Bihar Police Previous Year GK Question Paper :- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी छात्राओं के लिए यहां पर बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 के लिए सिलेबस के अनुसार प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है | CSBC Constable Exam 2023 GK Question Answer 2023
CSBC Previous year question paper PDF Download : यदि आप इस बार अपना रिजल्ट करना चाहते हैं तो दिए गए Previous Year Question Bihar Police Constable Exam का सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | CSBC Previous Year GK Question Paper 2023 In Hindi
[adinserter block=”1″]
Note… सरकारी नौकरी रिजल्ट योजना इत्यादि से संबंधित एवं बिहार पुलिस से संबंधित किसी भी तरह का अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
Telegram group | Click Here |
WhatsApp group | Click Here |
Bihar Police Previous Year GK Question Paper
1. भारतीय पुराणों की संख्या कितनी है ?
(a) 18
(b) 108
(c) 111
(d) 28
2. महात्मा बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?
(a) सारनाथ
(b) गया
(c) राजगीर
(d) लुम्बिनी
. चन्द्रगुप्त मौर्य ने नन्द वंश के किस शासक को समाप्त कर मौर्य वंश की स्थापना की थी ?
(a) महापद्मनन्द
(b) नन्दिवर्धन
(c) राष्ट्रपाल
(d) धननन्द
4. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(a) समुद्रगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त प्रथम
(c) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(d) कुमारगुप्त
5. ‘किताब – उल – रेहला’ का लेखक इब्नबतूता कहाँ का निवासी था ?
(a) सऊदी अरब
(b) मोरक्को
(c) तुर्की
(d) पुर्तगाल
6. ‘नूरजहाँ’ का वास्तविक नाम क्या था ?
(a) मेहरुन्निसां
(b) चाँदबीबी
(c) अस्तमत बेगम
(d) इनमें से कोई नहीं
7. प्लासी का युद्ध (1757 ई.) किसके मध्य लड़ा गया था ?
(a) मीरजाफर एवं अंग्रेज
(b) मीरकासिम एवं अंग्रेज
(c) सिराजुद्दौला एवं अंग्रेज
(d) शुजाउद्दौला एवं अंग्रेज
8. ‘सत्यार्थ प्रकाश’ किसकी कृति है?
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) नरेन्द्र दत्त
(c) केशव चन्द्र सेन
(d) स्वामी दयानन्द सरस्वती
9. ‘भगत सिंह’ को फाँसी कब दी गई ?
(a) 12 मार्च, 190 ई.
(b) 21 मार्च, 191 ई.
(c) 2 मार्च, 191 ई.
(d) 28 जुलाई, 192 ई.
10. ‘हरिजन’ पत्रिका का सम्पादन किसने किया था?
(a) बी. आर. अम्बेडकर
(b) ज्योतिबा फूले
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) महात्मा गाँधी
11. प्रोटेस्टेंट धर्म-सुधार आन्दोलन की शुरुआत किसके नेतृत्व में हुई?
(a) जॉन केल्विन
(b) ज्विंगली
(c) मार्टिन लूथर
(d) इनमें से कोई नहीं
12. ‘पेरिस सन्धि’ द्वारा ब्रिटेन ने अमेरिका की स्वतन्त्रता को कब स्वीकार किया?
(a) 1776 ई.
(b) 1789 ई.
(c) 178 ई.
(d) 177 ई.
1. ‘गौरवपूर्ण क्रान्ति’ (रक्तहीन क्रान्ति) कहाँ हुई?
(a) अमेरिका
(b) इटली
(c) फ्रांस
(d) इंग्लैण्ड
14. निम्न में से किस क्रान्ति को ‘अक्टूबर की क्रान्ति’ कहा जाता है ?
(a) फ्रांस की क्रान्ति
(b) रूसी क्रान्ति
(c) इंग्लैण्ड की क्रान्ति
(d) अमेरिकी क्रान्ति
[adinserter block=”1″]
15. द्वितीय विश्वयुद्ध का आरम्भ कब हुआ ?
(a) 199 ई.
(b) 198 ई.
(c) 1940 ई.
(d) 1942 ई.
16. सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह है
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) शुक्र
17. सूर्य और पृथ्वी के बीच अधिकतम दूरी (अपसौर) होती है
(a) 4 जुलाई
(b) 0 जनवरी
(c) 23 दिसम्बर
(d) 2 सितम्बर
18. एक देशान्तर से दूसरे देशान्तर के बीच कितना समयान्तराल होता है?
(a) 15 मिनट
(b) 12 मिनट
(c) 10 मिनट
(d) 4 मिनट
19. ‘ओजोन परत’ कहाँ अवस्थित है?
(a) क्षोभमण्डल में
(b) क्षोभसीमा में
(c) समतापमण्डल में
(d) आयनमण्डल में
20. वायुदाब को किस यन्त्र से मापा जाता है ?
(a) बैरोमीटर
(b) मैनोमीटर
(c) लैक्टोमीटर
(d) हाइग्रोमीटर
21. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौन-सी है ?
(a) राइन
(b) गंगा
(c) टिग्रिस
(d) टेम्स
23. ‘वेल्ड’ घास का मैदान कहाँ पाया जाता है?
(a) अमेरिका
(b) दक्षिणी अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैण्ड
2. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है?
(a) ओडिशा
(b) त्रिपुरा
(c) झारखण्ड
(d) मिजोरम
24. अलकनन्दा एवं भागीरथी नदियाँ किस स्थान पर आपस में मिलकर गंगा नदी का नाम पाती हैं?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) देव प्रयाग
(c) टिहरी
(d) केदारनाथ
25. ‘जमशेदपुर’ किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) स्वर्ण रेखा
(b) दामोदर
(c) सोन
(d) मयूराक्षी
26. जाड़े के दिनों के उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी भागों में किस कारण से वर्षा होती हैं ?
(a) लौटती मानसून से
(b) पश्चिमी विक्षोभों से
(c) दक्षिण-पश्चिम मानसून से
(d) इनमें से कोई नहीं
27. भारत का सबसे बड़ा मूँगफली उत्पादक राज्य हैं
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
28. भारत में सबसे बड़ा तेलशोधन कारखाना है
(a) डिग्बोई
(b) बरौनी
(c) जामनगर
(d) मथुरा
29. निम्न में से किसी नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है?
(a) कोसी
(b) दामोदर
(c) बागमती
(d) सोन
[adinserter block=”1″]
0. ‘खासी जनजाति किस राज्य में निवास करती है?
(a) असोम
(b) मिजोरम
(c) मेघालय
(d) मणिपुर
1. निम्नलिखित में से खारे पानी की झील है?
(a) चिल्का
(b) वूलर
(c) देवताल
(d) इनमें से कोई नहीं
2. संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) राजेन्द्र प्रसाद
. भारतीय संविधान की कौन-सी विशेषता इंग्लैण्ड से ली गई है?
(a) संसदीय प्रणाली
(b) संघीय प्रणाली
(c) मूल अधिकार
(d) मूल कर्त्तव्य
4. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा संघ एवं राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?
(a) अनुच्छेद-10
(b) अनुच्छेद-12
(c) अनुच्छेद-14
(d) अनुच्छेद-15
5. प्रेस की स्वतन्त्रता का अधिकार निहित है
(a) अनुच्छेद-19 (1) में
(b) अनुच्छेद-19 (2) में
(c) अनुच्छेद-21 (1) में
(d) अनुच्छेद-24 (2) में
6. भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) गोवा
(d) कर्नाटक
7. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जाता है?
(a) राज्यसभा
(b) लोकसभा
(C) संसद के किसी भी सदन द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
8. कोई विधेयक ‘धन विधेयक’ है, इसका निर्णय कौन लेता है?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) लोकसभा का महासचिव
(c) राष्ट्रपति
(d) लोकसभा अध्यक्ष
9. राज्यपाल विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को नियुक्त कर सकता है?
(a) 4
(b)
(c) 2
(d) 1
40. संविधान की व्याख्या करने का अन्तिम अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) राष्ट्रपति
(c) सर्वोच्च न्यायालय
(d) महान्यायवादी
41. राजनीतिक दल के लिए कौन-सा तत्व अनिवार्य नहीं है?
(a) विचारधारा
(b) शक्तिप्राप्ति की इच्छा
(c) लोकतान्त्रिक स्वरूप
(d) संगठनात्मक जाल
42. सार्क का प्रथम महासचिव कौन था?
(8) जिया-उर-रहमान
(b) राजीव गाँधी
(c) अब्दुल हसन
(d) शेख हसीना
4. वर्तमान समय में UNO में कितने सदस्य हैं?
(a) 189
(b) 191
(c) 185
(d) 19
44. निम्न में से कौन-सा पंचशील का सिद्धान्त नहीं है?
(a) आक्रमण न करना
(b) एक-दूसरे के आन्तरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना
(c) शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व
(d) विश्व शान्ति को प्रोत्साहित करना
45. आसियान निम्न के विरुद्ध एक प्रतिक्रिया के रूप में उभरा
(a) यूरोपीय विस्तारवाद
(b) साम्यवादी विस्तारवाद
(c) पूँजीवादी विस्तारवाद
(d) अमेरिकी विस्तारवाद
Bihar Police Previous Year GK Question Paper In Hindi
Read More……