Railway Group D GK Practice Set Question answer Download : – दोस्तों रेलवे के जो भी छात्र एवं छात्राएं अच्छे नंबर लाना चाहते हैं RRB Group D Previous Year Question Paper तो उनके लिए जीके का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB EXAM
Railway Group D GK VVI PDF Download 2022
1. सुनामी का मुख्य कारण निम्नलिखित में से कौन है?
(a) ज्वालामुखी
(b) भूकम्प
(c) चक्रवात
(d) प्रतिचक्रवात
Answer ⇒ B |
2. ‘सुनामी’ किस भाषा का शब्द है?
(a) जर्मन
(b) पुर्तगाली
(c) जापानी
(d) चीनी
Answer ⇒ C |
3. तरल पदार्थों से होकर न गुजर सकने वाला भुकम्पीय लहर कौन-सी है ?
(a) P
(b) L
(c) S
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
4. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने के लिए किया जाता है?
(a) वायु की आर्द्रता
(b) वायु का वेग
(d) तरल का घनत्व
(c) भूकंप की तीव्रता
Answer ⇒ C |
5. ‘सिस्मोग्राफ’ किसे मापने के लिए काम में लाया जाता है?
(a) सागरीय तरंगों को
(b) ज्वार-भाटा को
(c) भूकम्पीय तरंगों को
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
6. ‘सिस्मोग्राफी’ (Seismography) किसका विज्ञान है ?
(a) नदियाँ
(b) भूकंप
(c) पर्वत
(d) ज्वालामुखी
Answer ⇒ BBBBBBBBB |
7. निम्नलिखित में से कौन-सी अननुमेय प्राकृतिक आपदा है ?
(a) भूकम्प
(b) चक्रवात
(c) बवंडर
(d) प्रभंजन
Answer ⇒ A |
8. किस ज्वालामुखी में अक्सर उद्गार होती रहती है ?
(a) जाग्रत ज्वालामुखी
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(c) मृत ज्वालामुखी
(d) शान्त ज्वालामुखी
Answer ⇒ A |
9. विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहाँ स्थित हैं ?
(a) आन्ध्र महासागर के आस-पास
(b) प्रशान्त महासागर के आस-पास
(c) हिन्द महासागर के आस-पास
(d) आर्कटिक महासागर के आस-पास
Answer ⇒ B |
रेलवे मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन डाउनलोड 2022
10. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है?
(a) जापान
(b) फिलीपीन्स
(c) इक्वेडोर
(d) हवाई द्वीप
Answer ⇒ C |
11. फ्यूजीयामा किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है?
(a) इटली
(b) जापान
(c) कीनिया
(d) मेक्सिको
Answer ⇒ B |
12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ज्वालामुखी पर्वत नहीं है?
(a) फ्यूजीयामा
(b) एण्डीज
(c) विसुवियस
(d) वास्जेज
Answer ⇒ D |
13. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) एटना – इटली
(b) फ्यूजीयामा – जापान
(c) पोपा-म्यांमार
(d) क्राकाटाओ – मलेशिया
Answer ⇒ D |
14. किलिमंजारों पर्वत निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) अफ्रीका
(d) आस्ट्रेलिया
Answer ⇒ C |
[adinserter block=”1″]
15. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है?
(a) माउण्ट पिनाटु
(b) माउण्ट किलिमंजारो
(c) माउण्ट ताल
(d) माउण्ट कोटोपैक्सी
Answer ⇒ D |
16. निम्नलिखित में से कौन प्रसुप्त ज्वालामुखी है?
(a) मौनालोआ
(b) स्ट्राम्बोली
(c) क्राकाटाओ
(d) एटना
Answer ⇒ C |
17. निम्नलिखित में से कौन सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है ?
(a) स्ट्राम्बोली
(b) किलिमंजारो
(c) एटना
(d) कोटोपैक्सी
Answer ⇒ B |
18. पृथ्वी की सतह के नीचे द्रवीभूत शैल कहलाता है
(a) बैसाल्ट
(b) लेकोलिथ
(c) लावा
(d) मैग्मा
Answer ⇒ D |
19. ‘ज्वालामुखी रिंग ऑफ फायर या घेरा’ किस महासागर से संबंधित है?
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) हिन्द महासागर
(d) आर्कटिक महासागर
Answer ⇒ A |
अधिक सेट प्रैक्टिस – Railway Group Exam
20. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है
(a) कोटोपैक्सी
(b) फ्यूजीयामा
(c) किलायू
(d) विसुवियस
Answer ⇒ B |
21. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है?
(a) लाल सागर
(b) कैस्पियन सागर
(c) काला सागर
(d) भूमध्य सागर
Answer ⇒ B |
22. यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है?
(a) टेम्स
(b) राइन
(c) रोन
(d) एल्ब
Answer ⇒ B |
23. यूरोप की सबसे लम्बी नदी है
(a) राइन
(b) रोन
(c) डेन्यूब
(d) वोल्गा
Answer ⇒ D |
24. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है?
(a) जायरे
(b) नाइजर
(c) नील
(d) अमेजन
Answer ⇒ A |
25. किस नदी को ‘यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा’ कहा जाता है?
(a) टेम्स
(b) राइन
(c) वोल्गा
Answer ⇒ B |
26 सीन नदी कहाँ बहती है?
(a) मिस्र में
(b) फ्रांस में
(c) जर्मनी में
(d) पोलैंड में
Answer ⇒ B |
27. नील नदी कहाँ गिरती है?
(a) काला सागर में
(b) भूमध्य सागर में
(c) लाल सागर में
(d) कैस्पियन सागर में
Answer ⇒ B |
28. कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है?
(a) राइन
(b) वोल्गा
(c) डेन्यूब
(d) ओडर
Answer ⇒ C |
29. कैस्पियन सागर में कौन-सी नदी गिरती है?
(a) दजला
(b) जॉर्डन
(c) वोल्गा
(d) डेन्यूब
Answer ⇒ C |
[adinserter block=”1″]
30. निम्नलिखित में से पाकिस्तान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो मानसरोवर झील से निकलती है?
(a) काबुल
(b) सिन्धु
(c) सतलज
(d) चिनाब
Answer ⇒ B |
31. निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती है?
(a) ईरान
(b) जार्डन
(c) कुवैत
(d) इराक
Answer ⇒ D |
32. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी काला सागर में नहीं गिरती है?
(a) वोल्गा
(b) नीपर
(c) डॉन
(d) डेन्यूब
Answer ⇒ A |
33. ‘आसवन बाँध’ निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) नील
(b) जैरे
(c) लिम्पोपो
(d) जेम्बेजी
Answer ⇒ A |
34. ‘हूवर डैम’ निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है?
(a) नील
(b) पराना
(c) कोलोरेडो
(d) जेम्बेजी
Answer ⇒ C |
35. कौन -सा शहर दजला एवं फरात नदियों के संगम पर स्थित है?
(a) काहिरा
(b) खारतूम
(c) बगदाद
(d) बसरा
Answer ⇒ D |
36. रोम (इटली) नगर किस नदी के किनारे बसा है?
(a) विस्टुला
(b) एवान
(c) राइन
(d) टाइबर
Answer ⇒ D |
37. निम्नलिखित में कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर स्थित नहीं है?
(a) बगदाद
(b) इस्ताम्बुल
(c) मास्को
(d) पेरिस
Answer ⇒ B |
38. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित है?
(a) बगदाद – टिग्रिस
(b) वॉन-डेन्यूब
(c) रोम-सीन
(d) पेरिस – टाइबर
Answer ⇒ A |
39. मेकांग डेल्टा कहाँ स्थित है?
(a) थाईलैंड
(b) कम्बोडिया
(c) म्यान्मार
(d) वियतनाम
Answer ⇒ D |
40. वियना शहर किस नदी के किनारे बसा है?
(a) डेन्यूब
(b) टाइबर
(c) टेम्स
(d) हडसन
Answer ⇒ A |
Railway Group D GK Question In Hindi PDF Download
Read More …..