SSC GD Science VVI Question Answer 2022-23

SSC GD Science VVI Question Answer 2022-23 || SSC GD Science Most Important Question Answer 2022

SSC GD Science VVI Question Answer 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD Science Objective Question 2022-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD General Science Important Question Answer  में देने वाले है तो आप SSC GD Science Most Important Question Answer 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD Science VVI Question Answer 2022-23

1. ट्रान्सफार्मर द्वारा –

(A) डी० सी० वोल्टता का उच्चयन (या अपचयन) होता है

(B) विद्युत उत्पादन होता है

(C) ए०सी० वोल्टता का उच्चयन (अपचयन) होता है

(D) ए०सी० का डी०सी० में परिवर्तन होता है


2. फ्यूज के तार का पदार्थ –

(A) उच्च प्रतिरोधकता का होना चाहिए

(B) उच्च तन्यता का होना चाहिए

(C) उच्च गलनांक का होना चाहिए

(D) निम्न गलनांक का होना चाहिए


3. विद्युत बल्ब (लैम्प ) का फिलामेंट (तन्तु) –

(A) ताँबे का बना होता है

(B) लोहे का बना होता है

(C) सीसे (Lead) का बना होता है

(D) टंगस्टन का बना होता है।


4. परमाणु प्रभावी की त्रिज्या –

(A) 10-6 मीटर होती है

(B) 10-10 मीटर होती है

(C) 10-14 मीटर होती है

(D) 10-15 मीटर होती है


5. पृथ्वी की आयु का आकलन –

(A) यूरेनियम काल-निर्धारण से किया जा सकता है

(B) कार्बन काल – निर्धारण से किया जा सकता है

(C) परमाणु-घड़ी की सहायता से किया जा सकता है

(D) जैव-घड़ी की सहायता से किया जा सकता है


6. सूर्य में अत्यधिक ऊर्जा की प्रक्रिया का नाम –

(A) नाभिकीय विखंडन है

(B) नाभिकीय संलयन है

(C) गैस का दहन (Burning) है

(D) अभी ज्ञात होना है


7. सूर्य के अलावा पृथ्वी के निकटतम तारे से प्रकाश को पृथ्वी तक आने में लगने वाला समय –

(A) 4.2 सेकेण्ड

(B) 42 सेकेण्ड

(C) 4.2 वर्ष

(D) 42 वर्ष


8. वलय युक्त ग्रह का नाम है –

(A) शुक्र

(B) मंगल

(C) वृहस्पति

(D) शनि


9. प्रकाश का पूर्णरूप से सीधी रेखा में न चलना कहलाता है –

(A) प्रकीर्णन

(B) ध्रुवण

(C) अपवर्तन

(D) विवर्तन


10. सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह –

(A) वृहस्पति

(B) यूरेनस

(C) मंगल

(D) शनि


11. हमें सदैव चन्द्रमा का एक ही पार्श्व दिखाई देने का कारण है –

(A) चन्द्रमा की अपने अक्ष पर घूर्णन की अवधि, पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा अवधि के बराबर होना

(B) चन्द्रमा का स्थिर होना

(C) चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा अवधि पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि के बराबर होना

(D) जिस तरह पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन करती है चन्द्रमा का उस तरह नहीं करना


12. स्वच्छ रात्रि में आँख से बिना किसी यंत्र की सहायता से दिखाई पड़ने वाले तारों की संख्या –

(A) 3,000

(B) 10,000

(C) 30,000

(D) 1,00,000


13. रेगिस्तान में बादल नीचे नहीं आते है –

(A) कम दबाव के कारण

(B) कम नमी के कारण

(C) वायु की तेज गति के कारण

(D) कम तापमान के कारण


14. ग्रहों के चन्द्रमाओं में सबसे बड़ा –

(A) शनि का टाइटन चन्द्रमा है

(B) बृहस्पति का गैनिमीड चन्द्रमा है

(C) बृहस्पति का कैलिस्टो चन्द्रमा है

(D) शनि का रीया (Rhea ) चन्द्रमा है


15. ए. सी. को डी० सी० में परिवर्तन करने की युक्ति (उपकरण) कहलाती है –

(A) ट्रान्सफार्मर

(B) दिष्टकारी

(C) प्रेरण कुंडली

(D) डायनेमो


16. रात्रि में आकाश में कौन-सा ग्रह सबसे अधिक प्रभामय प्रतीत होता है

(A) बृहस्पति

(B) शनि

(C) शुक्र

(D) मंगल


17. अंतरिक्ष यान में पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए यात्री का भार –

(A) उसके द्रव्यमान के बराबर होगा

(B) उसके द्रव्यमान से अधिक होगा

(C) उसके द्रव्यमान से कम होगा

(D) शून्य होगा


18. वर्ण (रंग) का संबंध –

(A) आयाम (Amplitude) से है

(B) आवृत्ति से है

(C) गुणवता से है

(D) वेग से है


19. रंगीन टी० वी० के पर्दे पर विभिन्न रंग किन प्रकाश रंगों के मिश्रण से प्रदर्शित होते है

(A) लाल, पीला और हरा

(B) लाल, पीला और नीला

(C) लाल, हरा और नीला

(D) लाल, हरा और पीला


20. निम्न में से कौन-सी सदिश नहीं है

(A) ऊर्जा

(B) बल

(C) संवेग

(D) वेग


21. तूफान की भविष्यवाणी की जाती है जब वायुमंडलीय दबाव

(A) क्रमश: गिरता है

(B) क्रमशः बढ़ता है

(C) अचानक बढ़ता है

(D) अचानक गिरता है


22. कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है

(A) ऐल्फा किरणें

(B) बीटा किरणें

(C) गामा किरणें

(D) एक्स-किरणें


23. प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियो तरंगों का वेग –

(A) कम होता है

(B) अधिक होता है

(C) एकसमान होता है

(D) अनन्त (असीमित) होता है


24. जल के हिमीकरण होने पर इसका ताप –

(A) कम होता है

(B) अधिक होता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) घटता-बढ़ता है


25. केप्लर ने खोज कर ज्ञात किया कि ग्रहों के परिक्रमा की कक्षाओं की आकृति है।

(A) अतिपरवलयिक

(B) परवलयिक

(C) दीर्घवृत्तीय

(D) वृत्तीय


26. अंतरिक्ष यान के उच्च परिक्रमा कक्ष से निम्न कक्ष में आने पर उसका वेग –

(A) अपरिवर्तनीय रहता है

(B) कम हो जाता है

(C) बढ़ जाता है

(D) अपूर्वानुमेय (Unpredictably) रूप से परिवर्तित हो जाता है।


27. हमारी पृथ्वी के द्रव्यमान, आकार एवं घनत्व के समान ग्रह है

(A) मंगल

(B) शुक्र

(C) बुध

(D) अरूण


28. किस ग्रह की चट्टानों की संभावना जल पर तैरने की है.

(A) मंगल

(B) शुक्र

(C) शनि

(D) वृहस्पति

SSC GD Science Most Important Question Answer 2022