Bihar Police New Pattern Science Practice Set 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police GS Question Paper In Hindi PDF Download 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Constable ka General Science Question Download 2022 में देने वाले है तो आप Bihar police New Pattern General Science Set Practice In Hindi 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment
Bihar Police New Pattern Science Practice Set 2022-23
1. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा –
(A) आयतन
(B) भार
(C) द्रव्यमान
(D) घनत्व
2. यदि सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल –
(A) 8% बढ़ जाएगा
(B) 2% बढ़ जायेगा
(C) 4% बढ़ जाएगा
(C) कोई नहीं
3. जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है, तो उसका भार होता है –
(A) शून्य
(B) अपरिवर्तित
(C) परिवर्तनशील
(D) सभी गलत है
4. जब एक गैस के पात्र में दबाव बढ़ाया जाता है, तो उसका द्रव्यमान –
(A) बढ़ जायेगा
(B) घट जायेगा
(C) पहले बढ़ेगा और फिर घटेगा
(D) स्थिर रहेगा
5. ताँबे की गेंद को गर्म करने पर इसका घनत्व –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) वही रहता है
(D) कोई नहीं
6. ऊँचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है –
(A) स्थिर रहता है
(B) घटता है
(C) बढ़ता है
(D) कोई नहीं
7. दाब बढ़ने पर बर्फ का गलनांक –
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) कोई नहीं
8. द्रव का घनत्व अधिक होने पर पृष्ठ तनाव –
(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) कोई नहीं
9. ताप बढ़ने पर द्रव की शायनता –
(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) कोई नहीं
10. ताप बढ़ने पर गैस की श्यानता –
(A) घटती है
(B) बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) कोई नहीं
11. एक लड़की झूला झूल रही है, उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल –
(A) घट जायेगा
(B) बढ़ जायेगा
(C) पहले घटेगा, फिर बढ़ेगा
(D) अपरिवर्तित रहेगा
12. पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, पूरी बर्फ पिघलने पर वर्तन का जल स्तर –
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) कोई नहीं
13. एक कमरे में पंखा चल रहा है तो कमरे की वायु का ताप –
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) कोई नहीं
14. कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाए, तो कमरे का ताप –
(A) बढ़ जायेगा
(B) घट जायेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) कोई नहीं
15. किसी चुम्बक को गर्म करने पर उसका चुम्बकत्व –
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अप्रभावित रहता है
(D) नष्ट हो जाता है
16. अर्द्धचालक में ताप बढ़ाने पर –
(A) प्रतिरोध बढ़ता है
(B) प्रतिरोध घटता है
(C) प्रतिरोध अपरिवर्तित रहता है
(D) कोई नहीं
17. जब किसी वस्तु को धनावेशित किया जाता है तो वह –
(A) इलेक्ट्रॉन खोता है
(B) इलेक्ट्रॉन प्राप्त करता है
(C) प्रोटॉन खोता है
(D) कोई नहीं
18. जल में गैसों की विलेयता ताप बढ़ने से –
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) कोई नहीं
19. पृथ्वी तल से ऊपर या नीचे जाने पर गुरुत्वीय त्वरण का मान –
(A) घटता जाता है
(B) बढ़ता जाता है
(C) ऊपर जाने पर बढ़ता है, नीचे जाने पर घटता है
(D) अपरिवर्तित रहता है
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट डाउनलोड 2022-23
20. यदि दूध से क्रीम को अलग कर लिया जाये, तो दूध का घनत्व –
(A) कम हो जाता है
(B) वही रहता है
(C) बढ़ जाता है
(D) कोई नहीं
21. जब बर्फ पिघलती है तो उसका आयतन –
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) कोई नहीं
22. यदि वस्तु की चाल आधी कर दी जाए, तो गतिज उर्जा –
(A) आधी रह जायेगी
(B) एक चौथाई रह जायेगी
(C) दुगुनी हो जायेगी
(D) चार गुनी हो जायेगी
23. झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप –
(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है।
(C) न घटता है न बढ़ता है
(D) जल बर्फ बन जाता है
24. किसी पेण्डुलम की लम्बाई दुगुनी कर देने पर उसका आवर्तकाल –
(A) 4 गुणा बढ़ जायेगा
(B) 2 गुना बढ़ जायेगा
(C) वही रहेगा
(D) √2 गुणा बढ़ जायेगा
25. पत्थरों से भरी कोई नाव नदी में तैर रही है। यदि सारे पत्थर नदी में गिरा दिये जाएँ तो पानी का तल –
(A) ऊपर उठेगा
(B) घटेगा
(C) वही रहेगा
(D) सभी सत्य है
26. यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता तो दिन की अवधि –
(A) कम होती
(B) अधिक होती
(C) अपरिवर्तित रहती
(D) घटती-बढ़ती रहती
27. स्वतंत्रतापूर्वक गिरती हुई वस्तु की कुल उर्जा –
(B) घटती है
(A) बढ़ती है
(C) नियत रहती है
(D) कोई नहीं
28. जब काँच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़ –
(A) ऋणावेशित हो जाती है
(B) उदासीन रहती है
(C) धनावेशित हो जाती है
(D) कोई नहीं
29. यदि किसी साबुन के बुलबुले को आवेशित किया जाए तो इसका आकार –
(A) कम होता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) कोई नहीं
30. ताप बढ़ाने पर सिलिकॉन का प्रतिरोध –
(A) बढ़ जाता है
(B) अपरिवर्तित रहता है
(C) घट जाता है
(D) कोई नहीं
31. भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर गुरुत्वीय त्वरण का मान –
(A) बढ़ता जाता है
(B) घटता जाता है
(C) नियत रहता है
(D) कोई नहीं
32. लोहे में जंग जगने पर उसका भार –
(A) घट जाता है।
(B) अपरिवर्तित रहता है
(C) बढ़ जाता है
(D) कोई नहीं
Bihar Police New Pattern Science Practice Set 2022-23 In Hindi