Bihar Police Previous Year GK Download

Bihar Police Previous Year GK Download || Bihar Police Previous Year Question Bank PDF Download

Bihar Police Exam Pattern GK & GS

Bihar Police Previous Year GK Download : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police Previous Year Question Bank PDF Download 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | CSBC Bihar Police Question Answer

Bihar Police Practice Set Pdf Download : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar police practice set pdf download free | Bihar

WhatsApp Group JoinClick Here All Competitive Exams
Telegram Channel JoinClick Here All Competitive Exams

Bihar Police Previous Year GK Download

1. किस समिति ने पंचायतो में महिलाओं को आरक्षण देने की सिफारिश की थी?

(A) बलवंत राय मेहता समिति

(B) अशोक मेहता समिति

(C) थुंगन समिति

(D) एल. एम. सिंघवी समिति

View Answer
  (C) थुंगन समिति


2. राज्य वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(A) केंद्रीय वित्त आयोग

(B) राष्ट्रपति

(C) राज्यपाल

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) राज्यपाल


3. संविधान के किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों के गठन की बात की गई है?

(A) अनुच्छेद-38

(B) अनुच्छेद-39

(C) अनुच्छेद- 40

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) अनुच्छेद- 40


4. राज्य के महाधिवक्ता हेतु आवश्यक आर्हताएँ है –

(A) वह भारत का नागरिक हो।

(B) कम से कम 10 वर्ष तक न्यायिक पद धारण किया हो।

(C) किसी उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में कार्य कर चुका हो।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


5. राज्य महिला आयोग के कार्य है-

(A) महिलाओं के अधिकारो की रक्षा हेतु कार्य

(B) महिलाओं के स्थिति में सुधार हेतु कार्य

(C) महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित सुधार हेतु राज्य सरकार को प्रतिवेदन देना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


6. नगर निकायो के सदस्यों का कार्यकाल होता है –

(A) 6 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 5 वर्ष


7. बिहार में प्रमण्डल तथा अनुमण्डल की संख्या क्रमशः है?

(A) 9 एवं 38

(B) 9 एवं 101

(C) 38 एवं 101

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 9 एवं 101


8. विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की शक्ति किसमें निहित है?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) विधानसभा अध्यक्ष

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) राज्यपाल


9. संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार विधान परिषद में सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितना होना अनिवार्य है?

(A) 60

(B) 50

 (C) 40

(D) 32

View Answer
   (C) 40


10. बिहार में धारवाड़ क्रम की चट्टाने पायी जाती है.

(A) दक्षिण-पूर्व में

(B) दक्षिण-पश्चिम में

(C) उत्तर-पूर्व में

(D) उत्तर-पश्चिम में

View Answer
  (A) दक्षिण-पूर्व में


11. निम्नलिखित में से कौन सी नदी गंगा में उत्तर दिशा से नहीं मिलती है?

(A) बलान

(B) कमला

(C) कर्मनाशा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) कर्मनाशा


12. फल्गु नदी का उद्गम स्थल है –

(A) विंध्यन पहाड़ी

(B) छोटानागपुर पठार

(C) महाभारत श्रेणी

(D) अमरकंटक पठार

View Answer
(B) छोटानागपुर पठार


13. निम्नलिखित में से कौन सा जलकुण्ड बिहार का सबसे गर्म जलकुण्ड है?

(A) मखदूम कुण्ड

(B) सूर्यकुण्ड

(C) ब्रह्म कुण्ड

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) ब्रह्म कुण्ड


14. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (BSDMA) की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) 2005 ई.

(B) 2006 ई.

(C) 2007 ई.

(D) 2010 ई.

View Answer
  (C) 2007 ई.


15. बिहार में कितने भूकंपीय क्षेत्र पाए जाते है?

(A) 5

(B) 4 

(C) 3

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 3


16. विक्रमशिला गंगेय डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ स्थित है?

(A) भागलपुर

(B) पश्चिमी चंपारण

(C) जमुई

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) भागलपुर


17. बिहार में किसानों की आय को बढ़ाने तथा कृषि समग्र के विकास हेतु प्रथम कृषि रोड मैप-I का शुभारम्भ कब किया गया?

(A) 2008 ई.

(B) 2009 ई.

(C) 2012 ई.

(D) 2015 ई.

View Answer
  (A) 2008 ई.


18. बिहार का एकमात्र जिला कौन सा है जहां इरी रेशम का उत्पादन होता है?

(A) भागलपुर 

(B) बेगूसराय

(C) पटना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) पटना


19. बिहार का पहला अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्र कौन सा है?

(A) बिहार टाइम्स

(B) द हिन्दू

(C) सर्चलाइट

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) सर्चलाइट


20. महान स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण को किस वर्ष भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया?

(A) 1963 ई.

(B) 1992 ई.

(C) 1998 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 1998 ई.


21. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीकृत जनसंख्या प्रतिशत कितना है?

(A) 22.5%

(B) 11.3%

(C) 15.3%

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 11.3%


22. बिहार के अधिकतम जनसंख्या घनत्व वाले जिलो का सही क्रम है.

(A) शिवहर – पटना- दरभंगा

(B) शिवहर – कैमूर – मुंगेर

(C) शिवहर – गोपालगंज – सारण

(D) शिवहर – जहानाबाद – गया

View Answer
  ) शिवहर – पटना – दरभंगा


23. गन्ने से गुड़ उत्पादन को उद्योग का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य कौन है?

(A) उत्तरप्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) बिहार

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) बिहार


24. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?

(A) अनुच्छेद -164

(B) अनुच्छेद -165

(C) अनुच्छेद -168

(D) अनुच्छेद – 169

View Answer
  (C) अनुच्छेद – 168


25. बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थित है –

(A) मधेपुरा

(B) जमालपुर

(C) हाजीपुर

(D) बेला

View Answer
  (A) मधेपुरा


26. 1857 के विद्रोह के समय पटना का कमिश्नर कौन था –

(A) जनरल रेम्जे

(B) विलियम टेलर

(C) मेजर होम्स

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) विलियम टेलर


27. पटना में लगान परिषद का गठन कब किया गया –

(A) 1760 ई.

(B) 1770 ई.

(C) 1781 ई.

(D) 1786 ई.

View Answer
  (B) 1770 ई.


28. बिरसा मुण्डा को कब सोते हुए पकड़ा गया था ?

(A) 1 फरवरी 1901

(B) 3 फरवरी 1900

(C) 3 मार्च 1900

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 3 फरवरी 1900


29. 1908 में बिहार प्रादेशिक सम्मेलन में पृथक बिहार प्रांत के गठन का प्रस्ताव किसने रखा था?

(A) अली इमाम

(B) मजहरूल हक

(C) मोहम्मद फखरूद्दीन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) मोहम्मद फखरूद्दीन


30. बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की थी?

(A) श्रीमती अधोरकामिनी देवी

(B) श्रीमती कामिनी देवी

(C) श्रीमती प्रभावती देवी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) श्रीमती अधोरकामिनी देवी


31. बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर 1928 के हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी के बैठक में हिस्सा लिया था?

(A) फणीन्द्रनाथ घोष

(B) कालीदास बसु

(C) योगेन्द्र शुक्ल

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) फणीन्द्रनाथ घोष


32. पटना का अंतिम वहाबी नेता कौन था?

(A) मकसूद अली

(B) अहमदुल्ला

(C) याहिया अली

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) अहमदुल्ला


33. नमक सत्याग्रह के समय श्रीकृष्ण सिंह को कहां से गिरफ्तार किया गया था?

(A) मुंगेर

(B) बेगूसराय

(C) पटना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) बेगूसराय


34. पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का आयोजन कब किया गया था?

(A) 1929 ई.

(B) 1930 ई.

(C) 1934 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 1929 ई.


35. असहयोग आंदोलन के दौरान ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ का पटना आगमन कब हुआ था?

(A) 15 जनवरी 1920

(B) 30 मार्च 1920

(C) 22 दिसम्बर 1921

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 22 दिसम्बर 1921


36. बिहार प्रांतीय प्रोविसियल किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे-

(A) स्वामी विद्यानन्द

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) स्वामी सहजानंद

(D) श्रीकृष्ण सिंह

View Answer
  (C) स्वामी सहजानंद


37. बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन कब हुआ था?

(A) 20 जून 1937

(B) 20 मार्च 1937

(C) 20 जुलाई 1937

(D) 20 मई 1937

View Answer
  (C) 20 जुलाई 1937


38. जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से संबंधित थे?

(A) चंपारण सत्याग्रह

(B) भारत छोड़ो आंदोलन

(C) व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) भारत छोड़ो आंदोलन


39. किस सिक्ख गुरु ने सर्वप्रथम बिहार का भ्रमण किया?

(A) गुरु तेग बहादुर 

(B) गुरु नानक देव

(C) गुरु अर्जुन देव

(D) गुरु गोविंद सिंह

View Answer
  (B) गुरु नानक देव


40. नालन्दा विश्वविद्यालय में किस विदेशी यात्री ने अध्ययन नहीं किया था?

(A) धर्मास्वामिन 

(B) इत्सिंग एवं फाहियान

(C) इब्नबतूता

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) इब्नबतूता


41. बिहार का शासक मलिक इब्राहिम या मलिक बयां किस वंश से संबंधित था?

(A) ममलूक वंश 

(B) खिलजी वंश

(C) तुगलक वंश

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) तुगलक वंश


42. मगध के किस परवर्ती गुप्त शासक ने अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया था?

(A) आदित्य सेन 

(B) माधवगुप्त

(C) जीवितगुप्त

(D) दामोदर गुप्त

View Answer
  (A) आदित्य सेन 


43. प्रयाग प्रशस्ति में किस सम्राट के विजय अभियानों की चर्चा की गयी है?

(A) समुद्रगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त प्रथम

(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) समुद्रगुप्त


44. किस शासक ने वैशाली के लिच्छवी राजकुमारी कुमारदेवी से विवाह किया था?

(A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य

(B) समुद्रगुप्त

(C) चन्द्रगुप्त प्रथम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) चन्द्रगुप्त प्रथम


45. मगध के किस शासक द्वारा गंगा और सोन के संगम पर पाटलिपुत्र नगर को बसाया?

(A) अजातशत्रु

(B) उदयिन

(C) नागदशक

(D) कालाशोक

View Answer
  (B) उदयिन


46. हर्यक वंश के किस शासक को ‘कुणिक’ उपनाम से जाना जाता है?

(A) अजातशत्रु

(B) उदयिन

(C) बिबिसार

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) अजातशत्रु


47. बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भ लेख नहीं है?

(A) लौरिया अरेराज

(B) लौरिया नन्दनगढ़

(C) रुम्मिनदेई

(D) रामपुरवा

View Answer
  (C) रुम्मिनदेई


48. मगध के किस शासक को बौद्ध ग्रंथों में ‘उग्रसेन’ अर्थात ‘प्रचण्ड सेना का स्वामी’ कहा गया है?

(A) बिबिसार

(B) महापद्मनंद

(C) घनानंद

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) महापद्मनंद


49. पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था?

(A) लाई हेस्टिंग्स

(B) लार्ड हार्डिंग

(C) लार्ड कार्नवालिस

(D) लार्ड वेलेजली

View Answer
  (C) लार्ड कार्नवालिस


50. तिरहुत के वैनवार वंश के किस शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की?

(A) हरि सिंह

(B) शिव सिंह

(C) रामनारायण सिंह

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) शिव सिंह

Bihar police practice set pdf download free


Bihar Police Constable Free Mock Test || Bihar Police Constable Exam GK Mock Test

Today Current Affairs Online Test ||

Bihar Police Gk MCQ In Hindi || CSBC Bihar Police Question Answer

Bihar Current Affairs PDF ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *