Bihar Police GK Questions with Answers : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Previous Year GK VVI Question Paper में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police VVI GK Question Answer ||
Bihar Police GK Quiz Questions Answers in Hindi : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police VVI GK Important Question Answer || Bihar
Bihar Police GK Questions with Answers
1. भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है ?
(A) संसद
(B) राष्ट्रपति
(C) चुनाव आयोग
(D) सर्वोच्च न्यायालय
2. गुजरात की राजधानी क्या है ?
(A) गोधरा
(B) बड़ौदा
(C) गांधीनगर
(D) अहमदाबाद
3. लिब्राहन जांच कमीशन किससे सम्बन्धित हैं ?
(A) बाबरी मस्जिद की तोड़-फोड़ से
(B) राम मन्दिर के निर्माण से
(C) हवाला कांड से
(D) बिहार के चारा घोटाले से
4. राजस्थान की राजधानी कहाँ है ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
5. निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्त्तव्य कौन-सा है ?
(A) न्यायपालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण
(B) हमारी मिली-जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना व महत्व प्रदान करना
(C) बच्चों के लिए मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा
(D) छूआछूत की परम्परा को समाप्त करना
6. बाबरी मस्जिद / राम जन्मभूमि का विवाद जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ न्यायपीठ) के समक्ष है, का प्रकार है-
(A) परमादेश याचिका
(B) स्वत्वाधिकार मुकदमा
(C) क्षतिपूर्ति का दावा
(D) न्यायिक पुनरीक्षण याचिका
7. स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे-
(A) उत्तर प्रदेश से
(B) आन्ध्र प्रदेश से
(C) बिहार से
(D) तमिलनाडु से
8. भारत में प्रथम निजी (Private विश्वविद्यालय का नाम है-
(A) इग्नू (IGNOU)
(B) जे. एन. यू. (JNU)
(C) मैत्री सूचना तकनीकी वि.वि. (AITU)
(D) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU)
9. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है-
(A) 13 मार्च को
(B) 14 मार्च को
(C) 15 मार्च को
(D) 16 मार्च को
Bihar Police GK Quiz Questions Answers in Hindi
10. पटना महानगरपालिका में वार्डों की संख्या है-
(A) 75
(B) 67
(C) 64
(D) 59
11. विकलांगों के लिए ओलम्पिक जाना जाता है-
(A) सिंपिलिम्पिक्स के रूप में
(B) कोम्बीलिम्पिक्स के रूप में
(C) ऍडिलिम्पिक्स के रूप में
(D) एबीलिम्पिक्स के रूप में
12. अशोक के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी ?
(A) मगध
(B) पाटलिपुत्र
(C) समस्तीपुर
(D) राजगृह
13. शुंग वंश के बाद किस वंश ने भारत पर राज किया ?
(A) सातवाहन
(B) कुषाण
(C) कण्व
(D) गुप्त
14. ‘कुमारसम्भव’ महाकाव्य किस कवि ने लिखा ?
(A) बाणभट्ट
(B) चन्द्रबरदाई
(C) हरिसेन
(D) कालिदास
15. कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?
(A) आर्थिक जीवन
(B) राजनीतिक नीतियाँ
(C) धार्मिक जीवन
(D) सामाजिक जीवन
16. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ ?
(A) लोदी वंश
(B) सैयद वंश
(C) तुगलक वंश
(D) खिलजी वंश
17. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
18. निम्नलिखित में से किस मुगल बादशाह ने अंग्रेजों को उनके व्यापार में मदद करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण फरमान दिया ?
(A) बहादुर शाह प्रथम
(B) फर्रुखसियर
(C) शाह आलम द्वितीय
(D) बहादुर शाह द्वितीय
19. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिलवाया ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) शेरशाह सूरी
Bihar Police VVI GK Question Answer
20. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?
(A) मीर तकी मीर
(B) जोक
(C) गालिब
(D) इकबाल
21. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ?
(A) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(B) मौलवी इंदादुल्लाह
(C) मौलाना फज्लेहक खैराबादी
(D) नवाब लियाकत अली
22. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ ?
(A) डियाज
(B) वास्को डी गामा
(C) अल्मीडा
(D) अल्बुकर्क
23. इलाहाबाद की संधि के बाद राबर्ट क्लाईव ने मुर्शिदाबाद का उप दीवान किसे बनाया था ?
(A) मुहम्मद रजा खान
(B) शिताब राय
(C) राय दुर्लभ
(D) सैयद गुलाम हुसैन
24. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 के विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नव-संगठन से सम्बन्धित है ?
(A) पब्लिक सर्विस आयोग
(B) पील आयोग
(C) हन्टर आयोग
(D) साइमन कमीशन
25. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता कांग्रेस के गरम दल से सम्बन्धित था ?
(A) अरविन्द घोष
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) जी. के. गोखले
(D) एस. एन. बनर्जी
26. महावीर जैन की मृत्यु निम्नलिखित में से किस नगर में हुई ?
(A) राजगीर
(B) रांची
(C) पावापुरी
(D) समस्तीपुर
27. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान बिहार में वन्य जीवन (Wildlife) के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) भागलपुर
(B) बोधगया
(C) पटना
(D) हजारीबाग
28. गौतम बुद्ध को एक देवता का स्थान किस राजा के युग में प्राप्त हुआ ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) हर्ष
29. बोधगया में महाबोधि मन्दिर बनाया गया जहाँ-
(A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
(B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
(C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
(D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई
30. एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात (Falls) ‘हुण्डरू’ किस जगह के पास है ?
(A) राँची
(B) हजारीबाग
(C) जमशेदपुर
(D) बोधगया
Bihar Police VVI GK Important Question Answer
Bihar Police GK GS Question Answer | Bihar Police GK GS Important Question Answer
UP Police Previous Year GK Question Answer || UP Police GK Previous Year Practice Set In Hindi
Bihar Police GK Previous Year Important Question Answer || Bihar Police Previous Paper GK in Hindi