SSC GD General Science Objective Question Answer 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD General Science Question and answer in Hindi दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Science Question Paper with Answer में देने वाले है तो आप SSC GD Exam Science Question Answer 2022-23 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD
SSC GD General Science Objective Question Answer 2022-23
1. एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है
(A) दूध
(B) सोयाबीन
(C) चावल
(D) मछली
2. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था
(A) डब्ल्यू. रामसे
(B) रॉबर्ट मालेट
(C) जे० एल० बेयर्ड
(D) जॉनसेन
3. रडार का उपयोग किस लिए किया जाता है –
(A) सौर विकिरण का पता लगाने के लिए
(B) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढने एवं मार्ग निर्देश करने के लिए
(C) ग्रहों को देखने के लिए
(D) भुकम्पों की तीव्रता पता करने के लिए
4. लैक्टोमीटर एक प्रकार का है। –
(A) हाइड्रोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) आल्टीमीटर
(D) एमीटर
5. ‘डाइबिटीज’ बीमारी शरीर के जिस अंग को प्रभावित करती है, वह है –
(A) पेन्क्रियाज
(B) लीवर
(C) हृदय
(D) फेफड़ा
6. ………………रोग पानी के माध्यम से होता है।
(A) टायफाइड
(B) प्लेग
(C) मलेरिया
(D) हैजा
7. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग विषाणु से होता है –
(A) मम्प्स
(B) पीलिया
(C) चेचक
(D) सभी
8. 1 किग्रा० वायु को सम्पीडक में सम्पीड़ित करने के लिए किया गया कार्य न्यूनतम होगा जब सूचकांक का मान है
(A) 1
(B) 1.1
(C) 1.41
(D) 1.5
9. एक यंत्र, जो दशमलव को द्विआधारी अंक में बदलता है
(A) डिकोडर
(B) एन्कोडर
(C) सी० पी० यू०
(D) कन्वर्टर
[adinserter block=”1″]
10. आर्द्रता मापने वाले यंत्र को क्या कहते है
(A) बैरोमीटर
(B) थर्मामीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
11. मानव में प्लाज्मोडियम का संक्रमण उत्पन्न करता है –
(A) इन्फ्लूएन्जा
(B) टायफाइड
(C) टिटेनस
(D) मलेरिया
12. रेलगाड़ियों में डायनेमोमीटर कार का प्रयोग होता है –
(A) डायनिंग सुविधा के लिए
(B) सैनिक उद्देश्य के लिए
(C) पर्यटकों के लिए
(D) पटरियों की अवस्था रिकॉर्ड करने के लिए
13. नियॉन लैम्प का आविष्कार निम्न में से किसके द्वारा किया गया था –
(A) एम० लमान
(B) जार्जस क्लाड
(C) सैमुएल कोहेन
(D) लुई प्रिन्स
14. सार्वत्रिक गुरूत्वाकर्षण नियम का प्रस्तुतर्त्ता –
(A) कैप्लर
(B) गैलीलियो
(C) न्यूटन
(D) कॉपरनिकस
SSC GD Exam Science VVI Question in Hindi 2022-23
15. घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया से घड़ी में –
(A) विद्युत ऊर्जा संग्रहित होती है
(B) दाब ऊर्जा संग्रहित होती है
(C) गतिज ऊर्जा संग्रहित होती है
(D) स्थितिज ऊर्जा संग्रहित होती है
16.पहाड़ पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे झुकता है जिससे –
(A) फिसल न जाए
(B) चाल बढ़ जाए या तेजी से चढ़ सके
(C) थकान कम हो
(D) स्थायित्व (स्थिरता ) में वृद्धि हो
17. समुद्र के पानी का घनत्व बढ़ता जाता है जैसे-जैसे –
(A) गहराई व खरापन घटता है
(B) गहराई कम होती है तथा खारापन में वृद्धि होती है
(C) गहराई बढ़ती है तथा खारापन कम होता है
(D) गहराई व खारापन बढ़ता है
18. किसी झील के जल का गुण अन्य द्रव जैसा ही हो तो बहुत अधिक ठंड पड़ने पर झील का जल –
(A) ऊपर से तली की ओर जायेगा
(B) तली से ऊपर की ओर बढ़ेगा
(C) एक साथ ही सम्पूर्ण गहराई में जम जायेगा
(D) पहले सतह पर फिर तली व बगलों पर और तत्पश्चात् अन्दर की ओर बढ़ेगा
19. आर्द्रता मापी यंत्र की सहायता से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है –
(A) द्रवों का आपेक्षिक घनत्व
(B) दूध की परिशुद्धता
(C) आपेक्षिक आर्द्रता
(D) वायुमंडलीय दाब
20. प्रेशर कुकर में भोजन शीघ्रता से पक जाता है, -कुकर क्योंकि
(A) कुकर से ऊष्मा बाहर नहीं निकल पाती है
(B) उबलते जल की अपेक्षा भाप अधिक तप्त होती है
(C) उच्च दाब के कारण जल का क्वथनांक बढ़
(D) कुकर में जल निम्न ताप पर ही उबलने लगता है
21. वायुमंडल की वह परत जो रेडियो तरंगों को पृथ्वी पर वापस परावर्तित करती है उसे कहते है –
(A) समतापमंडल (Stratosphere)
(B) क्षोभ सीमा ( Tropopause)
(C) आयनमंडल (lonosphere)
(D) क्षोभमंडल ( Troposphere)
22. चन्द्र ग्रहण तब होता है जब –
(A) सूर्य, चन्द्रमा एवं पृथ्वी एक पंक्ति में न हो
(B) सूर्य व पृथ्वी के मध्य में चन्द्रमा आ जाए
(C) सूर्य व चन्द्रमा के मध्य में पृथ्वी आ जाए
(D) पृथ्वी व चन्द्रमा के मध्य में सूर्य आ जाए
23. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब –
(A) वास्तविक होता है
(B) आभासी होता है
(C) पटल पर बन सकता है
(D) वस्तु से जरा-सा छोटा बनता है
24. दंत चिकित्सक का दर्पण –
(A) बेलनाकार दर्पण होता है
(B) समतल दर्पण होता है
(C) उत्तल दर्पण होता है
(D) अवतल दर्पण होता है
[adinserter block=”1″]
25. ध्वनि की प्रबलता का निर्धारण उसके –
(A) आयाम से करते है
(B) आवृत्ति से करते हैं
(C) तरंग दैर्ध्य से करते है
(D) वेग से करते है
26. ध्वनि का उच्चतम वेग से –
(A) 0°C पर शुष्क वायु में गमन करती है।
(B) 30°C पर शुष्क वायु में गमन करती है।
(C) 0°C पर आर्द्र वायु में गमन करती है।
(D) 30°C पर आर्द्र वायु में गमन करती है।
27. प्रतिध्वनि उत्पन्न होने का कारण है –
(A) ध्वनि का परावर्तन
(B) ध्वनि का अपवर्तन
(C) ध्वनि का विवर्तन
(D) ध्वनि का ध्रुवण
28. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ विद्युत चुम्बकों के बनाने के लिए सबसे उपयुक्त है –
(A) ताँबा
(B) टंगस्टन
(C) नर्म लोहा
(D) इस्पात
29. निम्नांकित में से कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील होता है –
(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन B
(D) विटामिन B
SSC GD General Science Objective VVI Question Answer 2022