GK Bihar Police 2023 Question Answer Online Test

Bihar Police Model GK Question Answer 2023: बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए 50 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में आने की पूरी संभावना है

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test

Bihar Police Model GK Question Answer 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police Most GK In Hindi परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police GK Online Test 2023 In Hindi

[adinserter block=”1″]

Bihar Police GK Model VVI Question Paper : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police EDUTERIA GK Question Answer | Bihar

Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023 Click Here
Bihar Special Current Affairs 2023
Click Here
Telegram Join Group
Click Here

Bihar Police Model GK Question Answer 2023

1. बिहार के किस भाग से सर्वप्रथम पुरापाषाण कालीन औजार प्राप्त हुए हैं?

(A) दक्षिणी भाग

(B) पश्चिमी भाग 

(C) पूर्वी भाग

(D) उत्तरी भाग

View Answer
  (A) दक्षिणी भाग


2. बिहार को जानने के लिए सर्वाधिक प्राचीन साहित्यिक स्त्रोत है-

(A) ऋग्वेद

(B) अथर्ववेद

(C) उपनिषद

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) अथर्ववेद


3. बिम्बिसार ने मगध साम्राज्य की राजधानी कहाँ बनाया था?

(A) गिरिब्रज

(B) वैशाली

(C) पाटलिपुत्र

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) गिरिब्रज


4. मौर्यकालीन नगर प्रशासन में कितनी समितियों का सहयोग प्राप्त था?

(A) 5 

(B) 6

(C) 7

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 6


5. तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ किया गया था?

(A) राजगीर

(B) वैशाली

(C) पाटलिपुत्र

(D) कश्मीर

View Answer
  (C) पाटलिपुत्र


6. प्रसिद्ध सूफी संत मखदुम शर्फुदीन यहया मनेरी की दरगाह कहाँ स्थित है?

(A) बिहारशरीफ

(B) मनेर

(C) राजगीर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) बिहारशरीफ


7. तुगलक काल के समय में बिहार की राजधानी कहाँ थी?

(A) वैशाली

(B) बिहारशरीफ

(C) पाटलिपुत्र

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) बिहारशरीफ


8. मिथिला के कर्नाट वंश के शासको की राजधानी कहाँ थी?

(A) सिमरांवगढ़

(B) मोतिहारी

(C) दरभंगा

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) सिमरांवगढ़


9. इब्राहिम लोदी के शासनकाल में बिहार का वह सूबेदार जिसने सुल्तान के विरूद्ध विद्रोह किया?

(A) हसन खां सूरी 

(B) पूरनमल

(C) दरिया खाँ नूहानी

(D) बहार खाँ नूहानी

View Answer
  (C) दरिया खाँ नूहानी


10. खिलजी वंश के समय के कुछ सिक्के किस क्षेत्र से प्राप्त हुए?

(A) भोजपुर

(B) चंपारण

(C) बक्सर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) भोजपुर


11. वह प्रथम मुगल सम्राट जिसका राज्याभिषेक बिहार में हुआ?

(A) आलमगीर II 

(B) शाहआलम II

(C) फर्रुखसियर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) फर्रुखसियर


12. बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करने वाला पहला सुल्तान था –

(A) ऐबक

(B) इल्तुतमिश

(C) बलबन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) इल्तुतमिश


13. बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को राजधानी बनाया।

(A) मीर कासिम

(B) मीर जाफर

(C) मुर्शिद कुली खाँ

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) मीर कासिम


14. बिहार को अलग राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए किस राजनेता का सक्रिय योगदान रहा?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) सच्चिदानंद सिन्हा

(C) राजेन्द्र प्रसाद

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) सच्चिदानंद सिन्हा

[adinserter block=”1″]


15. बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह के पहले सत्याग्रही कौन थे?

(A) अनुग्रह नारायण सिंह

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) श्री कृष्ण सिंह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) श्री कृष्ण सिंह


16. पटना का चर्चित ‘सचिवालय गोलीकांड’ कब हुआ था?

(A) 9 अगस्त 1942

(B) 11 अगस्त 1942

(C) 25 अगस्त 1942

(D) 31 अगस्त 1942

View Answer
  (B) 11 अगस्त 1942


17. बिहार में 1857 के विद्रोह के नेतृत्वकर्ता कौन थे –

(A) कुंवर सिंह

(B) मौलवी अहमदुला

(C) शिताब राय

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) कुंवर सिंह


18. बिहार में हुए नोनिया विद्रोह के दौरान कौन-सा जिला प्रभावित हुआ था?

1. सारण

2. वैशाली

3.चम्पारण 

4. पूर्णिया

(A) 1 और 2

(B) 1, 2 और 3

(C) 1, 2 और 4

(D) 2, 3 और 4

View Answer
  (C) 1, 2 और 4


19. असहयोग आंदोलन के दौरान हुए नशाबंदी आंदोलन में बिहार का कौन-सा क्षेत्र प्रभावित हुआ था?

(A) शाहाबाद

(B) पटना

(C) गया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


20. बिहार में किसान आंदोलन को प्रसारित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था-

(A) स्वामी सहजानंद

(B) कार्यानंद शर्मा तथा यदुनंदन शर्मा

(C) राहुल सांकृत्यायन

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


21. बिहार में कौमी सेवक दल का स्थापना हुआ था-

(A) 27 नवम्बर 1921

(B) 17 अप्रैल 1927

(C) 21 जनवरी 1930

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 27 नवम्बर 1921


22. मध्यकालीन बिहार में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का मुख्य केन्द्र था –

(A) पटना गया

(B) पूर्णिया कटिहार –

(C) पटना भागलपुर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) पटना भागलपुर


23. बिहार पहुँचने वाले प्रथम यूरोपीय व्यापारी कौन थे ?

(A) फ्रांसीसी

(B) पूर्तगाली

(C) अंग्रेज

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) पूर्तगाली


24. बिहार में होमरूल आंदोलन के अध्यक्ष थे –

(A) मजहरूल हक

(B) राजेन्द्र प्रसाद

(C) महेश नारायण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) मजहरूल हक


25. ‘देशेर कथा’ (देश की बात) के लेखक थे

(A) भूपेन्द्रनाथ दत्त

(B) हेमेन्द्रनाथ घोष

(C) सखाराम गणेश देउस्कर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) सखाराम गणेश देउस्कर


26. बिहार प्रांत का गठन कब किया गया था?

(A) 22 मार्च 1912

(B) 11 दिसम्बर 1912

(C) 1 अप्रैल 1936

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 22 मार्च 1912


27. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है?

(A) अनुच्छेद- 162

(B) अनुच्छेद- 163

(C) अनुच्छेद-164

(D) अनुच्छेद- 166

View Answer
  (C) अनुच्छेद-164


28. राज्य का वास्तविक प्रधान निम्न में से कौन होता है?

(A) राज्यपाल

(B) मुख्यमंत्री

(C) मुख्य सचिव

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) मुख्यमंत्री


29. पंचायती राज्य संस्थानों में महिलाओं को 50% आरक्षण देने वाला भारत का पहला राज्य कौन है?

(A) झारखण्ड

(B) आन्ध्रप्रदेश

(C) मध्यप्रदेश

(D) बिहार

View Answer
  (D) बिहार


[adinserter block=”1″]

30. बिहार विधानसभा में अनारक्षित सीटों की संख्या कितनी है?

(A) 40

(B) 38

(C) 203

(D) 243

View Answer
  (C) 203


31. स्वतंत्रता पश्चात बिहार में पहला चुनाव कब कराया गया था?

(A) 1950 ई.

(B) 1951 ई.

(C) 1952 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 1952 ई.


32. बिहार के किस जिला में सोमेश्वर की पहाड़ी स्थित है?

(A) रोहतास

(B) पूर्वी चम्पारण

(C) पश्चिमी चम्पारण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) पश्चिमी चम्पारण


33. विधानपरिषद में सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(A) 3 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 6 वर्ष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 6 वर्ष


34. राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान किसी भी राज्य में विधानसभा की अवधि प्रत्येक बार में कितने समय के लिए बढ़ायी जा सकती है?

(A) 1 वर्ष

(B) 3 माह

(C) 6 माह

(D) 3 वर्ष

View Answer
  (A) 1 वर्ष


35. बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा था ?

(A) 1968-69

(B) 1970-72

(C) 1972-74

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 1968-69


36. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण तथा शहरी जनसंख्या का प्रतिशत क्रमशः क्या है?

(A) 85% एवं 15%

(B) 88.7% एवं 11.3%

(C) 89.2% एवं 10.8%

(D) 90.2% एवं 9.8%

View Answer
  (B) 88.7% एवं 11.3%


37. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या भारत में तीसरे स्थान पर है, पहले तथा दूसरे स्थान पर कौन से राज्य हैं?

(A) उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश

(B) उत्तरप्रदेश एवं प० बंगाल

(C) उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) उत्तरप्रदेश एवं महाराष्ट्र


38. बिहार का पहला दूरदर्शन केंद्र कहाँ स्थापित किया गया था?

(A) आरा

(B) मुजफ्फरपुर

(C) पटना

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) मुजफ्फरपुर


39. बिहार की प्रथम चीनी मिल मढ़ौरा (सारण) की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) 1904 ई.

(B) 1905 ई.

(C) 1907 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) 1904 ई.


40. बिहार का कौन सा जिला पड़ोसी देश नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

(A) प० चम्पारण

(B) पुर्णिया

(C) शिवहर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


41. बिहार के किस क्षेत्र में धारवाड़ चट्टान पाए जाते है?

(A) दक्षिण-पूर्व

(B) दक्षिण-पश्चिम

(C) उत्तर-पश्चिम

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (A) दक्षिण-पूर्व


42. गंगा के मैदानी क्षेत्रों की पुरानी कछारी मिट्टी निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?

(A) बांगर

(B) खादर

(C) भाबर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) बांगर


43. समुद्र तल से बिहार की औसत ऊँचाई कितने मीटर है?

(A) 50 मीटर

(B) 53 मीटर

(C) 56 मीटर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (B) 53 मीटर


44. बिहार राज्य की भू-आकृति निम्न में से सामान्यतः किस प्रकार की है?

(A) आयताकार

(B) त्रिभुजाकार

(C) वर्गाकार

(D) गोलाकार

View Answer
  (A) आयताकार


45. कोपेन के अनुसार उत्तरी बिहार की जलवायु किस प्रकार के जलवायु प्रदेश में आते हैं?

(A) Aw 

(B) Caw

(C) Cwg

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) Cwg


46. बिहार का अधिकांश भाग निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी से आच्छादित है?

(A) कछारी मिट्टी

(B) काली मिट्टी

(C) लैटेराइट मिट्टी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) कछारी मिट्टी


47. बिहार के कितने प्रमण्डलो से होकर गंगा नदी प्रवाहित होती है?

(A) 4

(B) 5

(C) 7

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) 7


48. ककोलत जल प्रपात बिहार के किस जिले में स्थित है?

(A) नालंदा

(B) नवादा

(C) औरंगाबाद

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (B) नवादा


49. निम्न में से कौन-सा जलकुण्ड राजगीर में स्थित नहीं है?

(A) मखदूम कुंड

(B) सूर्यकुंड एवं गोमुख कुंड

(C) लक्ष्मण कुंड

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
  (C) लक्ष्मण कुंड


50. बिहार के किस जिला को “मक्का का घर” कहा जाता है?

(A) पटना

(B) गया

(C) बेगूसराय

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (C) बेगूसराय

[adinserter block=”1″]


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *