Bihar Police General Science Mock Test In Hindi 2022-23

Bihar Police General Science Mock Test In Hindi 2022-23 | Bihar Police General Science Mock Test PDF Download 2022

Bihar Police General Science Mock Test In Hindi 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police General Science Mock Test PDF Download  2022  दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police General Science Mock Test In Hindi 2022  में देने वाले है तो आप Bihar Police Exam general science question Answer 2022  को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2022


Bihar Police General Science Mock Test In Hindi 2022-23

1. प्याज है –

(A) एक प्रकन्द (राईजोम)

(B) कन्द (ट्यूबर)

(C) शल्ककन्द (बल्ब)

(D) धनकन्द (कार्न)


2. आँखों में प्रवेश करने वाले प्रकाश का नियमन करती है –

(A) दृष्टि पटल (रेटिना)

(B) रंगापट (आईरिस )

(C) श्वेत पटल (स्क्लेरा)

(D) कनीनिका (कॉर्निया)


3. इन्सुलिन है –

(A) एक एन्जाइम

(B) एक हार्मोन

(C) एक कार्बोहाइड्रेट

(D) एक प्रोटीन


4. विटामिन B (बी-2 ) है –

(A) थायमीन

(B) रीबोफ्लैबिन

(C) अल्फा टोकोफेरॉल

(D) पायरिडॉक्सिन


5. रक्त हीमोग्लोबिन में कौन-सा तत्व उपस्थित है –

(A) कैल्शियम

(B) लोहा

(C) मैग्नेशियम

(D) आयोडीन


6. दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्तचाप –

(A) बढ़ जाता है

(B) घट जाता है

(C) ऊपर-नीचे होता रहता है

(D) एक समान रहता है


7. पौधों का मुख्य प्रकाश-संश्लेषी अंग है –

(A) स्तंभ

(B) पुष्प

(C) पत्ती

(D) मूल


8. वर्षा की बूँदें गोल होने का कारण है –

(A) श्यनता

(B) वाष्पन

(C) पृष्ठ तनाव

(D) उर्ध्वपातन


9. मनुष्य की त्वचा सूर्य के प्रकाश में निम्न में से कौन-सा विटामिन बनाती है –

(A) विटामिन K

(B) विटामिन B12

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D


10. प्रतिरक्षी होती है –

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) प्रोटीन

(C) लिपिड

(D) एन्जाइम


11. कोशिकाओं में ऊर्जा संचित रहती है –

(A) AMP के रूप में

(B) ADP के रूप में

(C) ATP के रूप में

(D) इनमें से कोई नहीं


12. दूध में कौन-सा विटामिन नहीं पाया जाता है –

(A) A

(B) B

(C) K

(D) C


13. मनुष्य में कितने गुणसूत्र पाए जाते है –

(A) 45

(B) 46

(C) 48

(D) 43


14. कौन-सा वर्म (कृमि) सबसे लम्बा है –

(A) रिंग वर्म

(B) टेप वर्म

(C) हुक वर्म

(D) केंचुआ


15. आलू का कौन-सा भाग खाया जाता है –

(A) पत्ता

(B) तना

(C) फल

(D) जड़


16. प्राणियों के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है –

(A) CO2

(B) H

(C) O2

(D) H2S


17. विटामिन-D सबसे अधिक कहाँ से मिलता है –

(A) फल

(B) अंडा

(C) दाल

(D) सूर्य


18. पौधों के सामान्य विकास एवं वृद्धि हेतु कुल कितने पोषक तत्व आवश्यक है

(A) 8

(B) 32

(C) 16

(D) 24


19. कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है –

(A) D

(B) K

(C) A

(D) B


20. विटामिन A की कमी में कौन-सा रोग होता है –

(A) मोटापा

(B) रतौंधी

(C) कलर ब्लाइन्डनेस

(D) रिकेट्स


21. जहरीले पदार्थों को कहा जाता है –

(A) टॉक्सिन

(B) पैरासाइट्स

(C) पैथोजन्स

(D) स्टिमुलैट्स


22. एड्स की बीमारी फैलती है –

(A) बैक्टीरिया के द्वारा

(B) वाइरस के द्वारा

(C) खून चढ़ाते समय

(D) वैक्टर के द्वारा


23. रेडिएशन प्रदूषण से कौन-सा रोग होता है –

(A) चमड़ी का कैन्सर

(B) हाइपरटेंशन

(C) मधुमेह

(D) टी० बी०


24. विटामिन C का सर्वोत्तम स्रोत है –

(A) सेब

(B) आँवला

(C) आम

(D) दूध


बिहार पुलिस साइंस प्रैक्टिस सेट 2022-23

25. वेन्चुरीमीटर से ज्ञात करते है –

(A) जल का पृष्ठ तनाव

(B) जल का आयतन

(C) जल का घनत्व

(D) जल के प्रवाह की दर


26. एक लिफ्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही है तो उसमें स्थित व्यक्ति का भार –

(A) बढ़ जायेगा

(B) घट जायेगा

(C) अपरिवर्तित रहेगा

(D) कोई नहीं


27. रेडियम किस खनिज से प्राप्त होता है –

(A) लाइम स्टोन से

(B) हेमेटाइट से

(C) पिच ब्लैण्ड से

(D) नाइल से


28. निम्न में किसका प्रयोग दर्पण को चमक देने के लिए होता है –

(A) सिल्वर नाइट्रेट

(B) जिंक नाइट्रेट

(C) सिल्वर ऑक्साइड

(D) पिच ब्लेण्ड


29. सबसे आघातवर्द्धनीय धातु है –

(A) चौदरी

(B) सोना

(C) ऐलुमिनियम

(D) सोडियम


30. इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति कहलाती है –

(A) ऑक्सीकरण

(B) अवकरण

(C) उत्प्रेरण

(D) अभिप्रेरण


31. pH मान का निर्धारण किसने किया –

(A) लेबोजियर ने

(B) प्रिस्टले ने

(C) कैवेन्डिश ने

(D) सरिन्सन ने


32. शरीर में वसा का संग्रहण मुख्यतः होता है –

(A) प्लीहा में

(B) हड्डियों में

(C) चर्बी में

(D) माँसपेशियों में


33. केसर का फूल किस रंग का होता है –

(A) लाल

(B) पीला

(C) नीला

(D) हरा


34. प्रथम कम्प्यूटर नियंत्रक रोबोट कब बनाया गया था –

(A) 1950 में

(B) 1956 में

(C) 1960 में

(D) 1966 में


35. बाँध के नीचे की दीवारें मोटी बनाई जाती है क्योंकि –

(A) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है

(B) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का घनत्व घटता है

(C) गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब घटता है

(D) इनमें से कोई नहीं


36. एक जीन एक एन्जाइम’ सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था –

(A) वाटसन एवं क्रिक ने

(B) हरगोविन्द खुराना ने

(C) बीडल व टैटम ने

(D) मॉर्गन ने


37. वह सबसे छोटा कण, जिसमें उस तत्त्व के सभी गुण वर्तमान हो, है –

(A) परमाणु

(B) अणु

(C) यौगिक

(D) इनमें से कोई नहीं


38. एक परमाणु द्रव्यमान को व्यक्त किया जाता है –

(A) किग्रा में

(B) ग्राम में

(C) ए. एम. यू. में

(D) कैरेट में

Bihar Police General Science Mock Test In Hindi PDF Download