Bihar Police Science Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Science Question Pdf में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Constable Science Question || Mission24Update
Bihar Police Science Question Pdf Downlaod : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें || Bihar Police Science ka Question 2023
Bihar Police Science Question Answer
1. एक कार बैट्री में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है-
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) आसुत जल
2. एक पीकोग्राम बराबर होता है-
(A) 10-6 ग्राम के
(B) 10-9 ग्राम के
(C) 10-12 ग्राम के
(D) 10-15 ग्राम के
3. दूध उदाहरण है, एक-
(A) विलयन का
(B) कोलॉयड विलयन का
(C) इमल्सन का
(D) वायुविलय का
4. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) नाइट्स ऑक्साइड
(D) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
5. निम्न में से किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है ?
(A) चूने का पत्थर
(B) पिंच ब्लेण्ड
(C) मोनाजाइट रेत
(D) हेमेटाइट
6. विटामिन C का रासायनिक नाम है-
(A) ऐस्कार्बिक अम्ल
(B) थायमीन
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
7. सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है-
(A) नाभिकीय विखण्डन द्वारा
(B) नाभिकीय संलयन द्वारा
(C) ऑक्सीजन अभिक्रियाओं द्वारा
(D) अवकरण अभिक्रियाओं द्वारा
8. निम्नलिखित में किसमें कार्बन नहीं है ?
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोयला
(D) इनमें से कोई नहीं
9. सर सी. वी. रमण को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था-
(A) 1928 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1932 ई० में
(D) 1950 ई० में
10. पानी का घनत्व अधिकतम होता है-
(A) 100°C पर
(B) 4°C पर
(C) 0°C पर
(D) – 4°C पर
11. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जानेवाला तत्त्व है-
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) मैंगनीज
(D) सिलिकॉन
12. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का सूत्र है-
(A) CaSO4
(B) CaS4.3H2O
(C) CaSO4. H2O
(D) CaSO4.1/2H2O
13. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल सिरके में उपस्थित है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) ऐसीटिक अम्ल
14. ध्वनि का वायु में वेग अनुमानत: है-
(A) 10 किमी./से.
(B) 10 मील/मिनट.
(C) 330 मीटर/से.
(D) 3×1010 सेमी/से.
15. सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह पर पहुँचने में लगनेवाला समय है लगभग-
(A) 4.2 सेकण्ड
(B) 4.8 सेकण्ड
(C) 8.5 मिनट
(D) 3.6 घण्टे
16. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है-
(A) कार्बन की मात्रा
(B) मैंगनीज की मात्रा
(C) सिलिकॉन की मात्रा
(D) क्रोमियम की मात्रा
17. ‘क्रोमेटोग्राफी’ की तकनीक का प्रयोग होता है-
(A) रंगीन पदार्थों की पहचान करने में
(B) पदार्थों की संरचना निर्धारण में
(C) रंगीन पदार्थों के प्रभाजी आसवन में
(D) एक मिश्रण से पदार्थों को अलग करने में
18. घरेलू एल.पी.जी. सिलिंडरों में दाब मापक नहीं प्रदान किए जाते हैं, क्योंकि-
(A) ये बहुत महंगे होते हैं
(B) ये एल.पी.जी. सिलिंडरों में गैस की मात्रा को प्रदर्शित नहीं कर सकते
(C) इनका प्रयोग निरापद नहीं है
(D) ये एल.पी.जी द्वारा चोक हो जाते हैं
19. प्रकाश विकिरणों की प्रकृति होती है-
(A) तरंग के समान
(B) कण के समान
(C) तरंग एवं कण दोनों के समान
(D) तरंग एवं कण, किसी के समान नहीं
20. शुष्क बर्फ है-
(A) ठोस पानी
(B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(C) निर्जल बर्फ
(D) ठोस हाइड्रोजन परऑक्साइड
Bihar Police Constable Science Question