CSBC New Bharti GK Question Answer 2022

CSBC New Bharti GK Question Answer 2022 | CSBC New Bharti 2022 GK Questions Paper

CSBC New Bharti GK Question Answer 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police GK Online Test 2022 In Hindi  दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Online GK Set in Hindi 2022 में देने वाले है तो आप CSBC New Bharti 2022 GK Questions Paper को जरूर पढ़ें धन्यबाद | Bihar Police 20222


CSBC New Bharti GK Question Answer 2022

1. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है ?

(A) नर्मदा

(B) कावेरी

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा


2. भारत के संविधान को बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) पं० जवाहरलाल नेहरु

(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(D) के. एम. मुंशी


3.  राज्य – अपहरण नीति की शुरूआत निम्नलिखित द्वारा की गई थी

(A) लॉर्ड हेस्टिंग्स

(B) लॉर्ड वेल्सले

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) लॉर्ड बैंटिंक


4. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह अतितापित है ?

(A) बुध

(B) पृथ्वी

(C) यूरेनस

(D) मंगल


5.प्रोटीन का सबसे उच्च स्रोत है

(A) खाद्यान्न

(B) दालें

(C) दूध

(D) सब्जियाँ


6. बैंकिंग के क्षेत्र में प्रसिद्ध CBS संकेताक्षर समूह में C का आशय क्या है ?

(A) कोर

(B) क्रेडिट

(C) कम्पलीट

(D) कॉन्टीनेन्ट


 7. राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व प्रदान करता है

(A) बिक्री कर

(B) निगम कर

(C) सीमा शुल्क

(D) आबकारी शुल्क


8. क्षोभमंडल की मोटाई बढ़ सकती है

(A) जाड़ा में

(B) गर्मी में

(C) बसंतकाल में

(D) इनमें से कोई नहीं


9. भारत के संविधान निर्माताओं ने निम्न में से कौन – सा लक्षण अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया है ?

(A) न्यायिक समीक्षा

(B) मौलिक अधिकार

(C) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने की प्रक्रिया

(D) उपरोक्त सभी


10. भारतीय संस्कृति का स्वर्ण युग कहा जाता है

(A) राजपूत काल

(B) गुप्त काल

(C) चोल काल

(D) मौर्य काल


11. निम्न में से किसने ‘टाका’ अथवा ‘रुपया’ से अभिहित चाँदी की मुद्रा का प्रवर्तन किया था ?

(A) शेरशाह सूरी

(B) अकबर

(C) तैमूर

(D) हुमायूँ


12. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कौन है ?

(A) विषुवत् रेखा

(B) 0° देशान्तर

(C) 90° पूर्व देशान्तर

(D) 180° पूर्व देशान्तर


13. निम्न में से कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य नहीं है ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) चीन

(C) फ्रांस

(D) स्पेन


14. निम्न में से कौन-सा एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का संगठन नहीं है ?

(A) सेल

(B) भेल

(C) एनटीपीसी

(D) बैंक ऑफ इण्डिया


[adinserter block=”1″]

15. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है ?

(A) अनुच्छेद 40

(B) अनुच्छेद 32

(C) अनुच्छेद 48

(D) अनुच्छेद 78


16. कौन-सी ग्रैंड स्लैम टेनिस चैम्पियनशिप घास के मैदान पर खेली जाती है ?

(A) फ्रेंच ओपन

(B) विम्बलडन

(C) यू. एस. ओपन

(D) ऑस्ट्रेलियन ओपन


17. ‘आर्किपेलागो’ का आशय क्या है ?

(A) पठार

(B) द्वीप

(C) झील

(D) पर्वत


18. मिट्टी और पत्थर के टुकड़ों का पहाड़ी की तल की ओर गमन करना कहलाता है

(A) मृदा अपरदन

(B) मृदा अवक्षेपण

(C) नाइट्रोजन से युक्त होना

(D) ह्यूमस की कमी से ग्रस्त होना


19. भूमि सुधार के अन्तर्गत कौन नहीं आता है ?

(A) विचौलियों का उन्मूलन

(B) जोतों की चकबन्दी

(C) सहकारी खेती

(D) किसानों को घर बनाने के लिए ऋण


20. बगदाद किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) नील

(B) टाइग्रिस

(C) टेम्स

(D) राइन


21. कालिदास किस शासक के समकालीन थे ?

(A) कनिष्क

(B) हर्षवर्धन

(C) समुद्रगुप्त

(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय


22. सूर्य से दूरी के अनुसार सबसे अंतिम ग्रह कौन है ?

(A) बुध

(B) शुक्र

(C) नेप्च्यून

(D) शनि


23. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों का पथ क्या होता है ?

(A) वृत्ताकार

(B) उर्ध्वाधर

(C) दीर्घवृत्तीय

(D) इनमें से कोई नहीं


24. मौर्य वंश का सबसे अंतिम शासक कौन था ?

(A) अशोक

(B) बिन्दुसार

(C) उपगुप्त

(D) वृहद्रथ


25. संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘सबके लिए शिक्षा’ का लक्ष्य कब तक के लिए घोषित किया है ?

(A) 2010 ई० तक

(B) 1012 ई० तक

(C) 2015 ई० तक

(D) 2020 ई० तक


26. ‘द सी ऑफ ट्रैक्वलिटी’ (The sea of Tranquality) कहाँ अवस्थित है ?

(A) मंगल पर

(B) शनि पर

(C) पृथ्वी पर

(D) चन्द्रमा पर


26. सूर्य किरण को पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है ?

(A) 6 मिनट

(B) 8 मिनट

(C) 10 मिनट

(D) 18 मिनट


28. सूर्य तारों के जिस परिवार से सम्बन्धित है उसे जाना जाता है

(A) लाल दैत्य

(B) छोटा / पीला बौना

(C) सुपरनोवा

(D) पल्सर


29.ओलम्पिक खेलों में भारत द्वारा हॉकी का पहला स्वर्ण पदक किस वर्ष जीता गया था ?

(A) 1916 ई०

(B) 1928 ई०

(C) 1932 ई०

(D) 1948 ई०


[adinserter block=”1″]

30. निम्नलिखित में से ऐसे कौन से राष्टपति थे जो ” ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन” से भी संबंधित थे ?

(A) के. आर. नारायणन

(B) एन. संजीवा रेड्डी

(C) आर. वेंकटरमन

(D) वी. वी. गिरि


31. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?

(A) नागालैंड

(B) मणिपुर

(C) असम

(D) अरुणाचल प्रदेश


32. ‘मैन्द्रोव’ किसे कहा जाता है ?

(A) आम के पेड़ का उद्यान

(B) मानव निर्मित वन

(C) लवण कच्छ का एक प्राकृतिक वन

(D) एक प्रकार का पशु


33. ‘PSLV’ शब्द – संक्षेप (एकरोनिम) का तात्पर्य है

(A) पीरीओडिक सेटेलाइट लाँच विहिकल

(B) पोलर सेटेलाइट लॉंच विहिकल

(C) परमानेंट स्पेस लाँच विहिकल

(D) प्रोग्राम्ड सेटेलाइट लाँच विहिकल


34. विवृत्त – स्थान -भीति ( एगोराफोबिया) किसे कहते हैं ?

(A) मकड़ी का डर

(B) अंधेरे का डर

(C) खुले स्थान का डर

(D) अधिक ऊँचाई का डर


35. सुप्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक मेघनाथ साहा निम्नलिखित किस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं ?

(A) खगोल विज्ञान (एस्ट्रोनॉमी)

(B) खगोल भौतिकी (एस्ट्रोफिजिक्स)

(C) जीवाश्म विज्ञान

(D) परमाणु ऊर्जा


36. एशिया की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है ?

(A) गंगा

(B) यांगटी-सिक्यांग

(C) ह्वांगहो

(D) ब्रह्मपुत्र


37. शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार कब दिये जाते हैं ?

(A) 5 सितम्बर

(B) 14 नवम्बर

(C) 2 अक्टूबर

(D) 19 नवम्बर


38. विश्व में किस देश का लिखित संविधान सबसे विस्तृत है ?

(A) चीन

(B) अमेरिका

(C) जापान

(D) भारत


39 . किन दो तिथियों को क्रमशः दिन और रात बराबर होते हैं ?

(A) 23 मार्च और 21 सितम्बर

(B) 21 मार्च और 23 सितम्बर

(C) 1 मार्च और 30 सितम्बर

(D) सितम्बर और 23 मार्च


40. भारत का नेशनल एटलस एंड थीमेटिक मैपिंग आर्गेनाइजेशन निम्नलिखित में से किस स्थान पर अवस्थित है ?

(A) हैदराबाद

(B) देहरादून

(C) कोलकाता

(D) पुणे


41. ताजमहल कहाँ स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) आगरा

(C) जयपुर

(D) इलाहाबाद


42. निम्नलिखित में से किसने ब्रिटिश सरकार के प्रशासनिक कार्य सम्पादन को सरल बनाने के लिए भारत में, शिक्षा के माध्यम के रूप में अंग्रेजी का आरंभ किया था ?

(A) विलियम बैंटिक

(B) लॉर्ड मैकाले

(C) वारेन हेस्टिंग्स

(D) लॉर्ड हार्डिंग


43. निम्नलिखित किस वर्ष भारत में ईस्ट इंडिया कम्पनी का शासन समाप्त कर भारतीय प्रशासन का नियंत्रण सीधा ब्रिटिश ताज के अन्तर्गत हस्तान्तरित कर दिया गया ?

(A) 1857 ई०

(B) 1860 ई०

(C) 1858 ई०

(D) 1872 ई०


44. राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन विधेयक कितने समय में लौटा दिये जाने चाहिये ?

(A) एक महीना

(B) तीन महीने

(C) 14 दिन

(D) छ: महीने


45. ‘जम्पबॉल’ शब्द निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(A) बेसबॉल

(B) नेटबॉल

(C) बास्केटबॉल

(D) सॉफ्टबॉल

CSBC New Bharti GK Question Answer 2022-23 PDF Download