Bihar Police Exam GK Previous Year Mock Test In Hindi

Bihar Police Exam GK Previous Year Mock Test In Hindi | Bihar Police GK PDF Download

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test Practice Set PDF Download

Bihar Police Exam GK Previous Year Mock Test In Hindi : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Constable GK Question Paper 2023 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police GK VVI Question Paper 2023

Bihar Police GK PDF Download : – दोस्तों जैसा  कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police Constable GK Question Download || Bihar


Bihar Police Exam GK Previous Year Mock Test In Hindi

1. धन विधेयक के विषय में राज्यसभा विषयक् कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) धन विधेयक राज्यसभा की स्वीकृति के बिना भी पारित हो सकता है!

(B) राज्यसभा की स्वीकृति के बिना विधेयक पारित नहीं हो सकता है!

(C) धन विधेयक राज्यसभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।

(D) धन विधेयक विषयक् विवाद पर राज्य सभा का अध्यक्ष अच्छा निर्णय देता है।

View Answer
  (A) धन विधेयक राज्यसभा की स्वीकृति के बिना भी पारित हो सकता है


2. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का आवश्यक तत्व नहीं है ?

(A) जनसंख्या

(B) भूमि

(C) प्रभुसता

(D) संसद

View Answer
  (D) संसद 


3. खिलाफत आंदोलन में काँग्रेस द्वारा सहयोग देने का क्या कारण था ?

(A) राष्ट्रीय आंदोलन में मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना!

(B) हिन्दू एवं मुसलमानों के मध्य मतभेद दूर करना

(C) मुस्लिमों के प्रति घृणा समाप्त करना

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (A) राष्ट्रीय आंदोलन में मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना


4. बांदीपुर वन्य विहार कहाँ स्थित है ?

(A) केरल में

(B) आंध्र प्रदेश में

(C) कर्नाटक में

(D) तमिलनाडु में

View Answer
  (C) कर्नाटक में


5. निम्न में किसे विश्व का पहला अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ ?

(A) नील आर्मस्ट्रांग को

(B) माइकल कॉलिन्स को

(C) राकेश शर्मा को

(D) डेनिस टीटो को

View Answer
  (D) डेनिस टीटो को


6. निम्नलिखित में से पंचतंत्र किसने लिखा ?

(A) भवभूति

(B) विष्णु शर्मा

(C) कालिदास

(D) जयदेव

View Answer
  (B) विष्णु शर्मा


7. सूक्ष्म जीवाणुओं से युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है-

(A) जीवाणुओं का नाश करना

(B) जीवाणुओं के विकास की गति घटाना

(C) जीवाणुओं को निष्क्रिय करना संकुचन

(D) जीवाणुओं के जीवद्रव्य का करना

View Answer
  (C) जीवाणुओं को निष्क्रिय करना संकुचन


8. निम्न में से कौन शहर कर्नाटक में है ?

(A) कासरगोड 

(B) नजनगुड़

(C) कोडगु

(D) पातकाडु

View Answer
  (C) कोडगु


9. आइजोल कहाँ की राजधानी है ?

(A) लक्षद्वीप की

(B) नागालैंड की

(C) मिजोरम की

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (C) मिजोरम की


Bihar Police GK PDF Download

10. ‘थर्ड वर्ल्ड’ शब्द का उपयोग किनके संदर्भ में किया जाता है ?

(A) एशियाई देश

(B) तेल उत्पादक देश

(C) विकसित देश

(D) विकासशील देश

View Answer
  (D) विकासशील देश


11. रेशम के कीड़ों का पालन कहलाता है—

(A) एपीकल्चर

(B) हार्टीकल्चर

(C) पिसीकल्चर

(D) सेरीकल्चर

View Answer
  (D) सेरीकल्चर


12. मेड्डर बाँध किस नदी पर बाँधा गया है ?

(A) गांवानी

(B) कावेरी

(C) हेमावती

(D) पालार

View Answer
  (B) कावेरी


13. तमिल साहित्य ‘शिलप्पाधीकारम’ के रचयिता कौन हैं ?

(A) भारती

(B) तिरुवल्लुवर

 (C) एलांगो

(D) कारीकलन

View Answer
   (C) एलांगो


14. ग्रीनविच किस देश में है ?

(A) यू. एस. ए. में

(B) यू. के में

(C) हॉलैण्ड में

(D) भारत में

View Answer
  (B) यू. के में


15. राम भगवान के भाई लक्ष्मण की माता थी—

(A) कौशल्या

(B) देवकी

(C) सुमित्रा

(D) कैकेई

View Answer
  (C) सुमित्रा


16. चोल राजा जिसे ‘गंगई कोड’ कहा जाता है—

(A) वीर राजेन्द्र

(B) राजेन्द्र प्रथम 

(C) कुलोतुंग

(D) विक्रम चोल

View Answer
  (B) राजेन्द्र प्रथम 


17. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ के जमने में सम्मिलित होता है-.

(A) निर्जलीकरण (Dehydration)

(B) अन्यहाईड्रेट्स बनाने के लिए जलयोजना

(C) ऑक्सीकरण (Oxidation)

(D) अपचयन (Reduction)

View Answer
  (A) निर्जलीकरण (Dehydration)


18. कम्प्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है।

(B) प्रक्रिया की गति बहुत ऊँची है

(C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है।

(D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनु- पयुक्त निर्देशों की संपूर्ति यह स्वयं ही सुधार सकता है। 

View Answer
  (D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनु- पयुक्त निर्देशों की संपूर्ति यह स्वयं ही सुधार सकता है।


19. निम्न में से किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता है ?

(A) बैरोमीटर

(B) प्लानीमीटर

(C) अल्टीमीटर

(D) हाइड्रोमीटर

View Answer
  (C) अल्टीमीटर


Bihar Police Constable GK Question Paper 2023

20. जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं अथवा जब गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है-

(A) गतिज ऊर्जा

(B) स्थितिज ऊर्जा

(C) संचित ऊर्जा

(D) विखंडित ऊर्जा

View Answer
  (B) स्थितिज ऊर्जा


21. यहूदी धर्म और ईसाई धर्म का उदय निम्नलिखित किस स्थान में हुआ ?

(A) रोम में

(B) मिस्र में

(C) ईरान में

(D) फिलीस्तीन में

View Answer
  (D) फिलीस्तीन में


22. ध्वनि तरंगें हैं-

(A) लम्बवत्

(B) तिर्यक

(C) आंशिक लम्बवत्, आंशिक तिर्यक

(D) कभी-कभी लम्बवत्, कभी-कभी तिर्यक

View Answer
  (A) लम्बवत्


23. स्थिर तापमान पर कण्डक्टर में वहनशील तरंग दोनों छोरों के बीच के महत्त्वपूर्ण अन्तर के अनुपात में है, इसको कहा जाता है-

(A) जूल का नियम

(B) ओह्य का नियम

(C) लेन्ज का नियम

(D) फैराडे का नियम

View Answer
  (B) ओह्य का नियम


24. कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग में लिया जाता है ?

(A) उत्तल (Convex)

(B) अवतल (Concave)

(C) वर्तुलाकार (Spherical)

(D) समान मोटाई का

View Answer
  (A) उत्तल (Convex)


25. ऐसी प्रणाली, जिसमें लम्बाई के लिए मीटर का, राशि के लिए किलोग्राम का, समय के लिए सेकण्ड का ताप के लिए केल्विन का विद्युत् तरंग (प्रवाह) के लिए एम्पियर का, प्रकाश घनत्व के लिए कैण्डेला का तथा पदार्थ की मात्रा के लिए मोल का उपयोग होता है, को कहते हैं।

(A) CGS प्रणाली

(B) MKS प्रणाली

(C) FPS प्रणाली

(D) SI प्रणाली

View Answer
  (D) SI प्रणाली


26. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदा ठहरता है (स्थिर होता है), वह दिशा है-.

(A) पूर्व-उत्तर

(B) उत्तर-पश्चिम

(C) उत्तर-दक्षिण

(D) दक्षिण-पश्चिम

View Answer
  (C) उत्तर-दक्षिण


27. निम्न में से कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है ?

(A) H2SO4

(B) HCI

(C) HNO4

(D) H3PO4

View Answer
  (B) HCI


28. प्रकाश-संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं ?

(A) कार्बन-डाइऑक्साइड का

(B) ऑक्सीजन का

(C) नाइट्रोजन का

(D) हाइड्रोजन का

View Answer
  (A) कार्बन-डाइऑक्साइड का


29. निम्न में से किस में गतिज ऊर्जा नहीं है ?

(A) चली हुई गोली में

(B) बहता हुआ पानी में

(C) चलता हथौड़ा में

(D) खींचा हुआ धनुष में

View Answer
  (D) खींचा हुआ धनुष में


30. “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो ।” यह है-

(A) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम

(B) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम

(C) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम

(D) गैलीलियो का गति विषयक नियम

View Answer
  (A) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम

Bihar Police Exam GK VVI Question Answer


 Bihar Police GK Questions with Answers || Bihar Police GK Quiz Questions Answers in Hindi

Bihar Police New Bharti GK Important Question Answer || Bihar Police Constable GK Previous Year in Hindi

Bihar Police GK GS Question Answer | Bihar Police GK GS Important Question Answer

UP Police Previous Year GK Question Answer || UP Police GK Previous Year Practice Set In Hindi

Bihar Police GK Previous Year Important Question Answer || Bihar Police Previous Paper GK in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *