Bihar Police GS Quiz Questions and Answers 2022-23

Bihar Police GS Quiz Questions and Answers 2022-23 | Bihar Police Exan GS Quiz Question Paper 2022-23

Bihar Police GS Quiz Questions and Answers 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police GS New Vacancy 2022-23 In Hindi 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police General Science Question Paper 2022 PDF Download  में देने वाले है तो आप Bihar Police Exan GS Quiz Question Paper 2022-23 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 


Bihar Police GS Quiz Questions and Answers 2022-23

1. DNA में ग्वानीन और साइटोसीन के बीच हाइड्रोजन आबंधो की संख्या कितनी होती है ?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार


2. ऐडीज ऐजिप्टी रोग वाहक द्वारा कौन-सी बीमारी संचारित होती है ?

(A) डेंगू

(B) टायफाइड

(C) मलेरिया

(D) इनमें से कोई नहीं


3. प्रसिद्ध वैज्ञानिक गैलीलियों ने सर्वप्रथम टेलिस्कोप के माध्यम से कब आसमान को देखा था ?

(A) दिन में

(B) रात में

(C) शाम में

(D) सुबह में


4. ब्लैक गोल्ड के नाम से किसे जाना जाता है ?

(A) पेट्रोलियम

(B) हीरा

(C) कोयला

(D) सोना


5. किसी पदार्थ को उसकी अप्राकृतिक अवस्था में बदल देना ताकि वह खाने या पिने के योग्य न रहे, क्या कहलाता है ?

(A) अपघटन

(B) प्रस्वेदी

(C) विकृतिकृत

(D) कचड़ा


6. चुम्बकीय प्रवाह क्षेत्र S. I. यूनिट क्या है ?

(A) पास्कल

(B) वेबर

(C) डाइन

(D) केन्डेला


7. पुनरावर्तन सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया था ?

(A) अर्न्स्ट हैकेल

(B) प्लूटो

(C) अरस्तु

(D) सुकरात


8. विषमजालिकता की खोज किसने की था ?

(A) ए. एफ. ब्लैक्सली ने

(B) अर्न्स्ट हैकल ने

(C) प्रस्वेदी ने

(D) एडोल्फ सिगामोंडी ने


9. स्थायी चुम्बकन किसके उपस्थिति में किया जा सकता है ?

(A) ताँबा

(B) इस्पात

(C) सोना

(D) चाँदी


10. काला, गाढ़ा चिपचिपा पदार्थ जो कोयले के भंजक आसवन द्वारा कोयला गैस के उत्पादन के दौरान उत्पन्न होता है, क्या कहलाता है ?

(A) कोक

(B) कोलतार

(C) कोलाइड

(D) हीरा


11. विद्युत केन्द्रों से उत्सर्जित कौन-सी गैस अम्लीय वर्षा का कारण बनती है ?

(A) कार्बन डाईऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोऑक्साइड

(C) सल्फर डाईऑक्साइड

(D) अमोनियम ऑक्साइड


12. कैकिंग प्रक्रिया में किसका उत्पादन किया जाता है ?

(A) पेट्रोल

(B) LPG

(C) हाइड्रोजन

(D) किरोसीन


13. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम होता है ?

(A) सोडियम कार्बोनेट

(B) कैल्शियम कार्बोनेट

(C) सोडियम बाइकार्बोनेट

(D) कैल्शियम बाइकार्बोनेट


14. एक नीले लिट्मस पत्र को पहले तनु अम्ल में डूबोया गया, तो लिट्मस पत्र के रंग पहले लाल और बाद में वह किस रंग में बदल जाता है ? 

(A) हरा

(B) पीला

(C) नीला

(D) लाल


15. ऐसे पदार्थ जो वायुमण्डल से जल के अणुओं को अवशोषित करने की क्षमता रखते हैं, क्या , कहलाते हैं ?

(A) निर्जलीकरण

(B) विकृतिकृत

(C) प्रस्वेदी

(D) ऑक्सीकरण


16. प्रकाश का कौन-सा रंग प्रिज्म में होकर सबसे कम अपसरित होता है ?

(A) लाल

(B) बैंगनी

(C) हरा

(D) पीला


17. रासायनिक तत्त्व ‘बेरियम’ की परमाणु संख्या कितनी होती है ?

(A) 50

(B) 56

(C) 57

(D) 58


18. रेयॉन के निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) सेल्यूलोस का

(B) आइसोप्रीन का

(C) रबड़ का

(D) ओक का


19. लोहा धातु में जंग लगने के लिए वायु में ऑक्सीजन के साथ और किसकी आवश्यकता होती है ?

(A) हाइड्रोजन की

(B) नाइट्रोजन की

(C) कार्बन की

(D) जल की


20. कोयले का हल्का प्रकार जो वायु की उपस्थिति में कोयले के जलने से बनता है, क्या कहलाता है ?

(A) कोक

(B) कोलतार

(C) कोलॉइड

(D) इनमें से सभी


21. दाँतों के क्षय को रोकने के लिए अधिकांश टूथपेस्ट में क्या मिलाया जाता है ?

(A) क्लोराइड

(B) आयोडाइड

(C) फ्लोराइड

(D) सल्फाइड


22. 13 प्रकोष्ठ युक्त हृदय किस आणी का होता है?

(A) तेलचट्टा का

(B) मक्खी का

(C) मच्छर का

(D) का का


23. बौने पौधों को किसके अनुप्रयोग से लम्बा किया जा सकता है ?

(A) जल के

(B) ऑक्सिन के

(C) नाइट्रोजन के

(D) ऑक्सीजन के


24. कौन-सा पादप, तना संचयन तथा चिरकालिकता का कार्य करता है ?

(A) तुलसी

(B) नीम

(C) आँवला

(D) हल्दी


25. रासायनिक पदार्थ जिसमें एक पदार्थ बहुत बारीक कणों के रूप में एक दूसरे पदार्थ में परिक्षेपित रहता है, क्या कहलाता है ?

(A) यौगिक

(B) अपघटन

(C) कोलॉइड

(D) कोक


26. जैव वर्गिकी की मूल्य यूनिट क्या है ?

(A) जीनोटाइप

(B) प्रस्वेदी

(C) जीनोलॉजी

(D) विकृतिकृत


27. अग्निशामक में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) कार्बन डाई ऑक्साइड

(C) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(D) नाइट्रोजन


28. Ornithology में किसका अध्ययन किया जाता है ?

(A) सर्पों का

(B) फल का

(C) पक्षीयों का

(D) अण्डों का त्वरण


29. ऊपर फेंके गए किसी पिंड का गुरुत्वीय कितना होता है ?

(A) 9.8m/s2

(B) 11.2m/s2

(C) 42 Km/s

(D) 2.8m/s


30. एक रासायनिक अभिक्रिया जिसमें कोई पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग करके प्रकाश, ऊष्मा औरज्वाला उत्पन्न करता है, क्या कहलाता है ?

(A) क्रिस्टल

(B) दहन

(C) ऑक्सीकरण

(D) अपघटन


31. यदि ऑक्सीजन का घनत्व हाइड्रोजन से 16 गुना हो, तो उनका तद्नुरूपी ध्वनि के वेग का अनुपात क्या होगा ?

(A) 1:1

(B) 1: 28

(C) 1 :4

(D) 1: 6

Bihar Police GS Quiz Questions and Answers 2022-23