Bihar SI Important Question Paper 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police SI Mains Question Paper 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar SI Mains Question Paper 2022 में देने वाले है तो आप Bihar Daroga Most Important Question Paper 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Daroga
Bihar SI Important Question Paper 2022
1. मेकांग डेल्टा कहाँ स्थित है?
(A) म्यांमार
(B) कंबोडिया
(C) वियतनाम
(D) लाओस
2. निम्नलिखित मौसमी घटनाओं में से कौन-सी वायुदाब – मापी अचानक गिरावट को दर्शाता है?
(A) शांत मौसम
(B) ठंडा एवं शुष्क मौसम
(C) गर्म एवं धूप वाला मौसम
(D) तूफानी मौसम
3. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित क्रांति के प्रमुख घटक है?
(i) बीजों की अधिक उपज वाली किस्में |
(ii) सतही जल और भूमिगत जल द्वारा सिंचाई ।
(iii) रसायनिक उर्वरक
(iv) साख, भंडारण, विपणन और वितरण
(A) (i) और (ii)
(B) (iii) और (iv)
(C) (i), (ii) और (iv)
(D) (i), (ii), (iii) और (iv)
4. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक वन आच्छादित क्षेत्र है?
(A) छतीसगढ़
(B) मध्यप्रदेश
(C) आन्ध्रप्रदेश
(D) कर्नाटक
5. प्रायद्वीपीय भारत की नदियों को लम्बाई के घटते क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए
1. नर्मदा
2. गोदावरी
3. कृष्णा
4. कावेरी
(A) 2, 3, 1, 4
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 2, 3, 4, 1
(D) 4, 3, 2, 1
6. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) मुलिंग ला दर्रा – उत्तराखंड
(B) जेलेप-ला दर्रा – सिक्किम
(C) दिफू दर्रा – मिजोरम
(D) तुजू दर्रा – मणिपुर
7. निम्नलिखित में से कौन-सी नस्ल गाय की नहीं है?
(A) मालवी
(B) बाचौर
(C) कांकरेज
(D) सुर्ती
8. कामेंग जल विद्युत परियोजना किस राज्य में अवस्थित है
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मेघालय
9. सबसे पहला सफल आधुनिक सूती वस्त्र कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?
(A) कोलकत्ता
(B) बम्बई
(C) कानपुर
(D) सुरत
Bihar SI Important Question Paper 2022
10. 2011 के जनगणना के अनुसार सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला राज्य कौन-सा है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) असम
(D) ओडिसा
11. उष्ण तथा शुष्क पवन शामल (shamal) जो कि एक स्थानीय हवा है, कहाँ पायी जाती है?
(A) पूर्वी एशिया
(B) अफ्रीका के पश्चिमी तट
(C) इराक
(D) आस्ट्रेलिया के पूर्व तट
12. निम्नलिखित में से कौन सा/से सही है?
i. राष्ट्रपति संसद का सत्र आहूत करता है।
ii. राष्ट्रपति लोक सभा भंग कर सकता है।
iii. राष्ट्रपति सदन का सत्रावसान कर सकता है।
iv. राष्ट्रपति सदन को स्थगित कर सकता है।
(A) केवल i
(B) i और ii
(C) i, ii और iii
(D) i, ii, iii, iv
13. विधान परिषद् धन विधेयकों को अधिकतम कितने दिन / माह तक रोक सकती है?
(A) 14 दिन
(B) 60 दिन
(C) 3 माह
(D) 4 माह
14. निम्नलिखित में से कौन-सी शक्ति राज्यपाल को नहीं दी गई है?
(A) किसी विधेयक को राष्ट्रपति की सहमति के लिए संदर्भित करना।
(B) राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों को हटाने का अधिकार
(C) राज्य विधान मंडल द्वारा पारित किसी विधेयक पर आपत्ति व्यक्त करना।
(D) राज्यपाल को राजनयिक तथा सैन्य शक्ति प्राप्त नहीं है।
15. भारतीय संविधान के अन्तर्गत कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनु. 37
(B) अनु. 38
(C) अनु. 39
(D) अनु. 42
16. सांसदों की योग्यता सम्बन्धी विवादों का निर्णय करता है
(A) निर्वाचन आयोग
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) निर्वाचन आयोग की सलाह पर राज्यपाल
(D) निर्वाचन आयोग की सलाह पर राष्ट्रपति
17. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूप रेखा दी गई है, उनका विस्तार है
(A) मूल अधिकार
(B) नीति निदेशक तत्व
(C) मौलिक कर्तव्यों
(D) इनमें से सभी
18. राज्य सभा का विशिष्ट क्षेत्राधिकार होता है
(A) नये राज्यों के निर्माण में
(B) युद्ध की घोषणा करने में
(C) वित्तीय आपात में
(D) राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने के लिए प्राधिकृत करने में ।
19. भारत सरकार अधिनियम 1919 के बारे में निम्न में से कौन सा एक कथन सही नहीं है?
(A) इसने साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व की प्रथा को आगे बढ़ाया।
(B) इसे मटिग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार के रूप में जाना जाता है।
(C) इस अधिनियम के तहत भारत में लोक सेवा आयोग के गठन का प्रावधान किया गया।
(D) इसके तहत अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली की शुरूआत हुई।
20. संविधान में संशोधन हेतु कितने विधियों / प्रणालियों को अपनाया गया है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
21. भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल के अनुसार सही क्रम है
(A) ज्ञानी जैल सिंह, नीलम संजीव रेड्डी, आर. वेंकटरमण, वी.वी. गिरी
(B) वी.वी. गिरी, नीलम संजीव रेड्डी. ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकटरमण
(C) नीलम संजीव रेड्डी, वी. वी. गिरी, ज्ञानी जैल सिंह, आर. वेंकटरमण
(D) वी. वी. गिरी, ज्ञानी जैल सिंह, नीलम संजीव रेड्डी, आर. वेंकटरमण
22. उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए न्यूनतम – आयु सीमा होनी चाहिए?
(A) 30 वर्ष
(B) 35 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
23. निम्नलिखित में विटामिन है
(A) केरोटिन
(B) राइबोफ्लेविन
(C) इंसुलिन
(D) ऐडीनेलिन
24. वर्तमान समय में दूध को संतुलित आहार नहीं माना जाता क्योंकि इसमें अभाव है?
(A) मैग्नीशियम और विटामिन डी का
(B) आयरन और विटामिन सी का
(C) केल्शियम और विटामिन सी का
(D) आयरन और विटामिन ए का
25. निम्नलिखित में से किसका संश्लेषण यकृत द्वारा किया जा सकता है?
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन – E
(C) विटामिन – D
(D) विटामिन – K
26. स्तनपाइयों में स्वेद ग्रंथियाँ मूलतः सम्बन्धित है
(A) अतिरिक्त लवणों के निकालने से
(B) नाइट्रोजनी अपशिष्टों के उत्सर्जन से
(C) ताप-नियमन से
(D) यौन आकर्षण से
27. मूत्र का असामान्य घटक है
(A) यूरिया
(B) क्रिएटिनिन
(C) ऐल्ब्युमिन
(D) सोडियम
28. डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला स्टेथोस्कोप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) ध्वनि का परावर्तन
(B) ध्वनि का अपवर्तन
(C) ध्वनि का व्यतिकरण
(D) ध्वनि का अध्यारोपण
29. निम्नलिखित में से वह रूधिर वाहिका कौन-सी है, जो जिगर को ऑक्सीजनित रूधिर ले जाती है?
(A) हृदय धमनी
(B) फुफ्फुस धमनी
(C) केरोटिड धमनी
(D) यकृत धमनी
Bihar SI Mains Question Paper 2022
30 . एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन का स्त्रावण निम्नलिखित में से किसके द्वारा नियंत्रित होता है?
(A) पीयूष ग्रंथि
(B) अवटु ग्रंथि
(C) स्तन ग्रंथि
(D) अधिवृक्क ग्रंथि
31. जैव-ईंधन किसके बीज से प्राप्त होता है?
(A) जामुन
(B) जकरांदा
(C) जैट्रोफा
(D) A + B
32. गेहूँ का धब्बा रोग किसके कारण होता है?
(A) ऑस्टिलैगो मेडिस
(B) पक्सीनिया ग्रैमिनिस
(C) अस्टिलैगो ट्रिटिसी
(D) कोलेटोट्रिकम फाल्कटम
33. कौन से दो आधारभूत बल दो न्यूट्रॉनी के बीच आकर्षण बल उपलब्ध करा सकते है?
(A) गुरुत्वीय और नाभिकीय
(B) स्थिर – वैधुत और नाभिकीय
(C) गुरुत्वीय और स्थिर वैधुत
(D) कुछ अन्य बल
34. इनमें से कौन-सी एक परमाणु वाली गैस है?
(A) ऑक्सीजन
(B) निऑन
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्लोरिन
35. ऑक्सीजन की (+) ऑक्सीकरण संख्या होती है केवल –
(A) OF2 में
(B) Cl2O में
(C) H2O में
(D) N2O में
36. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस पैदा नहीं करती है?
(A) सोडियम
(B) पोटैशियम
(C) लीथियम
(D) कैडमियम
37. पायस एक कोलॉइड होता है
(A) द्रव में गैस का
(B) द्रव में द्रव का
(C) गैस में द्रव का
(D) ठोस में गैस का
38. उच्च ऑक्टेन ईधनों के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) HCl
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) HF
39 रेडियोधर्मी पदार्थ में किसके उत्सर्जन के दौरान कोई परिवर्तन (द्रव्यमान या आवेश में) नहीं होता है।
(A) अल्फा-उत्सर्जन
(B) बीटा-उत्सर्जन
(C) गामा-उत्सर्जन
(D) ऑक्सीकरण
Bihar SI Mains Question Paper 2022 PDF Download
40. प्लास्टर ऑफ पेरिस जमाने के लिए आवश्यक है
(A) निर्जलीकरण प्रक्रिया
(B) ऑक्सीडेशन प्रक्रिया
(C) रिडक्शन प्रक्रिया
(D) जलयोजन द्वारा अन्य हाइड्रेट बनाना
41.पृथ्वी निम्नलिखित में से क्या है?
(A) उष्मा की अच्छी परावर्तक
(B) उष्मा की गैर-अवशोषक
(C) उष्मा की अच्छी अवशोषक और अच्छी विकिरक
(D) उष्मा की खराब अवशोषक और खराब विकिरक
42 आवर्धक लेंस क्या होता है?
(A) वृहत फोकस दूरी सहित अवतल लेंस
(B) अल्प फोकस दूरी सहित अवतल लेंस
(C) बृहत फोकस दूरी सहित उत्तल लेंस
(D) अल्प फोकस दूरी सहित उत्तल लेंस
43. क्वार्ट्ज किससे बनता है?
(A) कैल्शियम सल्फेट से
(B) सोडियम सल्फेट से
(C) कैल्शियम सिलिकेट से
(D) सोडियम सिलिकेट से
44. बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है?
(A) श्यानता
(B) बॉयल का नियम
(C) गुरुत्वीय बल
(D) पृष्ठीय तनाव
45. तड़ित निम्नलिखित में से किसके द्वारा उत्पन्न होती है?
(A) विधुत – शक्ति
(B) विधुत – दाब
(C) विधुत – क्षरण
(D) विधुत – विसर्जन
46. लेजर (LASER) का अविष्कार किसने किया था?
(A) टी. एच. मेमैन
(B) सेमूर क्रे
(C) फ्रेड मोरिसन
(D) सर फ्रैक हिटल
47. तापमान घटने के साथ-साथ किसी धातु के प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) घटता जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) शुरू में घट जाता है और उसके बाद बढ़ जाता है।
48. भारत में सहकारी बैंकों का गठन कितने स्तर पर किया गया है?
(A) दो स्तरीय
(B) तीन स्तरीय
(C) चार स्तरीय
(D) पाँच स्तरीय
49. निम्नलिखित में से मुद्रा के किस रूप को व्यापक मुद्रा कहा जाता है?
(A) M1
(B) M2
(C) M3
(D) M4
Bihar SI Important Question Paper 2022 Download
50. स्पीड पोस्ट सेवा की शुरूआत किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई ?
(A) चौथी
(B) पाँचवी
(C) छठी
(D) सातवीं
51. केंद्र सरकार के ट्रेजरी बिल तथा प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय कौन करता है ?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) आर. बी. आई.
(C) जी. एस. टी. परिषद
(D) IMF में भारत सरकार के प्रतिनिधि
52. आय तथा जनसंख्या संचयी के बीच संबंध कौन दर्शाता है ?
(A) एंजिल का नियम
(B) लॉरेंज वक्र
(C) लाफेर वक्र
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
53. IUCN का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) इटली
(B) केन्या
(C) स्विट्जरलैंड
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
54. रामसर संधि पर भारत ने किस वर्ष हस्ताक्षर किया?
(A) 1971
(B) 1982
(C) 1987
(D) 1997
55. जल संसाधन दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 22 मार्च
(B) 10 अप्रैल
(C) 20 नवम्बर
(D) 1 अक्टू
56. भारतीय वनस्पतिक सर्वेक्षण संस्थान कहाँ है?
(A) देहरादून
(B) भोपाल
(C) कोलकत्ता
(D) राँची
57. निम्न प्रश्नों का सही मिलान करें।
a. तारापुर 1.कर्नाटक
b. कैगा 2. उत्तर प्रदेश
c. कुडनकुलम 3. महाराष्ट्र
d. नरोरा 4. तमिलनाडु
(A) a-1, b-4, c-2, d-3
(B) a-2, b-4, c-1, d-1
(C) a-3, b-1, c-4, d-2
(D) a-2, b-1, c-4, d-3
58 सांग ऑफ इंडिया पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) सी. एफ. एन्डुज
(B) आर. सी. मजुमदार
(C) पं. रविशंकर
(D), सरोजनी नायडू
59. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रारूप किसने बनाया था?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) वल्लभ भाई पटेल
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) महात्मा गांधी
Bihar SI Important Question Paper 2022 Download
60. जिल्ल-ए-इलाही’ की उपाधि किस शासक ने धारण की थी?
(A) बलबन
(B) फिरोज तुगलक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) शेर शाह सूरी
61. जैन धर्म के तीसरे तीर्थकर कौन थे?
(A) अजितनाथ
(B) सम्भवनाथ
(C) अभिनंदन
(D) सुमतिनाथ
62. इल्बर्ट बिल विवाद के कारण किस गवर्नर जनरल को त्यागपत्र देना पड़ा था?
(A) लिटन
(B) हेस्टिंग्स
(C) रिपन
(D) मेयो
63. किसने कहा था कि कांग्रेस के लोग पद के भूखे है?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) विपिन चन्द्र पाल
(C) लार्ड कर्जन
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी
64. पालखेड़ा का युद्ध किसके किसके मध्य हुआ था?
(A) बालाजी विश्वनाथ – निजामुलमुल्क
(B) बाजीराव प्रथम – निजामुलमुल्क
(C) बाजीराव द्वितीय – हैदर शेख
(D) बाजीराव प्रथम – हैदर शेख
65 किस मुगल शासक को शाही दरवेश कहा जाता था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
66. कांग्रेस के किस अधिवेशन में प्रत्येक कांग्रेसी को खादी पहनना अनिवार्य किया गया था?
(A) 35th
(B) 38th
(C) 41th
(D) 49th
67. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान समानान्तर सरकार का गठन नहीं किया गया था?
(A) बलिया
(B) सतारा
(C) तामलुक
(D) महदहा
68. असहयोग आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी को कब गिरफ्तार किया गया था?
(A) 10 मार्च 1922
(B) 5 फरवरी 1922
(C) 12 फरवरी 1922
(D) 12 मार्च 1922
69. किस स्थान से युगल शवदाह का प्रमाण मिला है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) बुर्जहोम
(C) कालीबंगा
(D) महदहा
Bihar SI Important Question Paper 2022 Download
70. निम्नलिखित प्रश्नों का सही मिलान करें.
a. हड़प्पा 1. 1953
b. चन्हुदड़ो 2. 1921
c. रंगपुर 3.1957
d. लोथल 4. 1931
a b c d
(A) 2 4 1 3
(B) 2 1 4 3
(C) 2 3 4 1
(D) 2 4 3 1
71. किसी संख्या का 65% उस संख्या के 4/5 भाग से 21 कम है। तो संख्या ज्ञात करें।
(A) 140
(B) 120
(C) 70
(D) 130
72. एक धनराशि, A को 21 दिनों तक और B को 28 दिनों तक मजदूरी देने के लिए पर्याप्त है तदनुसार वही धनराशि दोनो को कितने दिनों तक मजदूरी देने के लिए पर्याप्त है?
(A) 10 दिन
(B) 12 दिन
(C) 24 =1/2 दिन
(D) इनमें से कोई नही
73. एक व्यक्ति अपने घर से दुकान तक पैदल जाता है, यदि वह अपनी सामान्य चाल के 5/4 चाल से चले तो 24 मिनट पहले पहुच जायेगा। सामान्य चाल से चलने पर कितना समय लगेगा?
(A) 1 घंटा
(B) 2 घंटा
(C) 2=1/2 घंटा
(D) 3 घंटा
74. यदि p+q+r 1 तथा pq+qr+pr 1/3 तो pqr का मान होगा।
(A) 1:1:1
(B) 1:2:1
(C) 1:3:1
(D) 2:3:1
75. किसी धनराशि पर 2 वर्ष के लिए 6% वार्षिक दर पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर 27 रु है, वह धनराशि कितनी है?
(A) 5000 रु
(B) 5500 रु
(C) 7000 रु
(D) 7500 रु
76. विश्व सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 29 जून
(B) 20 जुलाई
(C) 20 अक्टूबर
(D) 10 नवम्बर
77. वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या रहा है?
(A) 70वां
(B) 72वां
(C) 73वां
(D) 74वां
78. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए है?
(A) शेखर कपूर
(B) परेश रावल
(C) अनुपम खेर
(D) प्रसून जोशी
79. हाल ही में माली के नए प्रधानमंत्री कौन नियुक्त हुए है?
(A) मोक्टर ओअने
(B) मागुफुली
(C) मोहम्मद हुसैन
(D) वैवल रामकलावन
Bihar SI Important Question Paper 2022 Download
80. “The Battle of Belonging’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) प्रेम प्रकाश
(B) शशि थरूर
(C) मोहन भागवत
(D) ऊर्जित पटेल
81. निम्न में से किस का मिलान सही है ?
राज्य – राज्यपाल
(A) अरुणाचल प्रदेश – गंगा प्रसाद
(B) असम – जगदीश मुखी
(C) केरल – आचार्य देवव्रत
(D) गुजरात – कल्याण सिंह
82. ‘Sustainable Sanitation and Climate change’ विषय / थीम के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया?
(A) विश्वविश्व मृदा दिवस
(B) विश्व शौचालय दिवस
(C) विश्व निमोनिया दिवस
(D) विश्व पर्यावरण दिवस
83. अक्टूबर 2020 में साइबर स्पेस के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) जापान
84. महान फुटबॉलर डिएगो मैराडोना’ का हाल ही में हृदयाघात से निधन हो गया, वह निम्न में से किस देश के फुटबॉल खिलाड़ी थे?
(A) अर्जेन्टीना
(B) पुर्तगाल
(C) ब्राजील
(D) बार्सीलोना
85. सिटमेक्स (SITMEX – 2020 ) सैन्य अभ्यास में शामिल होने वाला देश है
(A) भारत, सिंगापुर, मालदीव
(B) भारत, सिंगापुर, थाइलैण्ड
(C) भारत, मालदीव, ताइवान
(D) भारत, सिंगापुर श्रीलंका
86. मुख्यमंत्री किसान सहाय’ योजना निम्न में से किस राज्य की प्रमुख योजना है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
87. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने रोजगार संगी मोबाइल ऐप जारी किया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिसा
(D) छत्तीसगढ़
88. COVID-19 से निपटने के लिए किसने ऑपरेशन नमस्ते’ की शुरूआत की है?
(A) भारतीय थल सेना
(B) भारतीय नौसेना
(C) भारतीय वायु सेना
(D) राष्ट्रीय सुरक्षा बल
89. रोजर पेनरोसे को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया है।
(A) भौतिकी
(B) अर्थशास्त्र
(C) रसायन
(D) चिकित्सा
Bihar SI Important Question Paper 2022 Download
90. भारत में G. I. टैग प्राप्त करने वाली वस्तुओं में कौन-सा सही सुमेलित है
(A) तेजपुर लीची बिहार
(B) पलानी पंचामिर्थम (मिष्ठान ) – केरल
(C) जीराफूल चावल – छत्तीसगढ़
(D) इरोड हल्दी महाराष्ट्र
91. तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटीय इलाके में आये चक्रवाती तुफान निवार का नामकरण किस देश ने किया?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) थाइलैण्ड
(D) ईरान
92 . भारत का सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत वाला राज्य निम्नलिखित में से कौन है?
(A) कर्नाटक
(B) मध्यप्रदेश
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश
93. आईपीएल 2020 का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) भारत
(B) सउदी अरब
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) B एवं C दोनों
94. 100% ऑर्गेनिक प्रदेश बनने वाला देश का पहेला केन्द्रशासित प्रदेश कौन बना है?
(A) पुदुचेरी
(B) चण्डीगढ़
(C) लक्षद्वीप
(D) सिक्किम
95. देश की पहली सी प्लेन सेवा की शुरूआत कहाँ किया गया?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) गुजरात
96. भारत की पहली स्वदेशी ऐंटी रेडिएशन मिसाइल का नाम है
(A) रुद्रम
(B) सक्षम
(C) त्रिनेत्र
(D) तांडव
97. फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं सूची में प्रथम स्थान पर कौन है?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) कमला हैरिस
(C) एंजेला मर्केल
(D) सोनिया गाँधी
98. 5वाँ बिम्सटेक सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका
99. बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में जीते हुए महिला विधायकों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 18
(B) 22
(C) 24
(D) 26
100. हाल ही में चर्चा में रही लहरी जल विधुत परियोजना किस नदी पर बनाया जा रहा है?
(A) सतलज
(B) व्यास
(C) चम्बल
(D) झेलम