Bihar Police Science Online Test In Hindi 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police vacancy 2022 Science Question Answer दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police vacancy 2022 GS Question Paper PDF Download में देने वाले है तो आप Bihar Police Exam Science Online Test In Hindi 2022-23 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | Bihar Police 20222
Bihar Police Science Online Test In Hindi 2022
1. फोटोग्राफी में उपयोग किया जाने वाला प्रकाश संवेदी यौगिक है –
(A) सिल्वर क्लोराइड
(B) सिल्वर सल्फाइड
(C) सिल्वर ब्रोमाइड
(D) सिल्वर ऑक्साइड
Answer ⇒(C) सिल्वर ब्रोमाइड |
2. तम्बाकू में पाया जाने वाला रसायन निम्न है –
(A) मार्फिन
(B) निकोटीन
(C) हेरोइन
(D) क्वीनीन
Answer⇒(B) निकोटीन |
3. सोडियम का सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण निम्न है –
(A) सोडियम कार्बोनेट
(B) सोडियम सल्फेट
(C) कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(D) सोडियम क्लोराइड
Answer⇒ (D) सोडियम क्लोराइड |
4. नीला कसीस ( थोथा) क्या है –
(A) कॉपर सल्फेट
(B) कैल्शियम
(C) आयरन
(D) सोडियम सल्फेट
Answer⇒ (A) कॉपर सल्फेट |
5. ठोस की शुद्धता किसके निर्धारण द्वारा पाप्त की जाती है –
(A) क्वथनांक बिन्दु
(B) गलनांक बिन्दु
(C) हिमांक बिन्दु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒(B) गलनांक बिन्दु |
6. जब पानी को 0°C से 4°C तक गर्म किया जाता है तो उसका आयतन –
,(A) बढ़ जाएगा
(B) घट जाएगा
(C) पहले बढ़ेगा, फिर घट जाएगा
(D) अचर रहेगा
Answer⇒ (B) घट जाएगा |
7. निम्न में से किसके कारण ताप प्रवाहित होता है –
(A) तापमान
(B) द्रव्यमान
(C) विभवान्तर
(D) घनत्व
Answer⇒ (A) तापमान |
8. टंग्स्टन का गलनांक बिन्दु कितना है –
(A) 1000°C
(B) 3422°C
(C) 2000°C
(D) 500°C
Answer ⇒(B) 3422°C |
9. चूने के जल (Lime Water) में क्या होता है –
(A) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(B) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम क्लोराइड
Answer ⇒(B) कैल्सियम हाइड्रोक्साइड |
Bihar Police New Vecancy Set Practice 2022-23
10. सामान्य वायु के नमूने में उपस्थित नहीं होने वाली गैस है –
(A) निऑन
(B) क्लोरीन
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड
(D) हीलियम
Answer ⇒(B) क्लोरीन |
11. कोयले की खानों में कार्बनिक तत्व के सड़ने से बनने वाली मार्श गैस –
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड है
(B) मिथेन है
(C) एथेन है
(D) कार्बन मोनो ऑक्साइड है
Answer ⇒(B) मिथेन है |
12. नींबू तथा संतरे में पाया जाने वाला अम्ल है –
(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) ओक्जेलिक अम्ल
Answer⇒ (C) सिट्रिक अम्ल |
13. प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ (Elastic) बनाने के लिए उसमें मिलाया जाता है –
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल
(B) स्पंज
(C) सल्फर
(D) क्लोरीन
Answer⇒ (C) सल्फर |
14. कार्बन से बना पदार्थ है –
(A) शर्करा
(B) ऐसीटिक अम्ल
(C) ग्रेफाइट
(D) मिथेन
Answer ⇒(C) ग्रेफाइट |
[adinserter block=”1″]
15. ‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से होता है –
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) मिथेन
(C) एथिलीन
(D) ऐसीटिलीन
Answer ⇒(B) मिथेन |
16. आग बुझाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है –
(A) कार्बन मोनो – ऑक्साइड
(B) सल्फर डाई – ऑक्साइड
(C) कार्बन डाई – ऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन
Answer ⇒(C) कार्बन डाई – ऑक्साइड |
17. सिलिकन किस तत्व में पाया जाता है –
(A) कोयला
(B) रेत
(C) चूना पत्थर
(D) लवण
Answer ⇒(B) रेत |
18. किसी तत्व की परमाणु संख्या निम्नलिखित की संख्या के बराबर होती है –
(A) नाभिक के न्यूट्रॉन
(B) नाभिक के प्रोटॉन
(C) सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान
(D) बाह्यतम कक्षा के इलेक्ट्रॉन
Answer ⇒(B) नाभिक के प्रोटॉन |
19. कार्बन की न्यूनतम प्रतिशतता है –
(A) डलवा लोहा में
(B) इस्पात में
(C) पिटवा लोहा में
(D) कच्चा लोहा में
Answer ⇒(C) पिटवा लोहा में |
बिहार पुलिस न्यू वैकेंसी सेट प्रैक्टिस 2022-23
20. तापमान के कैल्विन पैमाने पर जल का क्वथनांक है –
(A) 100
(B) 273
(C) 373
(D) 212
Answer ⇒(C) 373 |
21. बारूद निम्नलिखित का मिश्रण है –
(A) बारूद व टी० एन० टी०
(B) सल्फर, रेत व काठ कोयला (चारकोल)
(C) नाइट्रर, सल्फर व काठ कोयला (चारकोल)
(D) टी० एन० टी० व काठ कोयला (चारकोल)
Answer⇒ (C) नाइट्रर, सल्फर व काठ कोयला (चारकोल) |
22. हरे फलों को पकाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है –
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) कार्बन मोनो ऑक्साइड
(D) ऐसीटिलीन
Answer ⇒(D) ऐसीटिलीन |
23. पेट्रोल में टेट्राएथिल लेड निम्नलिखित कारण से मिलाया जाता है –
(A) इसे जमने से रोकने के लिए
(B) इसके क्वथनांक को बढ़ाने के लिए Point)
(C) इसके प्रज्वलनांक या स्फुरांक (Flash को बढ़ाने के लिए
(D) इसके एन्टीनॉकिंग (Antiknocking) दर को बढ़ाने के लिए
Answer ⇒(D) इसके एन्टीनॉकिंग (Antiknocking) दर को बढ़ाने के लिए |
24. तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है –
(A) जनीटम ( Gnetum)
(B) माइकस (Mycus)
(C) सीड्स (Cedrus)
(D) पाइनस (Pinus )
Answer ⇒(D) पाइनस (Pinus ) |
25. लार की प्रकृति –
(A) उदासीन है
(B) अम्लीय है
(C) क्षारकीय है
(D) उभयकर्मी है
Answer ⇒(B) अम्लीय है |
26. रेडियो कार्बन डेटिंग का इस्तेमाल निम्नलिखित की उम्र का अनुमान लगाने में किया जाता है –
(A) शिशुओं
(B) जीवाश्म
(C) शैलों
(D) प्राचीन इमारतों
Answer ⇒(B) जीवाश्म |
27. बीज बोते समय सामान्यतया काम में लाए जाने वाले उर्वरक में होता है –
(A) नाइट्रेटस
(B) पोटॉश
(C) फॉस्फोरस
(D) कैल्शियम
Answer ⇒(C) फॉस्फोरस |
28. मॉर्फीन दवा का वर्गीकरण निम्न शीर्षक के अंतर्गत किया जाता है –
(A) स्वापक (Narcotics)
(B) प्रतिजैविक
(C) मलेरियारोधी
(D) प्रतिरोधी
Answer ⇒(A) स्वापक (Narcotics) |
29. पेट्रोलियम पाया जाता है –
(A) आग्नेय शैलों में
(B) अवसादी शैलों में
(C) कायांतरित (matamorphic) शैलों में
(D) कच्छ (Marshy) भूमि में
Answer ⇒(B) अवसादी शैलों में |
बिहार पुलिस न्यू वैकेंसी साइंस प्रैक्टिस सेट 2022-23
30.मनुष्यों के द्वारा सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला धातु है –
(B) ऐलुमिनियम
(A) सोना
(C) तौबा
(D) लोहा
Answer ⇒(D) लोहा |
[adinserter block=”1″]
31. यौगिक जो एन्टीफ्रीज की तरह प्रयुक्त होते है –
(A) जल
(B) इथाइल एल्कोहल
(C) गलाइकॉल
(D) मेथेनॉल
Answer ⇒(C) गलाइकॉल |
32. तापमान को 0°C से कम करने के लिए बर्फ में मिलया जाने वाला पदार्थ है –
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) मैग्नीशियम सल्फेट
(D) चूना
Answer ⇒(A) सोडियम क्लोराइड |