Bihar Police New Bharti GK Important Question Answer

Bihar Police New Bharti GK Important Question Answer || Bihar Police Constable GK Previous Year in Hindi

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test Previous Year Question

Bihar Police New Bharti GK Important Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो CSBC Bihar Police GK Question Paper PDF Download में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police General Knowledge Important Question || 

Bihar Police Constable GK Previous Year in Hindi : – दोस्तों जैसा  कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police New Bharti GK PDF Download || Bihar


Bihar Police New Bharti GK Important Question Answer

1. कूका आन्दोलन को किसने संगठित किया था ?

(A) गुरु रामदास

(B) गुरु नानक

(C) गुरु राम सिंह

(D) गुरु गोविन्द सिंह

View Answer
  (C) गुरु राम सिंह


2. भारत संघ के संस्थापक कौन थे ?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) ए.ओ. ह्यूम

(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

View Answer
  (D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी


3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

(A) गणेश आगरकर

(B) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) फिरोजशाह मेहता

View Answer
  (C) दादाभाई नौरोजी


4.  बंगाल का विभाजन हुआ

(A) 15 अगस्त, 1905 में

(B) 15 सितम्बर, 1905 में

(C) 16 अक्टूम्बर, 1905 में

(D) 15 नवम्बर, 1905 में

View Answer
  (C) 16 अक्टूम्बर, 1905 में


5. राष्ट्रीय आन्दोलन में निम्न में से किसको नरमदलीय के तौर पर नहीं जाना जाता था ?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) एम. जी. रानाडे

(D) गोपाल कृष्ण गोखले

View Answer
  (A) बाल गंगाधर तिलक


6. जनरल डॉयर को किसने गोली मर कर हत्या की ?

(A) खुदीराम

(B) भगत सिंह

(C) मदनलाल ढींगरा

(D) उधम सिंह

View Answer
  (D) उधम सिंह


7. भारत छोड़ो आन्दोलन का नेतृत्व किया था-

(A) बी. आर. अम्बेडकर ने

(B) जवाहर लाल नेहरू ने

(C) महात्मा गांधी ने

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (D) इनमें से कोई नहीं


8. पटना कलम सम्बन्धित है-

(A) पत्रकारिता से

(B) चित्रकला से

(C) संगीत से

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (B) चित्रकला से


9. ‘आजाद हिन्द फौज’ की स्थापना कहाँ की गयी थी ?

(A) जापान

(B) वर्मा

(C) सिंगापुर

(D) इंग्लैण्ड

View Answer
  (C) सिंगापुर


Bihar Police General Knowledge Important Question 2023

10. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को कब फाँसी दी गयी ?

(A) 23 मार्च, 1931

(B) 23 मार्च, 1932

(C) 23 मार्च, 1933

(D) 23 मार्च 1934

View Answer
  (A) 23 मार्च, 1931


11. कैबिनेट मिशन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गयी ?

(A) लाई ऐटली

(B) स्ट्रेफोर्ड क्रिप्स

(C) क्लेमेन्ट ऐटली

(D) सर. पी. लॉरेन्स

View Answer
  (D) सर. पी. लॉरेन्स


12. ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ का नारा किसने दिया ?

(A) इकबाल

(B) एम. के. गाँधी

(C) भगत सिंह

(D) एस. सी. बोस

View Answer
  (C) भगत सिंह


13. कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रान्त से किया ?

(A) पंजाब

(B) बंगाल

(C) बिहार

(D) महाराष्ट्र

View Answer
  (C) बिहार


14. मुण्डाओं ने विद्रोह खड़ा किया-

(A) 1885 ई० में

(B) 1899 ई० में

(C) 1890 ई० में

(D) 1895 ई० में

View Answer
  (B) 1899 ई० में


15. 7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए ?

(A) राँची

(B) मुंगेर

(C) पटना

(D) भागलपुर

View Answer
  (C) पटना


16. निम्नलिखित में से किस अखबार का प्रकाशन पटना से होता था ?

(A) इंडियन नेशन

(B) पंजाब केसरी

(C) प्रभाकर

(D) डॉन

View Answer
  (A) इंडियन नेशन


17. जगत नारायण लाल को किस जेल में भेजा गया ?

(A) बांकीपुर जेल

(B) कैम्प जेल

(C) भागलपुर जेल

(D) हजारीबाग जेल

View Answer
  (A) बांकीपुर जेल


18. रामचन्द्र शर्मा किस गाँव से थे ?

(A) गोगरी

(B) इन्द्रपुर

(C) पेमा

(D) अमहरा

View Answer
  (D) अमहरा


19. श्रीनरसिंह नारायण क्या थे ?

(A) समाजवादी

(B) राष्ट्रवादी

(C) अन्तर्राष्ट्रवादी

(D) साम्यवादी

View Answer
  (A) समाजवादी


CSBC Bihar Police GK Question Paper PDF Download

20. जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से सम्बन्धित थे ?

(A) कांग्रेस

(B) किसान सभा

(C) समाजवादी

(D) रायवादी

View Answer
  (C) समाजवादी


21. बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-

(A) चावल, गेहूँ एवं मक्का

(B) गन्ना, चाय एवं जौ

(C) मूँगफली, कॉफी एवं गेहूँ

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (A) चावल, गेहूँ एवं मक्का


22 . बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड की राजधानी बना है ?

(A) बक्सर

(B) धनबाद

(C) राँची

(D) हजारीबाग

View Answer
  (C) राँची

23. बिहार में बड़े पैमाने पर उत्खनन कार्य करवाने वाले तथा कई प्राचीन स्थलों की खोज करने वाले पुरातत्ववेत्ता थे-

(A) मार्टिमर व्हीलर

(B) दयाराम साहनी

(C) विलियम जोंस

(D) कनिंघम

View Answer
  (D) कनिंघम


24. नालंदा में स्थित बड़गाँव (नालंदा महाविहार) का पता किसने लगाया ?

(A) आर. बुशफ्रूट

(B) कनिंघम

(C) व्हीलर

(D) मैकेंजी

View Answer
  (B) कनिंघम


25. जगदीशपुर में अमर सिंह के नेतृत्व में स्थापित सरकार का प्रधान था—

(A) हरकिशन सिंह

(B) कुँवर सिंह

(C) निशान सिंह

(D) जयमंगल सिंह

View Answer
  (A) हरकिशन सिंह


26.1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा ?

1. दानापुर

2. पटना

3. आरा

5. मुंगेर

4. मुजफ्फरपुर

(A) 4 एवं 5

(B) केवल 5

(C) केवल 4

(D) 3, 4 एवं 5

View Answer
  (B) केवल 5


27. रासायनिक दृष्टि से ब्लीचिंग पाउडर होता है-

(A) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट

(B) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड

(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

(D) कैल्सियम सल्फेट

View Answer
  (A) कैल्सियम हाइपोक्लोराइट


28. राज्य के मंत्रिपरिषद् के सदस्यों यानी राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) मुख्यमंत्री

(B) राज्यपाल

(C) उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश

(D) प्रधानमंत्री

View Answer
  (B) राज्यपाल


29. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना हुई—

(A) 9 फरवरी, 1916 ई. को

(B) 9 फरवरी, 1917 ई. को

(C) 19 फरवरी, 1917 ई. को

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (A) 9 फरवरी, 1916 ई. को


30. वर्ष 2010-11 में बिहार का सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद वाला जिला है—

(A) सीतामढ़ी

(B) अरवल

(C) शिवहर

(D) अररिया

View Answer
  (D) अररिया


31. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध डार्विनवाद के साथ है ?

(A) प्रयोग और दुष्प्रयोग का नियम

(B) उत्परिवर्तन

(C) जर्मप्लाज्म का सिद्धान्त

(D) प्राकृतिक वरण

View Answer
  (D) प्राकृतिक वरण

Bihar Police New Bharti GK PDF Download


Bihar Police GK GS Question Answer | Bihar Police GK GS Important Question Answen

UP Police Previous Year GK Question Answer || UP Police GK Previous Year Practice Set In Hindi

Bihar Police GK Previous Year Important Question Answer || Bihar Police Previous Paper GK in Hindi

Bihar Police Samanya Gyan Question Answer || Bihar Police Samanya Gyan Objective Question Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *