CSBC New Bharti Science Question 2022-23

CSBC New Bharti Science Question 2022-23 | CSBC Exam Science Question answer 2022

CSBC New Bharti Science Question 2022-23 ; – Hello Friends, इस पोस्ट में CSBC Exam Science Question answer 2022 – 23  दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police science question bank in Hindi 2022 में देने वाले है तो आप Bihar Police Important Science Notes PDF Download  को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2022


CSBC New Bharti Science Question 2022-23

1. निम्नलिखित में से ‘श्वेतक्रांति’ का संबंध है

(A) दूग्ध उत्पादन से

(B) नमक – उत्पादन से

(C) उर्वरक – उत्पादन से

(D) चूना- उत्पादन से


2. भारत में सर्वाधिक दूध देनेवाली बकरी की नस्ल है –

(A) बारबरी

(B) जमुनापारी

(C) काली बंगाली

(D) शीतल


3. ‘मुर्राह’ किस पालतू प्राणी की नस्ल है –

(A) सूअर

(B) भैंस

(C) भेंड

(D) बकरी


4. दूध में कौन-सा तत्त्व सबसे कम मात्रा में होता है

(A) कैल्सियम

(B) फॉस्फोरस

(C) सोडियम

(D) कोबाल्ट


5. सर्वाधिक पशुधन किस राज्य में पाया जाता है

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) बिहार

(D) राजस्थान


6. किसकी उपस्थिति के कारण दूध का रंग सफेद होता है

(A) लाइकोपिन

(B) लैक्टोज

(C) कैरोटिन

(D) केसीन


7. ‘ऑपरेशन फ्लड’ निम्नांकित में से किससे सम्बद्ध है –

(A) बाढ़ की रोकथाम से

(B) दूध-आपूर्ति से

(C) मत्स्य उत्पादन से

(D) स्वच्छ जलापूर्ति से


8. दुधारू पशुओं की निम्नलिखित बीमारियों में से कौन – सी बीमारी संक्रमणीय है –

(A) फूट एवं माउथ रोग

(B) ऐंथ्रेक्स

(C) ब्लैक क्वार्टर

(D) उपर्युक्त में से सभी


9. भारत में ‘श्वेतक्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है –

(A) वर्गीज कुरियन को

(B) नार्मन वारलॉग को

(C) अमृता पटेल को

(D) एम. एस. स्वामीनाथन को


10. किसके दूग्ध में वसा की मात्रा सर्वाधिक होती है –

(A) गाय

(B) भैंस

(C) रेण्डियर

(D) ऊँट


11. ‘गरीबों की गाय’ के नाम से किसे जाना जाता है।

(A) भेड़

(B) बकरी

(C) सूअर

(D) भैंस


12. बकरी की किस नस्ल को जर्सी भी कहा जाता है

(A) अंगोरा

(B) सनिन

(C) मराडी

(D) ऍग्लोनूबियन


13. ‘विश्व की दूध की रानी’ किस नस्ल की बकरी को कहा जाता है –

(A) सानेन

(B) अल्जेरियम

(C) अंगोरा

(D) मराडी


14. मेरिनो किसकी एक नस्ल है:

(A) भेड़

(B) घोड़ी

(C) सूअर

(D) बकरी


[adinserter block=”1″]

15. सबसे बड़ा जीवित पक्षी है

(A) कैसोवरी

(B) एल्बेट्रॉस

(C) हाथी चिड़िया

(D) शुतुरमुर्ग


16. अंडे देनेवाली स्तनधारी है

(A) कंगारू

(B) डक – विल्ड प्लेटिपस

(C) ओपोसम

(D) उद्विलाव (ऑटर)


17. एपीकल्चर (Apiculture) संबंधित है –

(A) मत्स्यपालन

(B) मुर्गीपालन

(C) कुक्कुटपालन

(D) मधुमक्खी पालन


18. निम्नलिखित में कौन-सा पशु जुगाली नहीं करता है –

(A) ऊँट

(B) सूअर

(C) बकरी

(D) भेंड


19. ‘लाल क्रांति’ किससे संबंधित है –

(A) माँस उत्पादन

(B) दुग्ध-उत्पादन

(C) ऊन उत्पादन

(D) गेहूँ उत्पादन


20. पशुओं में होनेवाला ‘अफरा रोग’ का कारण है

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) कवक

(D) प्रदूषित आहार


21. मुर्गी के अंडे में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा है.

(A) 0.0 ग्राम

(B) 0.5 ग्राम

(C) 1.3 ग्राम

(D) 2.5 ग्राम


22. मवेशियों में बाँझपन का कारण निम्नांकित में कौन सा रोग है –

(A) जोन रोग

(B) उधशोध

(C) बैंग रोग

(D) गो (बोवाइन) पास्चुरेलोसिस


23. एक छत्ता में रानी मधुमक्खी की संख्या कितनी होती है –

(A) एक

(B) तीन

(C) पाँच

(D) सात


24. पशुधन में सबसे अधिक बच्चे देनेवाली नस्ल है.

(A) श्वेत लेग हॉर्न कुक्कुट

(B) सूअर

(C) भेंड़-बकरियाँ

(D) ब्रोइलर


25. संसार में सबसे अधिक अंडे देनेवाली मुर्गी की नस्ल कौन-सी है.

(A) एस्ट्रोश्वेत

(B) ब्रह्मा

(C) काली मिनोर्का

(D) श्वेत लेग हॉर्न


26. भारत में भेंड़ की सबसे उत्तम नस्ल है

(A) मारवाड़ी

(B) नैल्लोर

(C) काठियावाड़ी

(D) रामपुर बुशेर


27. शहरी बकरी (City Goat) के नाम से कौन जानी जाती है –

(A) बीकानेरी

(B) बरबरी

(C) जमुनापारी

(D) इनमें से सभी


28. भारत में सबसे अधिक बकरियाँ कहाँ पायी जाती है –

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) पंजाब


29. पश्मीना बकरी निम्नलिखित किस नस्ल से प्राप्त होती है

(A) बीटल

(B) सांगमनेरी

(C) चंगथंगी

(D) गद्दी


[adinserter block=”1″]

30. विश्व में सर्वाधिक भेंड़ किस देश में पायी जाती हैं

(A) आस्ट्रेलिया

(B) फ्रांस

(C) इंग्लैंड

(D) न्यूजीलैंड


31. मवेशी और भैंसों के ऊपर और निचले जबड़ों में स्थायी कृतकदंतों की कुल संख्या है –

(A) 4

(B) 8

(C) 12

(D) 16


32. कृत्रिम निषेचन के लिए साँह के वीर्य को संचित करते हैं

(A) बर्फ में

(B) द्रव CO2 में

(C) द्रव – नाइट्रोजन में

(D) द्रव – ऑक्सीजन में


33. भारत में गाय की लगभग कितनी नस्लें पायी जाती है.

(A) 10

(B) 15

(C) 21

(D) 32


34. दूग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ


35. ‘भारतीय डेयरी निगम’ की स्थापना कब हुई

(A) 1965 ई०

(B) 1967 ई०

(C) 1970 ई०

(D) 1974 ई


36. नीली क्रांति’ किससे संबंधित है

(A) खाद्यान्न उत्पादन से

(B) झींगा – उत्पादन से

(C) मत्स्य उत्पादन से

(D) खनिज तेल के उत्पादन से


37. मुर्गियों की सबसे खतरनाक बीमारी है –

(A) चेचक

(B) रानीखेत

(C) पूलोरम

(D) कॉक्सिडियोसिस

CSBC New Bharti Science Question 2022-23