Bihar Police Constable GK Online Test 2023

Bihar Police Constable GK Online Test 2023: बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए Previous Year GK ,Mock Test in Hindi

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test Practice Set PDF Download

Bihar Police Constable GK Online Test 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police GK VVI Online Test 2023 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Constable GK Question Paper || Mission24Update

Bihar Police New Bharti GK Question 2023 : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें || Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2023


Bihar Police Constable GK Online Test 2023

1. नाट्यशास्त्र, जो कि नाटकीय कला के विषय में एक प्रसिद्ध ग्रंथ है, किसने लिखा था ?

(a) हर्षवर्द्धन

(b) भरत मुनि

(c) कालिदास

(d) विष्णु शर्मा

View Answer
(b) भरत मुनि


2. पृथ्वी पर पाया जाने वाला सर्वाधिक सघन पदार्थ कौन सा है?

(a) ऑस्मियम

(b) प्लेटिनम

(c) तांबा

(d) इस्पात

View Answer
(a) ऑस्मियम


3. निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा  विकसित सुपर-कंप्यूटर परम (PARAM) की श्रृंखला नहीं है?

(a) परम 8600

(b) परम 8000

(c) परम मित्र

(d) परम युवा

View Answer
(b) परम 8000


4. हिमालय पर्वतमाला को किसमें विभाजित किया गया है ?

(a) हिमाचल, सह्याद्रि और शिवालिक

(b) हिमाद्री, हिमाचल और शिवालिक

(c) हिमाद्री, विंध्य और शिवालिक

(d) सतपुड़ा, सह्याद्रि और हिमाद्री

View Answer
(b) हिमाद्री, हिमाचल और शिवालिक


5. असम में सबसे पहला तेल का कुआँ कहाँ खोजा गया था?

(a) मराण- हुग्रीजान

(b) डिगबोई

(c) नाहरकटिया

(d) रूद्र सागर

View Answer
(b) डिगबोई


Bihar Police GK VVI Online Test 2023

6. भारत में किस राज्य में उर्वरक की सबसे अधिक खपत होती है (प्रति हेक्टेयर किलोग्राम में) ?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) पंजाब

(c) पश्चिम बंगाल

(d) हरियाणा

View Answer
(b) पंजाब


7. निम्नलिखित में से किस धरोहर स्थल में वास्तुकला की द्रविड़ स्थापत्य शैली है ?

(a) एलिफेन्टा

(b) हम्पी

(c) कोणार्क

(d) खजुराहो

View Answer
(b) हम्पी


8. सहायक संधि की प्रणाली को स्वीकार करने वाला भारतीय मूल का पहला शासक कौन था ?

(a) ग्वालियर के सिंधिया

(b) हैदराबाद के निजाम

(c) पंजाब के दलीप सिंह

(d) बड़ौदा के गायकवाड़

View Answer
(b) हैदराबाद के निजाम


9. उस बौद्ध ग्रन्थ का नाम बताइए, जिसमें भिक्षुओं के लिए नियमों का उल्लेख है ।

(a) त्रिपिटक

(b) विनय पिटक

(c) अभिधम्मपिटक

(d) सूत पिटक

View Answer
(b) विनय पिटक


10. संविधान में अन्य देशों से उधार लेने की विशेषताओं की आलोचना करते हुए किसने कहा था, “संविधान के मौलिक विचारों के संदर्भ में किसी को भी कोई विशेष अधिकार नहीं है।”

(a) जवाहर लाल नेहरू

(b) सरदार वल्लभभाई पटेल

(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(d) सी. राजगोपालाचारी

View Answer
(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर


11. भारत के पहले सफल परमाणु परीक्षण (Nuclear Test) का कोड नाम क्या था ?

(a) ऑपरेशन शक्ति

(b) स्माइलिंग बुद्धा

(c) लाफिंग बुद्ध

(d) ऑपरेशन विजय

View Answer
(b) स्माइलिंग बुद्धा


Bihar Police Constable GK Question Paper

12. नोबेल पुरस्कार विजेता, कैलाश सत्यार्थी इनमें से किस संगठन से जुड़े हैं ?

(a) बचपन बचाओ आंदोलन

(b) चाइल्ड रिलीफ एंड यू

(c) एसओएस (SOS) विलेज

(d) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ

View Answer
(a) बचपन बचाओ आंदोलन


13. भारत का दूसरा उच्च संवैधानिक पद कौन-सा है ?

(a) उप-राष्ट्रपति

(b) राज्यपाल

(c) प्रधानमंत्री

(d) राष्ट्रपति

View Answer
(a) उप-राष्ट्रपति


14. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सार्वजनिक रोजगार में समान अवसर का अधिकार प्रदान करता है ?

(a) अनुच्छेद 13 

(b) अनुच्छेद 15

(c) अनुच्छेद 14

(d) अनुच्छेद 16

View Answer
(d) अनुच्छेद 16


15. हम्पी का विरूपाक्ष मंदिर किसे समर्पित है ?

(a) भगवान शिव

(b) भगवान गणेश

(c) भगवान विष्णु

(d) भगवान ब्रह्मा

View Answer
(a) भगवान शिव  


16. विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) की आधारशिला किसने रखी थी ?

(a) मोहम्मद इकबाल

(b) हजरत मियां मीर जी

(c) अशरफ अली थानवी

(d) महमूद-उल-हसन

View Answer
(b) हजरत मियां मीर जी


17. इनमें से किसने गांधीजी को ब्रिटिश भारत की यात्रा करने और वहां की भूमि और लोगों के बारे में जानने की सलाह दी थी ?

(a) बिपिन चंद्र पाल

(b) वोमेश चंद्र बनर्जी

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

View Answer
(d) गोपाल कृष्ण गोखले


Bihar Police New Bharti GK Question 2023

18. विश्व की सबसे गहरी झील…….है?

(a) बैकाल

(b) न्यासा

(c) क्रेटर

(d) टंगान्यिका

View Answer
(a) बैकाल


19. गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी ने किस साम्राज्य को ‘चेरी (Cherry)’ नाम दिया था ?

(a) अवध साम्राज्य

(b) ग्वालियर साम्राज्य

(c) विजयनगर साम्राज्य

(d) झांसी साम्राज्य

View Answer
(a) अवध साम्राज्य


20. मुद्रास्फीति के संदर्भ में CPI का पूर्ण रूप क्या है?

(a) कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स

(b) कैपिटल प्राइस इंडेक्स

(c) कस्टमर प्राइस इंडेक्स

(d) चैरिटी प्राइस इंडेक्स

View Answer
(a) कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स


21. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(a) डॉ. बी आर अम्बेडकर

(b) पं जवाहरलाल नेहरू

(c) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

View Answer
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद


22. डूरंड रेखा किन दो देशों को विभाजित करती है?

(a) पाकिस्तान-चीन

(b) अफगानिस्तान-पाकिस्तान

(c) भारत-बांग्लादेश

(d) भारत-नेपाल

View Answer
(b) अफगानिस्तान-पाकिस्तान


23. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय स्मारक यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल हैं ?

(a) वैष्णो देवी

(b) खजुराहो

(c) क्रिमची मंदिर

(d) अक्षरधाम मंदिर

View Answer
(b) खजुराहो


24. इनमें से कौन सी संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी नहीं है?

(a) रेड क्रास इंटरनेशनल कमेटी

(b) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन

(d) खाद्य एवं कृषि संगठन

View Answer
(a) रेड क्रास इंटरनेशनल कमेटी


25. भारत देश का दक्षिणतम बिंदु कौन-सा है ?

(a) केप कोमोरिन (Cape Comorin)

(b) कन्याकुमारी (Kanyakumari)

(c) करोंडी (Karondi)

(d) इंदिरा प्वॉइंट (Indira Point)

View Answer
(d) इंदिरा प्वॉइंट (Indira Point)

Bihar Police Constable Online Test in Hindi 2023


Bihar Police History Objective Question Paper : बिहार के सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए History 45 महत्वपूर्ण प्रश्न Mock Test जरूर दें

Bihar Police History Previous Year Question Answer : बिहार पुलिस में पिछले कई वर्षों के पूछे गए History का महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *