Bihar Police Gk And Question 2023

Bihar Police Gk And Question 2023 ||

Bihar Police Exam Pattern GK & GS

Bihar Police Gk And Question 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो BIHAR POLICE CONSTABLE GK 2023 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Special GK Question Bihar Police Exam

Bihar Police GK Questions with Answers : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Police Gk Questions In Hindi | Bihar

WhatsApp Group Join Click Here All Competitive Exams
Telegram Channel Join Click Here All Competitive Exams

Bihar Police Gk And Question 2023

1. वर्तमान में राज्यपाल का वेतन कितना है?

(A) 5 लाख रूपया 

(B) 4 लाख रूपया

(C) 3.50 लाख रूपया

(D) 2.50 लाख रूपया

View Answer
  (C) 3.50 लाख रूपया 


2. राज्य वित्त आयोग का गठन किसके द्वारा किया जाता है?

(A) राज्यपाल

(B) राष्ट्रपति

(C) मुख्यमंत्री

(D) केंद्रीय वित्त आयोग

View Answer
  (A) राज्यपाल


3. विधानसभा सदस्य बनने हेतु योग्ताएं है-

(A) वह भारत का नागरिक हो।

(B) 25 वर्ष की आयु पुरी कर चुका हो।

(C) कोई लाभ के पद पर न हो।

(D) सदस्य होने के लिए 30 वर्ष 

View Answer
  (D) सदस्य होने के लिए 30 वर्ष 


4. विधानसभा के कार्य संचालन हेतु गणपूर्ति कुल सदस्य का कितना होना चाहिए?

(A) 1 / 20

(B) 1/10

(C) 1/6

(D) 1/5

View Answer
  (B) 1/10


5. विधान परिषद का कार्यकाल होता है –

(A) 6 वर्ष 

(B) 5 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


6. बिहार पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत ग्राम पंचायत के गठन हेतु गाँवों की कितनी जनसंख्या होना अनिवार्य है?

(A) 10,000

(B) 8,000

(C) 7,000

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 7,000


7. राज्य महिला आयोग के सदस्यों का कार्यकाल होता है –

(A) 5 वर्ष 

(B) 4 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 3 वर्ष


8. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान बिहार में जयप्रकाश रोजगार गारण्टी योजना का आरंम्भ किया गया था?

(A) छठी

(B) दसवीं

(C) आठवीं

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) दसवीं


9. निम्नलिखित में से कौन सा जिला पटना प्रमण्डल के अंतर्गत आता है?

(A) कैमूर

(B) नालंदा

(C) बक्सर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


10. बिहार के पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री कौन है?

(A) महामाया प्रसाद सिन्हा

(B) भोला पासवान शास्त्री

(C) रामसुंदर दास

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) महामाया प्रसाद सिन्हा


11. राजेन्द्र प्रसाद की किस वर्ष सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?

(A) 1960 ई.

(B) 1962 ई.

(C) 1963 ई.

(D) 1964 ई.

View Answer
  (B) 1962 ई.


12. बिहार में गंगा नदी की लंबाई कितनी है?

(A) 729 किमी.

(B) 540 किमी.

(C) 445 किमी.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 445 किमी.


13. निम्नलिखित में से किस जलप्रपात को ‘खादरकोह’ के नाम से जाना जाता है?

(A) करकट जलप्रपात

(B) दुर्गावती जलप्रपात 

(C) ककोलत जलप्रपात

(D) सुखलदरी जलप्रपात

View Answer
  (B) दुर्गावती जलप्रपात 


14. बलथर मिट्टी की प्रकृति होती है. –

(A) अम्लीय

(B) क्षारीय

(C) उदासीन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) अम्लीय


15. बांगर मिट्टी में किसकी प्रधानता अधिक होती है?

(A) पोटाश

(B) नाइट्रोजन

(C) फास्फोरस

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) फास्फोरस


16. किस वर्ष बिहार में भीषण भूकंप आया था?

(A) 1934 ई.

(B) 1943 ई.

(C) 1949 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 1934 ई.


17. पुस्तक ‘टोकरी में दिगंतः थेरीगाथा’ के लेखक है?

(A) अमित मिश्र

(B) अनामिका

(C) अनमोल झा

(D) मेघनाद देसाई

View Answer
  (B) अनामिका


18. ‘मुख्यमंत्री कोशी मलबरी योजना के अंतर्गत कितने जिलों का चयन किया गया है?

(A) 5 

(B) 6

(C) 7

(D) 11

View Answer
  (C) 7


19. बिहार में चर्म प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना कहां की गई है?

(A) पटना 

(B) मुजफ्फरपुर

(C) पूर्णिया

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) मुजफ्फरपुर


20. मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना के तहत सरकार द्वारा लाभार्थीयों को कितनी राशि प्रदान की जाती है?

(A) 25,000रु.

(B) 50,000रू.

(C) 51,000रू.

(D) 54,000रू.

View Answer
  (C) 51,000रू.


21. निम्न में किसे बिहार की “राजनीति का संत” कहा जाता है?

(A) भोला पासवान शास्त्री

(B) हसन इमाम

(C) तिलका माँझी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) भोला पासवान शास्त्री


22. निम्नलिखित में से किस मिट्टी को करैल-केवाल मिट्टी के नाम से जाना जाता है? 

(A) पुरानी जलोढ़ मिट्टी

(B) बलथर मिट्टी

(C) लाल बलुई मिट्टी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) पुरानी जलोढ़ मिट्टी


23. दिए गए विकल्पों में कौन सी नदी दक्षिण दिशा से गंगा नदी में मिलती है?

(A) सोन

(B) पुनपुन एवं कर्मनाशा

(C) फल्गु

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


24. निम्नलिखित में किसे ‘घोघा झील’ के नाम से जाना जाता है?

(A) गोगाबिल झील

(B) जगतपुर झील

(C) कांवर झील

(D) कुशेश्वर स्थान झील

View Answer
  (A) गोगाबिल झील


25. विश्व आर्द्र भूमि दिवस मनाया जाता है –

(A) 2 फरवरी

(B) 21 मार्च

(C) 5 जून

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 2 फरवरी


26. परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था?

(A) जीवितगुप्त द्वितीय

(B) माधवगुप्त

(C) आदित्य सेन

(D) कुमारगुप्त तृतीय

View Answer
  (A) जीवितगुप्त द्वितीय


27. ओदंतपुरी एवं नालन्दा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया?

(A) महमूद गजनी

(B) बख्तियार खिलजी

(C) शशांक

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) बख्तियार खिलजी


28. चीनी यात्री इत्सिंग बिहार का भ्रमण किया था ?

(A) 5वीं शताब्दी में

(B) 6वीं शताब्दी में

(C) 7वीं शताब्दी में

(D) 8वीं शताब्दी में

View Answer
  (C) 7वीं शताब्दी में


29. नालंदा महाविहार की स्थापना किस गुप्त शासक ने किया था?

(A) चन्द्रगुप्त द्वितीय 

(B) समुद्रगुप्त

(C) कुमारगुप्त

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) कुमारगुप्त


30. पालवंश के द्वितीय संस्थापक के रूप में जाना जाता है-

(A) महिपाल प्रथम को

(B) देवपाल को

(C) नारायण पाल को

(D) धर्मपाल को

View Answer
  (A) महिपाल प्रथम को


31. देवपाल ने जावा के शासक बालपुत्रदेव के अनुरोध पर किस स्थान पर एक बौद्ध महाविहार की देखरेख के लिए पांच गांव अनुदान में दिये थे।

(A) नालंदा

(B) पटना

(C) गया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) नालंदा 


32. मनेर में स्थित मखदुम शाह दौलत का मकबरा बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वोत्कृ उदाहरण है। यह मकबरा किसके द्वारा निर्मित करवाया गया था-

(A) इब्राहिम खान

(B) शहजादा पवरेज

(C) मुकर्रब खान

(D) अब्दुल्ला खान

View Answer
  (A) इब्राहिम खान


33. चीनी यात्री हेन्सांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था?

(A) तक्षशिला

(B) विक्रमशिला

(C) नालन्दा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) नालन्दा


34. कर्नाट वंश का पूर्णतः अंत हुआ

(A) 1401 ई.

(B) 1275 ई.

(C) 1378 ई.

(D) 1198 ई.

View Answer
  (C) 1378 ई.


35. निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का प्रांतपति नहीं रहा था?

(A) हातिम खां

(B) मुबारिज खां

(C) सैफुद्दीन ऐबक एवं तुगान खां

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) मुबारिज खां


36. बिहार राज्य का नाम विहार किसने दिया था?

(A) तुर्की ने

(B) मुगलों ने

(C) अफगानों ने

(D) मौर्य ने

View Answer
  (A) तुर्की ने


37. अमर सिंह को अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर निम्नलिखित में से किस जेल में रखा गया था?

(A) आरा जेल में

(B) गोरखपुर जेल

(C) बांकीपुर जेल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) गोरखपुर जेल


38. चम्पारण एग्रेरियन समिति के सदस्यों में निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित थे?

(A) एफ. जी. स्लाई

(B) ब्रज किशोर प्रसाद

(C) रामनवमी प्रसाद

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) ब्रज किशोर प्रसाद


39. वर्ष 1923 में बिहार में स्थापित स्वराज दल के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे? 2

(A) नारायण प्रसाद

(B) जनकधारी प्रसाद

(C) रघुपत सहाय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) नारायण प्रसाद


40. इल्तुतमिश ने किसे बिहार प्रान्त में दिल्ली सल्तनत के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया? 

(A) इख्तियारुद्दीन बल्क 

(B) मलिक अलाउद्दीन जानी

(C) हिसामुद्दीन इवाज

(D) तुगान खाँ

View Answer
  (B) मलिक अलाउद्दीन जानी


41. पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?

(A) इत्सिंग

(B) फाहियान

(C) मेगास्थनीज

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) मेगास्थनीज


42. मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किया था –

(A) देवभूति

(B) वासुदेव

(C) पुष्यमित्र

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) पुष्यमित्र


43. चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान ‘सैड्रोकोटस’ के रूप में किसने किया?

(A) सर विलियम जोंस

(B) एरियन

(C) प्लूटार्क

(D) कौटिल्य

View Answer
  (A) सर विलियम जोंस


44. मौर्यकालीन शासन व्यवस्था कितने प्रांतीय भागों में विभक्त था?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 5


45. अशोक ने कलिंग पर कब आक्रमण किया था?

(A) 268 ई. पू.

(B) 261 ई. पू.

(C) 269 ई. पू.

(D) 263 ई. पू.

View Answer
(B) 261 ई. पू.


46. किस जैन संगीति के बाद जैन धर्म दिगम्बर एवं श्वेताम्बर में विभाजित हो गया था?

(A) प्रथम जैन संगीति

(B) द्वितीय जैन संगीति

(C) तृतीय जैन संगीति

(D) चतुर्थ जैन संगीति

View Answer
  (A) प्रथम जैन संगीति


47. बिहार के किन क्षेत्रो तक अंग महाजनपद का विस्तार था ?

(A) भागलपुर एवं मुंगेर

(B) पटना एवं गया

(C) चम्पारण एवं वैशाली

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) भागलपुर एवं मुंगेर


48. बृहद्रथ वंश के सबसे प्रतापी राजा कौन थे?

(A) जरासंघ

(B) बृहद्रथ

(C) सहदेव

(D) रिपुन्जय

View Answer
  (A) जरासंघ


49. हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था?

(A) उदयिन

(B) शिशुनाग

(C) नागदशक

(D) घनानंद

View Answer
  (C) नागदशक


50. निम्न में से किस स्थान से अशोक के स्तंभ लेख प्राप्त हुए हैं?

(A) कैमूर

(B) सारण

(C) चंपारण

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) चंपारण

Police Gk Questions In Hindi 


Bihar Police Constable Free Mock Test || Bihar Police Constable Exam GK Mock Test

Today Current Affairs Online Test ||

Bihar Police Gk MCQ In Hindi || CSBC Bihar Police Question Answer

Bihar Current Affairs PDF ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *