Bihar Police 2023 GK Free online Test In Hindi

Bihar Police 2023 GK Free online Test In Hindi : बिहार पुलिस GK Previous Year का शानदार ऑनलाइन टेस्ट यहां से दें

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test Practice Set PDF Download

Bihar Police 2023 GK Free online Test In Hindi : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Constable GK PDF Download 2023 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Constable GK Book PDF Download 2023

Bihar Police Exam 2023 GK In Hindi : – दोस्तों जैसा  कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें |VVI GK Question Answer Bihar Police 2023 || Bihar


Bihar Police 2023 GK Free online Test In Hindi

1. फिजी द्वीप अवस्थित है-

(A) अटलान्टिक महासागर में

(B) प्रशान्त महासागर में

(C) हिन्द महासागर में

(D) अरब सागर में

View Answer
  (B) प्रशान्त महासागर में  


2. प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है-

(A) अरुणाचल प्रदेश में

(B) हिमाचल प्रदेश में

(C) मिजोरम में

(D) नगालैण्ड में

View Answer
(C) मिजोरम में   


3. गन्ने के उत्पादन में राज्यवार घटते क्रम में है-

(A) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, पंजाब

(B) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, आन्ध्र प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु

View Answer
  (C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक  


4. झारखण्ड राज्य स्थापित हुआ था-

(A) 1997 में

(B) 1998 में

 (C) 1999 में

(D) 2000 में

View Answer
  (D) 2000 में 


5. बिहार में लोकसभा की सीटों की कुल संख्या कितनी है?

(a) 40

(b) 50

(c) 52

(d) 54

View Answer
  (a) 40  


6. डोगरी भाषा किस राज्य में बोली जाती है?

(a) जम्मू-कश्मीर

(b) असोम

(c) बिहार

(d) ओडिशा

View Answer
  (a) जम्मू-कश्मीर  


7. निर्वाचन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

(a) राष्ट्रपति

(b) उपराष्ट्रपति

(c) प्रधानमन्त्री

(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

View Answer
  (d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त  


8. पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की संरचना क्या है?

(a) ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की एक स्तरीय संरचना

(b) ग्राम और खण्ड स्तर पर स्थानीय स्वशासन की द्विस्तरीय संरचना

(c) ग्राम, खण्ड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रिस्तरीय संरचना

(d) ग्राम, खण्ड, जिला और राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन की चतुःस्तरीय संरचना

View Answer
  (c) ग्राम, खण्ड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रिस्तरीय संरचना  


9. पहली बार भारतीय संविधान का संशोधन कब हुआ था?

(a) 1951 में

(b) 1952 में

(c) 1953 में

(d) 1955 में

View Answer
  (a) 1951 में  


Bihar Police Constable GK PDF Download 2023

10. राज्य सूची का विषय नहीं है।

(a) पुलिस

(b) न्याय

(c) जेल

(d) सीमाकर

View Answer
  (d) सीमाकर  


11. निम्नलिखित में से किसको चालकोलिथिक युग भी कहा जाता है ?

(A) पुरापाषाण युग

(B) नवपाषाण युग

(C) ताम्र पाषाण युग

(D) लौह युग

View Answer
  (C) ताम्र पाषाण युग  


12. गल्फ स्ट्रीम है-

(A) खाड़ी में एक नदी

(B) एक महासागरीय धारा

(C) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम

(D) एक धरातलीय हवा

View Answer
  (B) एक महासागरीय धारा  


13. हमारे अंतरिक्ष में कुल कितने तारामंडल हैं ?

(A) 87

(B) 88

(C) 89

(D) 90

View Answer
  (C) 89 


14. शनि सूर्य के चारों ओर एक चक्कर लगाने में लेता है।

(A) 18.5 वर्ष

(B) 36 वर्ष

(C) 29.5 वर्ष

(D) 84 वर्ष

View Answer
  (C) 29.5 वर्ष  


15. महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में पश्चिमी घाट…….. कहलाते हैं-

(A) नीलगिरि पर्वत

(B) सह्याद्रि

(C) दक्कन पठार

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (B) सह्याद्रि  


16. Evening Star’ किस ग्रह को कहते हैं ?

(A) मंगल

(B) बृहस्पति

(C) शुक्र 

(D) शनि

View Answer
  (C) शुक्र   


17. किस वैज्ञानिक ने ‘अपरदन चक्र’ परिवर्तित किया ?

(A) पैंक

(B) डेविस

(C) हट्टन

(D) दट्टन

View Answer
  (A) पैंक  


18. एस्किमो निवासी हैं-

(A) कनाडा के 

(B) मंगोलिया के

(C) मलाया के

(D) श्रीलंका के

View Answer
  (A) कनाडा के   


19.‘संसार की छत’ किसे कहते हैं ?

(A) अरावली

(B) सतपुड़ा

(C) पामीर

(D) म्यांमार

View Answer
  (C) पामीर  


Bihar Police Constable GK Book PDF Download 2023

20.‘रेगुर’ किसका नाम है ?

(A) लाल मिट्टी

(B) जलोढ़ मिट्टी

(C) काली मिट्टी

(D) लेटराइट मिट्टी

View Answer
(C) काली मिट्टी   


22. ‘पिग्मी’ कहाँ के निवासी हैं ?

(A) अफ्रीका

(B) एशिया

(C) आस्ट्रेलिया

(D) दक्षिणी अमेरिका

View Answer
(A) अफ्रीका  


23. भारत में सर्वप्रथम नाभिकीय परीक्षण किस वर्ष किया गया था ?

(A) 1975 ई. में

(B) 1974 ई. में

(C) 1973 ई. में

(D) 1977 ई. में

View Answer
  (B) 1974 ई. में


24. गीत ‘जन-गण-मन’ को भारत के राष्ट्र गान रूप में किस वर्ष स्वीकृत किया गया था ?

(A) 1947 ई. में

(B) 1949 ई. में

(C) 1950 ई. में

(D) 1951 ई. में

View Answer
  (C) 1950 ई. में

25. पुस्तक ‘विंग्स ऑफ फायर’ के लेखक है-

(A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

(B) आर के नारायणन

(C) वी. एस. नायपॉल

(D) अबुल कलाम आजाद

View Answer
  (A) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम


26. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.NO.) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) हेग में

(B) जेनेवा में

(C) पेरिस में

(D) न्यूयॉर्क में

View Answer
  (D) न्यूयॉर्क में


27. ‘गीत गोविन्द’ की रचना की थी-

(A) जयदेव ने

(B) मीरा ने

(C) उमापतिधर ने

(D) घोई ने 

View Answer
  (A) जयदेव ने


28. किस खेल में गुल्ली (Bails) होती है ?

(A) स्क्वैश में

(B) क्रिकेट में

(C) आइस हॉकी में

(D) पोलो में

View Answer
(B) क्रिकेट में   


29. वाराहमिहिर थे एक महान

(A) कवि

(B) दार्शनिक

(C) खगोलविद्

(D) ज्योतिषी

View Answer
  (D) ज्योतिषी    


Bihar Police Exam 2023 GK In Hindi

30. भारत में दासवंश की स्थापना किसने की थी ?

(A) ग्यासुद्दीन तुगलक

(B) कुतुबुद्दीन ऐबक

(C) इल्तुतमिश

(D) मोहम्मद गोरी

View Answer
  (B) कुतुबुद्दीन ऐबक


31. ‘अष्टछाप’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

(A) आचार्य विठ्ठल नाथ द्वारा

(B) गुरुनानक द्वारा

(C) सूरदास द्वारा

(D) कृष्णदास द्वारा

View Answer
  (A) आचार्य विठ्ठल नाथ द्वारा


32. भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है-

(A) धौलागिरि 

(B) नंगा पर्वत

(C) नन्दा देवी

(D) के – 2

View Answer
  (D) के – 2


33. निम्नलिखित में से कौन-सा राजस्थान का लोक नृत्य है ?

(A) गरबा

(B) घुमर

(C) झुमर

(D) नौटंकी

View Answer
  (B) घुमर  


34. भारत में एक रुपए का नोट किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

(B) भारतीय स्टेट बैक द्वारा

(C) भारत के राष्ट्रपति द्वारा

(D) भारत सरकार द्वारा

View Answer
  (D) भारत सरकार द्वारा

VVI GK Question Answer Bihar Police 2023


Bihar Police Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *