Bihar Police General Science Question Paper 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police General Science VVI Question Answer 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police General Science Question Paper 2022 In Hindi में देने वाले है तो आप Bihar Police Science Notes PDF Download 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2022
Bihar Police General Science Question Paper 2022-23
1. कम्प्यूटर विज्ञान का जनक कहा जाता है –
(A) ब्लेज पास्कल को
(B) जोसेफ जेकार्ड को
(C) चार्ल्स बैबेज को
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
2. कम्प्यूटर का यांत्रिक और विद्युत इलेक्ट्रॉनिक भाग कहलाता है –
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) ई-मेल
(D) इण्टरनेट
3. सबसे पहला माइक्रो-कम्प्यूटर है
(A) अल्टेयर 8800
(B) EDSAC
(C) ESVAC
(D) ENIAC
4. बेसिक (BASIC) कम्प्यूटर – भाषा आयी –
(A) प्रथम पीढ़ी में
(B) द्वितीय पीढ़ी में
(C) तृतीय पीढ़ी में
(D) चतुर्थ पीढ़ी में
5. कम्प्यूटर हेतु आवश्यक ‘IC – चिप’ सामान्यत ; होते है –
(A) सीसा से निर्मित
(B) सिलिकॉन से निर्मित
(C) क्रोमियम से निर्मित
(D) स्वर्ण से निर्मित
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर सर्वाधिक शक्तिशाली है ?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) सुपर कण्डक्टर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर आधारित है –
(A) गणना
(B) मापन
(C) विद्युत
(D) लॉजिकल
8. निम्नलिखित में से कौन-सी कम्प्यूटर भाषा नहीं है –
(A) FORTRAN
(B) BASIC
(C) LOTUS
(D) COBOL
9. COBOL भाषा किसके लिए उपयुक्त है –
(A) व्यावसायिक कार्य
(B) ग्राफिक कार्य
(C) विज्ञान
(D) उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं
10. FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है –
(A) व्यवसाय
(B) रेखाचित्र
(C) विज्ञान
(D) उपर्युक्त में से
11. किसी में नहीं एक बाइट में कितने बिट होते है –
(A) दस
(B) बारह
(C) छः
(D) आठ
12. कम्प्यूटर की मेमोरी में कौन-से चिप्स होते है –
(A) RAM
(B) ROM
(C) PROM
(D) उपर्युक्त सभी
13. लाइन प्रिंटर की गति की इकाई है
(A) लाइन प्रति मिनट
(B) कैरेक्टर प्रति मिनट
(C) पेज प्रति मिनट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. इण्टीग्रेटेड सर्किट चिप पर किसकी परत होती है –
(A) सिलिकॉन की
(B) निकेल की
(C) आयरन की
(D) उपर्युक्त में से किसी की नहीं
[adinserter block=”1″]
15. इण्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास सर्वप्रथम किसने किया –
(A) सी०वी० रमण ने
(B) रॉबर्ट नायक ने
(C) जे० एस० किल्बी ने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. कम्प्यूटर – अशुद्धि को क्या कहते है
(A) बिट
(B) बाइट
(C) बग
(D) PROM
17. अबाकस का आविष्कार हुआ था
(A) जापान में
(B) चीन में
(C) फ्रांस में
(D) अमेरिका में
18. सबसे पहला स्टोर्ड प्रोग्राम कम्प्यूटर था –
(A) EDSAC
(B) ENIAC
(C) ABC
(D) EDVAC
19. सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर था –
(A) ENIAC
(B) आइकेन तथा मार्क-1
(C) अबाकस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. आई० बी० एम० पी० सी० ( IBMPC) कब विकसित हुआ था –
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1985
(D) 1986
21. कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है –
(A) स्मृति
(B) कुंजीपटल
(C) सी० पी० यू०
(D) हार्ड डिस्क
22. ‘मेमोरी’ शब्द किससे संबंधित है.
(A) लॉजिक से
(B) कंट्रोल से
(C) इनपुट से
(D) स्टोरेज से
23. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है –
(A) जापान
(B) रूस
(C) सं०रा० अमेरिका
(D) ब्रिटेन
24. NASA द्वारा विकसित सर्वाधिक तेज सुपर कम्प्यूटर है –
(A) कल्पना – I
(B) कोलम्बिया
(C) ब्लू जीन
(D) परम
25. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है
(A) 1 दिसम्बर
(B) 2 दिसम्बर
(C) 19 दिसम्बर
(D) 22 दिसम्बर
26. ई-मेल का पितामह किसे माना जाता है –
(A) बिल गेट्स
(B) टिमोली बिल
(C) लिंकन गोलिट्सबर्ग
(D) रे टॉमलिंसन
27. CPU का विस्तृत रूप है –
(A) कण्ट्रोल एंड प्राइमरी यूनिट
(B) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) कम्प्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. www का विस्तारित रूप है
(A) वेब वर्किंग विंडो
(B) विंडो वर्ल्ड वाइड
(C) वर्ल्ड वाइड वेब
(D) वर्ल्ड वर्किंग वेब
29. पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया
(A) आई० आई० टी० बंगलोर (1971)
(B) TISCO (1965)
(C) आई० एस० ओ० कोलकाता (1956)
(D) आई० आई० टी०, दिल्ली (1973)
[adinserter block=”1″]
30. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है –
(A) एनीयक
(B) सिद्धार्थ
(C) परम
(C) डिप
31. भारत में निर्मित पहला कम्प्यूटर है.
(A) सिद्धार्थ
(B) परम
(C) मेघा
(D) साइबर
32. भारत में सबसे पहले सेल्युलर फोन सेवा शुरू हुई –
(A) अगस्त, 1994
(B) सितम्बर, 1996
(C) जुलाई, 1995
(D) अक्टूबर, 1997
33. SIM कार्ड का विस्तारित रूप है –
(A) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मैड्यूल
(B) सब्सक्राइबर इंटरनेट मोबाइल
(C) सेल्यूलर इंटरनेट मोबाइल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी है –
(A) मोटोरोला
(B) नोकिया
(C) सैमसंग
(D) सीमेन्स
35. कम्प्यूटर में परिकलन कहाँ सम्पन्न होते है
(A) ए० एल० यू०
(B) सी० पी० यू०
(C) कंट्रोल यूनिट
(D) मेमोरी
Bihar Police General Science Question Paper 2022 PDF Download