Bihar Police Constable Exam GK Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Gk Question In Hindi में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police GK Question Paper Pdf download || Mission24Update
Bihar Police GK Quiz 2023 In Hindi : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें || Bihar Police GK Question Paper in Hindi
Bihar Police Constable Exam GK Question Answer
1. इन देशों में कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?
(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) यूनाइटेड किंगडम
2. भारत में सिलिकॉन घाटी का नाम किसे दिया गया है ?
(A) हैदराबाद
(B) मुम्बई
(C) बंगलौर
(D) चेन्नई
3. ‘लीनक्स’ (Linux) एक –
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम है।
(B) एक बीमारी का नाम है।
(C) एक केमिकल का नाम है
(D) एक कम्प्यूटर वायरस है
4. निम्नलिखित में से पी.आई.ओ. कार्ड स्कीम (PIO Card Scheme) किससे मेल खाती है ?
(i) इसका अभिप्राय भारतीय मूल के उन लोगों से है जो विदेश में आवास रखते हैं
(ii) पी.आई.ओ. कार्ड रखनेवालों के लिए बीसा जरूरी है
(iii) इसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान के निवासी शामिल हैं।
(iv) वे भारत में कहीं भी स्थायी सम्पत्ति की प्राप्ति, अधिकार, विनिमय और विक्रय की सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं जिनमें कृषि और पौधे से सम्बद्ध सम्पत्ति भी शामिल है।
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (i), (ii) और (iii)
(C) केवल (i)
(D) सभी चार
5. रामेश्वरम किस राज्य का हिस्सा है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
6. निम्नलिखित देशों में कौन-सा देश ‘सार्क’ (SAARC) का सदस्य नहीं है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) म्यांमार
(C) मालदीव
(D) भूटान
7. पोखरण-II परीक्षण कब किया गया था ?
(A) 11 जून, 1998
(B) 9 जून, 1998
(C) 11 मई, 1998
(D) 20 मई, 1998
8. संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेम्बली ने ‘कॉम्प्रिहेन्सिव टेस्ट बेन ट्रीटी’ (सी.टी.बी.टी.) को कब अपनाया ?
(A) 10 सितम्बर, 1996
(B) 24 अक्टूबर, 1996
(C) 10 अगस्त, 1996
(D) 1 मई, 1996
9. बारहवीं सदी के राष्ट्रकूट वंश के पाँच शिलालेख किस राज्य में मिले हैं ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
10. ‘ग्राण्ड केनियान’ हैं-
(A) एक खड्ड (A gorge)
(B) एक बड़ी तोप
(C) एक नदी
(D) एक पुरानी तोप
11. किसी स्थान का मानक समय (Standard time) निर्धारित करने का आधार होता है ?
(A) देशान्तर रेखा (Longitude)
(B) अक्षांश रेखा (Latitude)
(C) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line)
(D) प्रधान मध्याह्न रेखा (Prime Meridian)
12. बोडो निवासी है –
(A) गारो पहाड़ी के
(B) संथाल परगना के
(C) अमेजन बेसिन के
(D) मध्य प्रदेश के
13. पनामा नहर जोड़ती है-
(A) उत्तरी अमेरिका एवं दक्षिणी अमेरिका को
(B) प्रशांत महासागर को अटलांटिक महासागर
(C) लाल सागर एवं भूमध्य सागर को
(D) हिन्द महासागर एवं प्रशान्त महासागर को
14. ‘माउण्ट एटना’ (Mt. Etna) है-
(A) एक पर्वत
(B) एक पर्वत शिखर
(C) एक ज्वालामुखी
(D) एक पठार
15. हिमालय का पर्वतपदीय प्रदेश (Foot-hills regions) है-
(A) ट्रांस हिमालय
(B) शिवालिक
(C) बृहत् हिमालय
(D) अरावली
16. भारत का सबसे बड़ा रबड़ उत्पादक राज्य है –
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
17. ‘आम्र वर्षा’ है –
(A) आमों की बौछार
(B) आम का टपकना
(C) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा
(D) आम की फसल
18. पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल है-
(A) अनईमुडी
(B) नीलगिरि
(C) मलयगिरी
(D) इनाईमलाई
19. भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है-
(A) चाय
(B) अनाज
(C) पेट्रोलियम
(D) पेट्रो रसायन
20. पश्चिम की ओर प्रवाहित होनेवाली नदियाँ है-
(i) नर्मदा
(ii) ताप्ती
(iii) राप्ती
(A) (i) एवं (ii)
(B) (ii) एवं (iii)
(C) (i) एवं (iii)
(D) (i), (ii) एवं (iii)
21. गुप्त युग में भूमि राजस्व की दर क्या थी ?
(A) उपज का चौथा भाग
(B) उपज का छठा भाग
(C) उपज का आठवाँ भाग
(D) उपज का आधा भाग
22. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र अशोक के साम्राज्य में सम्मिलित नहीं है ?
(A) अफगानिस्तान
(B) बिहार
(C) श्रीलंका
(D) कलिंग
23. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया ?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कावेरी
(D) परुष्णी
24. ऋग्वेद का कौन-सा मण्डल पूर्णतः ‘सोम’ को समर्पित है ?
(A) सातवाँ मण्डल
(B) आठवाँ मण्डल
(C) नौवाँ मण्डल
(D) दसवाँ मण्डल
25. तबकात-ए-नासिरी का लेखक कौन था ?
(A) शेख जमालुद्दीन
(B) अलबरूनी
(C) मीनहाज-अस-सिराज
(D) जियाउद्दीन बरनी
Bihar Police Constable Exam GK Question Answer
Read More…