General Knowledge Bihar Police Constable Exam

General Knowledge Bihar Police Constable Exam : बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए सामान्य ज्ञान का 25 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test

general knowledge bihar police constable exam : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Gk ka question bihar police exam 2023  में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें!
GK ka VVi Question Bihar Police Exam 2023 || Mission24Update

GK Bihar Police ka GK GS Question Exam 2023  : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ||, Bihar police GK question set practice pdf download


General Knowledge Bihar Police Constable Exam

1. राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान स्थित है –

(A) बंगलौर में 

(B) छोटानागपुर में

(C) देहरादून में

(D) नागपुर में

View Answer
  (A) बंगलौर में 


2. बिहार से होकर जानेवाला राष्ट्रीय राजमार्ग है –

(A) रा. रा.नं. 3

(B) रा. रा.नं. 8

(C) रा. रा.नं. 22

(D) रा.रा.नं. 2

View Answer
  (A) रा. रा.नं. 3


3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई वर्ष –

(A) 1865 में

(B) 1867 में

(C) 1885 में

(D) 1887 में

View Answer
  (C) 1885 में


4. निम्नलिखित में से कौन नरमपन्थियों में नहीं थे ?

(A) जी. के. गोखले

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) आर. सी. दत्त

(D) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

View Answer
  (B) बाल गंगाधर तिलक


5. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन आया-

(A) 1906 के बाद

(B) 1909 के बाद

(C) 1914 के बाद

(D) 1919 के बाद

View Answer
  (A) 1906 के बाद


6. भारतीय राष्ट्रीय सेना की स्थापना किस वर्ष में हुई ?

(A) 1940 

(B) 1941

(C) 1942

(D) 1943

View Answer
  (C) 1942


7. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक-

(A) असैनिक सेवक

(B) विज्ञानी

(C) सामाजिक कार्यकर्ता

(D) मिलिट्री कमाण्डर

View Answer
  (A) असैनिक सेवक


8. भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव को फाँसी दी गई मार्च –

(A) 1911 ई० में

(B) 1921 ई० में

(C) 1931 ई० में

(D) 1941 ई० में

View Answer
  (C) 1931 ई० में


9. लन्दन में जनरल डायर को किसने गोली मारी थी ?

(A) बी. सी. पाल ने

(B) खुदीराम ने

(C) मदनलाल ने

(D) उधम सिंह ने

View Answer
  (D) उधम सिंह ने


10. स्वराज पार्टी का गठन की असफलता के बाद हुआ –

(A) असहयोग आन्दोलन

(B) भारत छोड़ो आन्दोलन

(C) सिविल नाफर्मानी आन्दोलन

(D) स्वदेशी आन्दोलन

View Answer
  (A) असहयोग आन्दोलन


11. आई. एन. ए. (I.N.A) की स्थापना हुई-

(A) बर्मा में 

(B) जापान में

(C) सिंगापुर में

(D) इंग्लैण्ड में

View Answer
  (C) सिंगापुर में


12. अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन जो 1919 हुआ, उसका अध्यक्ष किसे चुना गया था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) शौकत अली

(D) एस. सी. बोस

View Answer
  (A) महात्मा गाँधी


13. 1908 में बाल गंगाधर तिलक को जेल हुई-

(A) 5 वर्ष की

(B) 6 वर्ष की

(C) 7 वर्ष की

(D) 8 वर्ष की

View Answer
  (B) 6 वर्ष की


14. अधिकतम नरमपन्थी (Moderates) नेता थे-

(A) ग्रामीण क्षेत्रों से

(B) शहरी क्षेत्रों से

(C) ग्रामीण तथा शहरी दोनों क्षेत्रों से

(D) पंजाब से

View Answer
  (B) शहरी क्षेत्रों से


15. 1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई, 1857 से 20 जनवरी, 1858 तक केन्द्र था-

(A) रामपुर

(B) हमीरपुर

(C) धीरपुर

(D) जगदीशपुर

View Answer
  (D) जगदीशपुर


16. होज विद्रोह हुआ-

(A) 1620-21 के दौरान

(B) 1720-21 के दौरान

(C) 1820-21 के दौरान

(D) 1920-21 के दौरान

View Answer
  (C) 1820-21 के दौरान


17. जगदीशपुर के राजा थे-

(A) नाना साहब 

(B) तांत्या टोपे

(C) लक्ष्मीबाई

(D) कुंवर सिंह

View Answer
  (D) कुंवर सिंह


18. भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन

(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन

(C) श्री वी.वी. गिरि

(D) श्री एन. सजीव रेड्डी

View Answer
  (B) डॉ. एस. राधाकृष्णन


19. 9 अगस्त, 1942 को जिन दो नेताओं (हजारीबाग के) को गिरफ्तार किया गया, वे थे-

(A) रामलाल और देवीलाल

(B) नारायण सिंह और सुखलाल सिंह

(C) रामनाथ और देवनाथ

(D) शिवकुमार और रामानन्द

View Answer
  (B) नारायण सिंह और सुखलाल सिंह


20. श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम था-

(A) श्रीमती रामप्यारी

(B) श्रीमती सुन्दरी देवी

(C) श्रीमती भगवती देवी

(D) श्रीमती मंगला देवी

View Answer
  (A) श्रीमती रामप्यारी 


21. ‘अलाई दरवाजा’ का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया ?

(A) इल्तुतमिश

(B) बलबन

(C) अलाउद्दीन खिलजी

(D) फीरोज तुगलक

View Answer
  (C) अलाउद्दीन खिलजी


22. ‘हुमायूँनामा’ की रचना किसने की थी ?

(A) बावर

(B) हुमायूँ

(C) गुलबदन बेगम

(D) जहाँगीर

View Answer
  (C) गुलबदन बेगम


23. दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था ?

(A) अकबर

(B) नूरजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) शाहजहाँ

View Answer
(D) शाहजहाँ


24. अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की सन्धि किसके साथ की थी ?

(A) हैदरअली

(B) जहाँगीर

(C) टीपू सुल्तान

(D) नन्दराज

View Answer
  (C) टीपू सुल्तान


25. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ?

(A) खानबहादुर खान

(B) कुंअर सिंह

(C) तांत्या टोपे

(D) रानी राम कुआँरि

View Answer
  (B) कुंअर सिंह


Read More…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *