Bihar SI Practice Set PDF Download 2022

Bihar SI Practice Set PDF Download 2022 || Bihar SI PT Exam 2021 Practice set in Hindi

Bihar SI Practice Set PDF Download 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Drishti Bihar SI Book PDF Download 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar SI Question Paper 2022 PDF Download  में देने वाले है तो आप Bihar SI PT Exam 2022 Practice set in Hindi  को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Daroga


Bihar SI Practice Set PDF Download 2022

1.अन्तर्राज्यीय परिषद् का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधानमंत्री

(C) रक्षा मंत्री

(D) गृह मंत्री

2. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के मूल अधिकारों का अंश नहीं है?

(A) मानव दुर्व्यापार और बलात् श्रम का प्रतिषेध

(B) कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध

(C) उद्योगों के प्रबन्धन में श्रमिकों की सहभागिता

(D) लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता

3. भारत में संघीय मंत्रिपरिषद् के सदस्यों की कुल संख्या, किससे अधिक नहीं हो सकती है?

(A) संसद के सदस्यों की कुल संख्या का 15%

(B) संसद के सदस्यों की कुल संख्या का 10%

(C) लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या का 10%

(D) लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या का 15%

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विभाग गृह मंत्रालय के अधीन नहीं है?

(A) राजभाषा विभाग

(B) सीमा प्रबन्धन विभाग

(C) जम्मू एवं कश्मीर कार्य विभाग

(D) विधि कार्य

5. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में यह वर्णित है, कि भारत के राष्ट्रपति अपने पद की शक्तियों के प्रयोग के लिए भारत के किसी भी न्यायालय के प्रति जवाबदेह नहीं होगे?

(A) अनुच्छेद – 71

(B) अनुच्छेद-143

(C) अनुच्छेद- 361

(D) अनुच्छेद- 257

6. किस संविधान संशोधन के तहत मतदान के लिए आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया?

(A) 61वाँ संविधान संशोधन

(B) 69वाँ संविधान संशोधन

(C) 83वाँ संविधान संशोधन

(D) 89वाँ संविधान संशोधन

7. जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य तुरन्त सदन में चाहता है, उसे  कहा जाता है?

(A) अनुपूरक प्रश्न

(B) तारांकित प्रश्न

(C) अतारांकित प्रश्न

(D) अल्प सूचना प्रश्न

8. लोकसभा में कितनी सीटें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों के लिए आरक्षित है?

(A) 121

(B) 131

(C) 137

(D) 143

9.  विधान सभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति से पेश किया जाता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) राज्यपाल

(C) मुख्यमंत्री

(D) विधान सभा अध्यक्ष

Bihar SI Question Paper 2022 PDF Download

10. उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु क्या होनी चाहिए?

(A) 30 वर्ष

(B) 35 वर्ष

(C) 60 वर्ष

(D) कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं ।

11. मदन मोहन पुंछी आयोग किसके अध्ययन के लिए गठन किया गया था?

(A) केन्द्र राज्य संबंध

(B) राज्य पुनर्गठन

(C) पंचायती राज

(D) निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन

12. निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में से कौन-सी एक शीत महासागर धारा नहीं है?

(A) कनारी धारा

(B) कैलिफोर्निया धारा

(C) कुरोशियो धारा

(D) फॉकलैण्ड धारा

13. ब्रह्मपुत्र और सिन्धु नदियाँ पूर्ववर्ती नदियाँ है. एक पूर्ववर्ती जल निकास अपवाह की सही परिभाषा निम्नलिखित में से कौन-सी हो सकती है?

(A) जो हिमालय के प्रारंभिक ढलान का अनुसरण करता है।

(B) जो हिमालय श्रेणी के अस्तित्व में आने से पहले ही विद्यमान था।

(C) जिसने हिमालय की नति या शैल संस्तरों का अनुसरण किया था।

(D) इनमें से सभी

14. शीतोष्ण कटिबंध क्षेत्र की वनस्पति को किस नाम से जाना जाता है?

(A) ट्रोपोफाइट

(B) जेरोफाइट

(C) क्रायोफाइट

(D) मेसोफाइट

15. निम्न में से कौन स्थलरुद्ध देश नहीं है?

(A) कोलम्बिया

(B) आर्मीनिया

(C) बेलारूस

(D) लक्जमबर्ग

16. सम्पूर्ण भारत का अंक्षाशीय विस्तार कितना है?

(A) 8′ 6 37′ 6′ उत्तरी अंक्षाश

(B) 6°4′ – 37°6′ उत्तरी अंक्षाश

(C) 68°797°25′ उत्तरी अंक्षाश

(D) 8°4′ – 37°6′ पूर्वी देशान्तर

17. जब नदी मैदान में प्रवेश करती है, तो यह अवरोध के कारण मुड़कर टेढ़ी-मेढ़ी बहने लगती है. जो कहलाता है

(A) बाढ़ का मैदान

(B) विसर्प

(C) चापझील

(D) सम्प्राय मैदान

18. कंचनजंगा राष्ट्रीय पार्क कहाँ स्थित है?

(A) उत्तराखण्ड

(B) सिक्किम

(C) असम

(D) अरुणाचल प्रदेश

19. निम्नलिखित में से कौन-सा जायद (Zaid) फसल काउदाहरण नहीं है?

(A) खीरा

(B) ककड़ी

(C) तरबूज

(D) पटसन

20. ताप विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है?

(A) कोरबा – उत्तरप्रदेश

(B) रामगुंडम – तमिलनाडु

(C) कावास – गुजरात

(D) तलचर – आन्ध्र प्रदेश

21. चंगथंगी और गंजम किस पशु की प्रमुख नस्ले है?

(A) गाय

(B)भैंस

(C) बकरी

(D) भेड़

22. अपातनी कहाँ का मुख्य जनजातीय समूह है?

(A) सिक्किम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) झारखण्ड

(D) नागालैण्ड

23. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फारेनहाइट और सेल्सियस. दोनों पैमाने पर समान होता है

(A) 160°

(B) -140°

(C) – 40°

(D) – 160°

24. लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए किस तरंग का प्रयोग किया जाता है?

(A) रेडियो तरंग

(B) सूक्ष्म तरंग

(C) अवरक्त तरंग

(D) पराबैगनी किरणे

25. किसी वस्तु का आवर्धित और आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) समतल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) अवतल लेंस

26. α. β तथा γ की वेदन शक्ति का आरोही क्रम निम्नलिखित में से कौन है?

(A) α ,β ,γ

(B) γ ,β ,α

(C) β ,α ,γ

(D) γ ,β ,α

27. दृश्य स्पैक्ट्रम का तरंगदैर्ध्य कितना होता है?

(A) 4900 A°  -9800 A°

(B) 3900 A °- 7800 A°

(C) 2400 A° – 4800 A°

(D) 1300 A° – 3900 A°

28. लैम्प की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है?

(A) दाब में अन्तर

(B) तेल में कम श्यानता

(C) पृष्ठीय तनाव

(D) केशिकीय घटना

29. पेंडुलम को चन्द्रमा पर ले जाने पर उसकी समयावधि पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(A) बढ़ेगी

(B) घटेगी

(C) शून्य हो जायेगी

(D) उतनी ही रहेगी

Bihar Daroga Mains Practice Set 2022

30. यदि तांबे के तार को दो गुना बढ़ा दिया जाए तो उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

(A) दोगुना

(B) आधा

(C) चार गुना

(D) एक-चौथाई

31. निम्न में से कौन-सी भौतिक राशि की इकाई वही है, जो प्रतिबल का है?

(A) तनाव

(B) कार्य

(C) कोणीय संवेग

(D) दाब

32. किसी तत्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है तो उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या है।

(A) 53

(B) 36

(C) 17

(D) 19

33. निम्नलिखित में से कौन-सा कण बच जाता है जब हाइड्रोजन परमाणु अपने इलेक्ट्रॉन को खो देता है?

(A) एक अल्फा कण

(B) न्यूट्रॉन

(C) एक प्रोट्रॉन

(D) एक बीटा कण

34. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसके ऐलॉय है?

(A) सीसा, तांबा

(B) सीसा, ऐन्टिमनी

(C) सीसा, बिस्मथ

(D) सीसा, जिंक

35. सीमेंट सामान्यतः किसका मिश्रण होता है?

(A) कैल्शियम सिलिकेट और कैल्शियम एलुमिनेट

(B) कैल्शियम एलुमिनेट और ग्रेफाइट

(C) मृत्तिका और ग्रेफाइट

(D) कैल्शियम सिलिकेट और ग्रेफाइट

36. निम्नलिखित में से किस एक में विशिष्ट उष्मा का मान सर्वाधिक होता है?

(A) ताँबा

(B) काँच

(C) सीसा

(D) जल

37. ऐल्कोहॉल एवं जल के मिश्रण से जल को अलग किय जा सकता है

(A) आसवन द्वारा

(B) ऊर्ध्वपातन द्वारा

(C) वाष्पन द्वारा

(D) निस्तारण द्वारा

38. सुक्रोज के जल अपघटन से बनता है?

(A) लेक्टोज और ग्लूकोज

(B) ग्लूकोज और फ्रुक्टोज

(C) केवल ग्लूकोज

(D) केवल लेक्टोज

39. पेट्रोलियम से लगी आग के लिए किस प्रकार के अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है ?

(A) फोम प्रकार

(B) सोडा ऐसिड प्रकार

(C) पाऊडर प्रकार

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Drishti Bihar SI Book PDF Download 2022

40. निम्नलिखित का मिलान करे

a. कॉपर सल्फेट  1. उर्वरक 

b. पेनिसिलिन       2 .कीटनाशक

c. यूरिया             3. फंगसनाशी

d. मैलेथायान       4. प्रतिजैविक

        a      b      c       d

(A)    3     4      1       2

(B)     2    4      1       3

(C)     4    2      1       3

(D)     3    2      1       4

41. मनुष्य के जीभ के किस क्षेत्र तक कडुवाहट की संवेदना सीमित रहती है?

(A) अगला भाग

(B) किनारों पर

(C) मध्य भाग

(D) पिछला भाग

42 यूरिया किसमें संश्लेषित होता है?

(A) प्लीहा

(B) वृक्क

(C) यकृत

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

43. उस विटामिन का नाम बताइए जो किसी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता है?

(A) विटामिन B12

(B) विटामिन C

(C) विटामिन D

(D) विटामिन K

44. दूध से दही स्कंदित करने वाला एन्जाइम है

(A) रेजिन

(B) रेनिन

(C) पेप्सिन

(D) सिट्रेट

45. निम्नलिखित में किसका हृदय शिरायुक्त होता है?

(A) उभयचर

(B) सरीसृप

(C) मत्स्य

(D) स्तनधारी

46. किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसें रुधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती है?

(A) सक्रिय परिवहन

(B) परासरण

(C) विसरण

(D) विसरण और सक्रिय परिवहन

47. गुणसूत्र किससे बनते है?

(A) डी. एन. ए.

(B) प्रोटीन

(C) A + B

(D) आर. एन. ए.

48., कंजली झील किस राज्य में स्थित है?

(A) केरल

(B) पंजाब

(C) उत्तराखंड

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

49. जल संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम कब बना?

(A) 1987

(B) 1985

(C) 1976

(D) 1974

Bihar Daroga online practice set 2022

50. द्वितीयक उपभोक्ता होता है

(A) शाकाहारी

(B) मांसाहारी

(C) सर्वाहारी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

51. निम्नलिखित में कौन आर्द्र भूमि क्षेत्र है? 

I.चिल्का झील

II. केवलादेव उद्यान

III. भितरकनिका उद्यान

IV. ऊपरी गंगा

कूट :

(A) I एवं II

(B) II एवं III

(C) III एवं III

(D) I, II, III एवं IV

52. वन (संरक्षण) अधिनियम को किस वर्ष पारित किया गया?

(A) 1952

(B) 1980

(C) 1986

(D) 1988

53. निकृष्ट मुद्रा, अच्छी मुद्रा को संचालन से बाहर कर देती है’ इसका संबंध है

(A) से का नियम

(B) लाफेर वक्र

(C) ग्रेशम का नियम

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

54. हृदय (HRIDAY ) योजना के अन्तर्गत बिहार के किस एकमात्र शहर का चयन किया गया है?

(A) भागलपुर

(B) पटना

(C) गया

(D) नालंदा

55 नाबार्ड की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई?

(A) पाँचवी

(B) छठी

(C) आठवी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

56. I. P. C. किस स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक है?

(A) मैक्सिको

(B) इटली

(C) ईरान

(D) ब्राजील

57. निम्न में कौन-सा कर अप्रत्यक्ष कर का उदाहरण है?

I. बिक्री कर 

II. सेवा कर

III. निगम कर

IV. ब्याज कर

कूट:

(A) I एवं III

(B) II एवं !!!

(C) I एवं II

(D) उपर्युक्त सभी

58. निम्न में से कौन स्वराज दल के नेता नहीं थे ?

(A) श्रीनिवास अंयगर

(B) चितरंजन दास

(C) सी. राजगोपालचारी

(D) विठ्ठलभाई पटेल

59. किसके प्रयास से बम्बई में प्रथम महिला विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी ?

(A) ज्योतिबा फूले

(B) डी. के. कर्वें

(C) रामाबाई

(D) महादेव गोविंद रानाडे

Bihar SI Practice Set PDF Download 2022

60. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार करें।

1. नील विद्रोह

2. संथाल विद्रोह

3. दक्कन विद्रोह

4. सिपाही विद्रोह

इन घटनाओं का सही क्रम बतलाए:

(A) 4, 2, 1, 3

(B) 4, 2,3,1

(C) 2,4,3,1

(D) 2.4,1,3

61. औरंगजेब की 1707 में मृत्यु के बाद मुगल सत्ता किसने सम्भाली थी?

(A) जहाँदार शाह ने

(B) अकबर द्वितीय ने

(C) मोहम्मद शाह ने

(D) बहादुर शाह प्रथम ने

62. एक खुली प्रतियोगितात्मक परीक्षा के माध्यम से इंडियन सिविल सर्विस में भारतीयों के लिए प्रवेश को निम्नलिखित में से किसने संभव बनाया?

(A) लार्ड रिपन

(B) लार्ड कर्जन

(C) लार्ड डलहौजी

(D) लार्ड मेयो

63. बिना दुर्ग के एक मात्र सिंधु नगर कौन-सा था?

(A) कालीबंगा

(B) हड़प्पा

(C) मोहनजोदड़ो

(D) चन्हुदड़ो

64. निम्न में से कौन-सी रचना राजशेखर की नहीं है?

1.बाल रामायण

2. कर्पूरमंजरी

3. हरविलास

कूट :

(A) केवल 1

(B) केवल 3

(C) 1 तथा 3 दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

65. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1875

(B) 1896

(C) 1867

(D) 1897

66. शुंग वंश की राजधानी कहाँ थी?

(A) त्रिवेणी

(B) विदिशा

(C) बेसनगर

(D) पाटलिपुत्र

57.  गाँधी जी ने किस अधिवेशन में कहा था गाँधी मर सकता है। परन्तु गाँधीवाद नहीं ?

(A) लाहौर अधिवेशन

(B) बेलगाँव अधिवेशन

(C) कराँची अधिवेशन

(D) लखनऊ अधिवेशन

68. अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1916

(B) 1918

(C) 1936

(D) 1940

69. निम्न प्रश्नों का सही मिलान करे

a. ईस्ट इंडियन एसोसिएशन      1. 1918

b. मद्रास महाजन सभा             2. 1872

C. उत्तर प्रदेश किसान सभा      3. 1884

d. इंडियन सोसाईटी                 4. 1866

      a    b     c     d

(A)  2   1     4     3

(B)  4   3     1     2

(C)  4   1     3     2

(D)  3   2     4     1

Bihar SI Practice Set PDF Download 2022

70. अकबर ने किसे कविप्रिय की उपाधि दी थी?

(A) तुलसीदास

(B) बीरबल

(C) मानसिंह

(D) टोडरमल

71. 2020 में जारी हरित पथ मोबाइल एप्प का उद्देश्य है

(A) सिंचाई निरीक्षण करना।

(B) राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे वृक्षारोपण।

(C) बाघों के संरक्षण के लिए

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. भारत के किस राज्य ने हाल ही में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की शुरुआत की?

(A) राजस्थान

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखण्ड

(D) मध्यप्रदेश

73. संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित ससाकावा पुरस्कार 2019 किसे दिया गया है

(A) पी. के. मिश्रा

(B) विजय गोखले

(C) रघुराम राजन

(D) एस. जयशंकर

74. भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास JIMEX – 2020 सम्पन्न हुआ ?

(A) भारत – श्रीलंका

(B) भारत – जापान

(C) भारत – सिंगापुर

(D) भारत – रूस

75. कोविड- 19 को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौन-सा है?

(A) केरल

(B) पंजाब

(C) राजस्थान

(D) हरियाणा

76. किस राज्य के “डल्ले खुर्सानी” मिर्च को हाल ही में G.I. टैग प्रदान किया गया है?

(A) गोवा

(B) असम

(C) सिक्किम

(D) महाराष्ट्र

77. बॉलीवुड की प्रसिद्ध किस Costume Designer अक्टूबर – 2020 में निधन हो गया?

(A) भानु अथैया

(B) सौमित्र चटर्जी

(C) सीन कॉनरी

(D) पी. वासुदेवन

78. हाल ही में किसे 2020 का वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A) अनुज नेहरा

(B) ऐश्वर्या श्रीधर

(C) दीपक सिरोही

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

79. निम्न भारतीय राज्यों में सर्वाधिक वन राज्य कौन क्षेत्र वाला है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) छत्तीसगढ

(D) कर्नाटक

Bihar SI Practice Set PDF Download 2022

80. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के पुरुष एकल विजेता है

(A) नोवाक जोकोविच

(B) डोमिनिक थिएम

(C) राफेल नडाल

(D) एलेक्जेंडर ज्वेरेव

81.हाल ही में चर्चा में रहा सूर्यधार झील किस राज्य में है? 

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) उत्तराखण्ड

(D) छत्तीसगढ़

82. हाल ही चर्चा में रहा पन्ना टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) मध्य प्रदेश

(C) उडिसा

(D) कर्नाटक

83. नासा ने चन्द्रमा पर पहला सेल्यूलर नेटवर्क स्थापित करने के लिए किस कंपनी को चुना है?

(A) नोकिया

(B) जियो

(C) एप्पल

(D) सैमसंग

84. 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर भारत ने किस देश स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े संगठनों को 41 एम्बुलेंस और 6 स्कूल बसे दान की?

(A) नेपाल

(B) भूटान

(C) बांग्लादेश

(D) श्रीलंका

85. विश्व आर्थिक मंच का 50वाँ वार्षिक शिखर सम्मेलन 2020 का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) स्विट्जरलैण्ड

(B) सिंगापुर

(C) भारत

(D) फिलीपींस

86. बिहार विधान सभा में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटों की संख्या कितनी है?

(A) 2

(B) 6

(C) 16

(D) 38

87. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रो-पैक्स टर्मिनल और – पैक्स सेवा का उद्घाटन किस राज्य में किया?

(A) महाराष्ट्र

(B) गुजरात

(C) असम

(D) मेघालय

88. हाल ही में आइवरी कोस्ट के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?

(A) हिचेम मचिची

(B) हामिद बकायोको

(C) इरफान अली

(D) सादर जापारीव

89. विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 अप्रैल

(B) 1 जून

(C) 3 मई

(D) 4 नवम्बर

Bihar SI Practice Set PDF Download 2022

90. मानव पूंजी सूचकांक 2020 में कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर रहा?

(A) नार्वे

(B) न्यूजीलैंड

(C) सिंगापुर

(D) स्विट्जरलैंड

91. “ A promised land” पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) मिशेल ओबामा

(B) बराक ओबामा

(C) कमला हैरिस

(D) (A) + (B) दोनों

92. भारत के 11वें मुख्य सूचना आयुक्त कौन नियुक्त हुए है?

(A) राजीव कुमार

(B) यशवर्धन सिन्हा

(C) उदय सेन

(D) सुरेश चन्द्र शर्मा

93. निम्नलिखित प्रश्नों में किसका सही मिलान नहीं है?

राज्य           –      राज्यपाल

(A) सिक्किम    –  गंगा प्रसाद

(B) मेघालय   –    सत्यपाल मलिक

(C) नागालैण्ड  – आर. एन. रवि

(D) त्रिपुरा       – नजमा हेपतुल्ला

94. विश्व मृदा दिवस 2020 का थीम क्या था?

(A) Keep soil alive: Protect soil biodiversity

(B) Save soil: Protect tree

(C) Keep Soil mature for better future

(D) Water for soil, soil for life

95. पर्यावरण के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?

(A) नार्वे

(B) भूटान

(C) आइसलैंड

(D) फ्रांस

96. Wi-fi की सुविधा प्राप्त करने वाला 500वाँ रेलवे स्टेशन कौन है?

(A) मिदनापुर

(B) आगरा

(c) तिनसुकिया

(D) पटना

97 भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया?

(A) मई  – 1974

(B) जून – 1974

(C) मई  – 1975

(D) जून  – 1975

98. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) रोम

(B) लंदन

(C) जेनेवा

(D) पेरिस

99. दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संघ (ASEAN) में कौन-सा देश शामिल नहीं है?

(A) इण्डोनेशिया

(B) मलेशिया

(C) मालदीव

(D) सिंगापुर

100. “राधामोहन कप” निम्न में से किस खेल से संबंधित है?

(A) हॉकी

(B) बैडमिंटन

(C) फुटबॉल

(D) पोलो

Bihar SI Practice Set PDF Download 2022