Current Affairs Railway Group D Set Practice 2022

Current Affairs Railway Group D Set Practice 2023 : हाल ही में पूछे गए करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पढ़ें

Current Affairs Railway Group D Set Practice 2023 : – दोस्तों यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं Current Affairs Railway Group D Set Practice 2023 सभी के लिए यहां पर करंट अफेयर्स का 50 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसे एक बार जरुर पढ़ें इसे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2023 में प्रश्न पूछे जाएंगे | Railway Group D Exam 2023 Current Affairs


Railway Exam Current Affairs in Hindi 2023

1. दिसंबर 2021 में किस राज्य सरकार द्वारा ‘फ्री स्मार्टफोन योजना’ की शुरुआत की गई ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) पंजाब

(D) ओडिशा

Answer ⇒ A

2. दिसंबर 2021 में जारी चौथे राज्य स्वास्थ्य सूचकांक के संबंध में निम्न में कौन-सा कथन सही है?

I) यह नीति आयोग द्वारा जारी किया गया।

II) बड़े राज्यों में केरल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

III) बड़े राज्यों में बिहार नीचे से दूसरे स्थान पर रहा।

(A) केवल I

(B) केवल II

(C) केवल III

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

3. क्षुद्रग्रह साइके के अध्ययन हेतु किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा 2023 में ‘साइके मिशन’ को लांच किया जाएगा?

(A) NASA

(B) ISRO

(C) JAXA

(D) Space X

Answer ⇒ A

4. विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 का खिताब किस टीम ने जीता है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) गुजरात

Answer ⇒ C

5. हाल में किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में ‘संकल्प स्मारक’ का उद्घाटन किया गया?

(A) नई दिल्ली

(B) अंडमान-निकोबार

(C) चंडीगढ़

(D) जम्मू कश्मीर

Answer ⇒ B

6. निम्नलिखित में से किस देश द्वारा दुनिया का पहला dual-mode वाहन का निर्माण किया गया है ?

(A) चीन

(B) फ्रांस

(C) रूस

(D) जापान

Answer ⇒ D

7. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है?

I) मेघा मजूमदार ने अपनी पुस्तक ‘ए बर्निंग’ के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2021 जीता।

II) अंग्रेजी भाषा में नमिता गोखले को उनके उपन्यास “Things to leave behind’ के लिए दिया गया।

III) हिंदी भाषा में दया प्रकाश सिन्हा को उनके नाटक ‘सम्राट अशोक’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

(A) I एवं II

(B) II एवं III

(C) I एवं III

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

8. हाल ही में बिहार सरकार द्वारा बाल विवाह तथा दहेज प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से किस अभियान की शुरुआत की गई ?

(A) प्रगति अभियान

(B) स्वच्छ धारा अभियान

(C) समाज सुधार अभियान

(D) आदर्श बिहार अभियान

Answer ⇒ C

9. SAFF अंडर-19 महिला चैंपियनशिप 2021 के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है ?

I) इसका आयोजन ढाका में किया गया।

II) इसमें विजेता देश बांग्लादेश रहा।

III) फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हराया।

(A) केवल I

(B) केवल II

(C) केवल III

(D) उपयुक्त सभी

Answer ⇒ D

10. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में ‘भारत दर्शन पार्क का उद्घाटन किया?

(A) नई दिल्ली

(B) जम्मू कश्मीर

(C) उत्तराखंड

(D) हिमाचल प्रदेश

Answer ⇒ A

11. आर्थिक समीक्षा 2021-22 में दिए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में मांस और मांस से निर्मित वस्तुओं के विश्वव्यापी निर्यात में भारत की हिस्सेदारी थी

(A) 2.5%

(B) 2.7%

(C) 3.0%

(D) 3.5%

Answer ⇒ A

12. निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘ASIGMA’ नामक मैसेजिंग ऐप को लांच किया गया है?

(A) रक्षा मंत्रालय

(B) केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(C) भारतीय सेना

(D) नीति आयोग

Answer ⇒ C

13. हाल में की गई नियुक्तियों में निम्नलिखित में कौन सही सुमेलित है ?

(A) अनुपम रे निरस्त्रीकरण पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत के – स्थाई प्रतिनिधि

(B) जगदीश कुमार UGC के अध्यक्ष –

(C) संजय कुमार सिंह – इस्पात मंत्रालय के सचिव

(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ D

14. हाल ही में किस भारतीय पत्रकार को मरणोपरांत वर्ष 2020 के लिए ‘रेडइंक: जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा गया?

(A) प्रेम शंकर झा

(B) रुपेश गोयल

(C) दानिश सिद्दीकी

(D) अजय शर्मा

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]

15. हाल ही में जारी ‘सुशासन सूचकांक 2021’ में बड़े राज्यों में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?.

(A) उत्तर प्रदेश

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) आंध्र प्रदेश

Answer ⇒ B

16. हाल ही में प्रकाशित की गई पुस्तक “The Modi gambit : decoding modi 2.0″ के लेखक हैं?

(A) शांतनु गुप्ता

(B) मृदुला रमेश

(C) संजू वर्मा

(D) राहुल खेल

Answer ⇒ C

17. किस मंत्रालय द्वारा TAPAS (Training for Augmenting Productivity and Services) पोर्टल लॉन्च किया गया?

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

(C) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय

(D) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

Answer ⇒ D

18. निम्नलिखित में से किस भारतीय उद्योगपति को ‘वैश्विक पर्यावरण और जलवायु कार्रवाई नागरिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है?

(A) वी. प्रवीण राव

(B) विद्युत मोहन

(C) विरल देसाई

(D) रणदीप गुलेरिया

Answer ⇒ C

19. हाल ही में कौन सा देश न्यू डेवलपमेंट बैंक के सदस्य के रूप में शामिल हुआ ?

(A) मिस्र

(B) नाइजीरिया

(C) इजरायल

(D) ईरान

Answer ⇒ A

20. PETA इंडिया द्वारा किस बॉलीवुड अभिनेत्री को ‘2021 का पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया ?

(A) दीपिका पादुकोण

(B) श्रद्धा कपूर

(C) आलिया भट्ट

(D) करीना कपूर

Answer ⇒ C

21. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के किन नए टीकों के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान की है?

(A) कॉर्बविक्स

(B) कोवोवैक्स

(C) क्रोनोवैक्स

(D) A तथा B दोनों

Answer ⇒ D

22. बायोटेक्नोलॉजी विभाग के तहत राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र द्वारा न्यूरोइमेजिंग डेटाबेस हेतु किस परियोजना की शुरुआत की गई?

(A) संदेश

(B) स्वदेश

(C) सत्यार्थ

(D) अमृत

Answer ⇒ B

23. हरुण ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2021 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

Answer ⇒ C

24. दिसंबर 2021 में निम्नलिखित में से किस अंतरिक्ष एजेंसी ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली जेम्स वेब अंतरिक्ष टेलीस्कोप को लॉन्च किया है?

(A) ISRO

(B) NASA

(C) CNES

(D) JAXA

Answer ⇒ B

25. निम्नलिखित में से किन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 11000 करोड़ से अधिक की जल विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?

(A) रेणुका जी बांध परियोजना

(B) लुहरी स्टेज-1 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट

(C) सावरा कुट्टू जल विद्युत परियोजना

(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ D

26. केंद्रीय बजट 2023-23 के अनुसार अगले 3 वर्षों के दौरान मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक सुविधाओं के लिए कितने पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल्स तैयार किए जाएंगे?

(A) 75

(B) 100

(C) 125

(D) 150

Answer ⇒ B

27. हाल ही में किस राज्य सरकार ने जनता की शिकायतों को हल करने के लिए कौशल रोजगार निगम पोर्टल को लॉन्च किया है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात

Answer ⇒ B

28. निम्नलिखित में से किस टीम ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीता है?

(A) भारत

(B) नांग्लोदरा

(C) पाकिस्तान

(D) श्रीलंका

Answer ⇒ A

29. हाल ही में रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO किसे नियुक्त किया गया है?

(A) विनीत कुमार गोयल

(B) विजय पॉल शर्मा

(C) विनय कुमार त्रिपाठी

(D) वीएस पठानिया

Answer ⇒ C

[adinserter block=”1″]

30. हाल ही में महारानी एलिजाबेथ के नाम पर किस देश ने द्वीपों का नाम बदलने की घोषणा की है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) इटली

(C) मेक्सिको

(D) न्यूजीलैंड

Answer ⇒ A

31. हाल ही में किस देश में दुनिया की सबसे लम्बी मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया?

(A) चीन

(B) कनाडा

(C) अमेरिका

(D) जापान

Answer ⇒ A

32. 3 ट्रिलियन बाजार मूल्य तक पहुँचने वाली विश्व की पहली कम्पनी बनी है?

(A) एप्पल

(B) माइक्रोसॉफ्ट

(C) गूगल

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ A

33. वर्ष 2023 में 48वें G7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किस देश द्वारा की जाएगी?

(A) जर्मनी

(B) जापान

(C) कनाडा

(D) भारत

Answer ⇒ A

34. जनवरी 2023 में ONGC की पहली महिला CMD के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) निशि वासुदेव

(B) अल्का मित्तल

(C) निक्रिता सोकत

(D) सोमा मंडल

Answer ⇒ B

Latest Current Affair RRB Group D 2023

35.  आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार एफडीआई इक्विटी अंतर्वाह के मामले में भारत में शीर्ष निवेश करने वाला देश है?

(A) मॉरीशस

(B) सिंगापुर

(C) चीन

(D) यूएसए

Answer ⇒ B

36. हाल ही में किस देश में कोविड-19 के एक नए वेरिएंट B.1.640.2 या ‘IHU’ की पहचान की गई है?

(A) भारत

(B) फ्रांस

(C) ब्राजील

(D) अमेरिका

Answer ⇒ B

37. निम्नलिखित में से कौन सी अदालत देश की पहली पेपरलेस अदालत बन गई है?

(A) केरल हाई कोर्ट

(B) गुजरात हाई कोर्ट

(C) दिल्ली हाई कोर्ट

(D) महाराष्ट्र हाई कोर्ट

Answer ⇒ A

38. हाल ही में कौन-सा राज्य LPG युक्त धुआँ मुक्त राज्य बन गया है?

(A) गुजरात

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) बिहार

(D) राजस्थान

Answer ⇒ B

39. भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से ‘शांति सैनिकों’ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा मंच लाँच किया

(A) Unite Peace

(B) Unite Prosperous

(C) Unite Aware

(D) Unite world

Answer ⇒ C

40. 7-8 जनवरी, 2023 को ई-प्रशासन पर 24वें राष्ट्रीय  सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) चंडीगढ़

(B) जोधपुर

(C) मुम्बई

(D) हैदराबाद

Answer ⇒ D

41. 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2023 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) पटना

(B) नई दिल्ली

(C) जयपुर

(D) पुडुचेरी

Answer ⇒ D

42. हाल ही में किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की विधानसभा ने शिक्षक विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक विधेयक पारित किया है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) दिल्ली

Answer ⇒ D

43. वर्ष 2023 के लिए किसे सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(A) अतुल कश्यप

(B) टीएस तिरुमूर्ति

(C) मेरीन ब्रिलियंट

(D) नागेंद्र राव

Answer ⇒ B

44. कपड़े के थैले के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य सरकार ने ‘मीनदममंजपई’ योजना की शुरुआत की है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) केरल

(D) कर्नाटक

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]

45. जनवरी 2023 में आपदा प्रबंधन पर सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?

(A) तुर्कमेनिस्तान

(B) कजाकिस्तान

(C) मलेशिया

(D) ईरान

Answer ⇒ A

46. भारत के पहले ओपन रॉक संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?

(A) पुणे

(B) वाराणसी

(C) सूरत

(D) हैदराबाद

Answer ⇒ D

47. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 1 जनवरी 2023 से किस 100 दिवसीय पठन अभियान का शुभारंभ किया?

(A) सब पढ़े, सब बढ़े

(B) पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया

(C) पढ़े भारत

(D) शिक्षित भारत

Answer ⇒ C

48. जनवरी 2023 में किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को वर्ष 2021 की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है?

(A) स्मृति मंधाना

(B) मिताली राज

(C) झूलन गोस्वामी

(D) शेफाली वर्मा

Answer ⇒ A

49. प्रधानमंत्री द्वारा किस शहर में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई?

(A) कानपुर

(B) मेरठ

(C) लखनऊ

(D) गोरखपुर

Answer ⇒ B

50. हाल ही में दक्षिणी ध्रुव पर अकेले पहुँचने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी?

(A) प्रीत चंडी

(B) प्रियंका राधाकृष्णन

(C) रूबी धल्ला

(D) अनिता आनंद

Answer ⇒ A

Current Affairs Railway Group D Set Practice 2023


Read More…..