Railway GK online practice set PDF In Hindi 2022

Railway GK online practice set PDF In Hindi 2023 : रेलवे के लिए जीके का 40 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिससे तैयारी का लेवल ऊंचा कर सकते हैं

Railway GK online practice set PDF In Hindi 2023 : – दोस्तों रेलवे के जो भी छात्र एवं छात्राएं अच्छे नंबर लाना चाहते हैं Railway Group D GK Online Test in Hindi 2023 तो उनके लिए जीके का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो परीक्षाके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB EXAM


1. भारत हर साल……….. को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है।

(a) 11 सितंबर

(b) 5 दिसंबर

(c) 31 अक्टूबर

(d) 21 नवम्बर

Answer ⇒ C

2. भारत ने सिक्के के दशमलव प्रणाली को कब बदला?

(a) जुलाई 1957

(b) अप्रैल 1957

(c) जून 1957

(d) अगस्त 1957

Answer ⇒ B

3. ऑल इंडिया रेडियो (AIR) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(a) 1947

(b) 1960

(c) 1936

(d) 1952

Answer ⇒ C

4. भारतीय संविधान के अनुसार अर्टानी जनरल का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(a) 5 वर्ष

(b) अनिश्चित

(c) नियत

(d) 3 वर्ष

Answer ⇒ B

5. ‘पट्टीसीमा’ निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक सिंचाई परियोजना है?

(a) तेलंगाना

(b) गुजरात

(c) कर्नाटक

(d) आंध्र प्रदेश

Answer ⇒ B

6. नंदन कानन प्राणी उद्यान ………..में है।

(a) बिहार

(b) ओडिशा

(c) मध्य प्रदेश

(d) झारखंड

Answer ⇒ B

7. मुख्य रूप से प्रसारण और आउटसोर्सिंग उद्योगों में उनके काम के लिए जाने जाने वाले प्रमुख भारतीय प्रशासक की पहचान करें।

(a) अजीत बालकृष्णन

(b) कुंवर सचदेव

(c) किरण कर्णिक

(d) दुजॉय दत्ता

Answer ⇒ C

8. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल ” जेंटलमेन गेम” के रूप में जाना जाता है?

(a) फुटबॉल

(b) हॉकी

(c) क्रिकेट

(d) रग्बी

Answer ⇒ C

9. उदयगिरी और खंडागिरी गुफाएं ………. में स्थित रॉक कट गुफाएं हैं।

(a) मध्य प्रदेश

(b) झारखंड

(c) बिहार

(d) ओडिशा

Answer ⇒ D

10. फिल्म विंड रिवर के निर्देशक कौन हैं?

(a) जेम्स कैमरून

(b) जेम्स टोबैक

(c) टेलर शेरिडन

(d) वुडी एलन

Answer ⇒ C

11. जीएसटी के तहत नेशनल एंटी-प्रोफेटीरिंग अथॉरिटी’ के पहले अध्यक्ष है:

(a) एल. सी. गोयल

(b) सुशील चंद्र

(c) बद्री नारायण शर्मा

(d) वांजा एन सरना

Answer ⇒ C

12. ……..ब्रिटिश बागानों पर उगाई जाने वाली पहली फसल थी।

(a) नील

(b) चाय

(c) कॉफी

(d) कपास

Answer ⇒ A

13. सन्…………. . में, सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी।

(a) 1943

(b) 1940

(c) 1941

(d) 1945

Answer ⇒ A

14. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) का मुख्यालय किस शहर में है?

(a) कोलकाता

(b) नई दिल्ली

(c) हैदराबाद

(d) मुंबई

Answer ⇒ B

RRB Group D Gk Mock Test 2023 in Hindi 

15. किस पायलट की अगुवाई में भारतीय महिला पायलट टीम ने विश्व के सबसे लम्बे वायुमार्ग से उड़ान को पूरा किया?

(a) अवनी चतुर्वेदी

(b) जोया अग्रवाल

(c) हीना जायसवाल

(d) अनुप्रिया लकड़ा

Answer ⇒ B

16. वर्ष 2020 के लिए किसे “राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाईटिंगल अवार्ड” से सम्मानित किया गया?

(a) डॉ० नीति कुमार

(b) विनोद कुमार यादव

(c) हेमंत कुमार पण्डेय

(d) डॉ. शैला कैनी

Answer ⇒ D

17. हाल ही में प्रकाशित कॉफी टेबल बुक “Modi India Calling 2021” के लेखक कौन है?

(a) विजय जॉली

(b) मनोज तिवारी

(c) सतीश महाना

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

18. यूनाईटेड किंगडम द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित “COP 26” के लिए किसे अध्यक्ष नियुक्त किया?

(a) ऋषि सुनाक

(b) आलोक शर्मा

(c) प्रीति पटेल

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ B

19. केन्द्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में “राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5” के प्रतिकूल निष्कर्षो के अध्ययन के लिए एक समूह का गठन किया?

(a) प्रीति पंत

(b) मदन बी लोकुर

(c) राजेश पंत

(d) एन. के. सिंह

Answer ⇒ A

20. किस देश द्वारा विश्व बैंक व संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर ‘वन प्लेनेट सम्मेलन” का आयोजन किया गया?

(a) जापान

(b) यूनाइटेड किंगडम

(c) फ्रांस

(d) अमेरिका

Answer ⇒ C

21. सूर्य पृथ्वी की सतह पर ………. होता है। मिनट के कोण पर सामने

(a) 22

(b) 32

(c) 42

(d) 52

Answer ⇒ B

22. वर्ष 1793 में बंगाल, बिहार और उड़ीसा में…….. शुरू की गयी थी।

(a) रैयतवाड़ी प्रथा

(b) इजारेदारी प्रथा

(c) महालवाड़ी बंदोबस्त

(d) स्थायी बंदोबस्त

Answer ⇒ D

23. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) किस शहर में स्थित है?

(a) नई दिल्ली

(b) मुंबई

(c) बेंगलुरू

(d) .चेन्नई

Answer ⇒ B

24. कथकली भारतीय शास्त्रीय नृत्य नाटक का एक रूप है, जिसका आरंभ भारतीय राज्य……. हुआ था।

(a) बिहार

(b) ओडिशा

(c) केरल

(d) कर्नाटक

Answer ⇒ C

25. वाणिज्यिक फसलों के मूल्य समर्थन संचालन के कार्यान्वयन के लिए केंद्रीय एजेंसी है।

(a) नाबार्ड (NABARD)

(b) ट्राइफेड (TRIFED)

(c) फिक्की (FICCI)

(d) नेफेड (NAFED)

Answer ⇒ D

26. भारत की सी. ए. भवानी देवी, किस खेल से जुड़ी हुई है?

(a) निशानेबाजी

(b) तलवारबाजी

(c) तीरंदाजी

(d) कुश्ती

Answer ⇒ B

27. राष्ट्रमंडल खेल किस वर्ष शुरू हुआ?

(a) 1925

(b) 1930

(c) 1940

(d) 1933

Answer ⇒ B

28. ………में राजा राममोहन रॉय ने कलकत्ता में ब्रह्म समाज

की स्थापना की।

(a) 1824

(b) 1822

(c) 1828

(d) 1826

Answer ⇒ C

29. IISCO, बर्नपुर………… में स्थित एक स्टील प्लांट है।

(a) ओडिशा

(b) पश्चिम बंगाल

(c) बिहार

(d) झारखंड

Answer ⇒ B

Railway GK online practice set PDF In Hindi 2023

30. सालबाई की संधि पर……….. में हस्ताक्षर किए गए थे, जिसने पहले एंग्लो-मराठा युद्ध कोसमाप्त कर दिया था।

(a) जून 1782

(b) मई 1782

(c) अप्रैल 1782

(d) अगस्त 1782

Answer ⇒ B

31. मोहम्मद गौरी की सेना और पृथ्वीराज चौहान के बीच दो बार युद्ध हुआ जिसमें ……..की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज चौहान हार गए और उनके राज्य पर कब्जा कर लिया गया।

(a) कन्नौज

(b) पानीपत

(c) प्लासी

(d) तराइन

Answer ⇒ D

32. 24 भारतीय भाषाओं (22 आठवीं अनुसूची में शामिल भाषाएं, अंग्रेजी और राजस्थानी) में से किसी एक भाषा में वर्ष भर के उत्कृष्ट कार्यों (रचनाओं) के लिए लेखकों को दिया जाने वाला पुरस्कार कौन-सा है?

(a) अशोक चक्र

(b) पद्म भूषण

(c) भारत रत्न

(d) साहित्य अकादमी

Answer ⇒ D

33. बायोग्राफिक सोशल ड्रामा, AMU (2005) के निर्देशक कौन हैं?

(a) शोनाली बोस

(b) सलीम खान

(c) जामा हबीब

(d) विशाल भारद्वाज

Answer ⇒ A

34. प्रेमदासा क्रिकेट ग्राउंड किस देश में स्थित है?

(a) बांग्लादेश

(b) भारत

(c) श्रीलंका

(d) पाकिस्तान

Answer ⇒ C

35. 10 फरवरी को विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन-2021 का उद्घाटन किसके द्वारा किया जाएगा?

(a) नरेन्द्र मोदी

(b) प्रकाश जावडेकर

(c) राजनाथ सिंह

(d) प्रहलाद सिंह पटेल

Answer ⇒ A

36. कौन सा देश 2030 तक दुनिया का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करेगा?

(a) चीन

(b) अमेरिका

(c) डेनमार्क

(d) दक्षिण कोरिया

Answer ⇒ D

37. भारत और किस देश ने शहतूत बांध के निर्माण के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए?

(a) ईरान

(b) सऊदी अरब

(c) मेडागास्कर

(d) अफगानिस्तान

Answer ⇒ D

38. मध्य प्रदेश ने किस बीमारी के कारण शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सांस (SAANS) अभियान शुरू किया है?

(a) पीलिया

(b) खसरा

(c) निमोनिया

(d) टाइफायड

Answer ⇒ C

39. जनवरी 2021 में किस राज्य में “भ्रमण सारथी योजना” के तहत 25 गुलाबी बसों को हरी झंडी दिखाई गई?

(a) गुजरात

(b) ओडिशा

(c) पश्चिम बंगाल

(d) असम

Answer ⇒ D

40. केन्द्रीय मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने किस बंदरगाह से तटीय शोध व्हीकल “सागर अन्वेषिका” को लॉन्च किया?

(a) चेन्नई

(b) मुम्बई

(c) गोवा

(d) कोलकाता

Answer ⇒ A

Railway GK online practice set PDF In Hindi 2023


Read More ….