Bihar Police Exam Science Practice Set in Hindi 2022-23

Bihar Police Exam Science Practice Set in Hindi 2022-23 | Bihar Police Science ka Practice Set 2022-23

Bihar Police Exam Science Practice Set in Hindi 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Science ka Practice Set 2022-23  दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Exam Science Practice Set in Hindi 2022  में देने वाले है तो आप New Vacancy Bihar Police Science Objective Question 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 2022


Bihar Police Exam Science Practice Set in Hindi 2022-23

1. किसी तत्त्व में परमाणु भार………….. के कारण होता है।

(A) इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रान और प्रोटॉन

(B) न्यूट्रॉन और प्रोटॉन

(C) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन

(D) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन


2. इलेक्ट्रॉन की खोज की गई थी

(A) जे० जे० थामसन द्वारा

(B) जेम्सवाट द्वारा

(C) गैलेलियो द्वारा

(D) रदरफोर्ड द्वारा


3. न्यूट्रॉन वे कण हैं जिनमें होता है

(A) ऋणात्मक आवेश

(B) धनात्मक आवेश

(C) कोई आवेश नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं


4. किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है

(A) सल्फयूरिक अम्ल

(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) नाइट्रिक अम्ल

(D) एसीटिक अम्ल


5. आवर्त सारणी का अंतिम स्थायी नाभिक वाला तत्त्व निम्न में से कौन है –

(A) यूरेनियम

(B) रेडान

(C) बिस्मथ

(D) रेडियम


6. नाभिकीय क्रियाओं में किसका उपयोग ईंधन के रूप में होता है –

(A) यूरेनियम

(B) रेडियम

(C) भारी जल

(D) ड्यूटीरियम


7. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है क्योंकि यह उत्सर्जित करता है

(A) एल्फा किरणें

(B) बीटा किरणें

(C) गामा किरणें

(D) एक्स किरणें


8. नाभिकीय रिएक्टर के विनिर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व अनिवार्य है

(A) कोबोल्ट

(B) प्लूटोनियम

(C) जर्मेनियम

(D) टंग्स्टन


9. हैबर की प्रक्रिया किसके विनिर्माण में प्रयुक्त होती है –

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) हाइड्रोजन क्लोराइड

(C) सल्फर डाइऑक्साइड

(D) अमोनिया


10.किस तापमान पर पानी ठोस और द्रव दोनों स्थितियों में होता है

(A) 0°C

(B) 4°C

(C) 10°C

(D) 15°C


11. कैलामाइन एक अयस्क है.

(A) कॉपर का

(B) जिंक का

(C) आयरन का

(D) एल्युमीनियम का


12. मेलाकोनाइट इनमें से किस धातु का खनिज है

(A) तौबा

(B) चांदी

(C) मैग्नीशियम

(D) लोहा


13. पेट्रोलियम में………….. का जटिल मिश्रण होता है।

(A) प्रोपेन और ब्यूटेन

(B) एथिलिन और एथेन

(C) साइमोजिन और एथिलिन

(D) रिगोलिन और हैक्सेन


14. द्रवित पेट्रोलियम गैस के प्रमुख संघटक है

(A) मीथेन, एथेन

(B) एथेन, हेक्सेन

(C) ब्यूटेन, प्रोपेन

(D) ब्यूटेन, हेक्सेन


15. निम्नलिखित में से पॉलीमर है

(A) पॉलीविनाइल क्लोराइड

(B) यूरिया

(C) स्टार्च

(D) स्टाइरीन


16. एल. पी. जी. गैस में मुख्यतः कौन-सी गैस रहती है

(A) मीथेन

(B) इथेन

(C) ब्यूटेन

(D) प्रोपेन


17. प्रोटीनों के मुख्य संरचक क्या होते है –

(A) नाइट्रोजन

(B) पोटैशियम

(C) कैल्शियम

(D) कार्बन


18. निम्न में कौन एक प्राकृतिक बहुलक का उदाहरण नहीं है

(A) ऊन

(B) सिल्क

(C) चमड़ा

(D) नायलॉन


19. ‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईंधन है जो मिश्रण से बनता है।

(A) पेट्रोल तथा डीजल

(B) पेट्रोल तथा इथेनॉल

(C) डीजल तथा इथेनाल

(D) इनमें से कोई नहीं


20. निम्न दाब का केन्द्र है

(A) साइक्लोन

(B) एण्टी साइक्लोन

(C) प्लूटोनियम

(D) इनमें से कोई नहीं


21. किसी द्रव को उनके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते है

(A) वाष्पीकरण

(B) संघनन

(C) हिमीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं


22. ब्लास्ट फर्नेस (वात्या भट्टी) में कौन-सी प्रक्रिया की जाती है –

(A) रोस्टिंग

(B) कैल्सिनेशन

(C) रिफाइनिंग

(D) स्मेल्टिंग


23. गैस के 6.023 x 1022 अणुओं से S. T. P. (मानक तापमान दाब) का कौन-सा आयतन घिरेगा

(A) 22.4 लीटर

(B) 224 लीटर

(C) 2.24 लीटर

(D) 0.224 लीटर


24. निरपेक्ष शून्य तापमान किसे कहते है

(A) 0°C

(B) 0°F

(C) – 273°C

(D) + 273°C


25. जब एक गैस के पात्र में दबाव डाला जाता है तो उसका आयतन निम्न होगा

(A) बढ़ जाएगा

(B) घट जाएगा

(C) बढ़ेगा और फिर घटेगा

(D) स्थिर रहेगा


26. साबुन के साथ तत्परता के साथ झाग न बनाने वाला जल होता है

(A) मृदु जल

(B) प्राकृतिक जल

(C) खनिज जल

(D) कठोर जल


27. पोर्टलैण्ड सीमेंट का मुख्य तत्त्व है –

(A) चूना, सिलिका तथा आयरन ऑक्साइड

(B) चूना, सिलिका तथा एल्युमिना

(C) चूना, सिलिका, एल्युमिना तथा मैग्नेसिया

(D) सिलिका, एल्युमिया तथा मैग्नेसिया


28. साधारण नमक का रासायनिक नाम है

(A) सोडियम हाइड्रॉक्साइट

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) कैल्शियम सल्फेट

(D) इनमें से कोई नहीं


29. वाशिंग सोडा को क्या कहा जाता है.

(A) सोडियम कार्बोनेट

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) सोडियम बाइकार्बोनेट

(D) इनमें से कोई नहीं


30. ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग अजीब-सी दुर्गन्ध देता है। इस गंध का कारण है –

(A) क्लोरीन

(B) कार्बन मोना- ऑक्साइड

(C) ब्रोमीन

(D) अमोनिया


31. सोडा वाटर में कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है –

(A) कार्बन मोनाक्साइड

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) हाइड्रोजन सल्फाइड

(D) ऑक्सीजन

Bihar Police Constable Vacancy Science Question 2022