Bihar Police GK Online Set 2022

Bihar Police GK Online Set 2022 || Bihar Police Objective Question Paper 2022

Bihar Police GK Online Set 2022 : – बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी छात्राओं के लिए यहां पर बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 के लिए सिलेबस के अनुसार प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है | Bihar Police Objective Question Paper 2022

Bihar Police Question Paper 2022 in Hindi PDF Download  : – यदि आप इस बार अपना रिजल्ट करना चाहते हैं तो दिए गए Bihar Police Question Bank PDF in Hindi 2022  का सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | Bihar Police GK Previous Year Question Paper in Hindi 

NOTE … सरकारी नौकरी रिजल्ट योजना इत्यादि से संबंधित एवं बिहार पुलिस से संबंधित किसी भी तरह का अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें 

Telegram groupClick Here
WhatsApp groupClick Here

Bihar Police GK Online Set 2022

1. निम्न में से किस धातु का प्रयोग हड़प्पा के लोग नहीं करते थे?

(a) सोना

(b) चाँदी

(c) कांसा

(d) लोहा


2. प्रसिद्ध व्याकरणाचार्य ‘पतंजलि’ किसके समकालीन थे?

(a) अशोक

(b) पुष्यमित्र शुंग

(c) वसुदेव

(d) कनिष्क


3. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान की मृत्यु चौगान (पोलो) खेलते समय हो गई?

(a) इल्तुतमिश

(b) बलबन

(c) कुतुबुद्दीन ऐबक

(d) अलाउद्दीन खिलजी


4. ‘अद्वैतवाद’ मत का प्रवर्तन किसने किया था ?

(a) शंकराचार्य

(b) कबीर

(c) चैतन्य

(d) निम्बार्काचार्य


5. भारतीय इतिहास में ‘राजा बनाने वाले’ के नाम से प्रसिद्ध सैयद बन्धु कौन-कौन थे ?

(a) अब्दुल्ला खाँ एवं हुसैन अली

(b) अब्दुल्ला खाँ एवं सादात खाँ

(c) चिनिकिलिच खाँ एवं सादात खाँ

(d) मुर्शीद कुली खाँ एवं हुसैन अली


6. ‘तेभागा आन्दोलन’ कहाँ हुआ था ?

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c) उड़ीसा

(d) गुजरात


7. ‘अलीगढ़ आन्दोलन’ के प्रवर्तक थे

(a) सैयद अहमद बरेलवी

(b) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(c) सर सैयद अहमद खाँ

(d) मौलाना मुहम्मद अली


8. ‘असहयोग आन्दोलन’ कब शुरू किया गया?

(a) 1918 ई. में

(c) 1920 ई. में

(b) 1919 ई. में

(d) 1921 ई. में


9. ‘स्वराज्य पार्टी’ के संस्थापक थे

(a) मोतीलाल नेहरू

(b) जवाहरलाल नेहरू

(C) चितरंजन दास

(d) (a) एवं (c)


10. भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण था

(a) समय से पूर्व कमीशन का गठन

(b) सभी सदस्य अंग्रेज थे

(c) अध्यक्ष ब्रिटिश लिबरल पार्टी का था

(d) गाँधीजी का सविनय अवज्ञा आन्दोलन


11. वास्को-डि-गामा कहाँ का निवासी था?

(a) पुर्तगाल

(b) इटली

(c) फ्रांस

(d) इंग्लैण्ड


12. वास्को-डि-गामा सर्वप्रथम भारत के किस स्थान पर पहुँचा ?

(a) गोवा

(b) कालीकट

(c) मुम्बई

(d) चेन्नई


13. फ्रांस की क्रान्ति कब हुई?

(a) 1779 ई.

(b) 1776 ई.

(c) 1791 ई.

(d) 1789 ई.


14. इंग्लैण्ड की संसद ने ‘बिल ऑफ राइट्स’ (Bill of Rights) कब पारित किया?

(a) 1688 ई.

(b) 1689 ई.

(c) 1690 ई.

(d) 1692 ई.


15. निम्न में से किसने रूस में ‘लाल सेना’ का गठन किया था?

(a) ट्राटस्की

(b) केरेन्सकी

(c) लेनिन

(d) इनमें से कोई नहीं


16. पृथ्वी का उपग्रह है

(a) कोरोना

(b) चन्द्रमा

(c) जना

(d) कारला


17. ‘चन्द्रग्रहण’ का कारण है

(a) पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा का आना

(b) पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच सूर्य का आना

(c) सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच पृथ्वी का आना

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


18. ध्रुवों की तरफ जाने पर अक्षांश रेखाओं के व्यास की प्रकृति कैसी होती है?

(a) स्थिर रहती है

(b) घटती है

(c) बढ़ती है

(d) इनमें से कोई नहीं


19. विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पठार कौन-सा है?

(a) तिब्बत का पठार

(b) कोलम्बिया का पठार

(c) कोलोरेडो का पठार

(d) बोलीविया का पठार


20. ‘ज्वारभाटा’ की उत्पत्ति में किसका प्रभाव अधिक होता है?

(a) सूर्य

(b) पृथ्वी

(c) चन्द्रमा

(d) महासागर


21. ‘डोलड्रम पेटी ( शान्त पेटी) का विस्तार कहाँ पाया जाता है?

(a) 0°-5° उत्तर

(b) 0°-5° दक्षिण

(c) 0°-15° उत्तर एवं दक्षिण

(d) 0°-5° उत्तर एवं दक्षिण


22. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है

(a) ग्रीनलैण्ड

(b) भारत

(c) इण्डोनेशिया

(d) इनमें से कोई नहीं


23. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में स्थान है

(a) छठा

(b) सातवाँ

(c) आठवाँ

(d) नवीं


24. ‘डंकन पास’ अवस्थित है

(a) उत्तरी अण्डमान एवं मध्य अण्डमान

(b) दक्षिणी अण्डमान एवं मध्य अण्डमान

(c) दक्षिणी अण्डमान एवं छोटा अण्डमान

(d) कार निकोबार एवं छोटा निकोबार


25. निम्नलिखित में कौन-सी पर्वत श्रृंखला सबसे पुरानी है?

(a) हिमालय

(b) अरावली

(c) नीलगिरी

(d) सतपुड़ा


26. ‘अलमाटी बाँध किस नदी पर बना है?

(a) गोदावरी

(b) कावेरी

(c) नर्मदा

(d) कृष्णा


27. नल सरोवर पक्षी अभयारण्य’ किस राज्य में है?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) ओडिशा

(d) राजस्थान


28. भारत में सबसे ज्यादा गर्म स्थान है।

(a) बीकानेर

(b) जोधपुर

(c) जैसलमेर

(d) अजमेर


29. गुजरात का सबसे महत्त्वपूर्ण तेल क्षेत्र है

(a) कलोल

(b) अंकलेश्वर

(c) मेहसाना

(d) सूरत


30. रोजगार की दृष्टि से भारत में सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है?

(a) लौह-इस्पात

(b) सीमेन्ट

(c) सूती वस्त्र

(d) चीनी


31. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

 कृषि क्रान्ति    –    सम्बन्धितउत्पादन 

(a) नीली            –   तिलहन

(b) पीली            –  मत्स्य

(c) भूरी             –  उर्वरक

(d) लाल            –   गुलाब


32. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) जे. बी. कृपलानी

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) बी. एन. राव


33. भारत संघ में शामिल राज्यों तथा संघ शासित क्षेत्रों का उल्लेख भारतीय संविधान की किस अनुसूची में है?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ


34. वर्ष 1953 में गठितं ‘राज्य पुनर्गठन आयोग’ के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) न्यायमूर्ति फजल अली

(b) वल्लभ भाई पटेल

(c) बी. आर. अम्बेडकर

(d) के. एम. मुंशी


35. वर्तमान में ‘सम्पत्ति का अधिकार’ है एक प्रकार का

(a) मूल अधिकार

(b) नैसर्गिक अधिकार

(c) विधिक अधिकार

(d) इनमें से कोई नहीं


36. भारतीय संविधान में ‘मूल कर्त्तव्यों’ का वर्णन किस अनुच्छेद में है?

(a) अनुच्छेद-51 (क)

(b) अनुच्छेद-51

(c) अनुच्छेद-52

(d) अनुच्छेद-53


37. राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?

(a) उप-राष्ट्रपति

(b) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(c) प्रधानमन्त्री

(d) लोकसभा अध्यक्ष


38. प्रधानमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?

(a) लोकसभा अध्यक्ष

(b) राष्ट्रपति

(c) उप-राष्ट्रपति

(d) बहुमत दल का नेता


39. मुख्यमन्त्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

(B) राष्ट्रपति

(b) प्रधानमन्त्री

(c) राज्यपाल

(d) विधानसभाध्यक्ष


40. निम्न में से भारत के किस मुख्य न्यायाधीश ने राष्ट्रपति के रूप में काम किया?

(a) जस्टिस एम. हिदायतुल्ला

(b) जस्टिस पी. एन. भगवती

(c) जस्टिस बी. के. मुखर्जी

(d) जस्टिस एम. सी. महाजन


41. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिनिधित्व का सिद्धान्त है?

(a) निर्वाचन मण्डल

(b) गठबन्धन सरकार

(c) साझा न्यूनतम कार्यक्रम

(d) एकल संक्रमणीय मत


42. सार्क का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(a) इस्लामाबाद

(b) ढाका

(c) काठमाण्डू

(d) नई दिल्ली


43. भारत द्वारा प्रस्तावित पंचशील के प्रस्ताव को कितने राष्ट्रों ने स्वीकारा ?

(a) 70 राष्ट्रों ने

(b) 72 राष्ट्रों ने

(c) 71 राष्ट्रों ने

(d) 82 राष्ट्रों ने


44. संयुक्त राष्ट्र संघ का चार्टर कब लागू हुआ?

(a) 24 अक्टूबर, 1950 में

(b) 24 अक्टूबर, 1944 में

(c) 24 अक्टूबर, 1946 में

(d) 24 अक्टूबर, 1945 में


45. विकसित देशों में शामिल है

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) जर्मनी

(d) इनमें से कोई नहीं

Bihar Police GK Online Set 2022 PDF In Hindi 


Read More…