Group D GK VVI Objective Question Answer 2023 : – दोस्तों यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी के लिए यहां पर सामान ज्ञान का 20 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसे एक बार जरुर पढ़ें इसे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2023 में प्रश्न पूछे जाएंगे | Group D GK VVI Objective Question Answer 2023 | GK VVI Objective Question Answer RRB Group D | Railway Group D Exam 2023 Current Affairs SET- 6
1.लोकसभा में अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?
(A) 542
(B) 552
(C) 530
(D) 540
Answer ⇒ (B) 552 |
2. कनाडा का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन है?
(A) जॉर्ज क्रॉस
(B) दि लिजिऑन डी ऑनर
(C) दि ऑर्डर ऑफ मेरिट
(D) ऑर्डर आफ द क्राउन
Answer ⇒ (C) दि ऑर्डर ऑफ मेरिट |
3. प्रसार भारती की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1992
(B) 1995
(C) 1997
(D) 1998
Answer ⇒ (C) 1997 |
4. प्रधानमंत्री की नियुक्ति किस अनुच्छेद के तहत होती है ?
(A) अनुच्छेद 76
(B) अनुच्छेद 75
(C) अनुच्छेद 155
(D) अनुच्छेद 68
Answer ⇒ (B) अनुच्छेद 75 |
5. कौन-सी नदी दस देशों से होकर बहती है?
(A) डैन्यूब
(B) वोल्गा
(C) फुरात (इयूफ्रेटीस)
(D) दजला टिगरिस
Answer ⇒ (A) डैन्यूब |
6. पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं?
(A) राजिन्दर सिंह
(B) वरूण सिंह भाटी
(C) मरियप्पन थान्गावेलु
(D) दीपा मलिक
Answer ⇒ (C) मरियप्पन थान्गावेलु |
7. किस भारतीय को भारत सरकार के लिए 10 बार बजट प्रस्तुत करने का गौरव मिला है?
(A) मोरारजी देसाई
(B) प्रणव मुखर्जी
(C) डॉ॰ मनमोहन सिंह
(D) पी० चिदम्बरम
Answer ⇒ (A) मोरारजी देसाई |
8. लॉर्ड कर्जन की निगरानी में बंगाल का विभाजन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1906
(B) 1905
(C) 1913
(D) 1911
Answer ⇒ (B) 1905 |
9. ” ‘बागुरुम्बा भारत की किस जनजाति का पारंपरिक लोक नृत्य है ?
(A) मुण्डा
(B) झील
(C) बोड़ो
(D) गारो
Answer ⇒ (C) बोड़ो |
Railway Group D Previous Year GK Question 2023
10. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर बिल/मांद में रहता है?
(A) कछुआ
(B) मगरमच्छ
(C) ऑक्टोपस
(D) खरगोश
Answer ⇒ (D) खरगोश |
[adinserter block=”1″]
11. विश्व में किस देश की साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(A) रूस
(B) आस्ट्रेलिया
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) जापान
Answer ⇒ (A) रूस |
12. पुस्तकें ‘द इंडिया ऑफ माइ ड्रीम्स’ के लेखक कौन हैं?
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) महात्मा गाँधी
Answer ⇒ (D) महात्मा गाँधी |
13. निम्नलिखित में से पानी में घुलनशील विटामिन कौन है?
(A) विटामिन के
(B) विटामिन ए
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी
Answer ⇒ (C) विटामिन सी |
14. सी०वी० रमन के योगदान का स्मरणोत्सव मनाने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 28 फरवरी को
(B) 14 जनवरी को
(C) 19 दिसंबर को
(D) 16 नवंबर को
Answer ⇒ (A) 28 फरवरी को |
15. 1916 के लखनऊ समझौता (पैक्ट) की/का महत्वपूर्ण विशेषता / परिणाम क्या थी / था?
(A) इसने कांग्रेस के उदारवादी और कट्टर पंथियों के पुनर्मिलन को उल्लिखित किया।
(B) कांग्रेस प्रांतीय परिषद के चुनावों में मुस्लिमों के लिए पृथक निर्वाचन के लिए सहमत नहीं थी ।
(C) इसने हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच दूरी और अधिक बढ़ा दी थी।
(D) इसके कारण बंगाल का विभाजन हुआ।
Answer ⇒ (A) इसने कांग्रेस के उदारवादी और कट्टर पंथियों के पुनर्मिलन को उल्लिखित किया। |
16. चेराव निम्नलिखित में से किस राज्य का एक प्राचीन पारंपरिक नृत्य है?
(A) मिजोरम का
(B) हिमाचल प्रदेश का
(C) छत्तीसगढ़ का
(D) गोवा का
Answer ⇒ (A) मिजोरम का |
17…………….को कोशिका के ‘सुसाइड बैग’ के रूप में जाना जाता है।
(A) कोशिका रस ( सेलुलोज )
(B) लयनकाय (लाइसोसोम )
(C) काष्ठ अपद्रव्यता ( लिग्निन)
(D) जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्म)
Answer ⇒ (B) लयनकाय (लाइसोसोम ) |
18. निम्नलिखित में से क्या पृथ्वी के वातावरण को यथास्थान बनाए रख में सहायता करता है?
(A) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
(B) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना
(C) चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
(D) सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
Answer ⇒ (A) पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल |
19. भारत में निम्नलिखित में से किस बंदरगाह का नाम परिवर्तित करके दीनदयाल बंदरगाह रखा गया है?
(A) तूतीकोरिन
(B) मोरमुगाओ
(C) कोचीन
(D) कांडला
Answer ⇒ (D) कांडला |
20. ओडिशा में ‘जौगढ़’ में कौन-सा ऐतिहासिक स्थल स्थित है ?
(A) मौर्य साम्राज्य का प्राचीन कलाकृति स्थल
(B) गुप्त वंश का शाही अर्द्धवृत्ताकार प्रेक्षागृह
(C) अशोक का शिला अभिलेख स्थल
(D) बंगाल के नवाबों का महल
Answer ⇒ (C) अशोक का शिला अभिलेख स्थल |
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा जीके ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023