Bihar Police GK Question in Hindi PDF Download : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police GK Mock Test PDF Download में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police New Syllabus GK Question 2023 || Mission24Update
Bihar Police Previous Year Important Question : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police GK Question Bank in Hindi
Bihar Police GK Question in Hindi PDF Download
1. कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है
(A) ओडिशा में
(B) छत्तीसगढ़ में
(C) प. बंगाल में
(D) असम में
2. ‘गद्दि’ (Gaddi) लोक निवासी हैं-
(A) मध्य प्रदेश की
(B) हिमाचल प्रदेश की
(C) अरुणाचल प्रदेश की
(D) मेघालय की
3. भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था –
(A) 1853 में
(B) 1854 में
(C) 1855 में
(D) 1859 में
4. मानस नदी किस नदी की उपनदी है ?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कृष्णा
(D) ब्रह्मपुत्र
5. किस राज्य में अधिकतम जनसंख्या घनत्व है ?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) प. बंगाल
(D) बिहार
6. किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है ?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) महानदी
7. गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है-
(A) वाराणसी
(B) पटना
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद
8. भारत में शहरी जनसंख्या, कुल जनसंख्या के प्रतिशत के बराबर है-
(A) 31.2
(B) 31.86
(C) 22.28
(D) 22.52
9. सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है-
(A) सोन से
(B) गंगा से
(C) कोसी से
(D) गंडक से
Bihar Police Previous Year Important Question
10. मलक्का जलसंयोजी में आने-जाने की सुविधाएँ हैं-
(A) हिन्द महासागर से चीन सागर तक
(B) लाल सागर से भूमध्य सागर तक
(C) अटलान्टिक महासागर से प्रशान्त महासागर तक
(D) भूमध्य सागर से काला सागर तक
11. अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा खींची जाती है-
(A) अफ्रीका से होकर
(B) एशिया से होकर
(C) प्रशान्त महासागर से होकर
(D) अटलान्टिक महासागर से होकर
12. किलिमन्जारो है एक –
(A) आग्नेयगिरि (Volcano)
(B) द्वीप (Island)
(C) शृंग (Peak)
(D) नदी (River)
13. निम्न नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है ?
(A) सोन नदी
(B) गंडक नदी
(C) कोसी नदी
(D) गंगा नदी
14. ‘पट’ (Pat) अंचल अवस्थित है-
(A) बिहार में
(B) झारखंड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) मेघालय में
15. भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक है-
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
16. पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है ?
(A) 38.40 प्रतिशत
(B) 45.85 प्रतिशत
(C) 42.35 प्रतिशत
(D) 51.72 प्रतिशत
17. कौन-सी नदी भ्रंश द्रोणी से होकर बहती है ?
(A) नर्मदा
(B) सोन
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
18. सोन, नर्मदा तथा महानदी निकलती हैं-
(A) पलामू पहाड़ से
(B) अमरकन्टक से
(C) पूर्वी घाट से
(D) अरावली से
19. पारादीप अवस्थित है-
(A) केरल राज्य में
(B) महाराष्ट्र राज्य में
(C) ओडिशा राज्य में
(D) आन्ध्र प्रदेश राज्य में
20. बिहार के निम्न जिले में से सबसे बड़ा जिला है-
(A) पटना
(B) गया
(C) दरभंगा
(D) समस्तीपुर