Bihar SI Online Mock Test In Hindi

Bihar SI Online Mock Test In Hindi 2022 || Bihar SI Practice Set PDF 2022 Download

Bihar SI Online Mock Test In Hindi 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar SI Practice Set 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Khan Sir Bihar SI Practice Set 2022  में देने वाले है तो आप Bihar SI Practice Set PDF 2022 Download को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Daroga


Bihar SI Online Mock Test In Hindi 2022

1. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत का स्थान 2020 में क्या था?

(A) 108 वां

(B) 109 वां

(C) 112 वां

(D) 116 वां

2. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 जनवरी

(B) 12 फरवरी

(C) 10 मार्च

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. हाल ही में राष्ट्रपति के निजी सचिव किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राजीव कुमार

(B) पी. प्रवीण सिद्वार्थ

(C) हार्दिक सतीशचन्द्र शाह

(D) जी. सिद्वार्थ

4. भारत के हाई परफॉमेंस कंप्यूटिंग-आर्टिफिसिएल के इंटेलीजेंस (HPC-AI) परम सिद्धि को विश्व – DU शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटरों में कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ

(A) 55 वां

(B) 57 वां

(C) 63 वां

(D) 81 वां

5. पूर्णत: डिजिटल हाई-टेक क्लासरूम वाला देश का पहला राज्य कौन बना?

(A) तमिलनाडु

(B) मिजोरम

(C) केरल

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

6. गाँधी को क्यो मारा’ पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) अशोक कुमार पाण्डेय

(B) प्रदीप श्रीवास्तव

(C) मोहन भागवत

(D) मोहन श्रीवास्तव

7. विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2020 का विषय क्या था?

(A) Food safety, every one’s business

(B) Food safety for future

(C) Food for life

(D) Food, water and health

8. वर्ष 1974 में रामसर सूची में शामिल होने वाला प्रथम स्थल कौन – सा था ?

(A) रॉकी पर्वत

(B) कोबोर्ग प्रायद्वीप

(C) अर्बेटन रोजेर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. वर्ष 2020 में कला के क्षेत्र में बिहार की मंजूषाकला शैली को GI टैग मिला है। इसका संबंध मुख्यतः बिहार के किस जिले से है?

(A) पटना

(B) मधुबनी

(C) दरभंगा

(D) भागलपुर

Bihar SI Practice Set Book 2022 Download

10. राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए किस Portal को लाँच किया गया है?

(A) Road ahead

(B) GATI

(C) R-FAST

(D) None`

11. अगस्त 2020 में किस प्रसिद्ध उर्दू कवि का इंदौर में कोविड-. 19 के इलाज के दौरान निधन हो गया?

(A) राहत इंदौरी

(B) जावेद अख्तर

(C) अहमद फराज

(D) हसन अंसारी

12. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘इंदिरा वन मितान योजना शुरू किये जाने की घोषणा की है?

(A) छत्तीसगढ़

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) महाराष्ट्र

13. पद्म पुरस्कार – 2020 में कितने व्यक्ति को मरणोपरांत पद्म विभूषण प्रदान किया गया?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

14. निम्न में से किस राज्य की मशहूर चाक हाओ (ब्लैक राइस) को GI टैग मिला है?

(A) मिजोरम

(B) मणिपुर

(C) असम

(D) त्रिपुरा

15. COVID 19 के खिलाफ लड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने “KHUDOL” पहल को विश्व के शीर्ष 10 पहलों में शामिल किया। यह निम्न में से किस राज्य का प्रमुख पहल है?

(A) महाराष्ट्र

(B) ओडिसा

(C) मणिपुर

(D) त्रिपुरा

16. वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनति किया गया है

(A) हार्वी जे ऑल्टर

(B) माइकल ह्यूटन

(C) चार्ल्स एम राइस

(D) इनमें से सभी को

17. देश में वनी एवं वृक्षों से आच्छादित कुल क्षेत्रफल (प्रतिशत में) कितना है?

(A) 2.89%

(B) 21.67%

(C) 24.56%

(D) 3.83%

18. खेलो इंडिया यूथ गेम 2020 का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) दिल्ली

(B) महाराष्ट्र

(C) असम

(D) हरियाणा

19. केन्द्र सरकार ने कब तक HIV एड्स को खत्म करने का लक्ष्य रखा है?

(A) 2022

(B) 2024

(C) 2025

(D) 2030

Bihar Si exam 2022 Practice set

20. भारत का पहला टायर पार्क कहाँ स्थापित किया जायेगा?

(A) दिल्ली

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) पंजाब

21. दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्री किस देश ने विकसित किया है?

(A) चीन

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) जापान

22. राष्ट्रीय पहचान डाटाबेस में फेशियल वेरिफिकेशन को शामिल करने वाला पहला देश कौन बन गया?

(A) भारत

(B) चीन

(C) अमेरिका

(D) सिंगापुर

23. ग्लोबल वैक्सीन वर्चुअल सम्मेलन 2020 का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) भारत

(B) सिंगापुर

(C) रूस

(D) ब्रिटेन

24. बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कितनी बार मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ग्रहण किया है?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 8

25. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने JNU में तीन साल से ढकी हुई निम्न में से किनकी प्रतिमा का अनावरण किया?

(A) स्वामी विवेकानन्द

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) डॉ. भीम राव अम्बेडकर

(D) राजेन्द्र प्रसाद

26. किस रिट (Writ) के जारी करके उच्च न्यायालय अधीनस्थ न्यायालय को कानूनी कार्यवाही करने से रोक सकता है?

(A) बन्दी प्रत्यक्षीकरण

(B) प्रतिषेध

(C) अधिकार पृच्छा

(D) उत्प्रेषण

27. निम्नलिखित कार्यों में से कौन-सा एक कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्पन्न नहीं किया जाता है?

(A) निर्वाचक नामावली तैयार करना

(B) पोलिंग बूथ का निर्धारण करना

(C) आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन करना

(D) पंचायत चुनावों का निरीक्षण करना

28. ग्राम पंचायत की बैठक में कोरम (गणपूर्ति) हेतु कम-से-कम कुल सदस्यों की संख्या के कितने प्रतिशत सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है?

(A) कुल सदस्यों की 10%

(B) कुल सदस्यों की 50%

(C) कुल सदस्यों की 20%

(D) इनमें से कोई नहीं।

29. लोकसभा में शून्यकाल (Zero Hour) की अधिकतम अवधि है

(A) 30 मिनट

(C) 120 मिनट

(B) 60 मिनट

(D) अनिश्चित काल

Bihar SI Online Mock Test In Hindi 2022 Download

30. निम्नलिखित शब्दों पर विचार करें एवं उन्हें क्रमबद्ध रूप में रखें

(1) विधि

(2) विधेयक

(3) प्रस्ताव

(4) अधिनियम

निम्न में से सही उत्तर चुनिये

(A) 1,2,  3,  4

(B) 4, 2, 3, 1

(C) 3, 2, 4, 1

(D) 2,3,1  ,4

31. निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक अधिकार विदेशी नागरिकों को प्राप्त नहीं है?

(A) विधि के समक्ष समानता

(B) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

(C) प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार

(D) शोषण के विरूद्व अधिकार

32. कानूनी- विषयों पर राज्य सरकार को कौन परामर्श देता है?

(A) महान्यायवादी

(B) महाधिवक्ता

(C) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(D) इनमें से कोई भी नहीं।

33. भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषय में निम्न कथनों में कौन सही है ?

(A) इसका गठन 1993 में हुआ

(B) इसके अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।

(C) N.H.R.C. का अध्यक्ष भारत का अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश होता है।

(D) उपर्युक्त सभी सही है।

34.भारत में लोक निधि का अभिभावक कौन होता है?

(A) राष्ट्रपति

(B) संसद

(C) प्रधानमंत्री

(D) नियंत्रक एवं लेखा परीक्षक

35. किसे भंग नहीं किया जा सकता है, किन्तु समाप्त किया जा सकता है?

(A) राज्य सभा

(B) विधान सभा

(C) विधान परिषद्

(D) लोक सभा

36.  भारत की संविधान सभा किसके द्वारा गठित की गई?

(A) कैबिनेट मिशन योजना

(B) क्रिप्स प्रस्ताव

(D) साइमन आयोग

(C) माउण्टबेटन योजना

37. स्थिर ताप पर किसी गैस का आयतन कम करने पर उसके दाब पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

(A) बढ़ता है।

(B) पहले बढ़ता है, फिर घटता है।

(C) घटता है।

(D) कोई परिवर्तन नहीं।

38. पानी से लोहा तथा मैगनीज किस प्रक्रिया द्वारा हटाए जाते है?

(A) चूना- सोडा

(B) निस्यंदन

(C) क्लोरीकरण उपचार

(D) वायु- मिश्रण

39. अग्निशमन वस्त्र किससे बनाए जाते है?

(A) अभ्रक

(B) टैल्क

(C) स्टीएटाइट

(D) एस्वेस्टॉस

Bihar SI Online Mock Test In Hindi 2022 Download

40. लोहे की रेलों के टूटे हुए टुकड़ों और मशीन के भागों की वेल्डिंग में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) सोल्डर

(B) एल्युमीनियम सल्फेट

(C) एल्युमीनियम पाउडर

(D) इनमें से कोई नहीं

41. निम्नलिखित में कौन सा रोग पुरुषों की तुलना में महिलाओं बहुत कम होता है?

(A) निकट दृष्टि दोष

(B) वर्णांधता

(C) ब्रेन ट्यूमर

(D) घेंघा

42. ड्यूटेरियम की द्रव्यमान संख्या कितनी होती है?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

43. उच्च ऑक्टेन ईंधनों के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(A) H2SO4

(B) H2O

(C) HCI

(D) HF

44. विधुत और चुम्बकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की थी ?

(A) मैक्सवेल

(B) माइकल फैराडे

(C) बोल्टा

(D) डीजल

45. चालक का प्रतिरोध किससे बढ़ता है?

(A) लम्बाई में वृद्धि

(B) तापमान में वृद्वि

(C) अनुप्रस्थ काट क्षेत्र में कमी

(D) इनमें से सभी

46. आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधकता कितनी होती है?

(A) शून्य

(B) निम्न

(C) उच्च

(D) असीमित

47. निम्न में से कौन-सा अभासी बल है?

(A) अभिकेन्द्र बल

(B) अपकेन्द्री बल

(C) अपकेन्द्री प्रतिक्रिया बल

(D) प्रवल नाभिकीय बल

48. सार्वत्रिक गुरूत्वीय स्थिरांक का विमीय सूत्र कौन-सा है ?

(A) M-1L3T-2 

(B) M-1L3T-2 

(C) ML-2T

(D) M-2

49. पृथ्वी के पलायन वेग की अपेक्षा कम वेग पर एक मिसाइल को लांच करने के लिए कुल ऊर्जा क्या होना चाहिए ?

(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) धनात्मक या ऋणात्मक

(D) शून्य

Bihar SI Online Mock Test In Hindi 2022

50.  निम्न में से किस स्थान पर गुरुत्वाकर्षण बल सबसे अधिक होता है?

(A) भूमध्य रेखा पर

(B) कर्क रेखा पर

(C) मकर रेखा पर

(D) ध्रुव पर

51. सूर्य की किरणें किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी पर पहुँचता है?

(A) विसरण

(B) विकिरण

(C) चालन

(D) संवहन

52. स्वपरागण का परिणाम क्या होगा?

(A) बहि: प्रजनन

(B) अंतः प्रजनन

(C) विरल प्रजनन

(D) अति प्रजनन

53. वे पादप जो केवल प्रकाश में भली-भांति बढ़ते है, क्या कहलाते है?

(A) मरुद्भिद

(B) अधिपादप

(C) आतपोद्भिद

(D) छात्रारागी

54. प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थायी उत्पाद है

(A) स्टार्च

(B) सुक्रोंस

(C) फॉस्फोग्लिसेरिक अम्ल

(D) ग्लूकोस

55. पौधे के किस भाग को केसर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है

(B) पंखुड़ी

(A) बाह्य दल

(C) पुंकेसर

(D) वर्तिका तथा वर्तिकाग्र

56. बीज प्रसुप्तति किससे नियंत्रित होती है?

(A) इथीलीन

(B) जिबरेलिक अम्ल

(C) एब्सेसिक अम्ल

(D) इंडोल एसिटिक अम्ल

57. एमिनो एसिड की आवश्यकता किसके संश्लेषण के लिए होती है?

(A) लिपिड

(B) प्रोटीन

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) ऐल्केलॉइड

58. डायस्टेट एन्जाइम का स्त्रोत है

(A) अमाशय

(B) अग्न्याशय

(C) यकृत

(D) लार-ग्रंथी

59.  मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

Bihar SI Mains Free Mock Test 2022

60. वृक्क का प्रकार्यात्मक यूनिट है

(A) तंत्रिका तंत्र

(B) ग्लोमेरुलस

(C) वृक्काणु

(D) मुत्रवाहिनी

61. मानव की पसलियाँ निम्न में से किसके साथ जुड़ी रहती है

(A) इलीयम

(B) स्केपुला

(C) क्लैवीकल

(D) स्टर्नम

62. कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?

(A) महाराष्ट्र

(B) कर्नाटक

(C) विह बिहार

(D) पंजाब

63. समाजवादी अर्थव्यवस्था का जनक किसे माना जाता है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) कॉर्ल मार्क्स

(C) एडम स्मिथ

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

64. GDP के आधार पर भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की कौन सी अर्थव्यवस्था है?

(A) तृतीय

(B) पाँचवी

(C) छठी

(D) सांतवी

65. मनरेगा के अन्तर्गत मजदुरी का भुगतान केंद्र तथा राज्य किस अनुपात में क्रमश: करते है?

(A) 80:20

(B) 70:30

(C) 50:50

(D) 90:10

66. पुनः रेल बजट को आम बजट के साथ प्रस्तुत करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी ?

(A) एकवर्थ समिति

(B) रंगराजन समिति

(C) विवेक देवराय समिति

(D) बी. के. यादव समिति

67. भारत सरकार द्वारा जैव विविधता अधिनियम कब पारित किया गया?

(A) 1972

(B) 1986

(C) 2002

(D) 2006

68. निम्नलिखित प्रश्नों का सही मिलान करे

राष्ट्रीय उधान      –          स्थान

a. गुरु घासी दास        1.मिजोरम

b. मुर्लेन उधान           2. बिहार

C. वाल्मीकि उधान     3. मेघालय

d. नोकरेक उधान       4. छत्तीसगढ़

(A) a-4, b-3, c-1, d-2

(B) a-4, b-1, c-2 d-3

(C) a-1, b-3, c-3, d-4

(D) a-2, b-1, c-3, d-4

69. भारत की किस नदी को अपने प्रदूषक प्रवृत्ति के कारण जैविक मरुस्थल की संज्ञा दी गई है ?

(A) हुगली

(B) यमुना

(C) दामोदर

(D) उपर्युक्त सभी

Bihar Daroga practice set 2022

70. हॉटस्पॉट शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) जोसेफ फोरियर

(B) नार्मन मायर्स

(C) टोंसले

(D) हैकल

71. भारत का विरासत पशु किसे कहा जाता है?

(A) चीता

(B) बाघ

(C) हाथी

(D) डॉल्फिन

72. किस मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट लावा के अपक्षय व अपरदन से होता है?

(A) लाल मिट्टी

(B) जलोढ़ मिट्टी

(C) काली मिट्टी

(D) लेटेराइट मिट्टी

73. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?

जनजाति      –         राज्य

(A) मुरिया      –   छत्तीसगढ़

(B) रियांग      –  त्रिपुरा

(C) गरसिया   –  हिमाचल प्रदेश

(D) जौनसारी  – उत्तराखण्ड

74. किस मंडल को संवहन मंडल और अधोमंडल कहा जाता है?

(A) समताप मंडल

(B) क्षोभमंडल

(C) आयन मंडल

(D) मध्यमंडल

75. ग्रेट वैरियर रिफ आस्ट्रेलिया के निम्नलिखित तटों पर अवस्थित है?

(A) दक्षिण-पश्चिम

(B) उत्तर-पश्चिम

(C) उत्तर-पूर्व

(D) दक्षिण-पूर्व

76. निम्नलिखित कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है

   देश        –        राजधानी

(A) नाइजीरिया –    1. अबूजा

(B) बोत्सवाना –       2. गैबॉरोन

(C) युगांडा   –       3. किगाली

(D) सोमालिया –      4. मोगादिशु

77. भारत की सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय स्थलीय सीमा किस देश के साथ लगती है?

(A) चीन

(B) पाकिस्तान

(C) नेपाल

(D) बांग्लादेश

78. पुदुच्चेरी का क्षेत्र निम्नलिखित राज्यों में पाया जाता है?

(A) तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना

(B) केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु

(C) तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं ।

79. भारत का सबसे दक्षिणत्तम बिंदु इंदिरा पॉइंट कहाँ स्थित है?

(A) ग्रेट निकोबार

(B) कार निकोबार

(C) लघु अडमान

(D) लघु निकोबार

Khan Sir Bihar SI Practice Set 2022

80. ग्लेशियर के पिघलने. वाष्पीकरण और हिमस्खलन के कारण बर्फ कम होने को क्या कहा जाता है?

(A) अपक्षरण

(B) प्लकिंग

(C) मोरन

(D) स्केर्टी

81. निम्नलिखित में से न्यूनतम जनसंख्या घनत्व किस राज्य का है?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मिजोरम

(C) सिक्किम

(D) मणिपुर

82. कोल – डैम परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) गुजरात

(C) असम

(D) हिमाचल प्रदेश

83. किस प्रसिद्ध शासक को शिलालेखों का जनक कहा जाता है?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) अशोक

(C) कनिष्क

(D) जेम्स प्रिंसेप

84. मिलिन्दपान्हो क्या है?

(A) बौद्ध स्थल

(B) बौद्ध कला

(C) बौद्व पाठ

(D) बुद्ध का एक नाम

85. निम्न में से, बलवन से लेकर ग्यासुद्दीन तुगलक तक सभी सुल्तानों के संरक्षण का किसने उपभोग किया ?

(A) अमीर खुसरो

(B) बरनी

(C) इब्नबतूता

(D) निजामुदिन औलिया

86. भक्ति प्रचारक शंकर देव ने निम्न प्रादेशिक भाषाओं में किसका प्रयोग करके, उसे लोकप्रिय बनाया था?

(A) बंग्ला

(B) अवधी

(C) असमिया

(D) बृज भाषा

87. शिवाजी को पकड़ने के लिए औरगजेब द्वारा किसे भेजा गया था?

(A) शाइस्ता खान

(B) अफजल खान

(C) अबुल फजल

(D) हासिम जनरल

88. किस गवर्नर जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था?

(A) मिंटो प्रथम

(B) बेंटिक

(C) हेस्टिंग्स

(D) ऑक्लैंड

89. किस आन्दोलन को हिन्दुओं तथा मुसलमानों दोनों का समर्थन मिला था?

(A) चम्पारण सत्याग्रह

(B) असहयोग आन्दोलन

(C) भारत छोड़ो आन्दोलन

(D) वर्धा आन्दोलन

Bihar SI Practice Set 2022

90. निम्न में कौन सही सुमेलित है?

(A) स्वदेशी आन्दोलन – रवीन्द्र नाथ टैगोर

(B) स्वराज पार्टी – महात्मा गाँधी

(C) भारतीय राष्ट्रीय सेना – सुभाष चन्द्र बोस

(D) असहयोग आन्दोलन सी – राजगोपालाचारी

91. 1937 में किन दो राज्यों में गैर-कांग्रेसी मंत्रिमंडल थे?

(A) बंगाल तथा पंजाब

(B) मद्रास तथा मध्य प्रांत

(C) बिहार तथा उत्तर प्रदेश

(D) पंजाब तथा पश्चिम सीमांत प्रांत

92. गुजरात में साबरमती आश्रम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1916

(B) 1917

(C) 1918

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

93. 1880 के दशक में प्रसिद्ध अखबार इंडियन मिरर का प्रकाशन कहाँ से होता था?

(A) पटना

(B) मद्रास

(C) कलकत्ता

(D) नागपुर

94. निम्न में किसने स्वदेशी आन्दोलन का नेतृत्व दिल्ली में किया था?

(A) श्रीनिवास शास्त्री

(B) अख्तर खान

(C) हैदर रजा

(D) लाला लाजपत राय

95. निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम नीचे दिए गए कूट से बतलाए

1. चौरी-चौरा कांड

2. असहयोग आंदोलन स्थगित

3. बारदोली प्रस्ताव

कूट :

(A) 1, 2, 3

(B) 2, 3, 1

(C) 1, 3, 2

(D) 2, 1, 3

96. आई. एन. एस. विक्रमादित्य है

(A) परमाणु पनडुब्बी

(B) विमान वाहक पोत

(C) चालक रहित विमान

(D) सुपरसोनकि क्रूज मिसाइल

97. निम्न में से कौन-सा देश दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) में सम्मिलित नहीं है?

(A) सिंगापुर

(B) बांग्लादेश

(C) मालदीव

(D) श्रीलंका

98. भारत में केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना कब हुई ?

(A) 1970

(B) 1972

(C) 1974

(D) 1978

99 केन्द्र सरकार की “सौभाग्य योजना” का संबंध किससे

(A) सभी घरो में LPG की आपूर्ति

(B) कन्या शिक्षा

(C) विधवा पेंशन

(D) सभी घरों में विधुत आपूर्ति

100. बंगाला (Wangala) उत्सव निम्न राज्य में मनाया जाता है?

(A) मिजोरम

(B) मेघालय

(C) मणिपुर

(D) त्रिपुरा

Bihar SI Practice Set PDF 2022 Download