General Science Objective Question Paper Bihar Police 2022-23

General Science Objective Question Paper Bihar Police 2022-23 | General Science 2022-23 ka Bihar Police

General Science Objective Question Paper Bihar Police 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police GS Question free PDF download 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police GS In Hindi PDF Download 2022-23 में देने वाले है तो आप General Science 2022-23 ka Bihar Police Exam 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 


General Science Objective Question Paper Bihar Police 2022-23

1. सबसे तेज गति से फैलने वाली बीमारी है

(A) मलेरिया

(B) ताऊन

(C) कुष्ठ रोग

(D) ज्वर


2. घावों के शीघ्र भरने में सहायता करने वाला विटामिन है

(A) विटामिन A

(B) वियमिन C

(C) विटामिन E

(D) विटामिन K


3. आनुवांशिक कूट के संग्रह के लिए उत्तरदायी अणु है

(A) डी० एक ए.

(B) आर. एक ए.

(C) प्रोटीन

(D) कोई नहीं


4. जब कोई व्यक्ति सोता है तो उसका रक्त चाप –

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) स्थिर रहता है

(D) घटता-बढ़ता रहता है


5. प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक गैस है

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) ओजोन


6. सूर्य के प्रकाश से कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है –

(A) B2

(B) A

(C) B1

(D) D


7. ‘कोशिका’ शब्द का निर्माण किया –

(A) जे० बी० एस० हाल्डेन ने

(B) राबर्ट हूक ने

(C) आल्डस हक्सले ने

(D) ग्रेगर मेण्डल ने


8. ‘बेरी-बेरी’ रोग होता है विटामिन –

(A) B की कमी से

(B) C की कमी से

(C) A की कमी से

(D) Dकी कमी से


9. थॉयरायड हार्मोन की न्यूनता से होता है –

(A) बौनापन

(B) गलगण्ड

(C) एक्रोमैगाली

(D) एडसन का रोग


10. घरेलू मक्खी के कारण होता है।

(A) मधुमेह रोग

(B) हैजा रोग

(C) कैंसर रोग

(D) मलेरिया रोग


11. ‘संतुलित आहार’ निर्भर करता है व्यक्ति विशेष की –

(A) आयु पर

(B) स्वास्थ्य पर

(C) व्यवसाय पर

(D) सभी पर


12. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग आनुवंशिक है

(A) मलेरिया

(B) हीमोफिलिया

(C) हैजा

(D) एमीबियोसिस


13. जीवमण्डल बनता है

(A) जलमण्डल से

(B) भूमण्डल से

(C) वायुमण्डल से

(D) उपरोक्त सभी से


14. जाराविक 7 क्या है –

(A) लैटिन अमेरिकी देशों का संगठन

(B) कृत्रिम हृदय

(C) भारत का इनसैट श्रृंखला का नवीनतम उपग्रह

(D) अफ्रीका में सक्रिय आतंकवादी ग्रुप


15. अंडे में कौन-सा विटामिन बिल्कुल नहीं पाया जाता है –

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D


16. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन blood clotting में सहायक होता है

(A) विटामिन A

(B) विटामिन D

(C) विटामिन E

(D) विटामिन K


17. मांसपेशियों में कौन-सा प्रमुख प्रोटीन पाया जाता है –

(A) केरोटिन

(B) मायोसिन

(C) ग्लुटेन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


18. अदरक का कौन-सा हिस्सा खाया जाता

(A) तना

(B) पत्ती

(C) फल

(D) जड़


19. पेड़-पौधे दिन में कौन-सी गैस छोड़ते है

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) हाइड्रोजन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड


20. एक व्यस्क व्यक्ति की नाड़ी धड़कने की दर क्या होती है –

(A) 80

(B) 72

(C) 78

(D) 60


21. मानव शरीर का सामान्य तापमान लगभग कितना होता है

(A) 32°C

(B) 27°C

(C) 37°C

(D) 98.4°C


22. निम्नांकित में से कौन-सा पदार्थ प्रोटीन का सबसे बड़ा स्रोत है –

(A) दालें

(B) सोयाबीन

(C) ताजा दूध

(D) मुंगफली


23. मनुष्य के शरीर में यूरिया का अधिकतम मात्रा पाया जाता है.

(A) रक्त में

(B) हृदय में

(C) मूत्र में

(D) पसीना में


24. पाश्चुराईजेशन का अर्थ है

(A) 120°C पर 15 मिनट तक प्रेशर कुकर द्वारा निर्जीवीकरण

(B) 62°C पर 20-30 मिनट तक जल अथवा दूध को गर्म करना

(C) चेचक के खिलाफ शरीर का टीकाकरण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


25. फूलगोभी का अंश जो खाया जाता है, उसे कहते है –

(A) फूल

(B) पुष्प रचना

(C) फल

(D) पत्ती


26. प्रकाश संश्लेषण के दौरान विस्तृत ऑक्सीजन आता है –

(A) कार्बन-डाइऑक्साइड

(B) जल से

(C) आंशिक कार्बन-डाऑक्साइड से तथा आशिक जल से

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


27. एन्जाइम अनुपस्थित होते है

(A) एल्गी में

(B) फंगी में

(C) बैक्टीरिया में

(D) वायरस में


28. फफूँदी में संचित खाद्य पदार्थ है –

(A) श्वेतसार

(B) लिग्नीन

(C) ग्लाइकोजन

(D) ग्लाइकोजन एवं तेल की गोलिका


29. अफीम पाया जाता है –

(A) कॉफीया ऐराबिका से

(B) कैनाबीस सेटाइवा से

(C) थिया सीनेंसीस से

(D) पपावर सोमनीफेरम से


30. विटामिन B6 की कमी से मानव में होता है

(A) रक्त स्राव

(B) रीकेट्स

(C) रक्ताल्पता

(D) काली जिह्वा बिमारी


31. पेप्सीन एक उदाहरण है –

(A) एन्जाइम का

(B) हार्मोन का

(C) विटामिन का

(D) खनिज का


32. एक स्वाभाविक मानव एक मिनट में श्वास लेता है –

(A) 5.. 40 बार

(B) 20-25.. बार

(C) 16-18 बार

(D) 22-25. बार


33. निम्नलिखित में से किसमें रक्त नहीं है, तब भी , श्वसन करता है

(A) तिलचट्टा –

(B) मछली

(C) हाइड्रा

(D) केचुआ


34. आयोडीन के चयनात्मक संचयन होता है

(A) थाइराइड में

(B) थाइमस में

(C) यकृत में

(D) पीयूष ग्रंथि में


35. निम्न में से किसके हृदय में तीन भाग होते है

(A) खरगोश

(B) मेढ़क

(C) कुत्ता

(D) मछली


36. पेप्सीन बदल देता है

(A) यीस्ट को शर्करा में

(B) प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में

(C) प्रोटीन को एमीनों अम्ल में

(D) वसा को वसा अम्ल में

Bihar Police GS Question Answer 2022 In Hindi