Bihar Police science Question Download 2022

Bihar Police science Question Download 2022 | Bihar Police science Question In hindi PDF Download 2022

Bihar Police science Question Download 2022 ; – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police science Question In hindi PDF Download 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Science Question For Bihar Police Exam 2022-23 में देने वाले है तो आप Bihar police GS Objective Question in Hindi 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2022


Bihar Police science Question Download 2022

1. परमाणु का द्रव्यमान व्यक्त किया जाता है।

(A) ग्राम में

(B) किलोग्राम में

(C) ए० एम० यू० में

(D) इलेक्ट्रॉन वोल्ट


2. 92U238 में न्यूट्रॉनों की संख्या है –

(A) 92

(B) 238

(C) 146

(D) 330


3. मनुष्य के लिए हानिकारक विकिरण है।

(A) एल्फा-किरणें

(B) बीटा-किरणें

(C) गामा किरणें

(D) पराबैंगनी किरणें


4. पेट्रोलियम किसका जटिल मिश्रण होता है

(A) प्रोपेन और ब्यूटेन का

(B) एथिलीन और एथेन का

(C) साइमोजिन और एथिलीन का

(D) रिगोलिन और हेक्सेन का


5. गोबर गैस संयंत्र का आविष्कार किसने किया था

(A) सी० बी० देसाई ने

(B) सी० वी० पास्कल ने

(C) रॉबर्ट विलहेम ने

(D) गीगर ने


6. साबुन के साथ तत्परता से झाग न बनाने वाला जल है –

(A.) मृदु जल

(B) प्राकृतिक जल

(C) खनिज जल

(D) कठोर जल


7. निम्न में कौन-सी गैस का उष्मांक सर्वोच्च होता है –

(A) ब्यूटेन

(B) बायोगैस

(C) हाइड्रोजन

(D) मीथेन


8. किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है. –

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) नाइट्रिक अम्ल

(D) ऐसीटिक अम्ल


9. अम्ल वर्षा किनके पर्यावरण प्रदुषण से बनता है –

(A) नाइट्रस ऑक्साइड एवं सल्फर डाइऑक्साइड

(B) ओजोन एवं कार्बन डाइऑक्साइड

(C) कार्बन मोनोऑक्साइड एवं कार्बन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन


10. जल की संशुद्धि में कौन-सा रासायन प्रयुक्त होता है –

(A) पोटैशियम सल्फेट

(B) पोटैशियम परमैग्नेट

(C) सल्फ्यूरिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल


11. हवा का वाष्प घनत्व होता है।

(A) 1.0

(B) 4.8

(C) 9.4

(D) 14.4


12. पानी और चॉक (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है।

(A) अवसादन द्वारा

(B) वाष्पन द्वारा

(C) आसवन द्वारा

(D) निस्पन्दन द्वारा


13. ‘माइका’ क्या है –

(A) विद्युत का कुचालक

(B) ताप का सुचालक

(C) ताप का कुचालक

(D) विद्युत का सुचालक


14. शुद्ध जल का क्वथनांक फारेनहाइट स्केल पर क्या होगा –

(A) 100°

(B) 104°

(C) 232°

(D) 212 °


15. सोडावाटर बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस है –

(A) SO2

(B) CO2

(C) NO

(D) CO


16. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र है –

(A) C8H15

(B) C6H12O6

(C) C7H14O5

(D) C6H12


17. नाभिकीय विखण्डन में ट्रिगर क्या है –

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) न्यूट्रॉन

(C) पॉजिट्रॉन

(D) पोटॉन


18. बहुलक नायलॉन का पहली बार विकास तथा बाजारीकरण किया गया

(A) शिकागो में

(B) टोकियो में

(C) न्यूयार्क में

(D) कोई नहीं


19. सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते है –

(A) हाइड्रोजन में

(B) सीसा में

(C) पारा में

(D) क्रिप्टॉन में


20. रंजक व खाद्य पदार्थ बनाने में प्रयोग किया जाता है –

(A) कैरामल का

(B) कार्नोलाइट का

(C) ब्रेजिंग का

(D) कोई नहीं


21. आधुनिक आवर्तसारणी आधारित है –

(A) अणुभार पर

(B) परमाणु भार पर

(C) परमाणु क्रमांक पर

(D) न्यूट्रॉनों पर


22. N. T. P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है –

(A) 63.5 लीटर

(B) 10 x 10-5 लीटर

(C) 22 लीटर

(D) 22.4 लीटर


23. अपमार्जक है –

(A) साबुन

(B) औषधि

(C) उत्प्रेरक

(D) शोधक अभिकर्ता


24. आर० डी० एक्स (RDX) का पूर्णरूप क्या है –

(A) रिसेण्टली डवलण्ड एक्सप्लोसिव

(B) रिक्टिफायर डवलप्मेंट एक्सप्लोस

(C) रिसर्च एण्ड डवलप्ड एक्सप्लोसिव

(D) कोई नहीं


25. बुलेट प्रुफ पदार्थ बनाने के लिए कौन-सा बहुलक प्रयुक्त होता है

(A) पॉली एथिलीन

(B) पॉलीएमाइड

(C) पॉलीपेपथीन

(D) पॉली कार्बोनेट्स


26. अश्रु गैस (Tear Gas) का रासायनिक नाम है –

(A) ऐसीटेफिनोन

(B) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(C) क्लोरो ऐसीटोफिनोन

(D) कोई नहीं


27. प्रयोगशाला में यूरिया का संश्लेषण सर्वप्रथम किसने किया –

(A) वोहलर

(B) रदरफोर्ड

(C) आइंस्टीन

(D) कोई नहीं


28. मिथेनॉल किस नाम से जाना जाता है।

(A) रविंग ऐल्कोहॉल

(B) ग्रेन ऐल्कोहॉल

(C) वुड ऐल्कोहॉल

(D) विकृत ऐल्कोहल


29. DDT का पूर्ण रूप क्या है –

(A) डाइक्लोरो डाइ इथाइल ट्राइक्लोरो मिथेन

(B) डाइक्लोरो डाई बेन्जाइल ट्राइक्लोरो इथेन

(C) डाइक्लोरो डाइ फिनाइल ट्राइक्लोरो मिथेन

(D) डाइक्लोरो डाइ फिनाइल ट्राइक्लोरो इथेन


30. गैसोहॉल, गैसोलीन और किसका मिश्रण है –

(A) इथाइल ऐल्कोहॉल

(B) मिथाइल ऐल्कोहॉल

(C) ब्यूटाइल ऐल्कोहॉल

(D) इथिलीन ग्लाइकॉल


31. पृथ्वी की आयु का आकलन किया जाता है –

(A) यूरेनियम डेंटिंग से

(B) कार्बन डेटिंग से

(C) परमाणु घड़ी से

(D) जैविक घड़ी से


32. रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है

(A) अल्फा कण

(B) बीटा कण

(C) गामा कण

(D) सभी


33. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक कहलाता है –

(A) ड्यूटेरियम

(B) प्रोटियम

(C) रेडियम

(D) ट्राइटियम


34. इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति कहलाती है

(A) ऑक्सीकरण

(B) अवकरण

(C) उत्प्रेरण

(D) अभिप्रेरण


35. बाढ़ को रोका जा सकता है –

(A) स्थल को ढालदार बनाकर

(B) जल आवरण को हटाकर

(C) वनों को काटकर

(D) नदियों पर बांध बनाकर व वृक्षारोपण करके

Bihar Police science Question Download 2022-23