Bihar Police GK GS Objective Question Answer

Bihar Police GK GS Objective Question Answer | Bihar Police GK GS Important Question Answer

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test

Bihar Police GK GS Objective Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police GK GS Question Bank Solution परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police GK GS Question Answer PDF Download

[adinserter block=”1″]

Bihar Police GK GS Important Question Answer  : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police GK GS MCQ Question Answer | Bihar

All Competitive Exam Free Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams

Bihar Police GK GS Objective Question Answer

1. निम्न संविधान संशोधनों में से किस एक के अंतर्गत दिल्ली ‘नेशनल कैपिटल क्षेत्र’ बना?

【A】 61वाँ संशोधन 

【B】 71वाँ संशोधन

【C】 69वाँ संशोधन

【D】 7वाँ संशोधन

View Answer
【C】 69वाँ संशोधन


2. माप-तौल की ‘दशमलव प्रणाली’ किस देश की देन है?

【A】 ब्रिटेन

【B】 जर्मनी

【C】 चीन

【D】 फ्रांस

View Answer
【D】 फ्रांस


3. निम्नलिखित में से किसने 13 दिसम्बर, 1946 को संविधान सभा में उद्देश्य संकल्प प्रस्तावित किया था, जो भारत के संविधान की उद्देशिका का आधार बना ?

【A】 डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

【B】 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

【C】 सरदार वल्लभभाई पटेल

【D】 पं. जवाहरलाल नेहरू

View Answer
【D】 पं. जवाहरलाल नेहरू
4. जर्मनी के वाइमर संविधान से निम्नलिखित में से कौन सा लक्षण भारतीय संविधान में लिया गया है ?

【A】 सशक्त केन्द्र के साथ संघ का विचार

【B】 राष्ट्रपति के निर्वाचन की पद्धति

【C】 आपातकालीन शक्तियाँ

【D】 राष्ट्रपति आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों के विलम्बन सम्बन्धी प्रावधान

View Answer
【D】 राष्ट्रपति आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों के विलम्बन सम्बन्धी प्रावधान


5. किस सभा का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है ?

【A】 राज्यसभा

【B】 लोकसभा

【C】 विधानसभा

【D】 विधानपरिषद्

View Answer
【A】 राज्यसभा


6. सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ एवं लोक सेवा आयोग, नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है, वह क्या है ?

【A】 वे परामर्शदात्री संस्थाएँ है

【B】 वे संविधानेत्तर संस्थाएँ हैं

【C】 ये विधानमण्डलों द्वारा नियन्त्रित हैं

【D】 वे संवैधानिक संस्थाएँ है

View Answer
【D】 वे संवैधानिक संस्थाएँ है


7. निम्नलिखित में से कौन-सी एक संस्था विदेशी वाणिज्यिक उधारी का नियमित करती है ?

【A】 सेबी

【B】 वित्त मंत्रालय

【C】 वाणिज्य मन्त्रालय

【D】 भारतीय रिजर्व बैंक

View Answer
【D】 भारतीय रिजर्व बैंक


8. इकोमार्क (Ecomark) किसी उत्पाद पर दिए गए इस प्रमाणन का चिह होता है कि वह उत्पाद-

【A】 किफायती कीमत वाला है

【B】 पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकूल है

【C】 नष्ट होने वाला नहीं है।

【D】 अच्छी किस्म का

View Answer
【B】 पर्यावरणीय दृष्टि से अनुकूल है


9. कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है

【A】 योजना आयोग

【B】 राष्ट्रीय किसान आयोग

【C】 भारतीय खाद्य निगम

【D】 कृषि लागत एवं मूल्य आयोग

View Answer
【D】 कृषि लागत एवं मूल्य आयोग


Bihar Police GK GS Objective 2023 PDF Download

10. ‘परमाणु ऊर्जा आयोग’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

【A】 अजीत कुमार मोहंती

【B】 सुंदररमण राम

【C】 अतुल कुमार गोयल

【D】 कांदीकुप्पा श्रीकांत

View Answer
【A】 अजीत कुमार मोहंती


11. अवमूल्यन शब्द का अर्थ है

【A】 अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना

【B】 स्वदेशी मुद्रा के मूल्य में बढ़ोत्तरी करना

【C】 स्वदेशी मुद्रा के बदले में नई मुद्रा जारी करना

【D】 उपरोक्त में कोई नहीं

View Answer
【A】 अन्य मुद्रा की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना


12. कच्चे आम सिकुड़ जाते हैं जब लवण जल में उनका अचार बनाया जाता है ? यह परिघटना किससे संबद्ध है ?

【A】 परासरण

【B】 प्रतीप परासरण

【C】 तरल का पृष्ठ तनाव बढ़ना

【D】 तरल का पृष्ठ तनाव घटना

View Answer
【A】 परासरण


13. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ?

【A】 हाइड्रोजन एक तत्व है-

【B】 हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व है।

【C】 हाइड्रोजन के कोई समस्थानिक नहीं होते हैं

【D】 हाइड्रोजन और ऑक्सीजन एक विस्फोटक मिश्रण बनाते हैं.

View Answer
【C】 हाइड्रोजन के कोई समस्थानिक नहीं होते हैं


14. ब्रायोफाइट प्रकाश संश्लेषी तो होते हैं, परन्तु उनमें संवहनी ऊतक और वास्तविक जड़ें नहीं होती हैं। इस विशेषता के कारण वे निम्नलिखित में से किसके सदृश होते हैं ?

【A】 फफूँद 

【B】 शैवाल

【C】 टेरिडोफाइट

【D】 एन्जियोस्पर्म

View Answer
【B】 शैवाल


[adinserter block=”1″]

15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोशिकांग, कोशिकीय श्वसन लिए उत्तरदायी है ?

【A】 अन्तःप्रद्रव्यी लिक

【B】 गॉल्जीकार्य

【C】 सथनकाय (लाइसोसोम)

【D】 माइटोकॉपिया

View Answer
【D】 माइटोकॉपिया


16. लोकसभा अध्यक्ष अपने “कॉस्टिंग वोट” का प्रयोग केवल करते हैं-

【A】 वर्तमान सरकार को बचाने हेतु

【B】 सविधान में संशोधन के मामले में

【C】 आपातकाल के मामले में

【D】 जब वोट बराबर बराबर होने के नाते ‘टाई’ हो

View Answer
【D】 जब वोट बराबर बराबर होने के नाते ‘टाई’ हो


17.  “भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्ण रखने” के मूल कर्तव्य को किस स्थान पर रखा जाता है?

【A】 पहले 

【B】 तीसरे

【C】 दूसरे

【D】 चौथ

View Answer
【B】 तीसरे


18. निम्न में से किस अधिनियम ने सर्वप्रथम वायसराय की कार्यकारिणी परिषद में निश्चित सदस्यों के अतिरिक्त ‘गैर सरकारी’ सदस्यों को अंतर्वेशन मुहैया करवाया ?

【A】 भारत परिषद अधिनियम 1861

【B】 मालें मिन्टो सुधार 1909

【C】 भारत सरकार अधिनियम 1858

【D】 भारत सरकार अधिनियम 1919

View Answer
【A】 भारत परिषद अधिनियम 1861


19. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्याएँ थी?

【A】 15

【B】 13

【C】 12

【D】 10

View Answer
【A】 15


Bihar Police GK GS Question Answer PDF Download

20. संस्कृत ग्रन्थ ‘जाम्वती कल्याणम्’ निम्न में से किसकी रचना थी ?

【A】 श्रीनाथ की

【B】 पद्देन की

【C】 कृष्णदेव राय की

【D】 देवराय द्वितीय की

View Answer
【C】 कृष्णदेव राय की 


21. बाबर ने प्रसिद्ध ‘तुगलामा नीति’ का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया?

【A】 खानवा के युद्ध में

【B】 घाघरा के युद्ध में

【C】 पानीपत के प्रथम युद्ध में

【D】 उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
【C】 पानीपत के प्रथम युद्ध में


22. रणजीत सिंह किस मिसल से सम्बन्धित थे ?

【A】 सुकरचकिया

【B】 सधावालिया

【C】 अहलुवालिया

【D】 रामगढ़िया

View Answer
【A】 सुकरचकिया


23. किसे आधुनिक भारत का जनक कहते हैं ?

【A】 लाला लाजपत राय

【B】 महात्मा गांधी

【C】 राजा राममोहन राय

【D】 भगत सिंह

View Answer
【C】 राजा राममोहन राय


24. निम्नलिखित विद्रोहों में से किसको बकिम चन्द्र चटर्जी ने अपने उपन्यास आनन्द मठ में उल्लेख करके प्रसिद्ध किया ?

【A】 भील विद्रोह

【B】 रंगपुर तथा दीनापुर विद्रोह

【C】 विष्णुपुर तथा वीरभूम विद्रोह

【D】 संन्यासी विद्रोह

View Answer
【D】 संन्यासी विद्रोह


25. सिजिगी (Syzygy) हैं ? 

【A】 सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थित

【B】 सूर्य तथा चन्द्रमा के बीच पृथ्वी की स्थिति

【C】 पृथ्वी के एक ही ओर सूर्य तथा चन्द्रमा की स्थिति

【D】 सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी की समकोणिक स्थिति

View Answer
【A】 सूर्य, पृथ्वी तथा चन्द्रमा की एक ही सीधी रेखा में स्थित

Bihar Police GK GS MCQ Question Answer


Bihar Police GK Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police GS Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Current Affair Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
All Competitive Exam 2023
Click Here All Competitive Exams

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *