Bihar Police VVI Science Question Paper 2022

Bihar Police VVI Science Question Paper 2022 | Bihar Police New Vacancy Science Mock Test 2022

Bihar Police VVI Science Question Paper 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police New Bharti Science Question answer दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police New Vacancy Science Mock Test 2022 में देने वाले है तो आप Bihar Police Science Practice set PDF Download 2022  को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 2022


Bihar Police VVI Science Question Paper 2022-23

1. सबसे बड़ा बीजाण्ड होता है

(A) कोकस में

(B) नीटम में

(C) साइकस में

(D) पाइनस में


2. वृक्षों के छालों पर उगने वाले कवक कहलाते है

(A) काकोल्स

(B) जूफिलस

(C) सेक्सीकोल्स

(D) कोप्रोफिलस


3. ‘भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान’ कहाँ स्थित है –

(A) नई दिल्ली

(B) लखनऊ

(C) कोयम्बटूर

(D) करनाल


4. भारत में हरितक्रांति के जन्मदाता कौन है

(A) बी० एल० चोपड़ा

(B) एम० एस० स्वामीनाथन

(C) वर्गीज कुरियन

(D) अमृता पटेल


5. प्राकृतिक कृषि का अन्वेषक है.

(A) मसानोबू फुफुका

(B) एम० एस० रन्धवा

(C) एम. एस. स्वामीनाथन

(D) नार्मन बोरलॉग


6. भारत में फसल के प्रकार को निर्धारित किया गया है –

(A) सरकारी नीति द्वारा

(B) कृषि भूमि द्वारा

(C) भूमि के मालिक द्वारा

(D) वर्षा के परिमाण तथा तापक्रम द्वारा


7. रेगिस्तान में पाई जाने वाली वनस्पति को क्या कहते है

(A) हाइड्रोफाइट्स

(B) जीरोफाइट्स

(C) पैरासाइट्स

(D) कोई नहीं


8. भारत में फूलों की अधिकतम किस्में पाई जाती है –

(A) असम में

(B) केरल में

(C) उत्तराखंड में

(D) सिक्किम में


9. खरीफ का मौसम कब होता है –

(A) जनवरी-अप्रैल

(B) अप्रैल-जून

(C) जून-सितम्बर

(D) अक्टूबर-दिसम्बर


10. विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक देश है –

(A) ब्राजील

(B) भारत

(C) मलेशिया

(D) थाइलैंड


11. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान अवस्थित है –

(A) लखनऊ में

(B) कानपुर में

(C) फैजाबाद में

(D) वाराणसी में


12. झूम (Jhum) खेती प्रचलित है.

(A) मध्य भारत में

(B) पूर्वोत्तर भारत में

(C) उत्तर भारत में

(D) दक्षिण भारत में


13. सिनकोना पौधे के किस भाग से कुनैन प्राप्त किया जाता है

(A) तने को छाल से

(B) फुल से

(C) फल से

(D) पत्ती से


14. पौधे नाइट्रोजन को किस रूप से ग्रहण करते है –

(A) नाइट्रोजन गैस

(B) नाइट्राइट

(C) नाइट्रेट

(D) अमोनिया


15. पूर्ण पुष्प में पाया जाता है –

(A) पुमंग और जायांग

(B) दल, पुमंग और जायांग

(C) बाह्यदलपुंज एवं दलपुंज

(D) सभी चारों चक्र


16. फुलगोभी का खाने योग्य भाग है –

(A) फल

(B) पुष्पक्रम

(C) वृक्ष

(D) कलिका


17. नारियल का फल होता है।

(A) बेरी

(B) नट

(C) डूपी

(D) इनमें से कोई नहीं


18. विश्व वन दिवस है –

(A) मार्च, 16

(B) मार्च 21

(C) सितम्बर, 2

(D) दिसम्बर, 5


19. पौधों के रस को चूस लेने वाला सबसे छोटा कीट , कौन-सा है

(A) ऐफिड

(B) भृंग

(C) टिड्डा

(D) वर्र


20. सबसे बड़े पुष्प होते हैं- है –

(A) क्रिसेन्थियम के

(B) रैफ्लेशिया के

(C) सूरजमुखी के

(D) जिन्निया के


21. चाय में लाल कीट का कारण है

(A) जीवाणु

(B) फफूँद

(C) हरी शैवाल

(D) विषाणु


22. किसमें बीज नहीं बनते है –

(A) घास में

(B) पाइन्स में

(C) फर्न में

(D) आम में


23. नींबू में ‘कैंकर’ रोग होता है –

(A) कवक से

(B) जीवाणु से

(C) वाइरस से

(D) निमॅटोड से


24. मटर में ‘मार्श’ रोग का कारण है –

(A) जस्ता की कमी

(B) मैंगनीज की कमी

(C) मॉलिब्डेनम की कमी

(D) कॉपर की कमी


25. भारत का विश्व में गेहूँ उत्पादन में कौन-सा स्थान है –

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ


26. निम्नलिखित में कौन-सा असत्य फल है –

(A) काजू

(B) सेब

(C) नाशपाती

(D) उपर्युक्त सभी


27. निम्नलिखित में कौन नकदी फसल है

(A) मक्का

(B) गेहूँ

(C) तम्बाकू

(D) धान


28. निम्नलिखित में से किसमें प्रोटीन सर्वाधिक होता है –

(A) चावल

(B) मक्का

(C) मूँगफली

(D) सेब


29. यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में होता है

(A) अमोनियम

(B) एमाइड

(C) नाइट्राइट

(D) नाइट्रेट


30. सोयाबीन की उत्पत्ति कहाँ हुई

(A) भारत

(B) चीन

(C) सं०रा० अमेरिका

(D) मेक्सिको


31. हरित क्रांति के दौरान किस खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ा

(A) गेहूँ

(B) धान

(C) मक्का

(D) तिलहन


32. निम्नलिखित में कौन प्रोटीन का उत्तम स्रोत है

(A) सोयाबीन

(B) मूँगफली

(C) गेहूँ

(D) अरहर


33. भारत में कपास उत्पादन में अग्रणी राज्य है

(A) उत्तर प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) गुजरात

(D) तमिलनाडु


34. भारत का सबसे बड़ा रबड़ – उत्पादक राज्य है –

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) आंध्र प्रदेश

(D) कर्नाटक


35. क्षारीय मृदाओं में सुधार लाने के लिए उपयुक्त रसायन है –

(A) चूना पत्थर

(B) गंधक

(C) जिप्सम

(D) पाइराइट्स


36. ‘रेड रॉट’ रोग किस फसल का रोग है –

(A) गन्ना

(B) कपास

(C) केला

(D) मूँगफली


37. भारत में निम्नलिखित किस फसल का सबसे ज्यादा क्षेत्रफल है

(A) गेहूँ

(B) मक्का

(C) धान

(D) ज्वार


38. भारत का केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है

(A) दिल्ली

(B) बंगलोर

(C) चेन्नई

(D) लखनऊ


39. मानव द्वारा सबसे पहले उपयोग में लाया जानेवाला अनाज है –

(A) जौ

(B) जई

(C) राई

(D) गेहूँ


40. संसार में सबसे अधिक तिल का उत्पादन करने वाला देश है –

(A) चीन

(B) भारत

(C) मेक्सिको

(D) अमेरिका

Bihar Police VVI Science Question Paper 2022-23 PDF Download