SSC GD Common Sense Objective Question Answer 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Samanya Gyan VVI Objective Question 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD 2023 Samanya Gyan Question Paper in Hindi में देने वाले है तो आप Common Sense SSC GD Exam 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD
SSC GD Common Sense Objective Question Answer 2023
1. किस हड़प्पा सभ्यता स्थल से ‘कांस्य नर्तकी की मूर्ति’ प्राप्त हुई है ?
(a) मोहनजोदड़ो
(b) हड़प्पा
(c) कालीबंगा
(d) चन्हूदड़ो
2. बौद्ध धर्म के ‘त्रिरत्न’ में निम्नलिखित में से किसे सम्मिलित किया जाता हैं?
(a) बुद्ध
(b) धम्म
(c) संघ
(d) इन सभी को
3. किस गुप्त शासक को ‘भारत का नेपोलियन’ कहा जाता है?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(b) समुद्रगुप्त
(c) रामगुप्त
(d) कुमारगुप्त
4. ‘इक्तादारी’ प्रथा किसने प्रारम्भ की?
(a) मोहम्मद गोरी
(b) मोहम्मद बिन तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी
(d) इल्तुतमिश
5. शेरशाह का मकबरा कहाँ अवस्थित है?
(a) पटना
(b) सीतामढ़ी
(c) सासाराम
(d) रोहतास गढ़
6. ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना कब की गई ?
(a) 1600 ई. में
(b) 1602 ई. में
(c) 1608 ई. में
(d) 1615 ई. में
7. ‘सती प्रथा’ का अन्त तथा ‘ठगी प्रथा’ को समाप्त करने का श्रेय किसे है?
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड विलियम बैंटिंक
8. ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’ की स्थापना कब एवं कहाँ की गई थी ?
(a) 1924 ई., कानपुर
(b) 1926 ई., इलाहाबाद
(c) 1928 ई., दिल्ली
(d) 1930 ई., कलकत्ता
9. ‘गोलमेज सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किये गए थे?
(a) शिमला
(b) नैनीताल
(c) कलकत्ता
(d) लन्दन
10. महात्मा गाँधी ने ‘करो या मरो’ का मन्त्र किस आन्दोलन के समय दिया था?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) व्यक्तिगत सत्याग्रह
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
11. ‘डिवाइन कॉमेडी’ नामक काव्य किसने लिखा?
(a) दांते
(b) थॉमस मोर
(c) पेट्रार्क
(d) मैकियेवली
12. अमेरिकी स्वतन्त्रता की घोषणा कब की गई ?
(a) 4 जुलाई, 1783 ई.
(b) 4 जुलाई, 1776 ई.
(c) 4 जुलाई, 1789 ई.
(d) 4 जुलाई, 1773 ई.
13. इंग्लैण्ड में गृह-युद्ध किसके शासनकाल में प्रारम्भ हुआ?
(a) चार्ल्स प्रथम
(b) जेम्स द्वितीय
(c) हेनरी प्रथम
(d) राजा जॉन
14. रूसी क्रान्ति कब हुई?
(a) 1917 ई.
(b) 1919 ई.
(c) 1916 ई.
(d) 1918 ई.
15. द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति कब हुई?
(a) 1944 ई.
(b) 1943 ई.
(c) 1946 ई.
(d) 1945 ई.
16. बिना उपग्रह वाले ग्रह हैं
(a) बुध एवं मंगल
(b) मंगल एवं शुक्र
(c) मंगल एवं वरुण
(d) बुध एवं शुक्र
17. पृथ्वी की अपनी कक्षा में गति है।
(a) पश्चिम से पूर्व
(b) पूर्व से पश्चिम
(c) उत्तर से दक्षिण
(d) दक्षिण से उत्तर
18. वह कौन – सा महाद्वीप है जहाँ एक भी ज्वालामुखी नहीं है?
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) ऑस्ट्रेलिया
19. विश्व का सबसे बड़ा महासागर है
(a) प्रशान्त
(b) हिन्द
(c) आर्कटिक
(d) अटलाण्टिक
20. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है?
(a) कच्छ की खाड़ी
(b) फंडी की खाड़ी
(c) खम्भात की खाड़ी
(d) उत्तरी सागर
21. वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्न में से किसमें अधिक होता है?
(a) क्षोभमण्डल
(b) मध्यमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) समतापमण्डल
22. चीन सागर में आने वाले उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात को क्या नाम दिया गया है?
(a) टाइफून
(b) सुनामी
(c) टॉरनेडो
(d) हरिकेन
23. भारत का दक्षिणतम स्थान ‘इन्दिरा प्वाइण्ट’ कहाँ स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) अण्डमान निकोबार द्वीप समूह
(d) लक्षद्वीप
24. भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है
(a) गाडविन ऑस्टिन
(b) कंचनजंगा
(c) माउण्ट एवरेस्ट
(d) नंगा पर्वत,
25. पश्चिम की ओर बहने वाली नदी है।
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) साबरमती
(d) ये सभी
26. देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाए जाने वाले वन हैं
(a) आर्द्र मानसूनी वन
(b) उष्णार्द्र सदाबहार वन
(c) उष्णार्द्र पतझड़ वन
(d) दलदली वन
27. एशियाई शेर के लिए प्रसिद्ध ‘गिर राष्ट्रीय उद्यान’ किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगा
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) कर्नाटक
28. निम्नलिखित में से रबी की फसल कौन-सी है?
(a) गेहूँ
(b) मटर
(c) राई
(d) ये सभी
29. (झारखण्ड) किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोयला
(b) एल्युमीनियम
(c) ताँबा
(d) लोहा
30. पाकिस्तान की सीमा से लगे भारतीय राज्य कौन-कौन से हैं?
(a) गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब
(b) गुजरात, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखण्ड, पंजाब
(c) गुजरात, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर
(d) गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर
31. सरदार सरोवर परियोजना किस राज्य में निर्माणाधीन है?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
32. संविधान सभा की स्थापना कब हुई ?
(a) 10 जून, 1946
(b) 9 दिसम्बर, 1946
(c) 26 नवम्बर, 1949
(d) 26 दिसम्बर, 1949
33. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की संज्ञा दी गई है?
(a) मूल अधिकार
(b) प्रस्तावना
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(d) संशोधन प्रक्रिया
34. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है?
(a) अनुच्छेद-109
(b) अनुच्छेद-110
(c) अनुच्छेद-123
(d) अनुच्छेद-124
35. मूल अधिकारों को प्रवर्तित कराने की शक्ति किसे प्राप्त है?
(a) संसद को
(b) राष्ट्रपति को
(c) उच्च एवं उच्चतम न्यायालय को
(d) सिर्फ उच्चतम न्यायालय को
36. भारतीय नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद- 40
(b) अनुच्छेद-42
(c) अनुच्छेद-43
(d) अनुच्छेद-44
37. निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति थे
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
38. लोकसभा एवं राज्यसभा के दो अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितने समय का अन्तर होना चाहिए?
(a) 3 महीने
(b) 6 महीने
(c) 8 महीने
(d) 9 महीने
39. राज्यपाल पद पर बना रहता है
(a) 5 वर्षों के लिए
(b) संसद द्वारा निश्चित समय के लिए
(c) राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त
(d) उपरोक्त सभी
40. सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
(a) एच. जे. सारस्वत
(b) एच. जे. कानिया
(c) एस. एस. सीकरी
(d) वाई. वी. चन्द्रचूड़
41. निम्नांकित में से कौन-सी अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व की प्रणाली नहीं है?
(a) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(b) सूची प्रणाली
(c) सीमित मत प्रणाली
(d) सार्वभौम मताधिकार
42. एपेक का मुख्यालय कहाँ पर है?
(a) सिंगापुर
(b) मेलबोर्न
(c) लीमा
(d) जकार्ता
43. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत- सोवियत संघ के बीच शान्ति, मित्रता एवं सहयोग की सन्धि की गई?
(a) वर्ष 1970 में
(b) वर्ष 1971 में
(c) वर्ष 1972 में
(d) वर्ष 1976 में
44. निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त राष्ट्र का मुख्य अंग नहीं है?
(a) महासभा
(b) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद्
(c) ट्रस्टीशिप काउन्सिल
(d) यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन)
45. सार्क बनाने का सर्वप्रथम विचार किसने दिया था?
(a) इन्दिरा गाँधी
(b) जिया-उर-रहमान
(c) नेहरू
(d) कोटलेवाला
SSC GD Common Sense Important Question in Hindi 2023