Bihar Police Exam Pattern General Science Download 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Constable Exam 2022 GS PDF Download 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Science Syllabus in Hindi 2022-23 में देने वाले है तो आप Bihar Police 2022 Exam Pattern Science Download 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment
Bihar Police Exam Pattern General Science Download 2022
1. ध्वनि की गति धीमी होती है
(A) जल में
(B) लोहा में
(C) हवा में
(D) हाइड्रोजन में
2. प्रोड्यूसर गैस क्या है –
(A) CO + N2
(B) CO + H2
(C) CH4
(D) CO2
3. किस धातु को ‘नोबल धातु’ कहते है
(A) सोना
(B) लोहा
(C) पारा
(D) जिंक
4. किस फसल के मिट्टी की नाइट्रोजन में वृद्धि होती है –
(A) मटर
(B) धान
(C) आलू
(D) सेव
5. खाना पकाने वाले सोडे का रासायनिक नाम क्या है –
(A) कैल्शियम क्लोराइड
(B) आयरन ऑक्साइड
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) सोडियम क्लोराइड
6. रबर को कड़ा करने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है –
(A) सोडियम
(B) कैल्शियम
(C) सल्फर
(D) लेड
7. समुद्र के पानी में सबसे अधिक लवण कौन-सा है –
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) जिंक ऑक्साइड
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) आयरन ऑक्साइड
8. लौह-अयस्क प्रकृति में किस अवस्था में पाये जाते है –
(A) ऑक्साइड
(B) सल्फेट
(C) नाइट्रेट
(D) फॉस्फेट
9. जीवन के लिए सबसे विषैली गैस कौन-सी है –
(A) CO2
(B) O2
(C) H
(D) CO
10. बेकिंग सोडा का सही सूत्र है –
(A) NaCl
(B) NaOH
(C) Na2CO3
(D) NaHCO3
11. कार्बन की संयोजकता अपने कार्बनिक यौगिकों में होती है –
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
12. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते है –
(A) 4
(B) 12
(C) 20
(D) 28
13. मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियाँ होती है –
(A) 8
(B) 30
(C) 32
(D) 34
14. 80% से अधिक सेल में पाये जाने वाला पदार्थ है –
(A) प्रोटीन
(B) चर्बी
(C) खनिज
(D) जल
[adinserter block=”1″]
15. इन्सुलीन प्राप्त होता है –
(A) अदरख के प्रकंद से
(B) डालिया के जड़ों से
(C) बालसम पुष्प से
(D) आलू के कंद से
16. हरगोविंद खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया था –
(A) प्रोटीन के संश्लेषण के लिए
(B) जीन के संरक्षण के लिए
(C) नाइट्रोजनी क्षारों के संश्लेषण के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
17. संसार का सबसे बड़ा पुष्प है –
(A) कमल
(B) रेफ्लोसिया
(C) बहुत बड़ा कैक्टस
(D) कोई सही नहीं है
18. विकास का मुख्य कारक है –
(A) उत्परिवर्तन
(B) लैंगिक जनन गुण
(C) हासिल किये नये
(D) प्राकृतिक वरण
19. सर्वव्यापी रक्तदाता का रक्त ग्रुप होता है। –
(A) A
(B) AB
(C) O
(D) B
20. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है –
(A) यूकेलिप्टस
(B) सिकुआ
(C) देवदार
(D) पणग
21. एस्पिरिन है –
(A) प्रतिजैविकी
(B) एण्टीपिरेटिक
(C) शमक
(D) कोई नहीं
22. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते है –
(A) मत्स्य में
(B) उभयचर में
(C) सरीसृप में
(D) स्तनी में
23. एच आई वी द्वारा होने वाला रोग है –
(A) क्षय रोग
(B) आतशक
(C) कैंसर
(D) एड्स
24. विटामिन C का रासायनिक नाम है –
(A) ऐस्कार्बिक अम्ल
(B) थायमीन
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) टारटेरिक अम्ल
25. पुरूष जीन संघटन होता है –
(A) XX
(B) XY
(C) X
(D) Y
26. प्रकाश संश्लेषण होता है –
(A) रात्रि में
(B) दिन में और रात्रि में
(C) दिन में अथवा रात्रि में
(D) केवल दिन में
27. जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया –
(A) न्यूटन
(B) आइन्स्टाइन
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लैमार्क
28. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण (Synthesis) किसने किया था –
(A) मिलन
(B) हरगोविन्द खुराना
(C) डी-बेरिस
(D) केल्विन
29. पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है –
(A) कार्बोहाइड्रोलिसिस
(B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस
(C) फोटोसेन्सिटाइजेशन
(D) फोटोसिन्थेसिस
[adinserter block=”1″]
30. इनमें से कौन-सा प्राकृतिक रेशा है –
(A) नाईलॉन
(B) ऊन
(C) रेयॉन
(D) बाईलान
31. निम्नलिखित में किसकी कमी से रक्तहीनता होती है –
(A) कैल्सियम
(B) मैग्नेशियम
(C) प्रोटीन
(D) आयरन
32. मानव शरीर की सबसे बड़ी और मजबूत हड्डी है –
(A) टिविया
(B) पेलविस
(C) फीमर
(D) ल्युमरस
33. मनुष्य के सामान्य शरीर ताप क्या होता है –
(A) 98.6°F
(B) 98.4°F
(C) 98.8°F
(D) 97.4°F
34. पौधे का मुख्य प्रकाश संश्लेषी अंग है –
(A) स्तंभ
(B) पुष्प
(C) पत्ती
(D) मूल
35. कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील है –
(A) D
(B) K
(C) A
(D) सभी
36. मानव शरीर में सबसे प्रचुर तत्त्व है –
(A) कार्बन
(B) कैल्सियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
37. ‘ब्रॉन्काइटिस’ एक रोग है –
(A) रक्त का
(B) यकृत का
(C) अंतड़ियों का
(D) फेफड़ों का
38. बी० सी० जी० का टीका दिया जाता है बचाव के लिए –
(A) कैंसर से
(B) दमा से
(C) क्षय रोग से
(D) पोलियो से
Bihar Police Constable Exam 2022 GS PDF Download 2022