CSBC Bihar Police GK Question Answer 2022-23

CSBC Bihar Police GK Question Answer 2022-23 | CSBC Bihar Police GK Question Paper 2022

CSBC Bihar Police GK Question Answer 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में CSBC Bihar Police Questions in Hindi 2022-23  दिया गया हैं अगर आप इस बार CSBC Upcoming Bihar Police GK Question Paper 2022-23 में देने वाले है तो आप CSBC Bihar Police GK Question Paper 2022-23  को जरूर पढ़ें धन्यबाद | Bihar Police 20222


CSBC Bihar Police GK Question Answer 2022-23

1. 1857 के विद्रोह की मुख्य कमजोरी किसकी कमी थी ?

(a) बाह्य सहायता

(b) विद्रोही सैनिकों में अनुशासन

(c) आधुनिक अस्त्र-शस्त्र

(d) विद्रोहियों में समन्वय एवं सामंजस्य


2. सत्य एवं अहिंसा के आदर्शों के प्रयोग के लिए गाँधीजी ने 1916 ई. में क्या किया ?

(a) वे भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस में शामिल हो गये

(b) अहमदाबाद के निकट उन्होंने साबरमती आश्रम की स्थापना की

(c) उन्होंनें गुजरात विद्यापीठ की स्थापना की

(d) उन्होंने अखिल भारतीय सत्याग्रह आरंभ किया


3. राजतरंगिनी के लेखक कौन हैं ?

(a) जयदेव

(b) विद्यापति

(c) कल्हण

(d) चन्दबरदाई


4. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कहाँ की गई है ?

(A) तारापुर में

(B) ट्राम्बे में

(C) चाँदीपुर में

(D) बंगलौर में


5. ‘वन्दे मातरम्’ सबसे पहले किसमें प्रकाशित  हुआ था ?

(a) केसरी

(b) गीतांजलि

(c) हरिजन

(d) आनन्द मठ


6. उस विद्वान का नाम बताइए जो महमूद गजनी के साथ भारत आया था

(a) इब्न बतूता

(B) अल-बरुनी

(c) अल-फिरदौसी

(d) अल-राजी


7. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय दर्शन का सबसे पुराना सिद्धांत है ?

(a) सांख्य

(b) योग

(c) वैशेषिक

(d) कर्म मीमांसा


8. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) ओ. डायर

(b) जनरल डायर

(c) जान सिमन

(d) हंटर


9. हिन्दू-मुस्लिम एकता को सही रूप में अद्योलिखित कौन-सा आंदोलन अभिव्यक्त करता है ?

(a) स्वदेशी आंदोलन

(b) नागरिक अवज्ञा आंदोलन

(c) भारत छोड़ो आंदोलन

(d) खिलाफत आंदोलन


10. छत्रपति शिवाजी का स्वर्गवास कब हुआ ?

(a) 1680 ई.

(b) 1666 ई.

(c) 1687 ई.

(d) 1689 ई.


11. हर्षवर्द्धन के शासनकाल में उत्तर भारत का कौन-सा नगर महत्वपूर्ण था ?

(a) उज्जैन

(b) हस्तिनापुर

(c) कन्नौज

(d) पाटलिपुत्र


12. ‘वहाबी आंदोलन का मुख्य केन्द्र था :

(a) पटना

(b) लखनऊ

(c) तमिलनाडु

(d) मुंबई


13. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने किया ?

(a) विवेकानन्द

(b) राजा राममोहन राय

(c) केशवचन्द्र सेन

(d) रामकृष्ण परमहंस


14. ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है ?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) विपिन चन्द्र पाल

(c) फिरोज शाह मेहता

(d) महादेव गोविन्द राणाडे


[adinserter block=”1″]

15. कूका आंदोलन को किसने संगठित किया ?

(a) गुरु रामदास

(b) गुरु नानक देव

(c) गुरु रामसिंह

(d) गुरु गोविन्द सिंह


16. 19वीं सदी के उतरार्द्ध में ‘नव हिन्दूवाद’ के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि थे :

(a) रामकृष्ण परमहंस

(b) स्वामी विवेकानन्द

(c) बंकिमचंद्र चटर्जी

(d) राजा राममोहन राय


17. वह स्थान जहाँ से भूकम्प की उत्पत्ति होती है, कहलाता है:

(a) प्रतिधुवस्थ स्थान

(b) फोकस

(c) भूकम्प अधिकेन्द्र

(d) इनमें से कोई नहीं


18. अर्द्धचन्द्राकार मरुस्थलीय आकृति किस नाम से जानी जाती है ?

(a) बरखान

(b) ऐरट

(c) गारी

(d) सीफ


19. धरातल के नीचे पिघली चट्टान कहलाती है :

(a) लावा

(b) मैग्मा

(c) फैकोलिथ

(d) लैकोलिथ


20. कौन सा युग्म सुमेलित है ?

(a) खारतूम        नील नदी

(b) राटरडम       टेम्स नदी

(c) पेरिस            राइन नदी

(d) लन्दन           सीन नदी


21. कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है ?

(a) जल

(b) सौर

(c) कोयला

(d) पवन


22. कौन-सा दर्रा श्रीनगर को लेह से जोड़ता है ?

(a) जोजिला दर्रा

(b) बतिहाल दर्रा

(c) बुर्जिल दर्रा

(d) बोलन दर्रा


23. कौन-सी नदी है जिसका उद्गम भारतीय राज्य क्षेत्र में नहीं है?

(a) गोदावरी

(b) झेलम

(c) घाघरा

(d) रावी


24. नल सरोवर पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) महाराष्ट्र


25. निम्नलिखित नगरों में कौन-सा कर्क रेखा के निकटतम है ?

(a) दिल्ली

(b) कोलकाता

(c) जोधपुर

(d) नागपुर


26. सुमेलित कीजिए

सूची-I                        सूची-II

(A) कटक                1. गोदावरी

(B) लुधियाना             2. क्षिप्रा

(C) नासिक               3. महानदी

(D) उज्जैन                 4. सतलज

कूट :

(A)    (B)        (C)        (D)

(a)     3       4           1           2

(b)     3        2           1          2

(c)     4        1            4         2

(d)     4        4            1         2


27. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी ?

(a) 2.42 लाख कि. मी.

(b) 1.46 लाख कि. मी.

(c) 3.88 लाख कि. मी.

(d) 5.78 लाख कि. मी.


28. सर्वोत्तम कोयले का प्रकार कौन-सा है ?

(a) एन्थ्रासाइट

(b) पीट

(c) लिग्नाइट

(d) बिटुमिनस


29. मुम्बई हाई क्यों प्रसिद्ध है ?

(a) कोयले के निर्यात हेतु

(b) तेल शोधक कारखाना हेतु

(c) खनिज तेल हेतु

(d) परमाणु शक्ति हेतु


[adinserter block=”1″]

30. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है ?

(a) मथुरा

(b) बरौनी

(c) डिग्बोई

(d) गुवाहाटी


31. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है ?

(a) यूरेनियम

(b) पेट्रोलियम

(c) चूनापत्थर

(d) कोयला


32. भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय :

(a) का निर्माण संविधान के द्वारा किया गया है

(b) एक अतिरिक्त संवैधानिक उपज है

(c) की निर्मिती संसदीय कानून बनाकर हुई

(d) उपरोक्त सभी का संयोजन है


33. भारत की संविधान निर्मात्री सभा में संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?

(a) एम. सी. शीतलवाड़

(b) के. एम. मुंशी

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) बी. एन. राव


34. पंचायती राज का सबसे छोटी अंग है

(a) जिला परिषद

(b) पंचायत समिति

(c) ग्राम पंचायत

(d) ग्राम


35. संविधान में संघ की राजभाषा के रूप हिन्दी को कब मान्यता मिली ?

(a) 1945

(b) 1949

(c) 1950

(d) 1952


36. ‘रेलवे’ को किस सूची के अन्तर्गत रखा गया है ?

(a) संघ सूची

(b) समवर्ती सूची

(c) राज्य सूची

(d) विशिष्ट सूची


37. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं ?

(a) राष्ट्रपति

(b) संघ लोक सेवा के अध्यक्ष

(c) प्रधानमंत्री

(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश


38. किस संविधान संशोधन बिल के द्वारा वोट देने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ?

(a) 48वाँ

(b) 57वाँ

(c) 61वाँ

(d) 63वाँ


39. राज्यपाल विधानपरिषद् के कितने को मनोनीत कर सकता है ?

(a) 1/3

(b) 1/2

(c) 1/6

(d) 1/12


40. संसद के किसी सदन के किसी सदस्य को उसकी सदस्यता से वंचित किया जा सकता है, यदि

(a) उसे उस पार्टी से निष्काषित कर दिया जाता है जिस पार्टी के टिकट पर वह चुना गया है

(b) वह जिस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, यदि वह पार्टी किसी दूसरी राजनीतिक पार्टी में मिल जाती है

(c) मनोनयन के छह महीने के भीतर वह किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो जाता है

(d) वह स्वेच्छा से उस पार्टी की सदस्यता त्याग देता है, जिस पार्टी के टिकट पर वह चुना गया


41. भारत के राष्ट्रपति की चुनावी प्रक्रिया या शक्तियों में संशोधन के लिए आवश्यक है :

(a) संसद द्वारा इस आशय का विधेयक दो तिहाई बहुमत से पारित हो

(b) जब कोई व्यक्ति इस पद पर हो तब इस आशय का संशोधन पारित नहीं किया जाता

(c) संसद द्वारा इस आशय का विधेयक आवश्यक बहुमत से पारित होने के बाद उसकी पुष्टि कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडल द्वारा की जानी चाहिए

(d) राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत जरूरी


42. निम्नलिखित किस विषय पर राज्यसभा को लोकसभा के समान सह-अधिकार प्राप्त है ?

(a) बजट पेश करने की शक्ति

(b) वित्त विधेयक पारित करने की शक्ति

(c) सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित करने की शक्ति

(d) संविधान में संशोधन की शक्ति


43. मतपत्रों का प्रयोग प्रथम बार कहाँ हुआ था ?

(a) यूनान में

(b) ऑस्ट्रेलिया में

(c) इंग्लैण्ड में

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में


44. पहली बार भारतीय संविधान का संशोधन कब हुआ था ?

(a) 1951 ई.

(b) 1952 ई.

(c) 1953 ई.

(d) 1955 ई.


45.  राज्य में मनी बिल प्रस्तुत किया जा सकता है :

(a) दोनों में से किसी भी सदन में

(b) दोनों सदनों में एक साथ

(c) केवल विधान सभा में

(d) केवल उच्च सदन में

CSBC Bihar Police GK Question Answer 2022 In Hindi