RRB Group D GK Practice Set 2022 PDF Download

RRB Group D GK Practice Set 2023 PDF Download | Railway VVI GK Practice Set 2023 Download

Railway VVI GK Practice Set PDF Download : – दोस्तों रेलवे के जो भी छात्र एवं छात्राएं अच्छे नंबर लाना चाहते हैं Group D GK vvi objective question download 2023 तो उनके लिए जीके का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB EXAM


1.अशोक ने………….. के युद्ध के बाद बौद्ध धर्म को अपना लिया था।

(a) बक्सर

(b) कलिंग

(c) पानीपत

(d) मगध

Answer ⇒ B

2. सावित्री नदी………… में स्थित है।

(a) महाराष्ट्र

(b) त्रिपुरा

(c) गुजरात

(d) गोवा

Answer ⇒ A

3. राष्ट्रपति का आवास राष्ट्रपति भवन…………कमरों वाली एक इमारत है।

(a) 320

(b) 346

(c) 340

(d) 260

Answer ⇒ C

4. गौरवमय “अर्जुन” पुरस्कार, निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्कृष्टता हेतु प्रदान किए जाते हैं?

(a) खेलकूद

(b) राजनीति

(c) समाज

(d) संगीत

Answer ⇒ A

5.  किस कवि और नाटक ने शंकुतला जैसी उत्कृष्ट कृतियाँ लिखी।

(a) कालीदास

(b) अशोक

(c) चाणक्य

(d) सुरदास

Answer ⇒ AAAAAA

6. ‘गरबा’ किस भारतीय राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?

(a) असम

(b) महाराष्ट्र

(c) गुजरात

(d) हरियाण

Answer ⇒ C

7. 2016 में उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?

(a) नजमा हेपतुल्ला

(b) गुलाम नबी आजाद

(c) दिनेश त्रिवेदी

(d) नरेन्द्र मोदी

Answer ⇒ CC

8. निम्नलिखित में से कौन सा खेल पूर्व वर्षे से संबंधित है

(a) वॉलीबॉल

(b) बैडमिंटन

(c) टेबल टेनिस

(d) टेनिस

Answer ⇒ B

9. वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोट को किस संस्था के द्वारा जारी किया जाता है?

(a) WTO

(b) यूरोपीय संघ

(c) विश्व बैंक

(d) IMF

Answer ⇒ D

10. दीपा कर्माकर किस खेल में अपनी उपलब्धियों के लिए जानी जाती है?

(a) जिम्नास्टिक

(b) कुश्ती

(c) मुक्केबाजी

(d) दौड़

Answer ⇒ A

11. लोकनृत्य शैली ‘यक्षगान’ किस भारतीय राज्य से जुड़ी हुई है?

(a) ओडिशा

(b) कर्नाटक

(c) तेलंगना

(d) तमिलनाडु

Answer ⇒ B

12. कौन सा भारतीय राज्य अपनी सीमाओं को अधिकतम राज्यों के साथ साझा करता है?

(a) ओडिशा

(b) गुजरात

(c) उत्तर प्रदेश

(d) छत्तीसगढ़

Answer ⇒ C

13. किस भारतीय राज्य सरकार ने राज्य में गरीबों को मुफ्त घरेलू बिजली कनेक्शन देने के लिए, ‘प्रकाश है तो विकास है’ योजना शुरू की है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) पंजाब

(c) मध्य प्रदेश

(d) ओडिशा

Answer ⇒ A

14. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के सर्वप्रथम प्राप्तकर्ता कौन थे ?

(a) विश्वनाथन आनंद

(b) महेश भूपति

(c) विराट कोहली

(d) सचिन तेंदूलकर

Answer ⇒ A

Railway VVI GK Practice Set PDF Download 2023

15. 2020 को इसरो द्वारा किस व्हीकल से पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘EOS-01’ (Earth Observation Satellite) का सफल प्रक्षेपण किया गया?

(a) PSLV-C48

(b) PSLV-C49

(c) PSLV-C50

(d) PSLV-C51

Answer ⇒ B

16. 2020 का किसको मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त किया गया है?

(a) यशवर्धन कुमार सिन्हा

(b) गोपालकृष्णन

(c) अक्षय कुमार सिंह

(d) दिलीप रथ

Answer ⇒ A

17. किसको ‘ अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार-2020’ से सम्मानित किया गया?

(a) जसोदा प्रजापत

(b) ग्रेटा थुनबर्ग

(c) सादत रहमान

(d) मलूक

Answer ⇒ C

18. किसको अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के शाषी निकाय के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

(a) राजकिरण राय

(b) अपूर्व चंद्रा

(c) अशोक भट्टाचार्य

(d) शीला भट्ट

Answer ⇒ B

19. 21 अक्टूबर, 2020 को केन्द्र सरकार ने पहली बार किस राज्य क्षेत्र में पंचायती राज अधिनियम को अपनाने की मंजूरी दे दी है?

(a) दिल्ली

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) लद्दाख

(d) पुडुचेरी

Answer ⇒ B

RRB GROUP D Exam Online Set 2023 

20. 16 अक्टूबर, 2020 को कौन सा राज्य कृषि कानून को लागू न करने (खारिज) वाला पहला राज्य बन गया है?

(a) पंजाब

(b) छत्तीसगढ़

(c) पश्चिम बंगाल

(d) राजस्थान

Answer ⇒ A

21. ग्रामीण भारत भारतनेट निम्नलिखित में से किसकी पेशकश कर रहा हैं?

(a) सोशल मीडिया कनेक्टिविटी

(b) टी वी कवरेज

(c) इंटरनेट ऑफ थिंग्स

(d) इंटरनेट कनेक्टिविटी

Answer ⇒ D

22. हाजीपुर शहर………….. में स्थित है।

(a) बिहार

(b) ओडिशा

(c) झारखंड

(d) असम

Answer ⇒ A

23. ‘मोहनजोदड़ो’ नाम का अर्थ………… में ‘मुर्दों का टीला’ है।

(a) उर्दू

(b) फ़ारसी

(c) हिंदी

(d) सिंधी

Answer ⇒ D

24. ‘गुलिवर्स ट्रेवल्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं।

(a) जोनाथन स्विफ्ट

(b) स्टीफन किंग

(c) हार्पर ली

(d) मार्क ट्वेन

Answer ⇒ A

25. भारत में शहीद दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 30 मई

(b) 30 जनवरी

(c) 30 मार्च

(d) 30 दिसम्बर

Answer ⇒ B

26. ‘टॉम सॉयर’ के लेखक कौन हैं?

(a) मार्क ट्वेन

(b) लियो टॉल्स्टॉय

(c) रस्किन बॉण्ड

(d) जोनाथन स्विफ्ट

Answer ⇒ A

27. आर्य समाज……………. वर्णो में विभाजित था।

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पांच

Answer ⇒ C

28. इंस्टीट्यूट फॉर इनर्जी इकॉनॉमिक्स एंड फाइनेंसियल एनालिसिस (आईईईएफए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवीकरणीय ऊर्जा में कौन-सा राज्य अग्रणी है?

(a) महाराष्ट्र

(b) तमिलनाडु

(c) कर्नाटक

(d) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ C

29. लियोनेल मेसी निम्न में से किस राष्ट्रीय टीम के लिए फुटबॉल खेलते हैं?

(a) अर्जेंटीना

(b) वेनेजुएला

(c) ब्राजील

(d) कनाडा

Answer ⇒ A

Railway VVI GK Practice Set 2023 PDF Download

30. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ चार धाम (पवित्र स्थान) हैं, जो……….. में स्थित हैं।

(a) उत्तराखंड

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) नेपाल

(d) उत्तर प्रदेश

Answer ⇒ A

31. गोमती नदी………में स्थित है।

(a) दिल्ली

(b) उत्तर प्रदेश

(c) बिहार

(d) उत्तराखंड

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]

32. गुजरात स्थित सूरत जिला, देश का सर्वप्रथम स्थल है, जहाँ 100% ……….. उपलब्ध कराया गया है।

(a) सौर संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

(b) सौर संचालित प्राथमिक विद्यालय

(c) सौर संचालित हवाईअड्डा

(d) सौर संचालित गाँव

Answer ⇒ A

33. भूटान की राजधानी कहाँ है?

(a) कोलंबो

(b) कैनबरा

(c) काठमांडू

(d) थिम्पू

Answer ⇒ D

34. भारतीय संविधान के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा  विकल्प संघ सूची के अधीन है?

(a) रक्षा

(b) जंगल

(c) पुलिस

(d) कृषि

Answer ⇒ A

35. किस देश ने पाकिस्तानी महिलाओं के लिये ‘मलाला युसूफजई अधिनियम’ पारित किया है?

(a) अमेरिका

(b) पाकिस्तान

(c) ईरान

(d) अफगानिस्तान

Answer ⇒ A

36. कौन-सा देश विश्व की पहली ‘लकड़ी की सैटेलाइट’ बनाने पर काम कर रहा है?

(a) अमेरिका

(b) चीन

(c) रूस

(d) जापान

Answer ⇒ D

37. 2023 में AIBA ने “पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप” कहां आयाजित करने की घोषणा की है ?

(a) नई दिल्ली

(b) ताशकंद

(d) भुवनेश्वर

(c) तेहरान

Answer ⇒ B

38. किस राज्य में भारत की पहली लिथियम रिफाइनरी स्थापित की जाएगी?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) गुजरात

(d) राजस्थान

(c) झारखंड

Answer ⇒ B

39. हाल ही में कहां पर “शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान” का उद्घाटन किया गया ?

(a) मुजफ्फरपुर

(b) लखनऊ

(c) गोरखपुर

(d) कानपुर

Answer ⇒ C

40. 26 दिसम्बर, 2020 को किस राज्य सरकार ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून बनाने के लिये ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, 2020 को मंजूरी दे दी?

(a) राजस्थान

(b) मध्य प्रदेश

(c) बिहार

(d) झारखंड

Answer ⇒ B