Railway GK VVI Objective Question Answer

Railway GK VVI Objective Question Answer 2023 | Railway GK Important Question Answer 2023

Railway GK VVI Objective Question Download 2023 : – दोस्तों रेलवे के जो भी छात्र एवं छात्राएं अच्छे नंबर लाना चाहते हैं Group D GK vvi objective question Answer 2023 तो उनके लिए जीके का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB EXAM


1. संविधान सभा ने किस दिन भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया था?

(a) 26 जनवरी, 1947

(b) 15 अगस्त, 1947

(c) 22 जुलाई, 1947

(d) 26 नवंबर, 1950

View Answer
 (c) 22 जुलाई, 1947

2. ‘ऋण माफी’ शब्द निम्नलिखित में से किस से संबंधित हैं?

(a) शिक्षा

(b) उद्योग

(c) तकनीकि

(d) कृषि

View Answer
 (d) कृषि

3……….. ने सन् 1793 में भारतीय सिविल सेवा शुरू की।

(a) रॉबर्ट क्लाइव

(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(c) लॉर्ड हार्डिंग

(d) सर जॉन शोर

View Answer
 (b) लॉर्ड कॉर्नवालिस

4. मिल्खा सिंह के पुत्र जीव मिल्खा सिंह किस खेल से जुड़े हुए हैं?

(a) हॉकी

(b) वॉलीवॉल

(c) गोल्फ

(d) पोलो

View Answer
 (c) गोल्फ

5. अर्थशास्त्र में बैंक की न्यूनतम ब्याज दर जिससे अधिक पर वह ऋण नहीं दे सकता, के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है?

(a) रिजर्ल्ड रेट

(b) प्राइम लेंडिंग रेट

(c) बेस रेट

(d) मार्जिनल रेट

View Answer
 (c) बेस रेट

6. मध्यकालीन भारत के दौरान लिखी गई किताब ‘गीत गोविंदम’ के लेखक कौन हैं?

(a) मीराबाई

(b) जयदेव

(c) तुलसीदास

(d) कबीर

View Answer
 (b) जयदेव

7. अरूण शौरी निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक हैं?

(a) अनीता गेट्स ए लाइफ

(b) अनीता गेट्स बेल (Bail)

(c) अनीता गेट्स दी बॉल

(d) अनीता गेट्स बेल (Bale)

View Answer
 (b) अनीता गेट्स बेल (Bail)

8. सोमनाथ मंदिर भारत में…….. के पश्चिमी तट पर स्थित है।

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) केरल

(d) गोवा

View Answer
 (a) गुजरात

9. डिजिटल माध्यमों को ………..भी कहा जाता है

(a) प्राथमिक माध्यम

(b) चतुर्थ माध्यम

(c) द्वितीय माध्यम

(d) तृतीय माध्यम

View Answer
 (d) तृतीय माध्यम

10. फीफा विश्व कप 2018 का विजेता कौन था?

(a) अर्जेंटीना

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) ब्राजील

View Answer
 (c) फ्रांस

11. ‘द लास्ट सपर’ नाम का प्रसिद्ध चित्र किसने चित्रित किया?

(a) माइकल एंजेलो

(b) मोजार्ट

(c) क्लाद मोने

(d) लियोनार्डो दा विंसी

View Answer
 (d) लियोनार्डो दा विंसी

12. भारत भूमध्य रेखा से मात्र ………..डिग्री उत्तर में हैं।

(a) 8

(b) 6

(c) 7

(d) 10

View Answer
 (a) 8

13. वैज्ञानिक सामाजिक जिम्मेदारी को गहन बनाने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा निम्नलिखित में से कौन सी पहल की गई है?

(a) जिज्ञासा

(b) अनुसंधान और विकास

(c) उस्ताद (Usttad)

(d) CSR

View Answer
 (a) जिज्ञासा

14. बिहार किस खनिज के क्षेत्र में एकाधिकार रखता है।

(a) पाइराइटस

(b) अभ्रक

(d) वालफेरस

(c) सेन्दुर पत्थर

View Answer
 (a) पाइराइटस

15. जनवरी 2021 में भारत और फ्रांस के राफेल विमान किस शहर में एक वारगेम्स का हिस्सा बनेंगे?

(a) लुंगलेई

(b) जामनगर

(c) जोधपुर

(d) लखनऊ

View Answer
 (c) जोधपुर

16. जनवरी 2021 में, भारतीय नौसेना ने किस रक्षा कम्पनी के साथ 20 “लेजर डैज्लर गन्स” की खरीद के लिए समझौता किया?

(a) भारत डायनामिक्स लिमिटेड

(b) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

(c) लार्सन एंड टुब्रो

(d) JSR डायनामिक्स

View Answer
 (b) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

17. जनवरी 2021 से IUCN के “एशिया प्रोटेक्टेड एरियाज पार्टनरशिप” का सह अध्यक्ष देश कौन होगा?

(a) भारत

(b) दक्षिण कोरिया

(c) जापान

(d) मलेशिया

View Answer
 (a) भारत

18. ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय हॉकी महिला खिलाड़ी बन गई है।

(a) रश्मी देव

(b) वंदना कटारिया

(c) नेहा गुप्ता

(d) बाला सिंह

View Answer
 (b) वंदना कटारिया

19. किस शहर के ” पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम” ने भारत के पहले सोशल इम्पैक्ट बोंड के लिए UNDP के साथ समझौता किया?

(a) सूरत

(b) ग्वालियर

(c) पुणे

(d) नासिक

View Answer
 (c) पुणे

Railway GK VVI Objective Question PDF Download 2023

20. हाल ही में समाचारों में रहा “अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र ” प्राधिकरण ” का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) शिमला

(b) गाँधीनगर

(c) फरीदाबाद

(d) जयपुर

View Answer
 (b) गाँधीनगर

21 .इनमें से कौन सी सबसे लंबी नदी है जिसका उद्गम भारत में है?

(a) महानदी

(b) झेलम

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) गंगा

View Answer
 (d) गंगा

22. किस देश को मुख्य रूप से कम्युनिस्ट/माओवादी दलों द्वारा शासित किया गया था?

(a) यू.एस. ए.

(b) चीन

(c) यू.के.

(d) भारत

View Answer
 (b) चीन

23. ‘फुलों की घाटी’ राष्ट्रीय उद्यान भारत हिमालयी……… क्षेत्र में स्थित है।

(a) सिक्किम

(b) अरुणाचल प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) हिमाचल प्रदेश

View Answer
 (c) उत्तराखंड

24. निम्नलिखित वाक्य किसने कहा था? “नाम में क्या रखा है? यदि हम गुलाब को किसी अन्य नाम से भी बुलाएंगे तो भी वह सुगंध ही देगा।”

(a) एडमंड मैलोन

(b) कैथरीन बेल्से

(c) विलियम डिफो

(d) विलियम शेक्सपियर

View Answer
 (d) विलियम शेक्सपियर

25. अंग्रेजों ने सन् ………में पंजाब पर कब्जा कर लिया था।?

(a) 1798

(b) 1860

(c) 1790

(d) 1849

View Answer
 (d) 1849

26. कॉफी बोर्ड ऑफ इंडिया का मुख्य कार्यालय कहां स्थित है?

(a) दार्जिलिंग

(b) गुवाहाटी

(c) बेंगलुरु

(d) तिरूवनंतपुरम

View Answer
 (c) बेंगलुरु

27. ‘ग्रैंड स्लैम’ शब्द, से संबंधित है।

(a) लॉन टेनिस

(b) फुटबॉल

(c) कार दौड़

(d) क्रिकेट

View Answer
 (a) लॉन टेनिस

28. भारतीय संविधान के के अनुसार कोई भी व्यक्ति उपराष्ट्रपति के रूप में चुनाव के लिए पात्र नहीं होगा जब तक वह भारत का नागरिक न हो, पैंतीस वर्ष की आयु पूरी न कर चुका हो और राज्य सभा के सदस्य के रूप में चुने जाने के लिए योग्यता न रखता हो।

(a) अनुच्छेद 63

(b) अनुच्छेद 64

(c) अनुच्छेद 66

(d) अनुच्छेद 65

View Answer
 (c) अनुच्छेद 66

29. ‘स्टे हंग्री स्टे फूलिश’ किसने लिखा?

(a) अनुजा चौहान

(b) अश्विन सांघी

(c) रश्मि बंसल

(d) प्रीती शेनॉय

View Answer
 (c) रश्मि बंसल

30. सन्…….में स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्णमिशन की स्थापना की।

(a) 1893

(b) 1895

(c) 1897

(d) 1899

View Answer
 (c) 1897

31. अमृत (AMRUT) का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation

(b) Atal Mode for Roads and Urban Trans formation

(c) All Mode for Roads and Urban Transformation

(d) All Mission for Roads and Urban Transformation

View Answer
 (a) Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation

32. BPLR का पूरा नाम है?

(a) बेंचमार्क प्राइस लैंडिंग रेट

(b) बिलो पावर्टी लैंडिग रेट

(c) वेंचमार्क प्राइम

(d) लैडिंग रेट

View Answer
 (c) वेंचमार्क प्राइम

33. अंग्रेजों द्वारा भारत में फुटबॉल के खेल को किस वर्ष प्रारंभ किया गया था?

(a) 1832

(b) 1848

(c) 1838

(d) 1820

View Answer
 (b) 1848

34. भारत की पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनने वाली पहली महिला कौन थी ?

(a) सुषमा स्वराज

(b) ममता बनर्जी

(c) निर्मला सीतारमण

(d) इंदिरा गाँधी

View Answer
 (c) निर्मला सीतारमण

35. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी लोकतंत्र सूचकांक 2020 में भारत कौन स्थान पर है?

(a) 53

(b) 72

(c) 84

(d) 95

View Answer
 (a) 53

36. पहली एशियाई ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में किस देश ने सर्वाधिक पदक जीते?

(a) भारत

(b) श्रीलंका

(c) नेपाल

(d) बांग्लादेश

View Answer
 (a) भारत

37. भारत की सबसे कम उम्र की महिला पायलट कौन बन गयी है?

(a) आयुषी मिश्रा

(b) आयशा अजीज

(c) नम्रता अग्रवाल

(d) शिवांगी स्वरूप

View Answer
 (b) आयशा अजीज

38. किस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल परीक्षण किया है?

(a) ईरान

(b) पाकिस्तान

(c) उज्बेकिस्तान

(d) सऊदी अरब

View Answer
 (b) पाकिस्तान

39. RBI ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(a) 6.5%

(b) 7.8%

(c) 9.3%

(d) 10.5%

View Answer
 (d) 10.5%

40. रेलवे ने किस वर्ष तक सभी ब्रॉड-गेज मार्गों का 100% विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखा है?

(a) 2021

(b) 2023

(c) 2023

(d) 2025

View Answer
 (c) 2023

Railway GK VVI Objective Question Download 2023