Railway GK important question paper

Railway GK important question paper 2023 | RRB GK important Question Download 2023

RRB GK important Question Paper PDF Download 2023 :- दोस्तों रेलवे के जो भी छात्र एवं छात्राएं अच्छे नंबर लाना चाहते हैं Railway Group D GK Test in Hindi 2023 तो उनके लिए जीके का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो परीक्षाके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB EXAM


RRB GK important Question Paper In Hindi 2023

1. भारत में ग्रांड ट्रंक रोड किसके शासन काल में बनाये गये थे ?

(a) अकबर

(b) अशोक

(c) शेरशाह

(d) औरंगजेब

Answer ⇒ C

2. 1909 ई. के मार्ले-मिन्टों सुधार किस कारण से विख्यात हैं ?

(a) पृथक् निर्वाचन मंडल

(b) प्रांतीय स्वशासन

(c) प्रांतीय द्वितंत्र

(d) संघवाद

Answer ⇒ A

3. भारत के पूर्वी छोड़ (Southern tip) का नाम क्या है ?

(a) कन्याकुमारी अंतरीप

(b) कालिमियर पाइन्ट

(c) वलांगू

(d) त्रिवेन्द्रम में स्थित कोवलम

Answer ⇒ C

4. जब सूर्य से पृथ्वी की दूरी अधिकतम होती है, तो इसे कहा जाता है

(a) अपसौर

(b) अपसौर

(c) सायन (विषुव)

(d) उपसौर

Answer ⇒ A

5. उस संसदीय समिति को जो भारत के नियंत्रक – महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट का संवीक्षण करती है …………………….कहा जाता है ।

(a) प्राक्कलन समिति

(b) प्रवर समिति

(c) लोक लेखा समिति

(d) स्थायी समिति

Answer ⇒ C

6. लोकसभा के लिए सबसे पहले आम चुनाव कब आयोजित हुए थे ?

(a) 1950-51

(b) 1951-52

(c) 1952-54 ईο

(d) 1956-57

Answer ⇒ B

7. ” गाँधी” फिल्म का निर्माण किसने किया ?

(a) सत्यजीत रे

(b) वेन किंग्सले

(c) रिचर्ड एटनबरो

(d) डॉ॰ जोनस सॉल्क

Answer ⇒ C

8. ‘बड़ा इमामबाड़ा’ कहाँ स्थित है ?

(a) आगरा

(b) लखनऊ

(c) पटना

(d) इलाहाबाद

Answer ⇒ B

9. कम्प्यूटर के आविष्कारक निम्नलिखित में से कौन थे ?

(a) फैराडे

(b) मैक्सवेल

(c) चार्ल्स बैबेज

(d) बिल गेट्स

Answer ⇒ C

RRB GK important Question Download 2023

10. ‘भारत कोकिला’ किसे कहा जाता है ?

(a) विजयलक्ष्मी पंडित

(b) सरोजिनी नायडू

(c) अरुणा आसफ अली

(d) सुचेता कृपलानी

Answer ⇒ B

11. बारूद का आविष्कार किसने किया था ?

(a) एल्फेड नोबेल

(b) रोज बैकन

(c) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग

(d) एल्बर्ट आईन्स्टीन

Answer ⇒ B

12. यूरोपीय संघ का वह देश जिसने एकल मुद्रा ‘यूरो’ को अंगीकार नहीं किया है

(a) फ्रांस

(b) डेनमार्क

(c) जर्मनी

(d) स्पेन

Answer ⇒ B

13. ‘कराधान के अभिनियमों’ (Canons of Taxation) का प्रवर्तक था

(a) एडविन कैनन

(b) एडम स्मिथ

(c) जे. एम. कीन्स

(d) डाल्टन

Answer ⇒ B

14. कृषि आयकर…………. के राजस्व का स्रोत है ।

(a) केन्द्रीय सरकार

(b) राज्य सरकार

(c) स्वायत्त शासन

(d) केन्द्र और राज्य सरकारें

Answer ⇒ B

[adinserter block=”1″]

15. फरवरी 2021 में किसने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब जीता ?

(a) मनसा वाराणसी

(b) मनिका शियोकंड

(c) मान्या सिंह

(d) दीप्ति पाठक

Answer ⇒ A

16. पर्यावरणीय जागरूकता के अंग्रेजी अक्षर P से आरम्भ होने वाले प्रसिद्ध तीन शब्द कौन-से है ?

(a) पॉप्युलेशन, पॉलिटिक्स, प्राइस

(b) पॉप्युलेशन, पॉवर्टी, पॉल्यूशन

(c) पीपल, पॉवर्टी, पॉलिटिक्स

(d) पावर, प्रोडक्शन, पॉल्यूशन

Answer ⇒ B

17. 2020 में किसे पहला पी सी महानलोबिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(a) उर्जित पटेल

(b) सी रंगराजन

(c) अभिजीत बनर्जी

(d) अमर्त्यसेन

Answer ⇒ B

18. मानवता के लिए दिया जानेवाला पहला गुलबेंकियन पुरस्कार 2020 किसे दिया गया है ?

(a) ग्रेटा थुनवर्ग

(b) कोनेरू हंपी

(c) एलिसपैरी

(d) मलाला यूसफजई

Answer ⇒ A

19. अंतरिक्ष में स्थापित उपग्रह को मलवे से बचाने के लिए इसरो ने कौन-सा कार्यक्रम लांच किया है ?

(a) RATNA

(b) NETRA

(c) EYE

(d) HOPE

Answer ⇒ B

Railway Group D GK Questions In Hindi 2023

20. वर्ष 2021 में किस देश की अध्यक्षता में G-7 सदस्य देशों के सम्मेलन का आयोजन होगा ?

(a) कनाडा

(b) जापान

(c) यूनाइटेड किंगडम

(d) अमेरिका

Answer ⇒ C

21.खेतड़ी खानें किस राज्य में स्थित हैं?

(a) बिहार

(b) उड़ीसा

(c) राजस्थान

(d) उत्तरप्रदेश

Answer ⇒ C

22. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरू की गई थी:

(a) जनवरी 2018

(b) मई 2014

(c) जुलाई 2017

(d) मई 2016

Answer ⇒ D

23. किसने कहा, “ईश्वर हमें हमारा भला चाहने वाले लोगों से बचाए “

(a) किरण देसाई

(b) आर. के. नारायण

(c) बिक्रम सेठ

(d) खुशवंत सिंह

Answer ⇒ D

24. निम्न में से कौन एक मौलिक अधिकार भारत के संविधान में निहित नहीं हैं?

(a) संपत्ति का अधिकार

(b) शोषण के खिलाफ अधिकार

(c) समानता का अधिकार

(d) स्वतंत्रता का अधिकार

Answer ⇒ A

25. RBI का गवर्नर को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) मुख्यत

Answer ⇒ C

26. उपजाऊ गंगा मैदान समृद्ध मिट्टी से बना है।

(a) काली

(b) कछारी

(c) शुष्क

(d) लाल

Answer ⇒ B

27. हुमायूं का मकबरा, 1570 में निर्मित, महान वास्तुकला का एक अच्छा नमुना है।

(a) ब्रिटिश

(b) चोल

(c) मुगल

(d) मगध

Answer ⇒ C

28. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना क्यों शुरू हुई थी ?

(a) सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए

(b) सब्सिडी में कटौती करने के लिए

(c) नागरिकों को अतिरिक्ति LPG कनेक्शन प्रदान करने में सक्षम बनाने के लिए

(d) परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन देने के लिए

Answer ⇒ D

29. भारत के अटॉर्नी जनरल (महान्यायवादी) की नियुक्ति कौन करता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) प्रधानमंत्री

(d) मुख्यमंत्री

Answer ⇒ A

Railway Mock Test Static GK Objective Question

30.  रानी हमीदा बानू बेगम मुगल सम्राट …………….की पत्नी थी

(a) हुमायूं

(b) अकबर

(c)  बाबर

(d) औरंगजेब

Answer ⇒ A

[adinserter block=”1″]

31. प्रार्थना सामज की स्थापना 1867 में किसने की थी?

(a) आर जी भंडारकर

(b) आत्मा राम पाण्डुरंग

(c) डॉ. विल्सन

(d) महादेव गोविन्द राणा डे

Answer ⇒ B

32. मॅर्डेका कप किस खेल से संबंधित है?

(a) शतरंज

(b) फुटबॉल

(c) गोल्फ

(d) वॉलीबॉल

Answer ⇒ B

33. बजाज ऑटो एक ………………क्षेत्र का उद्योग है।

(a) संयुक्त

(b) निजी

(c) सहकारी

(d) सार्वजनिक

Answer ⇒ B

34. सिंहभूम खान किस राज्य में स्थित है?

(a) राजस्थान

(b) छत्तीसगढ़

(c) झारखंड

(d) उड़ीसा

Answer ⇒ C

35. बजट 2021 में किस केन्द्र शासित प्रदेश में केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा ?

(a) जम्मू-कश्मीर

(b) चंडीगढ

(c) लद्दाख

(d) दिल्ली

Answer ⇒ C

36. बजट 2021 में कोरोना वैक्सीन पर खर्च के लिए कितने रूपये रखे गये ?

(a) 35 हजार करोड़

(b) 35 लाख करोड़

(c) 35 करोड़

(d) 10 लाख करोड़

Answer ⇒ A

37. बजट 2021 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किस योजना को मिनी बजट की उपाधि दी ?

(a) आत्मनिर्भर भारत योजना

(b) आयुष्मान भारत योजना

(c) उज्जवला योजना

(d) जन धन योजना

Answer ⇒ A

38. हाल ही में कौन-सा देश चन्द्र मिशन के लिए बेयरशीट 2 मिशन की योजना बना रहा है ?

(a) इजरायल

(b) भारत

(c) कनाडा

(d) रूस

Answer ⇒ A

39. निम्न में से किसे अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के अगले महानिदेशक के रूप में नामित किया है ?

(a) प्रभु दयाल शर्मा

(b) गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी

(c) उपेंद्र त्रिपाठी

(d) अजय माथुर

Answer ⇒ D

40. विश्व व्यापार संगठन के नए डायरेक्टर जनरल कौन बने है ?

(a) नागोजी ओकोंजो-इविला

(b) राबर्ट अजेबेडो

(c) पीटर सुदरलैंड

(d) पास्कल लैमी

Answer ⇒ A

RRB GK important Question Paper PDF Download 2023