Bihar Police General Science Test 2022

Bihar Police General Science Test 2022 | Bihar Police General Science Mock Test in Hindi 2022-23

Bihar Police General Science Test 2022 : Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police General Science Mock Test in Hindi 2022-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police General Science Test 2022 In Hindi  में देने वाले है तो आप Bihar Police Constable 2022 Science Practice Set  को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 


Bihar Police General Science Test 2022 PDF Download

1. कैंसर अस्थिमज्जा के कौन-से भाग को प्रभावित करता है –

(A) ट्यूकोमिया

(B) ल्यूकोमिया

(C) फियूकोमिया

(D) ग्लूकोमिया


2. एक्यूपंचर……………… में अधिक प्रचलित है –

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) जर्मनी


3. MMR का टीका किस बीमारी में दिया जाता है ?

(A) Small Pox, Mumps, Rabies

(B) Measles, Mumps, Rubella

(C) Mumps, Mumps, Rabies

(D) इनमें से कोई नहीं


4. AIDS का अर्थ है –

(A) अक्वायर्ड इम्यून डिसीज सिन्ड्रोम

(B) अक्वायर्ड इम्यूनिटी डिफिशियंट सिन्ड्रोम

(C) अक्वायर्ड इम्यूनों डिफिशियंसी सिन्ड्रोम

(D) अक्वायर्ड इन्फेक्शन डिफिशियंसी सिन्ड्रोम


5. जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को कहा जाता है –

(A) फ्लैजिला

(B) एट्रिक्स

(C) क्लॉस्ट

(D) सिलिंडरी


6. निम्नलिखित में कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है ?

(A) H2SO4

(B) HCI

(C) HNO3

(D) H3PO4


7. ‘हीमोफीलिया’ एक आनुवंशिक रोग है, जिसका परिणाम है –

(A) अंधापन

(B) हीमोग्लोबीन की कमी

(C) श्यूमैटिज्म

(D) रक्त का नहीं जमना


8. ‘एक्यूपंचर’ क्या है –

(A) हृदय का एक रोग

(B) ट्यूब और टायर की सफाई

(C) सूइयों के माध्यम से उपचार

(D) एक उपज संवर्धन


9. डिप्थीरिया रोग से ग्रस्त होती है –

(A) आँखे

(B) गला

(C) यकृत

(D) अग्न्याशय


10. मलेरिया रोग प्रभावित करता है

(A) हृदय को

(B) फेफड़ा को

(C) प्लीहा को

(D) वृक्क को


11. ‘AIDS’ में ‘D’ का क्या तात्पर्य है.

(A) डिसीज

(B) डिफार्मिटी

(C) डिफिसियन्सी

(D) डिसएबिलिटी


12. ‘ग्लूकोमा व ट्रेकोमा’ किस अंग का रोग है ?

(A) गला

(B) यकृत

(C) आंत

(D) आँख


13. हेपेटाइटिस रोग में शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है –

(A) मस्तिष्क

(B) हृदय

(C) यकृत

(D) गुर्दा


14…………… रोग पानी के माध्यम से होता है।

(A) टायफाइड

(B) प्लेग

(C) मलेरिया

(D) हैजा


15. प्याज है

(A) प्रकंद ( राइजोम )

(B) बल्ब

(C) ट्यूबर

(D) कॉर्न


16. अदरक होता है रूपान्तरित –

(A) मूल

(B) पत्ती

(C) प्रतान

(D) तना


17. बाँस किस कुल का पौधा है.

(A) वृक्ष

(B) घास

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं


18. ‘सामान्य चीनी’ या ‘केन सुगर’ किसे कहते है ?

(A) सुक्रोज

(B) लेक्टोज

(C) माल्टोज

(D) फ्रैक्टोज


19. नाशपाती का खाने योग्य भाग है –

(A) गुदेदार पुष्पासन

(B) बीजाणु

(C) दोनों

(D) कली


20. सेब का कौन-सा भाग खाने योग्य है –

(A) बीजपत्र

(B) भ्रूणपोष व भ्रूण

(C) मांसल पुष्पासन

(D) रसदार रोम


21. आलू उदाहरण है

(A) रूपान्तरित जड़ का

(B) रूपान्तरित पत्ती का

(C) रूपान्तरित तने का

(D) इनमें से कोई नहीं


22. काली मिर्च पादप एक है।

(A) वृक्ष

(B) लता

(C) झाड़-झंखाड़

(D) झाड़ी


23. पौधे के किस भाग से जूट की प्राप्ती होती है –

(A) फूल

(B) फल

(C) तना

(D) पत्ता


24. रंजक व खाद्य पदार्थ बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है –

(A) कैरामल का

(B) कार्नोलाइट का

(C) ब्रेजिंग का

(D) इनमें से कोई नहीं


25. कपास प्राप्त होता है

(A) तने से

(B) पत्तियों से

(C) बीज से

(D) जड़ से


26. ज्योति फलस्क का मात्रक क्या है ?

(A) बेबर

(B) ल्यूमेन

(C) लक्स

(D) फैराडे


27. होमोसेपियन्स किसका वैज्ञानिक नाम है ?

(A) बाघ

(B) मेढ़क

(C) मनुष्य

(D) गुलाब


28. तारपीन का तेल किस पेड़ से प्राप्त किया जाता है

(A) नेटम

(B) माइकम

(C) देवदार

(D) चीड़


29. लौंग प्राप्त होती है

(A) जड़ से

(B) तने से

(C) पुष्प कलिका से

(D) फल से


30. शहद का मुख्य घटक है।

(A) ग्लूकोस

(B) सुक्रो

(C) माल्टोस

(D) फ्रक्टोस


31. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी ?

(A) एडवर्ड जेनर

(B) लुईस पाश्चर

(C) एलेक्जेन्डर

(D) इनमें से कोई नहीं


32. हाइड्रोपोनिक्स संबंधित है –

(A) मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि से

(B) पानी के बिना पौधे की वृद्धि आई वातावरण से

(C) आवाज का पानी के साथ संबंध से

(D) पानी के तकनीक का संरक्षण से


33. पौधे के लिए अच्छा उर्वरक है।

(A) कम्पोस्ट

(B) अमोनिया

(C) लाइम का सुपर फॉस्फेट

(D) यूरिया


34. बीज की बुआई के समय सामान्यतया किस उर्वरक का उपयोग किया जाता है।

(A) नाइट्रेट

(B) पोटाश

(C) फास्फोरस

(D) कैल्शियम


35. उर्वरकों में कौन-सा तत्व अनुपस्थित होता है

(A) नाइट्रोजन

(B) हाइड्रोजन

(C) क्लोरीन

(D) फास्फोरस


36. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है ?

(A) सोडियम

(B) गंधक

(C) पोटैशियम

(D) लोहा


37. सागरीय खर-पतवार किसका महत्त्वपूर्ण स्रोत है ?

(A) लोहा

(B) क्लोरीन

(C) ब्रोमीन

(D) आयोडिन


38. निम्न में से कौन आयोडीन का सर्वोत्तम स्रोत है –

(A) शैवाल

(B) सेम

(C) मूली

(D) गेहूँ


39. उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है

(A) मैग्नीशियम

(B) कैल्सियम

(C) जिंक

(D) सिलिकॉन


40. मानव शरीर में औसत ऑक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है ?

(A) 25%

(B) 30%

(C) 40%

(D) 50%

Bihar constable science practice 2022-23