Bihar Police Science Quiz Question and Answer 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police General Science Quiz Test 2022-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Exam General Science Quiz Test In Hindi 2022-23 में देने वाले है तो आप Bihar Police Constable Science Quiz Online Test in Hindi 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment
Bihar Police Science Quiz Question and Answer 2022-23
1. वृहद् रूप से ब्रह्माण्ड का अध्ययन कहलाता है –
(A) बाह्यजैविक
(B) खगोलशास्त्र
(C) ज्योतिष – विज्ञान
(D) ब्रह्माण्ड विज्ञान
2. घूर्णन एवं परिक्रमण में लगभग समान समय लेने वाला आकाशीय पिण्ड है
(A) प्लूटो
(B) यूरेनस
(C) नेप्च्यून
(D) चन्द्रमा
3. निम्नलिखित में कौन-सा तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है
(A) ध्रुवतारा
(B) अल्फा सेंटोरी
(C) सूर्य
(D) लुब्धक
4. ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा कहलाता है
(A) धूमकेतु
(B) उल्का
(C) स्वार्क
(D) अभिनव तारा
5. हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल है –
(A) 87
(B) 88
(C) 89
(D) 90
6. हमारी आकाशगंगा की आकृति है
(A) वृत्ताकार
(B) दीर्घवृत्ताकार
(C) स्पाइरल
(D) इनमें कोई नहीं
7. हमारी आकाशगंगा के केन्द्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है –
(A) 2.5 करोड़ वर्ष
(B) 10 करोड़ वर्ष
(C) 25 करोड़ वर्ष
(D) 50 करोड़ वर्ष
8. ध्रुवतारे की दिशा किस ओर रहती है –
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
9. तारे का रंग सूचक है
(A) सूर्य से दूरी का
(B) उसकी ज्योति का
(C) उसकी पृथ्वी से दूरी का
(D) उसके ताप का
10. वर्तमान आकलन के अनुसार ब्रह्माण्ड की आयु लगभग है –
(A) 25 मिलियन वर्ष
(B) 50 मिलियन वर्ष
(C) 125 मिलियन वर्ष
(D) 13 बिलियन वर्ष
11. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है
(A) थर्मोपाइल
(B) सौर सेल
(C) डाइनेम
(D) लघु नाभिकीय रिएक्टर
12. दुग्धमेखला (Milky way) है
(A) सौरमंडल का एक ग्रह
(B) एक तारा
(C) एक मंदाकिनी
(D) एक तारामंडल
13. शीघ्रता से घूमने वाले तारे, जो उच्च रेडियो तरंगें छोड़ते है, कहलाते है.
(A) पल्सर
(B) न्यूट्रॉन तारे
(C) क्वासर
(D) इनमें सभी
14. शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में .. ……..लेता है
(A) 18.5 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 29.5 वर्ष
(D) 84 वर्ष
15. ‘Evening Star’ किस ग्रह को कहते है
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र (वीनस)
(D) शनि
16. पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते है –
(A) भूमण्डल
(B) जलकण
(C) वायुमंडल
(D) जलमण्डल
17. यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा में……………लेता है।
(A) 84 वर्ष
(B) 36 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) 48 वर्ष
18. सूर्य दक्षिणी गोलार्द्ध से उत्तरी गोलार्द्ध की ओर आता कब दिखाई पड़ता है –
(A) 23 सितम्बर को
(B) 21 मार्च को
(C) 21 जून को
(D) 22 दिसम्बर को
19. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है
(A) 22 मार्च
(B) 21 सितम्बर
(C) 21 जून
(D) 21 मई
20. सूर्यग्रहण कब होता है –
(A) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन का
(B) अमावस्या के दिन
(C) किसी भी दिन में
(D) पूर्णिमा को
21. कौन-सा ग्रह पृथ्वी के निकटतम है
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) शनि
22. बुध ग्रह सूर्य का चक्कर कितने समय में पूरा कर लेता है –
(A) 3 वर्ष में
(B) 4 वर्ष में
(C) 88 दिनों में
(D) 25 वर्ष में
23. आकाश में सबसे चमकदार तारा है –
(A) प्रोक्सिमा सेन्टॉरी
(B) बर्नार्ड
(C) नेबुला
(D) साइरस
24. पृथ्वी का ध्रुवीय व्यास विषुवतीय व्यास से छोटा होता है –
(A) 42 किमी.
(B) 25 किमी०
(C) 80 किमी.
(D) 30 किमी०
25. निम्नलिखित में से कौन सबसे चमकदार ग्रह है –
(A) मरकरी
(B) शुक्र (वीनस)
(C) मेण्ब्यून
(D) मार्स
26. सबसे अधिक तेज कक्षीय गति वाला ग्रह है –
(A) बुध
(B) बृहस्पति
(C) शनि
(D) पृथ्वी
27. पृथ्वी की उपसौर (Perihelion) स्थिति किस महीने में होती है।
(A) जून
(B) जनवरी
(C) सितम्बर
(D) मार्च
28. किस ग्रह पर सूर्य पश्चिम में उगता है
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) वरूण (नेप्च्यून)
29. जब दिन और रात बराबर होते है, तब विषुव (Equinox) वर्ष के दो काल होते है
(A) 21 मार्च और 23 सितम्बर
(B) 22 फरवरी और 23 सितम्बर
(C) 15 अक्टूबर और 13 अप्रैल
(D) 22 जुलाई और 22 सितम्बर
30. ‘सी ऑफ ट्रैक्विलिटी (शांति का सागर), कहाँ पर है –
(A) पृथ्वी
(B) सूर्य
(C) बृहस्पति
(D) चन्द्रमा
31. आँखों से दिखने वाला क्षुद्रग्रह का नाम है
(A) गुइसेपिक्स
(B) फोरवेस्टा
(C) एण्ड्रोमेडा
(D) सिरस
32. सौरमंडल में किस ग्रह का द्रव्यमान एवं घनत्व पृथ्वी के समान है –
(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) बुध
(D) बृहस्पति
33. राशियों की कुल संख्या है
(A) 10
(B) 12
(C) 13
(D) 11
34. दो ग्रह जिनके पास उपग्रह नहीं है
(A) पृथ्वी एवं बृहस्पति
(B) बुध और शुक्र
(C) बुध एवं शनि
(D) शुक्र एवं मंगल
35. सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है।
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) पृथ्वी
36. कौन-सा ग्रह सौरमंडल का सबसे दूर का ग्रह है –
(A) नेप्च्यून
(B) प्लूटो
(C) बृहस्पति
(D) कोई नहीं
37. पूर्व से पश्चिम की ओर परिक्रमा करने वाला ग्रह कौन है।
(A) शुक्र
(B) यूरेनस
(C) नेण्ब्यून
(D) A तथा B
Bihar Police General Science Quiz Test 2022-23