Bihar Police Online General Science Practice Set 2022-23

Bihar Police Online General Science Practice Set 2022-23 | Bihar Police Online GS Practice Set In Hindi 2022

Bihar Police Online General Science Practice Set 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police GS Mock Test In Hindi PDF Download 2022-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police GS Quiz Question in Hindi 2022-23  में देने वाले है तो आप Bihar Police Online GS Practice Set In Hindi 2022-23 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 


Bihar Police Online General Science Practice Set 2022-23

1. प्रकाश की गति से जाने पर चन्द्रमा पर लगभग कितने समय में पहुँचा जा सकता है।

(A) 1.3 सेकेण्ड

(B) 5 सेकेण्ड

(C) 10 सेकेण्ड

(D) 20 सेकेण्ड


2. प्लसर होता है एक –

(B) निहारिका

(A) ब्लैक होल

(C) न्यूट्रॉन तारा

(D) श्वेत वामन


3. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है  तब जहाज

(A) का स्तर पहले जितना होगा

(B) थोड़ा ऊपर आयेगा

(C) ऊपर या नीचे होगा

(D) थोड़ा नीचे आयेगा


4. हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है। –

(A) वायुदाब में कमी के कारण

(B) वायुदाब में वृद्धि के कारण

(C) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण

(D) अत्यधिक भार के कारण


5. बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपास में चिपक जाते है क्योंकि

(A) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है

(B) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है

(C) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है

(D) दाब एवं गलनांक में कोई संबंध नहीं है


6. ऊँचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर उबलता है क्योंकि

(A) वायुमण्डलीय दाब कम हो जाता है, अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है।

(B) गुरूत्वाकर्षण अधिक होता है

(C) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण

(D) कोई नहीं


7. प्रेशर कुकर में सब्जियाँ जल्दी पकायी जा सकती है क्योंकि –

(A) सब्जियों को पानी की अपेक्षा भाप जल्दी उबाल सकती है

(B) दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है

(C) उच्च दाब क्वथनांक को कम करता है

(D) कोई नहीं


8. हाइड्रोजन से भरा रबर का गुब्बारा वायु से उपर जाकर फट जाता है क्योंकि –

(A) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है

(B) वायुदाब बढ़ जाता है।

(C) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है

(D) वायुदाब घट जाता है।


9. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है –

(A) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण

(B) कुण्डली के घर्षण के कारण

(C) लोलक की लम्बाई बढ़ जाने के कारण

(D) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाने के कारण


10. वर्षा की बूँद गोलकार होती है –

(A) पृष्ठ तनाव के कारण

(B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण

(C) पृथ्वी के गुरुत्व के कारण

(D) वर्षा जल की श्यानता के कारण


11. तेल दीप की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ने का कारण है –

(A) केशिका क्रिया

(B) गुरुत्वीय बल

(C) दाब अन्तर

(D) कोई नहीं


12. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति बढ़ती जाती है, इसका कारण है

(A) बिग बैंग सिद्धांत

(B) डॉप्लर प्रभाव

(C) चार्ल्स नियम

(D) आर्किमिडीज का नियम


13. तेज हवा वाली रात्री में ओस नहीं बनती है, क्योंकि –

(A) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।

(B) हवा में नमी कम होती है

(C) तापमान ऊँचा रहता है

(D) आकाश साफ नहीं होता है


14. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि

(A) भाप में गुप्त उष्मा होती है

(B) भार शरीर के भीतर घुस जाती है

(C) भाप भारी होती है

(D) भाप हल्की होती है


15. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है। –

(A) परावर्तन

(B) न्यूटन का गति नियम

(C) अपवर्तन

(D) परावर्तन एवं अपवर्तन


16. आकाश नीला प्रतीत होने का कारण है –

(A) विवर्तन

(B) अपवर्तन

(C) प्रकीर्णन

(D) परावर्तन


17. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) धूलकण

(C) हीलियम

(D) जलवाष्प


18. समुद्र नीला प्रतीत होने का कारण है

(A) अधिक गहराई

(B) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन

(C) जल के नीला रंग

(D) कोई नहीं


19. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है

(A) परावर्तन के कारण

(B) प्रकीर्णन के कारण

(C) अपवर्तन के कारण

(D) विवर्तन के कारण


20. प्रतिध्वनि का कारण है –

(A) ध्वनि का परावर्तन

(B) ध्वनि का अपवर्तन

(C) ध्वनि का अवशोषण

(D) ध्वनि की चाल


21. स्टील की गोली पारे में तैरती है, क्योंकि

(A) पारे में कोई वस्तु डुब नहीं सकती

(B) पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा अधिक होता है

(C) स्टील का घनत्व, पारे की अपेक्षा अधिक होता है

(D) कोई नहीं


22. गर्मियों में सफेद कपड़े पहने जाते है क्योंकि

(A) सफेद कपड़े उष्मा के अच्छे अवशोषक होते है

(B) सफेद कपड़े उष्मा के अच्छे परावर्तक होते है

(C) सफेद कपड़े पसीना ज्यादा सोखते है

(D) कोई नहीं


23. दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि –

(A) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है

(B) क्षेत्रफल अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है

(C) दाब एवं क्षेत्रफल में कोई संबंध नहीं है

(D) कोई नहीं


24. चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है। क्योंकि –

(A) पानी का वेग अधिक होने से दाव घट जाता है

(B) पानी का वेग अधिक होने से दाब अधिक हो जाता है।

(C) पानी के पृष्ठ तनाव के कारण

(D) पानी की शायनता के कारण


25. चमगादड़ अंधेरे में उड़ते है क्योंकि

(A) चमगादड़ पराश्रव्य तरंगे उत्पन्न करते है

(B) चमगादड़ को अंधेरे में अधिक दिखाई देता है –

(C) दोनों सही है

(D) दोनों गलत है