Bihar Police General Science Question With Answer 2022

Bihar Police General Science Question With Answer 2022 | Bihar Police Top Most Important Question Science With Answer 2022-23

Bihar Police General Science Question With Answer 2022-23 :- Hello Friends, इस पोस्ट में General Science Model Practice Set in Hindi 2022-23  दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Top Most Important Question Science With Answer 2022-23   में देने वाले है तो आप Bihar Police General Science Question With Answer 2022 In Hindi को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 


Bihar Police General Science Question With Answer 2022-23

1. ध्वनि का वेग अधिकत्तम होता है –

(A) वायु में

(B) जल में

(C) स्टील में

(D) निर्वात में


2. किस रंग का तरंगदैर्ध्य कम होता है –

(A) बैंगनी

(B) लाल

(C) हरा

(D) नीला


3. वायु में ध्वनि का वेग स्वतंत्र होता है –

(A) दाब से

(B) घनत्व से

(C) आर्द्रता से

(D) तापमान से


4. प्राथमिक रंग कहा जाता है –

(A) पीला, हरा, नीला

(B) लाल, हरा, नीला

(C) नीला, लाल, बैंगनी

(D) इनमें से कोई नहीं


5. परमाणु की प्रभावी त्रिज्या होती है –

(A) 10-6 मीटर

(B) 10-10 मीटर

(C) 10 -4 मीटर

(D) 10-15 मीटर


6. तम्बाकू में विषैला पदार्थ होता है –

(A) निकोटीन

(B) एस्प्रीन

(C) फिनॉल

(D) ग्रेफाइट


7. कैफिन कहाँ पाया जाता है –

(A) तम्बाकू

(B) आलू

(C) कॉफी

(D) पालक


8. एक एवोगाद्रो संख्या का मान होगा –

(A) 6.022 × 10-23

(B) 6.022 × 1023

(C) 6.022 X 10-19

(D) 6.022 × 1019


9. नींबू के रस का pH मान कितना होता है –

(A) 9.0

(B) 0

(C) 2.4

(D) 7.0


10. नींबू में कौन-सा अम्ल होता है  –

(A) टारटेरिक

(B) ब्यूटेरिक

(C) साइट्रिक

(D) फॉर्मिक


11. बॉक्साइट किसका महत्त्वपूर्ण अयस्क है –

(A) जिंक

(B) ताँबा

(C) अभ्रक

(D) ऐल्यूमीनियम


12. पीतल की मिश्रधातु है –

(A) ताँबा और टिन

(B) ताँबा और जस्ता

(C) जस्ता और एल्यूमीनियम

(D) ताँबा और लोहा


13. पारा का अयस्क ………..है –

(A) गैलेना

(B) कैलोमाइट

(C) सिनेबार

(D) पेट साइट


14. ब्रॉज (काँसा) एक मिश्रण है –

(A) कॉपर एवं लेड का

(B) कॉपर एवं आयरन का

(C) जिंक एवं टिन का

(D) कॉपर एवं टिन का


15. बेसेमर प्रक्रम से बनाया जाता है –

(A) टीन

(B) अमोनिया

(C) इस्पात

(D) हाइड्रोजन


16. काँच निम्नलिखित का मिश्रण है

(A) क्वाज और अभ्रक

(B) बालू और सिल्ट

(C) बालू और सिलिकेट

(D) इनमें से कोई नहीं


17. लोहा का शुद्धत्तम रूप है –

(A) स्टील

(B) पिटवाँ लोहा

(C) ढ़लवाँ लोहा

(D) स्टैनलेस स्टील


18. अधिकांश लोहा निम्न से प्राप्त किया जा सकता है ?

(A) हेमेटाइट

(B) मैग्नेटाइट

(C) सिडेराइट

(D) आयरन पाइराइट


19. मानव द्वारा निर्मित प्रथम संश्लिष्ट रेशा (Synthetic Fibers) था

(A) नायलॉन

(B) रेयॉन

(C) टेरीकॉट

(D) पोलिस्टर


20. ‘गन पाउडर’ किसका मिश्रण होता है –

(A) सल्फर, कार्बन और फास्फोरस

(B) सल्फर, चारकोल और शोरा

(C) सल्फर, रेत, पोटाशियम और चारकोल

(D) सल्फर, चारकोल, कार्बन और नाइट्रोजन


21. ‘गन धातु’ में होता है –

(A) Cu, Sn तथा Ni

(B) Nb, Sn तथा An

(C) Cu, Sn तथा Zn

(D) Cu तथा Sn


22. टॉका (सोल्डर)…. से बनी मिश्रधातु है।

(A) राँगा और ताँबा

(B) सीसा और ताँबा

(C) राँगा और सीसा

(D) सीसा और टिन


23. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है

(A) ऐल्यूमिनियम

(B) ताँबा

(C) चाँदी

(D) यूरेनियम


24. पोर्टलैण्ड सीमेंट के प्रमुख संघटकों में शामिल है –

(A) सिलिका, ऐलुमिना, और मैग्नेशिया

(B) लाइम, सिलिका और मैग्नेशिया

(C) लाइम, सिलिका और आयरन ऑक्साईड

(D) लाइम, सिलिका और ऐलुमिना


25. सबसे शुद्ध कोयले का प्रकार कौन-सा है ?

(A) पीट

(B) लिग्नाइट

(C) बिटूमिनस

(D) एन्थ्रासाइट


26. सबसे जटिल कार्बनिक पदार्थ होता है

(A) वसा

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) प्रोटीन

(D) इनमें से कोई नहीं


27. पाइरेक्स काँच मुख्यत: है –

(A) साधारण काँच

(B) उष्मा-प्रतिरोधी काँच

(C) उष्मा अवशोषक काँच

(D) इनमें से कोई नहीं


28. मेलाकोनाइट किस धातु का खनिज है ?

(A) ताँबा

(B) चाँदी

(C) मैग्नीशियम

(D) लोहा


29. पेट्रोल का मुख्य संघटक क्या है ?

(A) पेंटेन

(B) ऑक्टेन

(C) मिथेन

(D) हेक्सेन


30. गो दूध में पीलेपन का कारण है

(A) रिव्युलोज

(B) लैक्टिक एसिड

(C) कैरोटिन

(D) पैक्टीन


31. पेट्रोलियम में ….. का जटिल मिश्रण होता है।

(A) प्रोपेन और ब्यूटेन

(B) एथेलीन और एथेन

(C) साइमोजिन और एथेलीन

(D) रिंगोलिन और हेक्सेन


32. एसिड (अम्ल) बदलता है।

(A) नीला लिट्मस को लाल में

(B) लाल लिट्मस को नीला में

(C) लिट्मस का रंग नहीं बदलता

(D) इनमें से कोई नहीं


33. स्वर्ण निम्नलिखित में से किस पदार्थ में घुल जाता है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(B) नाइट्रिक अम्ल

(C) एक्वा – रेजिया

(D) एसिटिक अम्ल


34. ऐमीनो अम्ल मिलते है –

(A) स्टार्च में

(B) वसा में

(C) तेल में

(D) प्रोटीन में


35. एपीकल्चर किससे संबंधित है –

(A) मधुमक्खी पालन से

(B) मछली पालन से

(C) लाख का कीट पालन से

(D) रेशम का कीड़ा से


36. निम्नलिखित में कौन विषाणु के द्वारा होने वाली बीमारी है ?

(A) हैजा

(B) टिटनेस

(C) पोलियो

(D) गोनेरिया


37. मलेरिया रोग होता है –

(A) मादा एनाफिलीज द्वारा

(B) नर एनाफिलीज द्वारा

(C) एड्स एजिप्टी द्वारा

(D) क्यूलेक्स द्वारा


38. मानव शरीर का कौन-सा अंग टायफाइड से मुख्य रूप से प्रभावित होता है ?

(A) अमाशय

(B) गुर्दा

(C) फेफड़ा

(D) आँत


39. पानी की गंदगी से फैलने वाला रोग है ?

(A) मलेरिया

(B) टी० वी०

(C) प्लेग

(D) टायफाइड

Bihar Police General Science Question With Answer 2022