Bihar Police Constable Science Question In Hindi 2022-23

Bihar Police Constable Science Question In Hindi 2023-23 | Bihar Police Constable Exam Science PDF In Hindi 2023

Bihar Police Constable Science Question In Hindi 2023  : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Constable Science Question In Hindi 2023-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Constable Science Question In Hindi 2023 में देने वाले है तो आप Bihar Police science vvi objective question 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 2023


Bihar Police Constable Science Question In Hindi 2023

1. एवोगाड्रो संख्या का मान होता है ?

(A) 6.023 x 1022

(B) 6.023 x 1023

(C) 6.23 X1024

(D) 6.023 x 1025


2. दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई है ?

(A) पारसेक

(B) प्रकाश वर्ष

(C) धारा

(D) ऐम्पियर


3. एक प्रकाश वर्ष है –

(A) 9.46 x 109 मी.

(B) 9.46 X 1015 मी०

(C) 9.46 × 1018 मी.

(D) 9.046 X 1015 मी。


4. एक लीटर कितना गैलेन के बराबर होता है

(A) 0.2642

(B) 0.1642

(C) 0.2442

(D) 0.2341


5. एक फर्मों में कितना मीटर होता है

(A) 10-12 मीटर

(B) 10-15 मीटर

(C) 10-18 मीटर

(D) 10-10 मीटर


6. लॉगरिथम के आविष्कारक है –

(A) रिचर्ड डे

(B) वाल्टर

(C) जॉन नेपियर

(D) बॉड शॉ


7. कवाटंम सिद्धांत के प्रतिपादक है

(A) एडीसन

(B) न्यूटन

(C) मैक्स प्लांक

(D) कुलंब


8. वायुमंडल की आर्द्रता मापने वाला यंत्र है

(A) हाइड्रोमीटर

(B) हाइग्रोमीटर

(C) हाइड्रोफोन

(D) मैगाफोन


9. 1 ऍग्स्ट्रम मात्रक बराबर होता है –

(A) 10-10 मीटर

(B) 10-9 मीटर

(C) 10-8 सेमी०

(D) 10-10 सेमी०


10. पृथ्वी के उपग्रह का कक्षीय वेग निर्भर करता है –

(A) कक्षा की त्रिज्या पर

(B) उपग्रह के द्रव्यमान पर

(C) पृथ्वी से उपग्रह को दिए वेग पर

(D) सूर्य से उसकी दूरी पर


11. घड़ी में चाभी देना उदाहरण है

(A) गतिज ऊर्जा का

(B) दाब ऊर्जा का

(C) स्थितिज ऊर्जा का

(D) कोई नहीं


12. यदि किसी पिण्ड के संवेग 50% बढ़ा दिया जाए तो गतिज ऊर्जा का मान

(A) 50% बढ़ जायेगा

(B) 50% घट जायेगा

(C) 125% बढ़ जायेगा

(D) 125% घट जायेगा


13. अनुदैर्घ्य तरंग उत्पन्न हो सकती है

(A) सभी माध्यम में

(B) ठोस में

(C) द्रव में

(D) गैस में


14. किस माध्यम में अनुप्रस्थ तरंग उत्पन्न नहीं हो सकती –

(A) पानी

(B) लोहा

(C) हवा

(D) पारा


Bihar Police Constable Science Question In Hindi

15. प्रतिबल और विकृति का अनुपात कहलाता है

(A) प्रत्यास्थता गुणांक

(B) गुरुत्वाकर्षण नियतांक

(C) जड़त्व आघूर्ण

(D) प्लांक का नियतांक


16. पण्डुब्बी आधारित है

(A) न्यूटन के प्रथम गति नियम पर

(B) आर्कमिडीज के सिद्धांत पर

(C) पास्कल के नियम पर

(D) ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत पर


17. समुद्र में तैरना नदी की अपेक्षा आसान है, क्योंकि

(A) समुद्र गहरा होता है

(B) समुद्र काफी दूर तक फैला रहता है।

(C) समुद्र में ज्वार भाटा आता है

(D) समुद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी से अधिक होता हैं


18. तरंग अपश्रव्य कही जाती है जब उसकी आवृत्ति हो

(A) 20 हर्ट्ज से 20 हजार हर्ट्ज के बीच

(B) 20 हर्ट्ज से अधिक

(C) 20 हजार हर्ट्ज से अधिक

(D) 20 हर्ट्ज से कम


19. यदि तरंग की लम्बाई का मान आधा कर दिया जाए तो ध्वनि का वेग

(A) आधा हो जायेगा

(B) दुगुना हो जायेगा

(C) अपरिवर्तित रहेगा

(D) चार गुणा हो जायेगा


20. ध्वनि तरंगे है –

(A) अनुदैर्ध्य

(B) अनुप्रस्थ

(C) विद्युत चुम्बकीय

(D) काई नहीं


21. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की होती है

(A) आधी

(B) दुगुनी

(C) तिगुनी

(D) चौथाई


22. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –

(A) वास्तविक, सीधा

(B) वास्तविक, उल्टा

(C) काल्पनिक, सीधा

(D) काल्पनिक, उल्टा


23. प्रकाश तरंग उदाहरण है –

(A) ध्वनि तरंग का

(B) विद्युत चुम्बकीय तरंग का

(C) पराबैंगनी तरंग का

(D) कोई नहीं


24. फोटोग्राफिक कैमरे का अभिदृश्यक लेंस होता है –

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) उभयोतल

(D) काई नहीं


25. E = mc2 को प्रतिपादित किया था

(A) रदरफोर्ड ने

(B) आइन्स्टीन ने

(C) नील्स बोर ने

(D) एनरिको फमी ने


26. थोरियम का नाभिक को बदला जा सकता है

(A) यूरेनियम में

(B) प्लूटोनियम में

(C) पोलोनियम में

(D) रेडियम में


27. फ्यूज के पदार्थ का होना चाहिए

(A) उच्च प्रतिरोध –

(B) निम्न ग्लनांक

(C) A एवं B दोनों

(D) उच्च ग्लनांक


28. निम्न विद्युत चुम्बकीय तरंगों में किसकी आवृत्ति अधिकत्तम होती है –

(A) X-किरण

(B) Y – किरण

(C) पराबैंगनी किरण

(D) अवरकत किरण


29. उर्जा का क्षय कम होता है –

(A) दिष्ट धारा में

(B) प्रत्यावर्ती धारा में

(C) दोनों प्रकार की धारा में

(D) कोई नहीं


30. ट्रांसफॉर्मर किस सिद्धांत पर आधारित है

(A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

(B) चुम्बकीय प्रेरण

(C) स्वप्रेरण

(D) अन्योन्य-प्रेरण


31. घरेलू प्रकाश के लिए प्रयुक्त लैम्प किस क्रम में जोड़े जाते है –

(A) श्रेणी क्रम

(B) समांतर क्रम

(C) मिश्रित क्रम

(D) कोई निश्चित नहीं


32. उष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानान्तरित होती है –

(A) चालन

(B) संवहन

(C) विकिरण

(D) इनमें से कोई नहीं


33. न्यूनत्तम संभवत: ताप है. –

(A)-273°C

(B) 0°C

(C) -300°C

(D) 1°C


34. यदि वायुमंडल न होती तो दिन की अवधि होती है –

(A) कम

(B) ज्यादा

(C) अपरिवर्तित

(D) आधी


35. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है –

(A) वर्णमंडल

(B) किरीट

(C) प्रभात मंडल

(D) कोई भाग नहीं


36. सूर्य के प्रकाश का आंतरिक परावर्तन हो सकता है यदि प्रकाश –

(A) वायु से काँच में जाए

(B) वायु से जल में जाए

(C) काँच से वायु में जाए

(D) जल से वायु में जाए

Bihar Police Constable Science Question In Hindi 2023 PDF