UP Police Hindi Previous Year Question Answer

UP Police Hindi Previous Year Question Answer | UP Police Exam Hindi Previous Year Question Download

Hindi Mock Test UP Police

UP Police Hindi Previous Year Question Answer : – जो भी उम्मीदवार UP पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो UP Police Constable Hindi Question Answer में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! UP Police Important Hindi Question Paper || 

UP Police Exam Hindi Previous Year Question Download : – दोस्तों जैसा  कि इस बार UP पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट UP पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | UP Police Hindi Previous Year Paper With Answer | UP Police


UP Police Hindi Previous Year Question Answer

1. दामिनि दमक रही घन मांही।  खल के प्रति जथा थिर नाही ॥ इन पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?

(A) सवैया

(B) दोहा

(C) चौपाई

(D) सोरठा

View Answer
(C) चौपाई


2. निम्नलिखित में से ‘भाववाच्य’ का उदाहरण कौन – सा है ?

(A) अब चला जाए

(B) रवि आम चूसता है

(C) मोहिनी पत्र लिखती है

(D) शीला से खाया नहीं जाता

View Answer
(D) शीला से खाया नहीं जाता


3. नेता जी ने कहा था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें

(A) पूर्ण विराम चिह्न

(B) अल्प विराम चिह्न

(C) उद्धरण चिह्न

(D) प्रश्नावाचक चिह्न

View Answer
(C) उद्धरण चिह्न


4. वह काम नहीं करता। वाक्य में अव्यय पद है- आजादी दूंगा” इस वाक्य में कौन-सा चिह्न लगा है?

(A) वह

(B) काम

(C) नहीं

(D) करता

View Answer
(C) नहीं


5. निम्नलिखित में से कौन-से शब्द में ‘ऋ’ की मात्रा का उपयोग हुआ है ?

(A) क्रिया

(B) वर्षा

(C) रिपु

(D) वृष्टि

View Answer
(D) वृष्टि


6. ‘श’ का उच्चारण स्थान है-

(A) कण्ठ 

(B) तालु

(C) दंत

(D) मूर्धा

View Answer
(B) तालु


7. कौन-से शब्द में ‘र’ व्यंजन नहीं है ?

(A) मात्र

(B) मूर्धा

(C) क्रम

(D) मातृभूमि

View Answer
(D) मातृभूमि


8. ‘संज्ञा’ का भेद नहीं होता-

(A) व्यक्तिवाचक

(B) जातिवाचक

(C) निजवाचक

(D) भाववाचक

View Answer
(C) निजवाचक


9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है ?

(A) वचन

(B) हानि

(C) प्यास

(D) बचत

View Answer
(A) वचन


UP Police Exam Hindi Previous Year Question Download

10. सदा ही बहुवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है-

(A) पर

(B) प्रत्येक

(C) दर्शन

(D) मुनि

View Answer
(C) दर्शन


11. हरिमोहन अपनी बहन को पुस्तक देता है वाक्य में रेखांकित पद में कारक है-

(A) कर्म

(B) संप्रदाय

(C) सम्बन्ध

(D) अधिकरण

View Answer
संप्रदाय


12. क्या आप घर भी जाएंगे ? वाक्य में रेखांकित पद है-

(A) संज्ञा

(B) विशेषण

(C) सर्वनाम

(D) क्रिया

View Answer
(C) सर्वनाम


13. वह बहुत धार्मिक व्यक्ति है, वाक्य में रेखांकित पद है-

(A) संज्ञा

(B) सर्वनाम:

(C) क्रिया

(D) विशेषण

View Answer
(D) विशेषण


14. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द छाँटिए-

(A) कपूर

(B) पक्ष

(C) मयूर

(D) मानिक

View Answer
(A) कपूर


15. सब कुछ जानने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है-

(A) बहु

(B) सर्वज्ञ

(C) अत्यक्ष

(D) अज्ञ

View Answer
(B) सर्वज्ञ


16. ‘उत्थान’ शब्द का विलोम होता है-

(A) पतन

(B) उडान

(C) अर्ध्व

(D) ध्रुव 

View Answer
(A) पतन


17. ‘देवता’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है-

(A) सुर 

(B) अमर

(C) देव

(D) सुधाकर

View Answer
(D) सुधाकर


18. सही अर्थ वाला शब्द युग्म नहीं है-

(A) अनिल अनल = हवा – आग

(B) अलि – अली = मोर – सखी

(C) आदि – आदी = आरम्भ – अभ्यस्त

(D) जलज – जलद = कमल – समुद्र

View Answer
(D) जलज – जलद = कमल – समुद्र


19. ‘पत्र’ शब्द का अर्थ नहीं होता –

(A) पत्ता 

(B) पंख

(C) चिठ्ठी

(D) लेख

View Answer
(D) लेख


UP Police Hindi Previous Year Paper With Answer

20. ‘सदैव शब्द में संधि है-

(A) गुण संधि

(B) दीर्घ संधि

(C) वृद्धि संधि

(D) अयदि संधि

View Answer
(C) वृद्धि संधि


21. ‘प्रत्येक शब्द में उपसर्ग है-

(A) प्र

(B) प्रति

(D) प्ररि

(C) प्रा

View Answer
(B) प्रति


22. ‘वैज्ञानिक’ शब्द में प्रत्यय लगा है-

(A) क

(B) इक

(C) ईक

(D) आई

View Answer
(B) इक


23. ‘बहुत दिनों बाद दिखना’ अर्थ के लिए मुहावरा है-

(A) कोसों दूर होना

(B) गुदड़ी का लाल होना

(C) ईद का चाँद होना

(D) अब-तब होना

View Answer
(C) ईद का चाँद होना


24. धोबी का कुत्तान घर का न घाट का लोकोक्ति का अर्थ है-

(A) गधा बनना

(B) हेरा-फेरी करना

(C) घर पर न होना

(D) कहीं ठौर-ठिकाना न होना

View Answer
(D) कहीं ठौर-ठिकाना न होना


25. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए-

(A) कृष्णाजी के अनेकों नाम है

(B) पुस्तक बहुत ही उपयोगी होती हैं

(C) शोभना बहुत मीठा गाती है

(D) मैं अभ्यास कर रहा हूँ

View Answer
(A) कृष्णाजी के अनेकों नाम है


26.सदभावना’ शब्द में समास है-

(A) अव्ययीभाव

(B) तत्पुरुष

(C) कर्मधारय

(D) द्विगु

View Answer
(C) कर्मधारय


निर्देश (प्रश्न संख्या 27 से 37 तक)

उपर्युक्त गद्यांश को पढ़िये और लिखे गए प्रश्नों के सही उत्तर वाले विकल्प चुनिए-

सर्दियों के दिन थे। एक बालक सुबह के समय अकेला स्कूल जा रहा था। रास्ते में एक स्टेशन था। वह रेल की पटरी के पास से गुजर रहा था कि अचानक उसकी नजर रेल की पटरी पर गई। वह उखड़ी हुई थी। बालक ने घड़ी देखी गाड़ी आने वाली थी। उसने सोचा कि अगर गाड़ी इस पटरी पर से गुजरेगी, तो इसका भयंकर परिणाम हो सकता है। अभी वह इससे आगे सोच भी न पाया था कि गाड़ी की सीटी सुनाई दी। बस फिर क्या था, बालक के सामने एक ही लक्ष्य था मुसाफिरों की जान बचाना। देखते ही देखते इंजन दिखाई देने लगा। बालक कूदकर दोनों पटरियों के बीच खड़ा होकर अपनी कमीज हिलाने लगा। ड्राइवर की नजर उस बालक पर पड़ गई और उसने ब्रेक लगा दी. लेकिन गाड़ी बिल्कुल बालक के पास आकर रुकी। ड्राइवर ने क्रोध से पूछा क्या तुम्हें अपनी जान की कोई परवाह नहीं? गाड़ी क्यों रोकी?” बालक ने रेल की उखड़ी हुई पटरी दिखाई और कहा, ‘अगर मैं ऐसा न करता तो सैकड़ों लोगों की जान चली जाती।”


27. बच्चे का कमीज हिलाना व्यक्त करता है, बच्चे की-

(A) सूझ-बूझ को

(B) बेवकूफी को

(C) शरारत को

(D) असावधानी को

View Answer
(A) सूझ-बूझ को


28. रेल ड्राइवर को क्रोध क्यों आया ?

(A) गाड़ी लेट हो रही थी

(B) बच्चे की जिन्दगी का सवाल था

(C) उसे अपनी नौकरी की चिन्ता थी

(D) ड्राइवर को अपनी जान खतरे में लगती थी

View Answer
(B) बच्चे की जिन्दगी का सवाल था


29. टूटी पटरी को देखकर ड्राइवर के मन में बच्चे के प्रति आया होगा-

(A) क्रोध का भाव

(B) दुःख का भाव

(C) शाबासी देने का भाव

(D) निंदा का भाव

View Answer
(C) शाबासी देने का भाव


UP Police Constable Hindi Question Answer

30. लोगों की जान बचाने का कार्य बच्चे के किस गुण को प्रकट करता है ?

(A) त्याग को

(B) धैर्य को

(C) उत्साह को

(D) परहित को

View Answer
(D) परहित को


31. बच्चे ने घड़ी क्यों देखी ?

(A) उसे घड़ी अच्छी लगती थी

(B) रेल के आने का समय हो रहा था

(C) घड़ी अपने दोस्तों को दिखाना चाहता था

(D) रोजाना घड़ी देखकर स्कूल जाता था

View Answer
(B) रेल के आने का समय हो रहा था


32. ‘गोदान’ किसकी रचना है ?

(A) प्रेमचन्द की

(B) जैनेन्द्र की

(C) अज्ञेय की

(D) नागार्जुन की

View Answer
(A) प्रेमचन्द की


33. महादेवी वर्मा को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस कृति पर मिला है ?

(A) दीपशिखा

(B) नीरजा

(C) यामा

(D) श्रृंखला की कड़ियाँ

View Answer
(C) यामा


34. ‘अज्ञेय’ जी को किस कृति पर ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ?

(A) भग्नदूत

(B) इत्यलम्

(C) हरी घास पर क्षण भर

(D) कितनी नावों में कितनी बार

View Answer
(D) कितनी नावों में कितनी बार


35. ‘उर्वशी’ के रचनाकार हैं-

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) रामधारीसिंह दिनकर

(C) मैथलीशरण गुप्त

(D) महादेवी वर्मा

View Answer
(B) रामधारी सिंह दिनकर


36. मुदित मनोहर मानस देखा’ पंक्ति में अलंकार है-

(A) यमक

(B) अनुप्रास

(C) उपमा

(D) रूपक

View Answer
(B) अनुप्रास


37. वीर रस का स्थायीभाव होता है-

(A) रति

(B) कर शोक

(C) क्रोध

(D) उत्साह

View Answer
(D) उत्साह

UP Police Important Hindi Question Paper


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *