UP Police Previous Year GK Question Answer : – जो भी उम्मीदवार UP पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो UP Police GK Important Question Answer में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! UP Police GK question answer || Mission24Update
UP Police GK Previous Year Practice Set In Hindi: – दोस्तों जैसा कि इस बार UP पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट UP पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | UP Police GK Objective Question Answer
UP Police Previous Year GK Question Answer
1. भारत सरकार मे जनवरी 2020 के दौरान, वाणिज्य और उद्योग मन्त्री कौन रहे थे ?
(A) श्रीमती निर्मला सीतारमण
(B) श्री धर्मेंद्र प्रधान
(C) श्री पीयूष गोयल
(D) श्री प्रकाश जावड़ेकर
2. CAPFs/CPO के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के विजेता को प्रति वर्ष कितनी ट्रॉफियाँ प्रदान की जाती है ? (संक्षिप्त रूप अपने सामान्य अर्थ में प्रयोग किए गए हैं
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
3. 2010 के दौरान लागू हुई नवीनतम कोर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सन्धि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(A) विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर समिति
(B) एन्फोर्स्ट डिसएप्पीयरेंसेंस पर समिति
(C) प्रवासी श्रमिकों पर समिति
(D) महिलाओं के विरुद्ध भेदभाव के उन्मूलन पर समिति
4. आर्मेनिया की मुद्रा को क्या कहा जाता है ?
(A) द्राम
(B) ग्राम
(C) डॉलर
(D) रुपया
5. भारत ने जी. एस. टी. (GST) के दोहरे मॉडल को किस देश से चुना है ?
(A) यू के
(B) कनाडा
(C) अमेरिका
(D) जापान
6. निम्नलिखित में से किस तारीख को अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
(A) 15 सितम्बर
(B) 21 सितम्बर
(C) 2 सितम्बर
(D) 28 सितम्बर
7. सूची I में दिए गए अकबर के शासनकाल के निम्नलिखित अधिकारियों का सूची II में दिए गए उनके सम्बन्धित कर्त्तव्यों से मिलान करें।
सूची I – सूची II
(a) वजीर (i) शाही परिवार का प्रभावी
(b) मीर बक्शी (ii) न्यायिक विभाग का प्रमुख
(c) मीर समन (iii) सैन्य विभाग का प्रमुख
(d) प्रमुख काजी (iv) राजस्व विभाग का प्रमुख
(A) (a)- (ii), (b)-(i), (c)-(iv), (d)-(iii)
(B) (a)-(ii), (b)-(iii), (c)-(iv), (d)-(i)
(C) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(i), (d)-(ii)
(D) (a)-(iii), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(i)
8. ‘चकबन्दी’ से आपका क्या अभिप्राय है ?
(A) भूमि का एकीकरण
(B) सम्पत्ति का एकीकरण
(C) परिवार का एकीकरण
(D) कर का समेकन
9. भारतीय मुद्रा में ₹2000 के नोट का आकार क्या है ?
(A) 55 mm x 160mm
(B) 60mm x 166 mm
(C) 66 mm x 166 mm
(D) 66mm x 160mm
UP Police GK Important Question Answer
10. शिक्षा मित्र निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है ?
(A) प्राथमिक विद्यालय के लिए शिक्षक
(B) विज्ञान महाविद्यालय के लिए शिक्षक
(C) कला महाविद्यालय के लिए शिक्षक
(D) माध्यमिक विद्यालय के लिए शिक्षक
11. अंगूर की खेती को आमतौर पर क्या कहा जाता है ?
(A) सेरिकल्चर
(B) एवीकल्चर
(C) मोरीकल्चर
(D) विटीकल्चर
12. आरम्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य वर्ष 1831 में, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा सम्पन्न किया जाता था। जिसे 1932-35 के दौरान हटा दिया गया था ?
(A) किराया वसूली, राजस्व वसूली और वसूली कर्मचारियों पर नियन्त्रण
(B) राजस्व कानूनों का प्रशासन
(C) कोर्ट ऑफ वार्ड्स से सम्बन्धित कार्य
(D) बन्दोबस्ती संचालन
13. निम्नलिखित में से किस निगम ने मई 2019 में दो 1600 एचपी डीइएमयू (HP DEMU) ट्रेन सेट की आपूर्ति करने के लिए नेपाल के रेलवे विभाग के साथ अनुबन्ध समझौते पर हस्ताक्षर किया ?
(A) रेल विकास निगम
(B) इण्डियन रेलवे कंस्ट्रक्शन कम्पनी लिमिटेड (IRCON )
(C) कोंकण रेलवेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(D) रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया
14. भारत के उस पड़ोसी देश का नाम बताइए जिसके साथ भारत और जापान ने मई, 2019 में ईस्ट कन्टेनर टर्मिनल को संयुक्त रूप से विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए-
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) मालदीव
(D) श्रीलंका
15. भारत के निम्नलिखित में से किन स्थानों के बीच महात्मा गाँधी के नेतृत्व में अँग्रेजों के विरुद्ध नमक मार्च आयोजित किया गया था ?
(A) भावनगर से दांडी
(B) जूनागढ़ से दांडी
(C) राजकोट से दांडी
(D) अहमदाबाद से दांडी
16. ग्लोबल वेब इंडेक्स 2020 के अनुसार दुनियाँ में औसत उपयोगकर्त्ता प्रति दिन सोशल मीडिया पर कितना समय व्यतीत करता है ?
(A) 144 मिनट प्रति दिन
(B) 110 मिनट प्रति दिन
(C) 100 मिनट प्रति दिन
(D) 162 मिनट प्रति दिन
17. चीन की ग्रेट वॉल मोटर कम्पनी ने भारत के किस राज्य सरकार के साथ, 51 बिलियन निवेश करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
18. प्रेमी अवार्ड्स निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं ?
(A) खेल
(B) साहित्य
(C) संगीत
(D) औषधि
19. निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमन्त्री की नियुक्ति करता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त,
(C) भारत के नियन्त्रक और महालेखा परीक्षक
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
UP Police GK Previous Year Practice Set In Hindi
20. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में कितने सदस्य होते हैं ?
(A) 2
(C) 8
(B) 4
(D) 9
21. प्रशासनिक सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य में कितने मण्डल मौजूद है ?
(A) 18
(B) 22
(C) 28
(D) 14
22. चीनी मुद्रा को क्या कहा जाता है ?
(A) डॉलर
(B) रुपया
(C) रेन्मिन्बी
(D) पाउन्ड
23. कौन सा रसायन आतिशबाजी प्रदर्शित करते समय हरे रंग के लिए जिम्मेदार है ?
(A) स्ट्रोन्शियम कार्बोनेट
(B) सोडियम नाइट्रेट
(C) बेरियम क्लोराइड
(D) कॉपर क्लोराइड
24. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द अनचाहे ईमेल से सम्बन्धित है ?
(A) स्पैम
(B) न्यूज ग्रुप
(C) बैकबोन
(D) अपडेट्स
25. निम्नलिखित में से कौन-सा लॉन्च वाहन मिशन चन्द्रयान -2 में उपयोग किया गया था ?
(A) GSLV MKIII
(B) PSLV Cn
(C) GSLV FIL
(D) PSLV C45
UP Police GK Objective Question Answer