Bihar Police Top Science Question Answer 2022-23

Bihar Police Top Science Question Answer 2022-23 | Bihar Police Top Science Question Paper in Hindi 2022-23

Bihar Police Top Science Question Answer 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Top Science Question Paper in Hindi 2022-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Science Top Question For Bihar Police Exam 2022-23 में देने वाले है तो आप Bihar police GS TOP Objective Question Answer 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2022


Bihar Police Top Science Question Answer 2022-23

1. गाय के दूध में किसके कारण पीलापन रहता है

(A) केसीन

(B) केरोटीन

(C) लेसीन

(D) कोई नहीं


2. एच० आई० वी० की खोज की थी –

(A) कोल्फ ने

(B) लुक मॉण्टेनियर ने

(C) फ्लेमिंग ने

(D) एडवर्ड जेनर ने


3. पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है।

(A) पोटोमीटर

(B) पोरोमीटर

(C) बैरोमीटर

(D) टेंसियोमीटर


4. मानव – त्वचा में पाया जानेवाला वर्णक है

(A) मैलानिन

(B) कैरोटीन

(C) लाइकोपीन

(D) फाइटोक्रोम


5. डायलेसिस मशीन का आविष्कार किसने किया था –

(A) बोस ने

(B) कोल्फ ने

(C) ओपेरिन ने

(D) फाइटोक्रोम ने


6. कोशिका – विभाजन के समय स्पष्ट दिखाई देते है –

(A) जीन

(B) गुणसूत्र

(C) डी० एन० ए०

(D) जीन एवं गुणसूत्र दोनों


7. ‘जराविक – 7’ क्या है –

(A) कृत्रिम हृदय

(B) कृत्रिम पैर

(C) पेसमेकर

(D) हाइड्रोपोनिक्स


8. ‘विश्व वन्यजीव कोष की स्थापना कब की गई

(A) 1967 में

(B) 1991 में

(C) 1980 में

(D) 1985 में


9. डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग होता है

(A) ऐजेटोबैक्टर

(B) ऐस्परजिलस

(C) पेनीसिलियम

(D) सैकेरोमाइसीज


10. एक आई० वी० सर्वाधिक नष्ट करता है –

(A) लाल रक्तकणों को

(B) बी० कोशिकाओं को

(C) टी-कोशिकाओं को

(D) थ्रॉम्बोसाइटों को


11. दोहरा निषेचन होता है –

(A) ब्रायोफाइटा में

(B) आवृत्तबीजी पौधों में

(C) टेरिडोफाइटा में

(D) जिम्नोस्पर्म में


12. जीवद्रव्य की खोज किसने की थी

(A) लेमार्क ने

(B) हैरोफिलस ने

(C) हिप्पोक्रेटस ने

(D) डुजार्डिन ने


13. ‘मलेरिया दिवस’ कब मनाया जाता है

(A) 20 अप्रैल को

(B) 30 जनवरी को

(C) 20 मार्च को

(D) 25 अप्रैल को


14. भोजपत्र किस पेड़ की छाल से प्राप्त होता है

(A) बेट्यूला

(B) बिर्च

(C) क्वेरकस

(D) बरबेरियस


15. म्यूटेशनवाद के जनक है –

(A) लैमार्क

(B) हक्सले

(C) लिनियस

(D) ह्यूगो डि ब्रीज


16. ‘पादप- शरीर – क्रिया विज्ञान का पिता’ किसे कहा जाता है

(A) ग्रेगर मेण्डल

(B) स्टीफेन हेल्स

(C) वॉन बेयर

(D) कोपरनिकस


17. अस्थि में कौन – सा प्रोटीन पाया जाता है –

(A) केसीन

(B) ऐल्ब्यूमिन

(C) ओसीन

(D) कॉण्ड्रिन


18. कवक – विज्ञान के जनक है –

(A) माइकेली

(B) के० सी० मेहता

(C) स्टीफेन हेल्स

(D) ई० जे० बटलर


19. चने द्वारा पानी के अवशोषित होने की प्रक्रिया है

(A) विसरण

(B) अंत:परासरण

(C) अंत: शोषण

(D) बहि- परासरण


20. ‘सुगर बेबी’ किसकी प्रजाति है

(A) गाजर की

(B) तरबूज की

(C) चुकन्दर की

(D) खरबूज की


21. अम्ल वर्षा का मुख्य अवयव है –

(A) कार्बोनिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) ऐसीटिक अम्ल

(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल


22. अधिक विकिरण के संपर्क में आने से रोग होता है –

(A) कैंसर

(B) स्कर्वी

(C) रिकेट

(D) टी० बी०


23. चर्मरोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है

(A) विटामिन-B2

(B) विटामिन B5

(C) विटामिन-B6

(D) विटामिन-C


24. कौन सी बीमारी प्रदूषण के कारण होती है या बढ़ जाती है

(A) स्कर्वी

(B) हीमोफीलिया

(C) ब्रोंकाइटिस

(D) रयूमेटिज्म


25. कृत्रिम गर्भाधान के लिए साँड़ के वीर्य को किसमें सुरक्षित रखते है –

(A) द्रव – ऑक्सीजन में

(B) शीतल जल में

(C) द्रव नाइट्रोजन में

(D) द्रव – अमोनिया में


26. कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है।

(A) खसरा

(B) मलेरिया

(C) पोलियो

(D)  टी० बी०


27. समसूत्री विभाजन होता है। –

(A) स्थायी कोशिकाओं में

(B) जड़ की शीर्ष – कोशिकाओं में

(C) परागकण की मातृकोशिकाओं में

(D) उपर्युक्त सभी में


28. सरीसृप वर्ग का अध्ययन कहलाता है

(A) हिस्टोलॉजी

(B) हर्पेटोलॉजी

(C) आर्नीथोलॉजी

(D) इक्विथोलॉजी


29. लीवर में भविष्य के लिए कौन-सा विटामिन भण्डारित होता रहता है –

(A) विटामिन-C

(B) विटामिन E

(C) विटामिन A

(D) थायमिन


30. सबसे कम जल की आवश्यकता किसे होती है.

(A) सेब को

(B) केला को

(C) खजूर को

(D) आम को


31. कौन – सा प्रोटीन जल में घुलनशील है.

(A) ऐल्ब्यूमिन

(B) ग्लोबुलिन

(C) मायोग्लोबिन

(D) कैरोटीन


32. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग को दान किया जाता है –

(A) कॉर्निया

(B) रेटिना

(C) आइरिस

(D) नेत्र-लेंस


33. किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है

(A) विटामिन B1 में

(B) विटामिन B2 में

(C) विटामिन B6 में

(D) विटामिन – B12में


34. हृदय की गति की जाँच किस यंत्र द्वारा की जाती है –

(A) कार्डियोग्राम

(B) क्रेस्कोग्राम

(C) साइटोट्रान

(D) किलोस्कोप


35. कपास प्राप्त होता है –

(A) फल से

(B) बीज से

(C) कलिका से

(D) जड़ से


36. शुक्राणु का निर्माण कहाँ होता है –

(A) वृषण में

(B) अण्डाशय में

(C) शुक्राशय में

(D) अंडवाहिनी में


37. शरीर की सूक्ष्मतम इकाई क्या है।

(A) केन्द्रक

(B) कोशिका

(C) जीवद्रव्य-कला .

(D) माइटोकॉण्ड्रिया


38. अण्डे के किस भाग में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है –

(A) योक

(B) सेल

(C) ऐल्ब्यूमिन

(D) कोई नहीं


39. मनुष्य को सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है.

(A) प्रोटीन से

(B) वसा से

(C) विटामिन से

(D) कार्बोहाइड्रेट से

Bihar Police Top Science Question Answer 2022-23