Bihar Police Current Affair Objective Question Paper

Bihar Police Current Affair Objective Question Paper | Bihar Police Important Current Affair PDF Download

Bihar Police Exam Pattern Daily Current Affairs GK & GS Mock Test

Bihar Police Current Affair Objective Question Paper : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Current Affairs in Hindi Objective Type महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Current Affair Objective Question Paper With Answer in Hindi

Bihar Police Important Current Affair PDF Download : – दोस्तों जैसा  कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट  Current Affair पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police Current Affair Objective Question Paper ka PDF Download || Bihar


Bihar Police Current Affair Objective Question Paper

1. बिहार के महाधिवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

【A】 पंकज मित्तल

【B】 ललित किशोर

【C】 प्रशांत कुमार शाही

【D】 तेजस्वी यादव

View Answer
【C】 प्रशांत कुमार शाही


2. बिहार बजट 2023-24 के तहत कितने जिलों में आईटीआई संस्थान खोले जाएंगे ?

【A】 7

【B】 8

【C】 6

【D】 5

View Answer
【D】 5


3. बिहार के किस यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉक्टर रोहिणी ने ‘मिसेज बिहार 2023’ का खिताब अपने नाम किया है?

【A】 पटना यूनिवर्सिटी

【B】 मगध यूनिवर्सिटी

【C】 आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी

【D】 पुर्णिया यूनिवर्सिटी

View Answer
【A】 पटना यूनिवर्सिटी


4. बिहार के किस जिले के हिसुआ में भगवान बुद्ध की सबसे ऊँची प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है? 

【A】 कैमूर

【B】 नवादा

【C】 नालंदा

【D】 पश्चिमी चंपारण

View Answer
【B】 नवादा


5. तमिलनाडु में आयोजित फेडरेशन कप नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 400 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा के जूनियर वर्ग में बिहार के किस जिले के कैंसर कुमार ने कांस्य पदक जीता है?

【A】 मुंगेर

【B】 नालंदा

【C】 गया

【D】 औरंगाबाद

View Answer
【C】 गया


6. बिहार के किस जिले में कोरियाई शैली का बौद्ध मंदिर बनाया गया है?

【A】 बोधगया

【B】 पूर्णिया

【C】 सिवान

【D】 भागलपुर

View Answer
【A】 बोधगया


7. बिहार के बाद किस राज्य में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है?

【A】 असम

【B】 झारखंड

【C】 कर्नाटक

【D】 ओडिशा

View Answer
【D】 ओडिशा


8. बिहार सरकार ने किस जिले में एम्स 【AIIMS】 के निर्माण के लिए 150 एकड़ भूमि के प्रस्ताव की मंजूरी दी है?

【A】 पटना

【B】 मुजफ्फरपुर

【C】 कटिहार

【D】 दरभंगा

View Answer
【D】 दरभंगा


9. बिहार के जाबिर अंसारी ने कराटे प्रतियोगिता में कौन-सा पदक जीता है?

【A】 कांस्य पदक

【B】 स्वर्ण पदक

【C】 रजत पदक

【D】 उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
【B】 स्वर्ण पदक


Bihar Police Important Current Affair PDF Download

10. बिहार सरकार ने किसे केंद्रीय चयन परिषद् का अध्यक्ष बनाया है?

【A】 विजय सोलंकी

【B】 एस.के. सिंघल

【C】 अमित सिंह

【D】 राजीव जैन

View Answer
【B】 एस.के. सिंघल


11. हाल ही में बिहार के किस जिले की अंजनी कुमारी का चयन 2023 में होने वाले वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप, एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप और एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है?

【A】 पूर्णिया

【B】 नालंदा

【C】 अरवल

【D】 जुमई

View Answer
【D】 जुमई


12. जल शक्ति मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कितनी फीसदी / प्रतिशत जल स्रोत सूखे और अतिक्रमण की चपेट में है?

【A】 38.6 फीसदी

【B】 42.8 फीसदी

【C】 49.8 फीसदी

【D】 48.4 फीसदी

View Answer
【C】 49.8 फीसदी


13. बिहार के किस जिले में थावे फेस्टिवल आयोजित किया गया?

【A】 नालंदा

【B】 मुंगेर

【C】 किशनगंज

【D】 गोपालगंज

View Answer
【D】 गोपालगंज


14. चर्चा में रहा वैभारगिरी पर्वत बिहार के किस जिले में अवस्थित है?

【A】 कैमूर

【B】 बांका

【C】 नालंदा

【D】 पश्चिमी चंपारण

View Answer
【C】 नालंदा


15. बिहार बजट के अनुसार 2023-24 में राजकोषीय घाटा कितना प्रतिशत अनुमानित है?

【A】 3.45%

【B】 2.10%

【C】 3.22%

【D】 2.9%

View Answer
【D】 2.9%


16. बिहार सरकार ने हाल ही में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों के निष्पादन के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कितनी राशि जारी की है?

【A】 188 करोड़ रुपये

【B】 267 करोड़ रुपये

【C】 456 करोड़ रुपये

【D】 603 करोड़ रुपये

View Answer
【D】 603 करोड़ रुपये


17. नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट 2023 के माध्यम से बिहार के कितने खिलाड़ियो को राष्ट्रीय कैंप के लिए चयनित किया गया है?

【A】 3 खिलाड़ियों

【B】 11 खिलाड़ियों

【C】 63 खिलाड़ियों

【D】 एक भी नहीं

View Answer
【C】 63 खिलाड़ियों


18. किस ट्रांसजेंडर को बिहार राज्य चुनाव स्टेट आइकॉन बनाया गया हैं?

【A】 मोनिका दास

【B】 सोनिया सिंह

【C】 रकुल दुबे

【D】 शिवण्या कुमारी

View Answer
【A】 मोनिका दास


19. अंजुमन इस्लामिया हॉल के नवीनीकरण के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को हाल ही में किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

【A】 विश्वकर्मा अवार्ड

【B】 अम्बेडकर अवार्ड

【C】 द्रोणाचार्य अवार्ड

【D】 बिहार पुरस्कार

View Answer
【A】 विश्वकर्मा अवार्ड


20. बिहार बजट 2023-24 में नारी शक्ति योजना के तहत कितने रूपये का प्रावधान किया गया है?

【A】 70 करोड़

【B】 30 करोड़

【C】 50 करोड़

【D】 60 करोड़

View Answer
【D】 60 करोड़


21. बिहार के किस विश्वविद्यालय के कुलसचिव 【 Registar】 डॉ. घनश्याम रॉप को ‘ग्रीन एम्बेसडर अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया ? 

【A】 नालंदा विश्वविद्यालय

【B】 पुर्णिया विश्वविद्यालय

【C】 ललित नारायण विश्वविद्यालय

【D】 मगध विश्वविद्यालय

View Answer
【B】 पुर्णिया विश्वविद्यालय


22. बिहार राज्य जलाशय मात्स्यिकी नीति 2022 के तहत किस जिले को जलाशय डिविजन का मुख्यालय बनाया गया है?

【A】 नालंदा

【B】 बांका

【C】 जमुई

【D】 मुंगेर

View Answer
【B】 बांका


23. G-20 के तहत भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर बिहार के किस यूनिवर्सिटी को होस्ट यूनिवर्सिटी के रूप में चुना गया है?

【A】 नालंदा यूनिवर्सिटी

【B】 मगध यूनिवर्सिटी

【C】 विक्रमशिला यूनिवर्सिटी

【D】 ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी

View Answer
【A】 नालंदा यूनिवर्सिटी


24. बिहार के किस जिले में राज्य का पहला सेल्फ मूट एंड डिजिटल कोर्ट बनाया गया है?

【A】 पटना

【B】 सारण

【C】 भागलपुर

【D】 सहरसा

View Answer
【C】 भागलपुर


25. बिहार के पहले वानिकी कॉलेज का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

【A】 मधुबनी

【B】 मुंगेर

【C】 सिवान

【D】 अररिया

View Answer
【B】 मुंगेर

Bihar Police Current Affair Objective Question Paper ka PDF Download 


Bihar Police Online Test 2023Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Online Test 2023Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Online Test 2023Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Online Test 2023Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Online Test 2023Click Here All Competitive Exams

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *